रेहटी पुलिस ने गांजे के साथ एक महिला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। महिला से रेहटी पुलिस ने 500 ग्राम गांजा जब्त तक किया जिसकी कीमत 12हजार बताई जा रही है।मुखबिर की सूचना पर गंगा बाई की चाय की दुकान पर हमराह बल की मदद से घेराबन्दी कर एक महिला को पकडा जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम गंगाबाई पति किशनलाल सोलंकी उम्र 45 साल निवासी इटावा जदीद थाना रेहटी का होना बताया जिसके अधिपत्य में से एक सफेद झोले में 500 ग्राम अबैध मादक पदार्थ गाँजा होना पाया गया जिसे विधिवत जप्त किया गया आरोपी का कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पाया जाने से आरोपी के विरूद्ध थाना रेहटी मे अपराध क्रमांक 340/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
0
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Lawyer in Ranchi Jharkhand We specialize in services for Family matter, Divorce and child custody, Marriage Registration, Court marriage, consumer cases matter, Banking matter , DRT matter, property registration , Notary public by Government of India, any document attestation and certify Flat, Villa, Duplex and Land registry Tax matter, Gst Registration and Income tax Return filing, Appeal, Revision, Intellectual property rights, patents, trademarks, copyrights and many more fields through our
A Dalit Youth beaten to death Muslim Community in Budhana, Muzaffarnagar.
Ground Report
Live
Interview of Deceased Family Members
Dinesh Khatik Exclusive Interview at Deceased Residence, Minister, Govt of UP,
रिपोर्ट :- सैय्यद शकील आगरा
अब रेल कर्मचारियों को जामवंत हनुमान का पाठ पढ़ाया जायेगा। अब रामायण के प्रसंग की पढ़ाई रेलवे प्रशासन कर्मचारियों को कराएगा।जिसमें मुस्लिम कर्मचारियों की भी सहभागिता होगी। जिसको लेकर हमनें तमाम मुस्लिमों से बात की तो उन्होंने सुनिए सरकार के इस फैसले पर क्या कहा।
बाईट :- मोहम्मद फैज़ान रजा
बाईट :- मोहम्मद शफीक
बाईट :- बबलू खान
बाईट :- मोहम्मद जावेद
बाईट :- जैनुल आब्दीन
बाईट :- ज़ाकिर खान
समाज सेवी ... मोर सिंह...
झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र के पीपलोदी गांव में बीते दिनों एक सरकारी स्कूल का भवन बारिश के कारण जर्जर होकर दोस्त हो गया था उसे दौरान 7 बच्चों की जान चली गई थी तो वहीं करीब दो दर्जन स्कूली बच्चे घायल हुए थे।
पीपलोदी हादसे में स्कूल गिरने के बाद बच्चों को पढ़ने के लिए अस्थाई सरकारी स्कूल की जरूरत थी, इसे में विकल्प हेतु मोर सिंह ने अपना पुश्तैनी मकान शिक्षा विभाग को सौंप दिया। मोर सिंह के इस सराहनीय कदम की हर तरफ तारीफ हो रही है।
झालावाड़ जिले में पीपलोदी स्कूल हादसे के बाद गांव में शिक्षा विभाग के द्वारा अस्थाई स्कूल खोलने के लिए भवन नहीं था। इसी बीच गांव के मोर सिंह ने अपने पुश्तैनी मकान को अस्थाई स्कूल बनाने के लिए शिक्षा विभाग को सौंप दिया, वही खुद गांव में ही अपने परिवार के साथ टापरी बना कर रहने लगे।
