Back
श्योपुर जिला अस्पताल के कर्मचारियों का वेतन 3-4 माह से रुका, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
Salapura, Madhya Pradesh
श्योपुर जिला अस्पताल में सफाई कर्मी, वॉर्ड बॉय, सुरक्षा कर्मी और कम्प्यूटर ऑपरेटर सहित अन्य कर्मचारियों को 3-4 माह से वेतन नहीं मिला है, जिसके चलते उनमें आक्रोश बढ़ गया है। कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड के नाम डिप्टी कलेक्टर संजय जैन को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें अपनी समस्याओं का समाधान करने की मांग की गई है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Balaghat, Madhya Pradesh:
बालाघाट। लगातार वर्षा के कारण भीमगढ़ बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इस संबंध में कार्यपालन यंत्री पी.एन. नाग ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 जुलाई को बांध का जलस्तर 515.75 मीटर तक पहुंच गया है, जो निर्धारित सीमा के करीब है।
जलस्तर को नियंत्रित करने के उद्देश्य से दोपहर 12 बजे बांध के गेट क्रमांक 5 एवं 6 को खोलने का निर्णय लिया गया है। इन गेटों से लगभग 8692 घन मीटर प्रति सेकंड की दर से अतिरिक्त जल को वैनगंगा नदी में छोड़ा गया।
0
Share
Report
SNSURYA NARAYAN MOHANTY
FollowJul 08, 2025 07:13:59Khordha, Odisha:
ଖୋର୍ଦ୍ଧା:-ଜିଲ୍ଲା କଂଗ୍ରେସ କମିଟି ପକ୍ଷରୁ ପୂର୍ତ୍ତ ବିଭାଗ ଡାକବଙ୍ଗଳାରେ ସାମ୍ବାଦିକ ସମ୍ମିଳନୀ, ଯୋଗଦେଲେ ପୂର୍ବତନ ପିସିସି ସଭାପତି ପ୍ରସାଦ ହରିଚନ୍ଦନ, ଜିଲ୍ଲା ସଭାପତି ରାଜୀବ ପଟ୍ଟନାୟକ, ପୂର୍ବତନ ମନ୍ତ୍ରୀ ସୁରେଶ ରାଉତରାୟ ଓ ବହୁ କଂଗ୍ରେସ ନେତା। ୧୧ତାରିଖରେ ଭୁବନେଶ୍ୱର ବରମୁଣ୍ଡା ପଡ଼ିଆରେ ଆୟୋଜିତ ସମ୍ବିଧାନ ବଞ୍ଚାଅ, ଦେଶ ବଞ୍ଚାଅ ସମାବେଶରେ ଯୋଗ ଦେବେ ରାହୁଲ ଗାନ୍ଧୀ ଓ ମଲିକାର୍ଜୁନ ଗଡଗେ।
0
Share
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowJul 08, 2025 07:05:25Jamshedpur, Jharkhand:
सराइकेला जिला के नीमडीह चांडिल हाइवे पर उस समय एक महिला का गुस्सा फुट पड़ा, ज़ब उसने अपने पति को दूसरी औरत के साथ देख लिया, फिर क्या था गुस्से मे आग बबूला हो कर महिला ने पति और उसके प्रेमिका की चपल से पिटाई कर दी, महिला जैसे ही देखी की उसके पति किसी और महिला के साथ बाइक पर जा रहें है, फिर क्या था पत्नी ने अपने पति को सड़क पर रुकवाया और दोनों को चपल से पिटाई कर दी, काफी देर तक यह हाई वोल्टेज ड्रामा सड़क पर चलता रहा, लोगों के समझाने के बाद महिला शांत हुई, मगर काफी देर तक महीला ने अपने पति और उसके प्रेमिका की चपल से पिटाई की। वंही महिला ने पति के खिलाफ नीमडीह थाना मे प्रताड़ना का मामला भी दर्ज करवाया हाई, वंही उनके पति के साथ जो महिला है वह सराइकेला के भुरूडीह पंचायत मे हेल्थ डिपार्ट मे काम करती है, महिला का आरोप है कि उनके पति तीतेन्द्र नाथ दास उस महिला सा शादी कर लिए है, जिस कारण महिला जैसे ही दोनों को एक बाइक पर देखी तो उसे गुस्सा आ गया और वह गिसे पर काबू नहीं कर पाई और अपने पति और उसके प्रेमिका की चपल से पिटाई कर दी।
0
Share
Report
SPSomi Prakash Bhuveta
FollowJul 08, 2025 07:05:13Chamba, Himachal Pradesh:
एंकर
चुराह की चरोड़ी पंचायत में पंगोला नाला में फटा बादल
बाढ़ जैसे बने हालात , बादल फटने का वीडियो हुआ वायरल
राहत की बात, कोई जानी नुकसान नहीं
वीओ
चंबा। चुराह उपमंडल की चरोड़ी पंचायत में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब पंगोला नाला में बादल फटने की घटना सामने आई। हालात बाढ़ आने जैसे बनने पर लोग काफी हदतक सहम उठे। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई भी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन किसानों के खेतों में लगी फसलों में पानी भर जाने से उन्हें काफी नुकसान हुआ है। बादल फटने की घटना का वीडियो भी सामने आया है। यह वीडियो खूब वायरल हुआ है।
