Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sheopur476339

कूनो पार्क के डीएफओ और संचालक को हटाने की मांग

Oct 21, 2024 14:27:54
Baroda, Madhya Pradesh

किसान नेता राधेश्याम मीणा मूंडला ने कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ आर थिरूकुलर और परियोजना संचालक उत्तम शर्मा को हटाने की मांग की है। यह मांग वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट अजय दुबे की शिकायत के बाद की गई, जिसमें नेशनल टाइगर कंजर्वेशन ऑथोरिटी ने मध्य प्रदेश वन विभाग से जवाब मांगा है। मीणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्राथमिकता वाले चीता प्रोजेक्ट को बचाने के लिए तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KHKHALID HUSSAIN
Nov 22, 2025 10:31:02
Chaka, :सिक्योरिटी फोर्स ने शुक्रवार, 21 नवंबर, 2025 को एक जॉइंट ऑपरेशन किया और नॉर्थ कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में लाइन ऑफ़ कंट्रोल (LoC) के पास नीरियां जंगल इलाके में एक बड़े टेररिस्ट ठिकाने को कामयाबी से ध्वस्त कर दिया। यह ऑपरेशन इंडियन आर्मी की नौगाम ब्रिगेड और हंदवाड़ा पुलिस ने खास इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर शुरू किया था। सर्च में एक छिपा हुआ ठिकाना मिला, जहाँ से हथियारों और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा बरामद हुआ। अधिकारियों का मानना ​​है कि इस ऑपरेशन ने इस इलाके में एक बड़ी टेरर साजिश को नाकाम कर दिया है। इस हाइडआउट में बरामद की गई चीज़ें में हथियारों और गोला-बारूद शामिल हैं। जिन में चार मैगज़ीन के साथ दो M-सीरीज़ असॉल्ट राइफलें, तीन मैग़ीन के साथ दो चीन में बनी पिस्तौलें, दो हैंड ग्रेनेड, कई ज़िंदा राउंड। अधिकारियों ने बताया कि M4-स्टाइल राइफलों की मौजूदगी से पता चलता है कि LoC के पार हैंडलर कश्मीर में ऑपरेटिव्स को हाई-ग्रेड हथियार सप्लाई करने की कोशिश कर रहे हैं। इस मामले में हेंडवाड़ा के कलमाबाद पुलिस स्टेशन में केस (FIR नंबर 39/2025) दर्ज किया गया है, और ठिकाने से जुड़े टेरर नेटवर्क की पहचान के लिए जांच चल रही है।
0
comment0
Report
Nov 22, 2025 10:24:53
102
comment0
Report
RKRampravesh Kumar
Nov 22, 2025 10:19:25
Noida, Uttar Pradesh:बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं। एनडीए ने स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बना ली है। वहीं दूसरी तरफ़ महागठबंधन में हार के कारणों पर मंथन जारी है। इसी बीच कांग्रेस में अंदरूनी कलह भी उभरकर सामने आ रही है। इन्हीं तमाम मुद्दों पर Zee Media से बातचीत करते हुए राजेश राम ने खुलकर अपनी बातें रखीं। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव से ठीक पहले महिलाओं के बीच 10-10 हजार रुपये बाँटकर वोट चोरी करने का काम किया गया। वहीं कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसे आरोप लगा रहे हैं, वे असली कांग्रेसी नहीं, बल्कि टिकटधारी हैं। जिन्हें टिकट नहीं मिला, वही लोग इस तरह के बेबुनUaद आरोप लगा रहे हैं।
35
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Nov 22, 2025 10:19:15
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन उज्जैन। शहर में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए उज्जैन पुलिस प्रशासन ने पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य व सुविधा के लिए सराहनीय पहल की है। एसपी प्रदीप शर्मा ने रात की गश्त और चेकिंग ड्यूटी में तैनात जवानों के लिए गर्म चाय और नाश्ते की विशेष व्यवस्था शुरू करवाई है। यह सेवा शुक्रवार रात से लागू कर दी गई है। पिछले एक सप्ताह में उज्जैन में ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है। शीतलहर की स्थिति को देखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है और आमजन रात के समय अलाव जलाकर ठंड से बचाव कर रहे हैं। ऐसे माहौल में खुले में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को ठंड से राहत देने के लिए पुलिस विभाग ने यह कदम उठाया है। