Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sheopur476332

कांग्रेस विधायक का विवादित बयान: वन एवं पर्यावरण मंत्री को दलालों का कहा गाजर घास!

Oct 16, 2024 06:52:59
Vijaypur, Madhya Pradesh

श्योपुर के 2 दिवसीय दौरे पर पहुंचे PCC चीफ जीतू पटवारी ने विजयपुर विधानसभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उससे पहले कांग्रेस के पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने एक बयान दे डाला जो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विधायक कैलाश कुशवाह ने वन एवं पर्यावरण मंत्री को बरगद का पेड़ व आरोप लगाते हुए दलालों का गाजर घास कहा है। कैलाश कुशवाह ने कहा कि में कुशवाह समाज से आता हूं हमारे समाज के लोग धान की फसल करते है और धान की फसल में गाजर घास पैदा होता है। इसी लिए हमें गाजर घास को खत्म करना होगा।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMA
Dec 15, 2025 11:22:55
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Dec 15, 2025 11:21:46
Bagaha, Bihar:नेपाल और उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे पश्चिम चंपारण जिले के बगहा अनुमंडल में एक ऐसे बुजुर्ग हैं, जो सौ वर्ष की उम्र में भी शिक्षा और ज्ञान के जीवंत उदाहरण बने हुए हैं। बगहा–2 प्रखंड के बरवल नरवल पंचायत स्थित गोईती गांव के निवासी हरिहर चौधरी आज पूरे इलाके के लिए प्रेरणास्रोत बन गये हैं। उम्र के तकाजे में उनका शरीर भले ही अचल हो गया हो, लेकिन उनका हौसला और सीखने सिखाने की ललक आज भी उतनी ही बुलंद है। दरअसल उम्र के शतक वीर हरिहर चौधरी बिना चश्मा पहने प्रतिदिन हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू भाषा का अध्ययन करते हैं। हरिहर चौधरी ने उस रेखा को भी तोड़ा है जो उर्दू को किसी ख़ास समुदाय से जोड़ने की कोशिश करते हैं लेकीन उनकी मेहनत औऱ कसरत ये बतानें कों काफी है कि शब्द औऱ भाषा किसी एक के नहीं होते लिहाजा पंचायत की मुखिया सकीना ख़ातून भी हरिहर चौधरी की क़ायल हैं तो परिजन औऱ स्थानीय ग्रामीण इन्हें मिसाल मानते हैं। बताया जा रहा है कि सौ साल के करीब ये बुजुर्ग दशवी पास हैं जिनके अपने घर के दरवाजे पर एक बक्शे में सजी छोटी-सी लाइब्रेरी किसी को भी चौंका देती है। ख़ास बात यह है कि इस लाइब्रेरी में विभिन्न विषयों की किताबें और कई भाषाओं की डिक्शनरी रखी हुई हैं, जिनका वे नियमित रूप से रिवीजन करते हैं। इन्होंने औपचारिक बुनियादी शिक्षा अधिक नहीं पाई है मैट्रिक तक पढ़ाई किया है, इसके बावजूद आत्मअध्ययन और निरंतर अभ्यास से उन्होंने खुद को एक मिसाल के रूप में स्थापित किया है। हरिहर चौधरी इलाके के बच्चों और युवाओं को शिक्षा से जोड़ने के लिए लगातार प्रयासरत रहते हैं। जो बच्चे और युवा पढ़ाई से दूरी बना रहे हैं,या किसी नशे की लत में चले जाते हैं उन्हें वें अपने अनुभवों के आधार पर सरल टिप्स देते हैं और यह समझाते हैं कि शिक्षा किसी उम्र औऱ सीमा की मोहताज नहीं होती है । हरिहर चौधरी के मुताबिक सीखने की इच्छा ही सबसे बड़ी पूंजी है। वहीं पंचायत की मुखिया सकीना खातून भी हरिहर चौधरी की सोच और जज्बे की कायल हैं। उनका कहना है कि चौथी पीढ़ी के बीच भी हरिहर चौधरी शिक्षा की अलख जगा रहे हैं और समाज को सही दिशा दिखा रहे हैं। घर-परिवार से लेकर पूरे गांव में वे लोगों को पढ़ने और सीखने के लिए प्रेरित करते हैं। तभी तो इस रास्ते से सेमरा औऱ बगहा आने जाने वाले रुककर हरिहर चौधरी का दीदार करते हैं। आज हरिहर चौधरी न केवल गोईती गांव, बल्कि बगहा के साथ ज़िला में इस बात का प्रतीक बन गये हैं कि अगर मन में दृढ़ संकल्प हो, तो उम्र और परिस्थितियां भी ज्ञान की राह में बाधा नहीं बन सकतीं हैं। बताते हैं कि हरिहर चौधरी अपने जीवन में अब तक सभी चुनावों में वोट देते आये हैं और शरीर से अर्द्ध दिव्यांग हो जाने के कारण वृद्धा पेंशन का फॉर्म भरना और अप्लाई करना मुनासिब नहीं समझा क्योंकि उसके लिये सरकारी दफ्तरों में चक्कर काटने होंगे लिहाजा छोटी सी किराना दूकान करवाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं जिसमें उनकी चार पीढ़ियां एक साथ कदमताल होकर एक दूसरे की मदद करतीं हैं जो बेमिसाल है..!