Element...घटना से संबंधित दो अलग-अलग वीडियो
0
Share
Report
VSVIPIN SHARMA
FollowJul 08, 2025 07:04:49Kaithal, Haryana:
Kaithal News
Reporter Vipin Sharma
0807ZDN_KTH_NASHA_R
कैथल में नशे का जोर : नशे के इंजेक्शन के रिएक्शन से युवक की मौत, विधिक यार तीर्थ के तालाब किनारे नशे कीसिरिंज के साथ मिला शव
एंकर : जिले में नशा लगातार गहराता जा रहा है। मंगलवार को शहर के बीचोबीच स्थित पार्क रोड के शीतलपुरी डेरे के पास एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया, जिसने एक बार फिर समाज को झकझोर कर रख दिया। यहां तालाब की पटरी पर एक युवक मृत अवस्था में पड़ा मिला, जिसके हाथ में नशे का इंजेक्शन लगा हुआ था। शुरुआती जांच में यह मामला नशे के इंजेक्शन के रिएक्शन से हुई मौत का प्रतीत हो रहा है। मृतक की पहचान 30 वर्षीय दीपक निवासी गांव बालू के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी शीतलपुरी डेरे के पुजारी ने पुलिस को दी। पुजारी ने देखा कि तालाब की पटरी पर एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा है। उसने तुरंत डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि युवक की सांसें थम चुकी थीं और वह मृत अवस्था में था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सिटी थाना को सूचित किया। कुछ ही देर में सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गीता, डीएसपी क्राइम सुशील प्रकाश और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
आमतौर पर कैथल में टीका लगाकर नशा करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है चाहे पार्क में चाहे मीडिया सेंटर के पीछे वाले हिस्से में बस अड्डे के ट्रैफिक पार्क में और ऐसे कहीं अन्य स्थान है जहां पर इस तरह नशा करने वाले मिल जाएंगे पुलिस एक तरफ तो नशा मुक्ति का अभियान चला कर वाहवाही लूटने की कोशिश करती है परंतु शहर में सरे आम नशे का व्यापार चल रहा है और युवा इस सस्ते नशे के चक्कर में पड़कर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं
बाइट: सुशील प्रकाश, डीएसपी क्राइम
0
Share
Report
KAKapil Agarwal
FollowJul 08, 2025 07:04:41Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग
आसमानी रहमत गरीबों के लिए बनी मुसीबत
बारिश से जर्जर मकान हुआ धराशाई
मकान की छत गिरने से किशोर हुआ घायल
बारिश के दौरान घर में खाना खा रहा था परिवार
गनीमत रही कि बड़ा हादसा टला, बरना हो सकता था बड़ा हादसा
हादसे के बाद पड़ोसियों ने परिजनों को निकाला बाहर
घायल किशोर के सिर में आए हैं 10 से ज्यादा टांके
आगरा के थाना सदर क्षेत्र के सोहल्ला का मामला
बाइट अमित/घायल
बाइट रामदेवी/परिजन
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Share
Report
YNYogesh Nagarkoti
FollowJul 08, 2025 07:04:34Bageshwar, Uttarakhand:
Anchor:बागेश्वर के रतबे गांव में राजकीय जूनियर हाईस्कूल के अन्यत्र विलय की चर्चा से ग्रामीणों में आक्रोश है। अभिभावकों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि विलय के बाद बच्चों को 25 किमी दूर इंटर कॉलेज डोबा चोहाना जाना पड़ेगा, जिससे शिक्षा बाधित होगी। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि निर्णय वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन होगा। उन्होंने कहा कि यह स्कूल वर्षों से दूरस्थ बच्चों को शिक्षा दे रहा है और कई छात्रों ने सरकारी नौकरियां भी पाई हैं। अब ये स्कूल खतरे में है।