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि सभी पुलिसकर्मी रात के समय पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचकर गर्म चाय व बिस्किट ले सकेंगे। इसके अलावा एक विशेष थर्मल पेंट्री वैन भी तैनात की गई है, जो शहर के विभिन्न चेकिंग पॉइंट्स पर जाकर पुलिसकर्मियों को चाय उपलब्ध कराएगी। इस व्यवस्था से न केवल जवानों को ठंड से राहत मिलेगी, बल्कि पुलिस मूवमेंट लगातार बना रहेगा और क्रॉस पेट्रोलिंग की मॉनिटरिंग भी आसान होगी। पुलिस विभाग का कहना है कि पूरी सर्दी यह सुविधा निरंतर जारी रहेगी, ताकि किसी भी पुलिसकर्मी को ठंड की वजह से स्वास्थ्य संबंधी समस्या का सामना न करना पड़े।
81
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Nov 22, 2025 10:19:01
65
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Nov 22, 2025 10:18:37
Sambhal, Uttar Pradesh:लोकेशन संभल डेट 22/11/2025 टॉपलाइन ...संभल में पिछले वर्ष जिला प्रशासन के द्वारा लुप्त हो चुके पौराणिक तीर्थ स्थलों / ऐतिहासिक स्थलों की खोज के लिए चलाये गए महा अभियान के द्वारा चंदोसी के मुस्लिम बाहुल्य इलाके में मिली 250 वर्ष पुरानी बावड़ी को पर्यटन स्थल बनाए जाने के लिए शुरू किया गया निर्माण कार्य अधर में लटक गया है .. ..देश भर में सुर्खियों में रही चंदोसी की इस बावड़ी को पर्यटन स्थल बनाए जाने के लिए जिला प्रशासन ने बड़े दावे किए थे ..ASI के अधिकारीयों ने बावड़ी का कई वार निरीक्षण कर बावड़ी को ASI के सरंक्षण में लिए जाने की बात कही थी ..पिछले 8 महीनों से ASI ने भी बावड़ी की सुध नहीं ली ....फिलहाल पालिका से भुगतान न होने की वजह से ठेकेदार ने बावड़ी के सौंदर्यकरण का कार्य कराने से इंकार कर दिया है ... बाउंड्री और गेट न होने से खुली बावड़ी आवारा पशुओं के लिए हादसों का सबब बन रही है ...बावड़ी परिसर स्थल की सुरक्षा के लिए तैनात की गई पुलिस सुरक्षा भी कई महीने पहले हटा दी गई है । बता दे पिछले वर्ष दिसंबर 2024 में चंदोसी के लक्ष्मण गंज पुलिस चौकी क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य इलाके में लगभ 250 पुरानी बावड़ी के मिलने के बाद जिला प्रशासन ने बावड़ी स्थल पर किए गए अवैध निर्माणों को हटाकर बावड़ी को पर्यटन स्थल बनाए जाने के लिए बावड़ी की बाउंड्री ,गेट और शेड डालकर बावड़ी को सुरक्षित रखे जाने के निर्देश दिए थे .. जिला प्रशासन के निर्देश के बाद पालिका प्रशासन ने आनन फानन में 11 लाख के बजट से प्राइवेट ठेकेदार को बावड़ी के सौंदर्यकरण का काम शुरू करने का आदेश जारी कर दिया था , ठेकेदार मुकेश कुमार का आरोप है ,की वह उन्हें अभी तक सिर्फ 5 लाख का भुगतान किया गया है ,जबकि वह काफी कार्य करा चुके है ..बाकी भुगतान नहीं मिल पा रहा है .जिसकी वजह से फिलहाल काम रोक दिया गया है ..भुगतान के मामले में पालिका के ईओ ने फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है ..बावड़ी की बाउंड्री और गेट का अधर में होने से इलाके के लोग परेशान है ।
51
comment0
Report
VAVishnupriya Arora
Nov 22, 2025 10:17:49
Noida, Uttar Pradesh:
21
comment0
Report
MMMohd Mubashshir
Nov 22, 2025 10:17:35
