Rehti: अमराझीरी में गुरु अमरा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया, मंत्री विश्वास सारंग भी हुए शामिल
रेहटी-विंध्याचल पर्वत श्रृंखला में कई ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल छिपे हुए हैं। इन्हीं में से एक है अमराझीरी की पहाड़ी जहां आला ऊदल के गुरु गुरु अमरा ने तपस्या की थी और यहीं उनकी समाधि भी स्थित है। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर यहां गुरु अमरा महोत्सव का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम गुरु त्यागी जी और निराहार संत दादागुरु के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में रात्रि जागरण भी हुआ जिसमें प्रसिद्ध देवी भजन गायिका शहनाज अख्तर ने भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। इस आयोजन में मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग भी शामिल हुए। उन्होंने गुरु अमरा की समाधि पर पूजा अर्चना की, त्यागी जी और दादागुरु से आशीर्वाद लिया और भजन संध्या में खुद भी भजन गाए।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|