Byte 01-ललित कुमार, ग्रामीण
Byte 02-घनश्याम तिवारी,ग्रामीण
0
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 08, 2025 07:04:25Jalore, Rajasthan:
जालोर: सायला चार बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, घटना में 6 जने हुए घायल, चार की हालत गंभीर,आसपास मौजूद ग्रामीणों ने घायलों को पहुंचाया सायला के राजकीय अस्पताल,ग्रामीणों के कई के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची एंबुलेंस,चार को प्राथमिक उपचार के बाद आगे किया रेफर,फिलहाल घायलों का अस्पताल में उपचार जारी, सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर,जालोर-सायला स्टेट हाईवे ओटवाला के पास की घटना।
0
Share
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 08, 2025 07:04:18Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन- सतीरामपुर गाँव में चोरो ने किराणा दूकान को बनाया निशाना, 70 हजार की नगदी व 25 हजार का सामान हुआ चोरी
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के सतीरामपुर गाँव में बीती रात चोरो ने एक किराणा दूकान को अपना निशाना बनाया है | चोरो ने दूकान का ताला तोड़कर उसमे रखी 70 हजार की नगदी व 25 हजार रुपए का किराणा का सामान चुराकर ले गए है | सुबह दूकान मालिक के आने पर वारदात का पता चला | पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है |
बॉडी- डूंगरपुर जिले के सतीरामपुर गाँव निवासी वेला पटेल ने बताया कि सतीरामपुर गाँव में स्कूल के पास उसकी किराणा की दुकान है | शाम को वह दूकान को बंद करके गया था | सुबह वापस जब दूकान पर आया तो देखा की दूकान के ताले टूटे हुए थे | चोरो ने दूकान के ताले तोड़कर दुकान में रखे 70 हजार रुपए नगद व 25 हजार रुपए का किराणा का सामान चुराकर ले गए | इधर दूकान मालिक वेला पटेल ने घटना की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी | सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया | इधर पीड़ित दुकान मालिक ने पुलिस को चोरी की रिपोर्ट दी है | पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरो की तलाश शुरू कर दी है | इधर कुछ माह पहले भी सतीरामपुर में एक अन्य किराणा की दूकान को चोरो ने निशाना बनाया था | लेकिन उस वारदात का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है |
बाईट- वेला पटेल पीड़ित दूकान मालिक
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Share
Report
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
*बुलंदशहर* व्यापारी सुरक्षा महासम्मेलन में जुटे हजारों व्यापारी, भरी एकजुटता की हुंकार, महासम्मेलन मे व्यापारी हितों और सुरक्षा पर हो रही गहन चर्चा कार्यक्रम मे जिपं अध्यक्ष डॉ.अंतुल तेवतिया, SSP दिनेश कुमार सिंह, IPS कमलेंद्र बहादुर सिंह, SP सिटी शंकर प्रसाद , ASP ऋजुल कुमार, न्यूज़ इंडिया के चेयरमैन शेलेन्द्र शर्मा, परम डेयरी के MD और व्यापारी सुरक्षा फोरम के प्रदेश मंत्री डॉ.राजीव अग्रवाल, विनोद पहलवान, रिंकू मित्तल, आदि अथिति रहे उपस्थित, कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता प्रदेश महामंत्री अनिल देशभक्त बोले.. संघे शक्ति सर्वथा, एकजुट रहो, सुरक्षित रहो। महासम्मेलन में
जिलाध्यक्ष रविन्द्र गोयल ,जिला महामंत्री अनुज अग्रवाल, सचिव रिंकू मित्तल सहित व्यापारी सुरक्षा फोरम सभी पदाधिकारी और हजारों सदस्य उपस्थित । महा