मोर सिंह खुद अनपढ़ हैं, लेकिन वे शिक्षा का महत्व जानते है। शायद इसीलिए उन्होंने अपनी परिवार की चिंता किए बगैर गांव के विकास तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए अपने पुश्तैनी मकान तक का त्याग कर दिया, ताकि गांव में बच्चों की पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा न आ पाए। हालांकि इस तरह का फैसला लेना मोर सिंह के लिए आसान नहीं था इस दौरान कई अड़चने भी सामने थी परिवार में आठ सदस्यों की जिम्मेदारी भी उनके कंधों पर थी, लेकिन इन सब की चिंता किए बगैर उन्होंने इस मुश्किल फैसले को लेकर मानवता की एक बेहतरीन मिसाल पेश की है।
ZEE मीडिया मोर सिंह के इस जज्बे को सलाम करता है।
टोंक
धारदार हथियार से जानलेवा हमला
निजी होटल पर पुरानी रंजिश को लेकर हुआ विवाद, एक युवक हुआ गम्भीर घायल
घायल युवक नासीर कुम्हारों की चौकी निवासी
घायल युवक को लाया गया सआदत अस्पताल
सूचना पर सीओ सिटी राजेश विद्यार्थी, थानाधिकारी नेमीचंद गोयल पहुंचे मौके पर
सआदत अस्पताल में भारी पुलिस जाप्ता किया गया
एंकर-टोंक के सदर थाना इलाके के बम्बोर पुलिया के पास पुरानी रंजिश को लेकर कुछ बदमाशों द्वारा युवक के साथ मारपीट और धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है... घायल युवक नासिर को इलाज के लिए टोंक के सआदत अस्पताल के मेल सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया है... वहीं समुदाय विशेष के युवक के साथ हुई मारपीट की वारदात को देखते अस्पताल और आसपास के इलाकों में एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है... घटना की जानकारी मिलते ही टोंक पुलिस के सर्किल ऑफिसर राजेश विद्यार्थी भी सआदत अस्पताल पहुंचे और घायल युवक से मामले की जानकारी जुटाई... सदर थाना अधिकारी जयमल सिंह राठौड़ ने घटना स्थल का दौरा कर आरोपी हमला वर युवकों की तलाश के लिए पुलिस टीम रवाना कर दी है....सिटी सीओ राजेश विद्यार्थी ने बताया की निजी होटल में खाना खाने गए युवक पर पुरानी रंजिश के चलते हमला हुआ है..उन्होंने यह भी कहा की मामले की जाँच पड़ताल कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.....
बाइट 01-राजेश विद्यार्थी, सिटी सीओ, टोंक
बाइट 02-नासिर, घायल युवक
उत्कृष्ट कार्य...
समाज सेवी सौदान गुर्जर समाज सेवा के साथ ही शिक्षा प्रेमी हैं, जो अपने क्षेत्र में विभिन्न कार्यों के माध्यम से समाज की सेवा कर रहे हैं।
शिक्षा के क्षेत्र में समाजसेवी सौदान गुर्जर का खास योगदान रहा है।
सौदान गुर्जर द्वारा...
- मेधावी छात्रों को स्कूटी वितरित करना और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास करना,
- समाज के उत्थान हेतु सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करना,
- गरीब और निर्धन व्यक्तियों की मदद करना और रक्तदान शिविर का आयोजन करना, इनकी समाज सेवा के विशेष सराहनीय कार्य है।
- सौदान गुर्जर द्वारा जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित कर प्रतिवर्ष 500 यूनिट से अधिक रक्त एकत्रित करना भी सराहनीय कदम है। जिसमें रक्तदाता स्वेच्छा से रक्तदान करते है
इसके साथ ही विकट परिस्थितियों में भी क्षेत्र के लोगों के साथ खड़े रहना और उनकी समस्या का समाधान करने के लिए तन, मन और धन से मदद करना ही इनको खास पहचान देती है।
सौदान गुर्जर का समाज सेवा के प्रति समर्पण और उनकी निस्वार्थ भावना आमजन के लिए प्रेरणादायक है।
