Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sehore466446

रेहटी वन विभाग ने आरा मशीनों और फर्नीचर मार्ट की जांच की

Oct 05, 2024 05:34:16
Rehti, Madhya Pradesh

रेहटी वन विभाग की टीम ने नगर रेहटी में आरा मशीनों और फर्नीचर मार्ट की जांच की। यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर लकड़ी के अवैध परिवहन का वीडियो वायरल होने के बाद की गई। बुधनी SDO सुकृति ओसवाल और परिक्षेत्र अधिकारी रितु तिवारी ने रेहटी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आरा मशीनों और फर्नीचर मार्ट की जांच की। जांच के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध लकड़ी नहीं पाई गई। वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि उनकी टीम लगातार कार्रवाई कर रही है और रात में भी जांच की जा रही है।

1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADASHISH DWIVEDI
Jul 25, 2025 07:50:41
Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई में तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से पत्नी की मौत सिपाही घायल हरदोई में पत्नी के साथ ड्यूटी करने जा रहे सिपाही की बुलेट बाइक मे पीछे से डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे मे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सीएचसी पर भर्ती कराया गया है। कन्नौज जनपद के थाना सौरिख के गांव छतनेपुर निवासी शिवप्रताप सिंह 30 पुत्र उदयप्रताप सिंह सीतापुर की पुलिस लाइन मे सिपाही के पद पर तैनात है। मंगलवार को वह छुट्टी पर घर आए थे। शुक्रवार की सुबह वह अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी के साथ ड्यूटी पर सीतापुर जा रहे थे। बिलग्राम कन्नौज रोड पर तेरवाकुल्ली चौराहे पर पीछे से आ रहे डंपर ने उसकी बाइक मे टक्कर मार दी। जिससे उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा सिपाही हेलमेट लगाए होने की वजह से बच गया। मौका पाकर डंपर चालक डंपर छोड़कर भाग गया। चौराहे पर मौजूद लोगो ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर घायल को सीएचसी पर भर्ती कराया। जंहा से सिपाही को जिलाअस्पताल हरदोई रेफर किया गया। मृतक की शादी वर्ष 2021 मे हुई थी। थाना अध्यक्ष बालेन्द्र मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। डंपर को कब्जे मे लिया गया है।
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Jul 25, 2025 07:49:59
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। पूर्व सरपंच के पुत्र द्वारा ग्राम नंदेली, तहसील जैजैपुर, जिला सक्ती में शासकीय भूमि पर हो रहे अवैध उत्खनन को लेकर पेश जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सचिव, खनन विभाग को इस मामले में अपना व्यक्तिगत हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है । महाधिवक्ता ने इस मामले में उत्तर दाखिल करने के लिए समय मांगा कोर्ट ने उन्हें समय प्रदान किया है। याचिकाकर्ता खोलबाहरा ने अधिवक्ता योगेश  चंद्रा के माध्यम से एक जनहित याचिका दायर कर बताया कि पूर्व सरपंच का पुत्र  राजेश्वर साहू व अन्य द्वारा ग्राम नंदेली, तहसील जैजैपुर, जिला सक्ती में स्थित खसरा संख्या 16/1, क्षेत्रफल 14.2 हेक्टेयर, में गौण खनिज पत्थर का अवैध खनन लंबे समय से किया जा रहा है । इसकी शिकायत ग्रामीणजनों ने लगातार जिला व तहसील प्रशासन से की थी। किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने पर इससे पहले, याचिकाकर्ता द्वारा एक रिट याचिका दायर की गई। इसमें शुरुआत में एक नोटिस जारी किया गया था, लेकिन बाद में, गत 30.जून .2025 के आदेश द्वारा, न्यायालय ने यह मानते हुए याचिका खारिज कर दी कि याचिकाकर्ता व्यक्तिगत रूप से प्रभावित नहीं है और मामला जनहित से संबंधित है।  इसके साथ ही जनहित याचिका लाने की स्वतंत्रता दी गई । एडवोकेट चंद्रा के माध्यम से संविधान के अनुच्छेद 226 के तहत वर्तमान याचिका एक जनहित याचिका के रूप में दायर की गई। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा व जस्टिस विभु दत्त गुरु की डिवीजन बेंच में सुनवाई की गई। याचिकाकर्ता के वकील ने बताया कि, कोर्ट से नोटिस आने के बाद प्रतिवादी उस स्थान को धीरे धीरे पाट रहे हैं , इस पर कार्रवाई की आवश्यकता है। महाधिवक्ता ने इस मामले में उत्तर दाखिल करने के लिए समय मांगा और उन्हें इसका समय प्रदान किया गया । चीफ जस्टिस ने प्रतिवादी एक खनन सचिव, खनन विभाग को  मामले में अपना व्यक्तिगत हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है ।
0
Report
DSDanvir Sahu
Jul 25, 2025 07:49:21