0
Share
Report
AKAshwani Kumar
FollowJul 08, 2025 07:03:54Bhagalpur, Bihar:
एंकर - भागलपुर में मतदाता सूचि पुनरीक्षण अभियान में तेजी लायी गयी है। जिलाधिकारी लगातार जगह जगह जाकर मोनिटरिंग कर रहे हैं क्षेत्र में बीएलओ को लगातार दिशा निर्देश देते नजर आ रहे हैं। आज समीक्षा भवन से विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदाता जागरूक हों और प्रपत्र भरकर सबमिट करे। वहीं मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई हुई है। जिलाधिकारी के आदेश पर शिक्षकों को सस्पेंड किया गया है। तीन आंगनबाड़ी सेविकाओं के वेतन रोके गए हैं इसके साथ ही नगर निगम के 11 कर्मियों को शोकॉज नोटिस भेजा गया है।
सुल्तानगंज की आंगनबाड़ी सेविका रेणु कुमारी को चयन मुक्त कर दिया गया है, इसके साथ ही सुल्तानगंज की दो अन्य सेविका रेनू देवी और प्रियंका कुमारी का मानदेय तत्काल प्रभाव से रोका गया है। रंगरा चौक के मध्य विद्यालय सिमरिया के शिक्षक मणिकांत दास, नाथनगर के मध्य विद्यालय खुर्द कजरेली के प्रधानाध्यापक अनुज कुमार रजक, और सन्हौला के मध्य विद्यालय के शिक्षक जुल्फिकार हैदर को निलंबित कर विभाग के जांच के दायरे में लाया गया है। इन पर मतदाता पुनरीक्षण कार्य में उदासीनता बाधा पहुंचाने और निर्देश की अवहेलना जैसे गंभीर आरोप है। नगर निगम के 11 कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया 7 जुलाई को आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में 4 कर्मी अनुपस्थित रहे जबकि 7 कर्मी समय पर ड्यूटी पर नहीं पहुंचे। सभी से 24 घंटे में जवाब मांगा गया जवाब मिलने तक 1 दिन का वेतन और पारिश्रमिक रोकने का निर्देश दिया गया है। अब तक जिले में 2 लाख से ज्यादा गणना प्रपत्र अपलोड किया जा चुका है। जबकि आज से कल तक तकरीबन 4 लाख अपलोडिंग का लक्ष्य रखा है। डीएम ने उपविकास आयुक्त को बीएलओ के काम की प्रति घंटे मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने को कहा है ।
Byte - डॉ नवल किशोर चौधरी, जिलाधिकारी
0
Share
Report
KSKULWANT SINGH
FollowJul 08, 2025 07:03:34Yamuna Nagar, Haryana:
एंकर -- पिछले कुछ दिनों में पहाड़ी क्षेत्रों में हुई भारी वर्षा के कारण हथिनीकुंड बैराज के डाउनस्ट्रीम (उत्तर प्रदेश क्षेत्र) में भारी नुकसान हुआ है। सबसे चिंताजनक पहलू यह है कि जिस हाथनीकुण्ड बरैज की मरम्मत कुछ ही महीने पहले करोड़ो रुपये के बजट में की गई थी, वह मात्र दो दिन के पानी से ही बहती नजर आई। हालात देखकर ऐसा प्रतीत होता है जैसे इस मरम्मत कार्य में गुणवत्ता का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा गया हो। जानकारों का आरोप है कि कहीं न कहीं बिना सीमेंट, सिर्फ रेत से लीपापोती करके काम पूरा दिखा दिया गया, जिससे भ्रष्टाचार की बू साफ महसूस की जा सकती है।
वीओ -- यह पहला मामला नहीं है, हर वर्ष हथिनीकुंड बैराज के डाउनस्ट्रीम में इसी तरह रिपेयर का काम किया जाता है और करोडो रुपये पानी में बह जाते हैं। मीडिया द्वारा जब भी इस मुद्दे पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की जाती है, तो वे या तो टालमटोल करते हैं या जवाब देने से कतराते हैं। वंही एक और बड़ी समस्या यह है कि बरसात के मौसम में जब हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़ा जाता है और वह यमुना नदी से होते हुए दिल्ली की ओर बढ़ता है, तो नदी के कच्चे किनारों के कारण आसपास की कृषि व फसलों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ता है। इस नुकसान को रोकने के लिए नदी के किनारों को पत्थरों से मजबूत करने का ठेका दिया गया था, लेकिन यह कार्य भी समय रहते पूरा नहीं किया गया। विभागीय टेंडर के अनुसार, यह कार्य 30 जून तक पूरा होना था, परंतु मौके पर स्थिति बिल्कुल विपरीत है और कार्य अधूरा पड़ा हुआ है।