Note - विजुअल बाइट अटैच है SMS अस्पताल के फाइल शॉर्ट लगाए।
एवज पांचाल
जयपुर
SMS हॉस्पिटल में दुर्लभ बीमारी का सफल इलाज।
अप्लास्टिक एनीमिया से पीड़ित महिला का सफल बोनमेरो ट्रांसप्लांट।
महिला को भाई से लिए स्टेम सेल से मिला नया जीवन।
6 साल में चढ़ाए 200 यूनिट से ज्यादा ब्लड, 50 यूनिट से ज्यादा प्लेटलेट्स।
प्राइवेट में 20 लाख का खर्च, SMS में ‘मां योजना’ के तहत फ्री इलाज।
SMS की नई हेमेटोलॉजी क्लिनिकल यूनिट में ब्लड कैंसर का भी सफल ऑटोलॉगस ट्रांसप्लांट।
भरतपुर के युवक को मायलोमा से मिला छुटकारा, कीमो के बाद उसके ही स्टेम सेल से ट्रांसप्लांट।
SMS अस्पताल के हिमेटोलॉजिस्ट HOD डॉ विष्णु शर्मा ने दी जानकारी।
एंकर
सवाई मानसिंह अस्पताल के हेमेटोलॉजी क्लिनिकल डिपार्टमेंट की नई यूनिट में दुर्लभ बीमारी अप्लास्टिक एनीमिया से पीड़ित महिला का सफल बोनमैरो ट्रांसप्लांट किया गया। चित्तौड़गढ़ निवासी 33 वर्षीय यह महिला पिछले छह वर्षों से इस बीमारी से जूझ रही थी, जिसके कारण उसे बार-बार ब्लड और प्लेटलेट्स चढ़वाने पड़ते थे।
हेमेटोलॉजी डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. विष्णु कुमार शर्मा ने बताया कि इस बीमारी में बोनमैरो ब्लड सेल बनाना बंद कर देता है, जिससे हीमोग्लोबिन और प्लेटलेट्स की भारी कमी हो जाती है। मरीज ने अब तक 200 यूनिट से ज्यादा ब्लड और 50 यूनिट से अधिक प्लेटलेट्स चढ़वाए, फिर भी प्लेटलेट लेवल 15 हजार से ऊपर नहीं गया।
इलाज के तहत पहले दवाइयों से मरीज को सामान्य किया गया, फिर उसके भाई के बोनमैरो से स्टेम सेल निकालकर महिला को दिए गए। यह प्रक्रिया एलोजेनिक ट्रांसप्लांट कहलाती है। इसके बाद महिला के बोनमैरो में रेड ब्लड सेल बनने शुरू हो गए।
जहां प्राइवेट अस्पतालों में इस इलाज पर 15 से 20 लाख रुपए तक का खर्च आता, वहीं इस महिला का इलाज मुख्यमंत्री आयुष्मान ‘मां योजना’ के तहत निशुल्क हुआ।
इसी डिपार्टमेंट में मायलोमा ब्लड कैंसर से पीड़ित भरतपुर निवासी युवक का ऑटोलॉगस ट्रांसप्लांट भी सफल रहा। युवक के खुद के स्टेम सेल निकालकर, कीमोथेरेपी के बाद वापस ट्रांसप्लांट किए गए। एक महीने में उसके शरीर में नया ब्लड बनने लगा।
यह यूनिट गंभीर ब्लड डिजीज से पीड़ित मरीजों के लिए आशा की नई किरण बन रही है।
बाइट - डॉ विष्णु शर्मा, HOD, हेमेटोलॉजी डिपार्टमेंट
Rounak vyas
bikaner
बीकानेर के लूणकरणसर से खबर
रामदेवरा जा रहे पैदल यात्रियों को ट्रक ने मारी टक्कर,
ट्रक चालक ट्रक सहित हुआ मौके से फरार,
हादसे में तीन महिलाओं समेत 6 यात्री हुए घायल,
108 एंबुलेंस से घायलों को करवाया अस्पताल में भर्ती,
प्राथमिक उपचार के बाद सभी को भेजा जिला अस्पताल,
राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर मेहराना मोड़ के पास की घटना।
વીઓ :- દ્વારકામાં હવામાન વિભાગ દ્વારા આગામી ત્રણ કલાકમાં ભારેથી અતિ ભારે વરસાદની આગાહી કરવામાં આવી હતી. આ આગાહી બાદ સાંજે ભારે પવન અને ગાજવીજ સાથે વરસાદની ધમાકેદાર એન્ટ્રી થઈ. વરસાદની શરૂઆત વીજળીના કડાકા-ભડાકા સાથે થઈ. જેના પગલે ઓખા બંદર પર 3 નંબરનું સિગ્નલ લગાવવામાં આવ્યું છે. ભારે વરસાદની પરિસ્થિતિને ધ્યાનમાં રાખીને, જિલ્લા તંત્ર દ્વારા એક કંટ્રોલ રૂમ પણ શરૂ કરવામાં આવ્યો છે.