0
comment0
Report
VRVikash Raut
Dec 15, 2025 11:20:49
Deoghar, Jharkhand:देवघर होमगार्ड की नियुक्ति की शुरुआत अब तक नहीं की गई है जिसको लेकर आज दर्जनों अभ्यर्थी देवघर समाहरणालय पहुंचे और देवघर डीसी से मांग की की जल्द से जल्द बहाली निकला जाए छात्रों ने बताया कि यह बहाली पूरे राज्य भर में जारी है लेकिन देवघर में होमगार्ड की बहाली नहीं निकाली गई है पूर्व में डीसी ने आश्वासन दिया था कि श्रावण महीना के बाद बहाली निकल जाएगी लेकिन अब 1 साल बीतने को है लेकिन फिर भी अभी तक बहाली नहीं निकली है ऐसे में देवघर प्रशासन छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है छात्रों की मांग है कि जल्द से जल्द होमगार्ड की बहाली निकले ताकि उन्हें एक रोजगार मिल सके बाइट : मनोज अभ्यर्थी बाइट : रोहित अभ्यर्थी
0
comment0
Report
Dec 15, 2025 11:18:29
Bikapur, Uttar Pradesh:बीकापुर। अमीर वह है जो दीन की सेवा करता है देने वाला महान होता है हम भरत और राम की भूमि से है जहां पर त्याग और सेवा की भावना सर्वोपरि होती है। अयोध्या से पूरे विश्व को सेवा की भावना का संदेश जाता है। सियाराम मैं सब जग जानी अर्थात गरीबों एवं जन-जन में ईश्वर की सूरत देखना उनकी परेशानियों में हिस्सा बटाना ही सच्ची सेवा है।उक्त बातें सोसाइटी फलाहुल मुस्लिमीन सोनखरी द्वारा आयोजित गोष्ठी में इस्लाम और समाज सेवा नामक विषय पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए स्वामी पागल दास जी महाराज ने कही।उन्होंने सोसाइटी के चेयरमैन मौलाना सिराज द्वारा गरीबों में राशन कंबल एवं बेटियों की शादी के लिए किये जा रहे कार्यों की सराहना की।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व एडिशनल एडवोकेट जनरल मदन मोहन पांडे ने कहा कि गरीबों की सेवा करना ही महानता है।
96
comment0
Report
HKHARI KISHOR SAH
Dec 15, 2025 11:17:48
Delhi, Delhi: राजधानी दिल्ली में लगातार बुलडोजर एक्शन देखने को मिल रहा है इसी करी में आज ओखला विधानसभा क्षेत्र के आली गांव इलाके में उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग के जमीन पर अतिक्रमण किए गए लोगों पर एक्शन देखने को मिला है जिनके दुकानों और मकानों को सीलिंग किया गया है इस दौरान बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधिकारी और दिल्ली पुलिस, उत्तर प्रदेश की पुलिस और अर्धसैनिक बल की तैनाती देखी गई. जो तस्वीर आप देख रहे हैं यह तस्वीर है ओखला विधानसभा क्षेत्र के आली गांव इलाके की जहां आज 15 दिसंबर सुबह 10:00 बजे उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के द्वारा अपने जमीन पर किए गए अतिक्रमण को खाली कराने के लिए बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश की पुलिस,दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल की तैनाती की गई है. इस दौरान उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की टीम के द्वारा दर्जनों से ज्यादा दुकानों को सील किया गया तो वहीं मस्जिद के आसपास बने मकान को भी खाली कराया गया और उन्हें सील कर दिया गया. दरअसल ग्रेप 4 लागू होने की वजह से बुलडोजर एक्शन की कार्रवाई नहीं की गई उसके जगह पर दुकानों और मकानों को सील किया गया है. उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के द्वारा सिंचाई विभाग की जमीन पर अतिक्रमण किए गए लोगों को 14 दिसंबर तक आखिरी तारीख कोर्ट के द्वारा दी गई थी कि वह अपने मकान और दुकानों को खाली कर ले अन्यथा 15 दिसंबर को होने वाले कार्यवाही में जो नुकसान होगा