वीओ -- विभागीय अधिकारियों का कहना है कि कार्य में 80 मजदूरों को लगाकर तेजी से मरम्मत कराई जा रही है ताकि नुकसान की भरपाई की जा सके, लेकिन सवाल यह उठता है कि जब कार्य पहले ही समय रहते किया जाना था, तो इतनी लापरवाही क्यों बरती गई? यह भी देखा गया है कि अधिकतर मरम्मत कार्य केवल कागजों तक ही सीमित रह जाते हैं, जिनका जमीनी स्तर पर कोई ठोस असर नजर नहीं आता। यदि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाए, तो करोड़ों रुपये के नुकसान और घोटाले की सच्चाई सामने आ सकती है।
बाइट -- आर एस मित्तल सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर सिंचाई विभाग
वीओ -- आगे भी सुनिए साहब ने क्या सफाई दी विभागीय अधिकारी मौके पर तैनात किए गए हैं। लगभग 80 लोग इस कार्य में जुटे हुए हैं, ताकि वर्षा से पहले इस काम को कंप्लीट कर लिया जाए। हरियाणा सिंचाई विभाग के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर आर एस मित्तल ने बताया कि 1996 में बैराज का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। और 1999 में यह बनकर तैयार हुआ था। उसके बाद से डाउनस्ट्रीम में कभी कोई कार्य नहीं हुआ। वर्षा के चलते डाउनस्ट्रीम में ब्लॉक के नीचे पानी आने से कंक्रीट के ब्लॉक खिसक गए थे। अब उन पर काम लगाया गया है, जो तेजी से किया जा रहा है और कल तक पूरा होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि हथिनी कुंड बैराज की सुरक्षा के लिए 146 करोड रुपए की लागत से काम किया जा रहा है, लेकिन मानसून के कारण वह काम फिलहाल बंद है, मानसून समाप्त होते ही फिर से तेजी से वह कार्य किया जाएगा, और उत्तर प्रदेश के क्षेत्र में भी डाउनस्ट्रीम में वह कार्य कराया जाएगा, जिससे बैराज की लाइफ काफी बढ़ जाएगी।
बाइट -- आर एस मित्तल सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर सिंचाई विभाग
जनता की मांग है कि इस मामले में उच्च स्तरीय जांच हो और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही से जनता और सरकारी खजाने को नुकसान न हो।
0
Share
Report
SDSurendra Dasila
FollowJul 08, 2025 07:02:41Dehradun, Uttarakhand:
फीड 2c पर अपलोड की गई है
एंकर: देहरादून में अनधिकृत रूप से लगे मोबाइल टावर्स पर प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है। ज़िला प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में अब तक 30 मोबाइल टावरों को सील किया गया है। डीएम सविन बंसल के मुताबिक, मोबाइल टावर केवल कंपनी और उपभोक्ता के बीच का सौदा नहीं होता। बल्कि उसका असर आसपास के पूरे क्षेत्र पर पड़ता है। यदि कोई टावर असुरक्षित भवन या बिना रजिस्ट्रेशन के ज़मीन पर लगाया गया है, तो वह पूरे मोहल्ले के लिए खतरा बन सकता है और राज्य को राजस्व की हानि भी होती है। बिना अनुमति संचालित हो रहे टावरों पर भी अब सख्त कार्रवाई हो रही है। प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि हर टावर तकनीकी और कानूनी मानकों पर खरा उतरे।फिलहाल 30 टावरों को सील किया जा चुका है और ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
बाइट: सवीन बंसल, डीएम देहरादून
0
Share
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
FollowJul 08, 2025 07:02:36Ballia, Uttar Pradesh:
स्लंग - बलिया में पेड़ पर लटकता मिला एक अधेड़ व्यक्ति का शव, परिजनों ने हत्या कर शव को लटकाने की जताई अशंका , पुलिस जांच में जुटी
रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी
स्थान-बलिया
दिनाँक-08-07-2025
Anchor - बलिया जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत करनई गांव में स्थित एक बगीचे में अमरूद के पेड़ पर एक व्यक्ति का शव लटकते मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया ,शौच करने गये ग्रामीणों ने देखकर शोर मचाया तो आसपास के लोग जुट गये ,जिससे शव की पहचान पिंटू राजभर के रूप में हुई ।जिसको आनंन फानन में परिजनों ने शव को पेड़ से उतरा और पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी ।वही परिजनों ने पेड़ पर लटकते शव को देखकर हत्या करके लटकाने की आशंका जाहिर करते हुए कहा कि छोटा अमरूद का पेड़ और पतली टहनी में बांधकर आत्महत्या की रूप देने की कोशिश की गई है ।जिसकी उचित कार्रवाई की मांग की।
बाईट -परिजन
Vo 1 वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकार श्याम कांत ने बताया कि करनई गांव में एक व्यक्ति कि शव गमछे सके सहारे पेड पर लटका हुआ मिला है। मौके पर पुलिस मौजूद है शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच करेगी। चुकी पुलिस के पहुंचने से पहले परिजन शव को पेड़ से उतर चूके थे।
बाईट - श्याम कांत (सीओ सिटी)
0
Share
Report
SKSunny Kumar
FollowJul 08, 2025 07:01:53Patna, Bihar:
patna
पटना में हुए एनकाउंटर पर राष्ट्रीय जनता दल ने कहा कि..
बिहार अपराधियों के तांडव से कराह रहा है क्राइम आउट ऑफ़ कंट्रोल है कल पूर्णिया में लोगों को ज़िंदा जलाया गया हर जगह अराजक स्थिति है... हाहाकार मचा हुआ है बिहार में गोपाल खेमका हत्याकांड में बिहार दहल उठा है पुलिस ने स्पष्ट रूप से जब तक कोई बात नहीं बता देती है तब तक इस पर कोई भी प्रतिक्रिया उचित नहीं है पुलिस का जो भी दावा हो कार्रवाई हो रही हो जब तक पुलिस की ओर से नहीं जानकारी दी जाती है तब तक इस पर क्या प्रतिक्रिया दी जाएगी लेकिन यही स्थिति अस्पष्ट है क़ानून व्यवस्था चौपट रहे क़ानून व्यवस्था का जनाज़ा निकाल दिया अंतिम संस्कार कर दिया...
byte : मृत्युंजय तिवारी राजद प्रवक्ता
भाजपा ने कहा की बिहार में सुशासन का राज स्थापित.है हम अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति के आधार पर काम करना वाले लोग है..
गोपाल खेमका हत्याकांड में शूटर की गिरफ़्तारी हुई जो इस घटना में हथियार के सप्लायर थे पुलिस द्वारा उन्हें एनकाउंटर करने का भी काम किया जा चुका है... तेजस्वी यादव जी मैंने कल ही कहा था आप बिहार पुलिस के मनोबल को गिराने का काम न करें... बिहार में क़ानून और सुशासन का राज है बिहार के लोग के लिए नीतीश कुमार और भाजपा के नेतृत्व में लगातार काम हो रहा है...पुलिस द्वारा 1 भी अपराधी बचेंगे नहीं जो अपराध करेंगे उनका एनकाउंटर होगा....
byte : पियूष शर्मा भाजपा प्रवक्ता
कंग्रेस ने कहा की बिहार में अपराध और अपराधी दोनों अनियंत्रित है पूरी तरीके से गुंडाराज स्थापित हो चुका है एनकाउंटर के जरिए पुलिस के मनोबल को बढ़ाया जा रहा है... सरकार बिहार में पूरी तरीके से कानून का राज्य स्थापित करें.. जो लोग भय में जी रहे हैं उनको कम से कम विश्वास दिलाया कि बिहार में कानून का राज है लेकिन वह दिख नहीं रहा है बिहार में अपराधियों का मंसूबा सातवें आसमान पर है...
Byte : स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय, प्रवक्ता, कांग्रेस
0
Share
Report