WKT
फीड 2c पर अपलोड की गई है
एंकर उत्तराखंड विधानसभा का सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है। सदन के स्थगित होने के बाद कांग्रेस के विधायकों ने पहले विधानसभा की सीढ़िया पर प्रदर्शन किया। फिर शाम 7:00 बजे विधानसभा कि सीडीओ के बाहर उत्तराखंड के अलग-अलग क्षेत्र में आई आपदा में मारे गए लोगों कोश्रद्धांजलि दी। कांग्रेस के सभी विधायक मोमबत्ती लेकर सदन की सीढ़िया में बैठे हुए नजर आए
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक प्रीतम सिंह ने कहा की प्रदेश के आपदा पीड़ितों को सरकार भूल गई है उन्हें सदन में याद भी नहीं किया लेकिन कांग्रेस आपदा पीड़ितों को नहीं भूली है आपदा में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है उन सभी लोगों का पूरे प्रदेश को है।
बाइट यशपाल आर्य नेता प्रतिपक्ष उत्तराखंड
बाइट प्रीतम सिंह वरिष्ठ विधायक कांग्रेस
गाजीपुर।
बच्ची से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को सजा।
गाजीपुर पॉक्सो कोर्ट ने दी 14 वर्ष कारावास की सजा।
जमानिया थाना क्षेत्र का वर्ष 2016 का मामला।
आरोपी ने 6 वर्षीया बच्ची के साथ किया था दुष्कर्म।
एंकर-गाजीपुर में पॉक्सो कोर्ट ने 6 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के मामले में दोषी को कड़ी सजा सुनाई है। पॉक्सो कोर्ट ने आरोपी को 14 साल के कारावास और 30 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है। अर्थदंड की 50 प्रतिशत राशि पीड़िता को दी जाएगी।
मामला 20 जून 2016 का है। जमानिया थाना क्षेत्र के एक गांव में मन्नू उर्फ मोनू नाम का व्यक्ति बच्ची को बिस्कुट खिलाने के बहाने अपने घर ले गया। आरोपी ने घर का दरवाजा बंद कर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने पिता को दी।
पिता ने थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। विवेचना के बाद न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया गया। मुकदमे की सुनवाई के दौरान 7 गवाहों को पेश किया गया। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद न्यायालय ने यह फैसला सुनाया।
बाईट-रविकांत पांडेय,शासकीय अधिवक्ता
Breaking - कुशीनगर
- ग्राम सभा की ज़मीन पर बने मदरसे पर बड़ी कार्रवाई
- अवैध कब्जे में संचालित मदरसा अनजुमन इस्लामिया फैजुल उलूम पर मुकदमा दर्ज
- प्रशासन ने ग्राम सभा को ज़मीन वापस कराई
- उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा आयोग के सदस्य फुलबदन कुशवाहा ने की थी शिकायत
- शिकायत पर हुई जांच में मदरसा पर लगा आरोप जांच में साबित
- अब मदरसे पर योगी का बुलडोज़र चलना तय
- फाजिलनगर नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 15 धनौजी का मामला।
बाइट:- फुलबदन कुशवाहा,उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा आयोग के सदस्य
Slug:- मदरसा का अवैध कब्जा
एंकर:- ग्राम सभा की सरकारी भूमि पर मदरसा का अवैध कब्जा…और उसी ज़मीन पर मदरसा का संचालन की शिकायत सीधे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य फूलबदन कुशवाहा ने की..जिसका असर भी हुआ और जांच भी हुई..जो हैरान करने वाली हैं।
देखें रिपोर्ट।