उसकी जिम्मेदारी आप सभी की होगी. इसके बाद आज 15 दिसंबर सोमवार सुबह 10:00 बजे बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग के अधिकारी, एसडीम और बेलदार समेत उत्तर प्रदेश पुलिस, दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल की तैनाती इलाके में की गई वहीं इलाके में नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरा भी उड़ाया गया जिसके माध्यम से सुरक्षा के तहत निगरानी की जा रही थी वहीं इस दौरान बीएसईएस की टीम मौके पर मौजूद रही और दुकानों और मकान से बिजली के कनेक्शन काटे गए इसके बाद सभी मकानों और दुकानों को सील किया गया. वही इस दौरान मौके पर पहुंचे एसडीएम ने ऑफ कैमरा बताया कि यह सीलिंग कोर्ट के आदेश के बाद किया जा रहा है कोर्ट ने इन्हें उत्तर प्रदेश की सिंचाई विभाग की जमीन पर जो लोग अतिक्रमण किए थे उन्हें खाली करने का नोटिस दिया था इसके बाद आज उस पर कार्रवाई की जा रही है.
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma1
Dec 15, 2025 11:17:04
Jaipur, Rajasthan:विधायक निधि मामले पर डोटासरा ने मांग जवाब CM भजन लाल शर्मा के बयान पर डोटासरा का पलटवार CM भजन लाल शर्मा के कांग्रेस को लेकर दिए गए बयान पर PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने पलटवार किया है। CM ने कहा था कि “कांग्रेस बीमारी है, जिसके साथ आए वो गड्ढे में गए।” इस पर डोटासरा ने कहा कि ऐसे बयान देने की बजाय_CM_ को_ यह_ बताना_ चाहिए_ कि_ दो_ साल_ में_ क्या_ काम_ हुए_ हैं, कौन_ से_ विकास_ कार्य_ किए_ गए_ और_ कौन_ सी_ नई_ योजनाएं_ लाई_ गईं।डोटासरा ने कहा कि बीजेपी और RSS की आदत झूठ बोलने की है। CM दावा कर रहे हैं कि दो साल में 70 प्रतिशत वादे पूरे हो गए हैं, तो फिर बचे हुए तीन साल क्या करेंगे। लोगों को भ्रमित कर वोट लेने के लिए इस तरह की बातें की जा रही हैं। वहीं विधायक निधि में कथित भ्रष्टाचार के मामले पर भी PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि इससे अधिक निंदनीय कुछ नहीं हो सकता। अगर कोई जनप्रतिनिधि इस तरह की भ्रष्टाचार की बात करता है, तो यह हम सभी के लिए शर्म की बात है।डोटासरा ने बताया कि कल प्रदेश प्रभारी ने जवाब मांगा था, जिसके बाद विधायक अनीता जाटव को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब तलब किया गया है। तीन दिन के भीतर आलाकमान को रिपोर्ट भेजी जाएगी। यदि आरोप सही पाए गए, तो सरकार को भी कार्रवाई करनी चाहिए और कांग्रेस भी अपने स्तर पर एक्शन लेगी। यह जनता का पैसा है और जनता के लिए है।
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR2
Dec 15, 2025 11:16:52
New Delhi, Delhi:दिल्ली की जनता बढ़ते पॉल्यूशन से परेशान है. लोकेशन साउथ दिल्ली. ज़ी मीडिया के लिए विजय कुमार की रिपोर्ट. राजधानी दिल्ली में पॉल्यूशन लगातार तेजी से बढ़ रहा है जिसके कारण सरकार ने ग्रेप 4 लागू किया है. उसी को लेकर साउथ दिल्ली में जी मीडिया की टीम ने ग्राउंड जीरो पर लोगों से बात की तो उन्होंने बताया है प्रदूषण के कारण हमारी आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत और लंग्स में प्रॉब्लम हो रही है. जो दवाई ले रहे हैं उन्हें भी बड़ी मुश्किल हो रही है. डॉक्टरों ने लोगों को हिदायत दी है कि जरूरी पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें. दिल्ली में पोल्यूशन की वजह गाड़ियों का धुआं, कंस्ट्रक्शन और साउथ दिल्ली में मेट्रो के काम से पॉल्यूशन बढ़ रहा है.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top