Delhi, Delhi:मौलाना महमूद मदनी, अध्यक्ष, जमीयत उलेमा ए हिंद *मौजूदा जो हालात इस देश में है। मुफ्ती किफायतुल्लाह, मौलाना कलाम आज़ाद जैसे लोग, मुल्क के बंटवारे के खिलाफ थे। बंटवारे के खिलाफ कई सारी दलीलें मौजूद हैं। लेकिन आज जब यहां मुल्क के हालात देखते हैं तो ऐसा महसूस होता है और बहुत सारे नौजवानों को लगता है कि ये फ़ैसला गलत था। और वो लोग(बंटवारे का समर्थन करने वाले) जो कह रहे थे कि यहां पर हालात ऐसे होंगे तो आज हालात ऐसे हो रहें हैं। तो मैं भी इस बात से इत्तेफाक रखता हूं, लेकिन इसके दूसरे पहलू से, पहले से इत्तेफाक नहीं रखता। उनका फ़ैसला(बंटवारे के खिलाफ) बिल्कुल सही था। लेकिन वो अपने मकसद में नाकाम कर दिया गए। अगर उनका मकसद मान लिया गया होता और उम्मत एक प्लेटफार्म पर होती(बंटवारा नहीं होता) और उलेमा ने और जिम्मेदार लोगों ने इकट्ठे होकर उनके मकसद को मान लिया होता या यूं कहें कि अंग्रेज उनके मकसद को रद्द करने में कामयाब ना हो पाते तो मुल्क का नक्शा बिल्कुल अलग होता। क्योंकि वो देख रहे थे कि अमली तौर पर उनका मकसद नाकाबिले अमल है। बंटवारे का मकसद नाकाबिले अमल था। मुल्क के मुसलमान का Transfer of Population हो ही नहीं सकता था। अमली तौर पर ये नामुमकिन बात थी। इसलिए इन लोगों ने बंटवारे के खिलाफ दलील रखी थी।
20
comment0
Report
SKSunny Kumar
Nov 22, 2025 10:17:24
Patna, Bihar:पटना बिहार में गृह विभाग अब भारतीय जनता पार्टी के खाते में चली गई है। अब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के गृह विभाग को संभालते थे। भाजपा कोटा में गृह विभाग जाने के बाद विपक्षी दलों ने नीतीश कुमार के ऊपर सवाल खड़ा किया। कांग्रेस ने कहा कि अपराध से NDA राज में बिहार त्रस्त है; नीतीश कुमार के हाथ से गृह मंत्रालय भाजपा अपने हाथ में ले ली है। अब यह भगवान भरोसे है। नीतीश कुमार की राजनीतिक और रणनीतिक हार है और उनको अपने ही गठबंधन में अपने पसंदीदा विभागों के लिए भाजपा के आगे जी हजूरी करनी पड़ रही है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही पूरी मंत्री परिषद जिम्मेदारी के साथ काम करेगी। कौन सा विभाग किसे देना है यह नीतीश कुमार तय करते हैं। राष्ट्रीय जनता दल के लोग अपने बारे में सोचें। राजद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कुनबे में गृह विभाग जाने के बाद नीतीश कुमार का मुख्यमंत्री बनना कोई मतलब नहीं है। भाजपा बिना नाखून बिहार दाँत वाला शेर बनाकर नीतीश कुमार को रख दिया; अभी पूरा गृह विभाग न हथियाया है, आने वाले समय में मुख्यमंत्री कुर्सी भी हथिया लेंगी।
49
comment0
Report
RNRandhir Nidhi
Nov 22, 2025 10:16:26
Gumla, Jharkhand:*गुमला ब्रेकिंग न्यूज़* *भरनो में 18 जंगली हाथियों का आतंक: एसडीओ ने भीड़ रोकने के लिए धारा-163 (पूर्व में 144) लागू की* गुमला - भरनो प्रखंड के मोरगांव, मलगो, सुपा और सुकुरहुटू इलाके में पिछले कई दिनों से 18 जंगली हाथियों का दल लगातार विचरण कर रहा है। हाथियों को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ जुट रही थी, जिससे हादसे की आशंका और बढ़ गई थी। इसी बीच एक दिन पूर्व हाथियों के हमले में एक वृद्ध ग्रामीण की मौत हो गई थी। घटना के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। किसी भी तरह की अप्रिय घटना दोबारा न हो, इसके मद्देनज़र गुमला अनुमंडल पदाधिकारी ने पूरे प्रभावित क्षेत्र में धारा 163 (पुराना धारा-144) निषेधाज्ञा लागू कर दी है। आदेश के तहत उक्त क्षेत्रों में भीड़ जुटाने, अनावश्यक आवाजाही एवं हाथियों के पास जाने पर रोक लगा दी गई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे पूरी सतर्कता बरतें, वन विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करें और हाथियों के पास जाने से सख्ती से परहेज़ करें। वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में कैंप कर रही है तथा हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है। प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
27
comment0
Report
Advertisement
Back to top