विओ:- उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य फूलबदन कुशवाहा द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लिखा गया ये वही पत्र है...जिसने पूरे प्रदेश और जिले में हड़कंप मचा चुका हैं...पत्र में लिखा है कि फाजिलनगर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 15 — धनौजी खुर्द में जो मदरसा अनजुमन इस्लामिया फैजुल उलूम संचालित है वह ग्राम सभा की ज़मीन पर हैं..साल 1996 में मदरसे को सरकारी अनुदान मिला…लेकिन उस समय मदरसे के पास अपनी कोई ज़मीन नहीं थी...इसके बाद…ग्राम सभा की ज़मीन पर अवैध कब्जा कर वहां मदरसा की इमारत खड़ी की गई और उसी में पढ़ाई शुरू कर दी गई...आज, उसी कब्जाई ज़मीन को सरकारी तंत्र की मिली भगत से मदरसा के नाम करवा दिया गया..जब यह शिकायत यूपी के मुखिया तक गई तो प्रशासन हरकत में आया जांच हुई और जांच के बाद अब इस मदरसे पर मुकदमा दर्ज करने के साथ ग्राम सभा की कब्जाई गई जमीन को ग्राम सभा के नाम पर पुनः वापस करवा दिया गया...अब इस मदसरे पर बुलडोज़र चलना तय हैं... बता दे कि शिकायत करने वाले फूलबदन कुशवाहा जी का यह भी आरोप है कि यहां सिर्फ अवैध कब्जा ही नही था बल्कि 2024 में प्रबंधक मंडल ने रिश्वत लेकर नियुक्तियां से जुड़ा हैं.. ये सीधा-सीधा भ्रष्टाचार और सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाने से जुड़ा मामला है...फूलबदन कुशवाहा ने मुख्यमंत्री से मांग की थी कि इस मदरसे का अनुदान तत्काल रद्द किया जाए, ग्राम सभा की ज़मीन को कब्जे से मुक्त कराया जाए…और जिम्मेदार प्रबंधक मंडल पर मुकदमा दर्ज हो...जिसके बाद उनकी हर एक मांग को प्रशासन ने जांच के बाद सही पाया और उनकी मांग पर कार्यवाही भी हुई।
विओ:- बता दे की 27 सितंबर 2021 को दर्ज एक मामले की तहसीलदार जांच में ये साफ हो चुका हैं...गाटा संख्या 103, रकबा 0.02480 हेक्टेयर, जो कि ग्राम सभा धनौजी खुर्द, तहसील कसया में हैं,यह बंजर की जमीन अनजुमन इस्लामिया फैजुल उलूम मदरसा के कब्जे में है...लेकिन मदरसे के प्रभाव के चलते ये ज़मीन मदरसे के नाम हो गई जो नियम विरुद्ध था... यानी…जो आरोप फुलबदन कुशवाहा जी द्वारा लगाया गया वह बिल्कुल सही साबित हुआ...अब क्या? सच में ग्राम सभा की ज़मीन काबिज मदरसा पर बुलडोज़र चलेगा या फिर ये मामला भी कानूनी पचड़ों में उलझ कर रह जाएगा...
बाइट:- सेराजुल,मदरसा प्रबंधक
बाइट:- फुलबदन कुशवाहा,उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य
વીઓ :- દેવભૂમિ દ્વારકા જિલ્લાના કલ્યાણપુર તાલુકાના ભોગાત ગામે ભારે વરસાદના કારણે પાણીમાં ફસાયેલા ૧૭ લોકોને સફળતાપૂર્વક બચાવ્યા. આ ઘટના ભોગાત ગામ પાસેના વીજ સબસ્ટેશન નજીક બની હતી, જ્યાં ભારે વરસાદને કારણે આખો વિસ્તાર પાણીથી ઘેરાઈ ગયો હતો અને તેમાં પુરુષો, મહિલાઓ અને બાળકો સહિતના લોકો ફસાયા હતા. ખંભાળિયાની ફાયર ટીમે તાત્કાલિક કાર્યવાહી કરીને બોટનો ઉપયોગ કરીને પાણી વચ્ચે ફસાયેલા લોકોને સુરક્ષિત રીતે બહાર કાઢ્યા અને તેમને સલામત સ્થળે પહોંચાડ્યા.
બાઈટ : રેસ્ક્યૂ ટીમ અધિકારી
एंकर:- द्वारका के कल्याणपुर में भारी बारिश से बिजली आपूर्ति बाधित
वीओ:- द्वारका के कल्याणपुर तालुका में भारी बारिश से जल-बम जैसी स्थिति पैदा हो गई है, जहाँ सड़कों पर नदियों का पानी बह रहा है। ऐसे में भोगत गाँव का पीजीवीसीएल सबस्टेशन पानी में डूब गया है, जिससे आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन द्वारा बिजली आपूर्ति बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।