Sehore - मौसम का बदला मिजाज : दिनभर भीषण गर्मी शाम होते ही मौसम ने ली करवट, हुई बारिश
सीहोर में बुधवार शाम मौसम ने अचानक करवट ली। दिनभर की भीषण गर्मी के बाद शाम होते ही तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली। कई इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी खबरें सामने आई हैं। मौसम में आई इस बदलाव से तापमान में गिरावट दर्ज की गई और वातावरण में ठंडक घुल गई। तेज हवाओं और बारिश से जहां लोगों को गर्मी से निजात मिली, वहीं मौसम के सुहावना होने से जनजीवन में ताजगी नजर आई। स्थानीय लोगों ने बारिश का आनंद लिया और गर्मी से राहत की सांस ली। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और भी हल्की बारिश की संभावना जताई है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|