Raipur, Chhattisgarh:
बालोद ब्रेकिंग नदी किनारे जुआं खेल रहे लोग पुलिस को देख कूद गए नदी में दो तैरकर निकले बाहर, एक व्यक्ति अभी भी लापता SDRF की टीम पहुंची रेस्क्यू करने, लापता युवक का नहीं चल पाया पता लापता युवक का नाम दुर्गेश सोनकर उम्र लगभग 30 वर्ष बताया जा रहा है। नदी में अभी तेज बहाव और बाढ़ जैसे हालत
3
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 25, 2025 07:49:08
Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर लोकेशन नीमकाथाना नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन मोबाइल 9462 630 310 @sadamhusain7866 पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 28 जुलाई को आएंगे नीमकाथाना।मावंडा कला के कुंडली की ढाणी में शहीद दयाराम सैनी की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में करेंगे शिरकत, विधायक सुरेश मोदी ने तैयारीयो का लिया जायजा, अधिक से अधिक लोगों को आने की की अपील एंकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 28 जुलाई को नीमकाथाना के दौरे पर रहेंगे वे मावंडा कला के कुंडली की ढाणी में शहीद दयाराम सैनी की मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आज विधायक सुरेश मोदी मौके पर पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम में आने की अपील की पूर्व मुख्यमंत्री कार्यालय से आए कार्यक्रम के अनुसार गहलोत जयपुर से कार से दोपहर 12:30 बजे कुंडली की ढाणी पहुंचेंगे 1:00 बजे मूर्ति का अनावरण करेंगे उसके बाद दोपहर 2 बजे कुंडली की ढाणी से जयपुर के लिए रवाना होंगे, कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह, विधायक सुरेश मोदी, पूर्व विधायक रमेश खंडेलवाल, उदयपुरवाटी विधायक भगवान राम सैनी सहित कांग्रेस के अनेक नेता कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, बाइट विधायक सुरेश मोदी
2
Report
ANAnil Nagar1
Jul 25, 2025 07:48:56
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल का बयान भोपाल नवाब ने भारतवर्ष में विलय होने की सहमति नहीं दी देश आजाद होने के बाद भी भोपाल रियासत में तिरंगा झंडा नहीं फहराने दिया गया जिस नवाब ने भारत के लोगों पर गोली चलवाई ऐसा नवाब देशभक्त नहीं हो सकता उसके नाम से कोई भी स्थान इमारत हो सबका नाम बदलने की आवश्यकता है
1
Report
LSLaxmi Sharma
Jul 25, 2025 07:48:52
Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा दौसा जिले के बैजूपाड़ा ब्लॉक के नोरंगवाड़ा गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में जर्जर भवन में पटवार घर संचालित है जहां स्कूली बच्चे भी घूमते रहते हैं भवन की हालत काफी जर्जर है ऐसे में अगर भवन कभी गिरा और कोई हादसा हुआ तो बड़ी अनहोनी हो सकती है । LAXMI AVATAR 9414821803
3
Report
HUHITESH UPADHYAY
Jul 25, 2025 07:48:33
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2507ZRJ_PRTP_GHATNA_KGR_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : NH-56 पर पिकअप की टक्कर से युवक गंभीर घायल, विधायक मौके पर पहुंचे एंकर/इंट्रो : पीपलखूंट नेशनल हाईवे-56 पर आज सुबह सिंगपुरा गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में पीपलखूंट के अंबेडकर चौराहा निवासी लक्ष्मण डामोर गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर के बाद वह लहूलुहान हालत में सड़क पर गिर पड़ा। हादसे की आवाज सुनते ही क्षेत्रीय विधायक नानालाल निनामा मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस व पुलिस को सूचना दी। घायल को खमेरा अस्पताल पहुंचाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप की रफ्तार तेज थी और टक्कर के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
1
Report
DSDevendra Singh
Jul 25, 2025 07:48:24
Bharatpur, Rajasthan:
एंकर-भरतपुर जिले के नदबई क्षेत्र की लखनपुर उपतहसील कार्यालय को मर्ज करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने लखनपुर तहसील कार्यालय पर नारेबाजी के बीच धरना दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्धारित मापदंड अनुसार 2013 में लखनपुर उप तहसील कार्यालय घोषित होने के बावजूद विभागीय अधिकारी, लखनपुर उप तहसील कार्यालय को मर्ज करने की कार्रवाई कर रहे। जिसके चलते ग्रामीणों ने प्रदर्शनकर अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने लखनपुर उप तहसील कार्यालय को मर्ज करने पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करने की भी चेतावनी दी।
3
Report
AJAvinash Jagnawat
Jul 25, 2025 07:48:13
Udaipur, Rajasthan:
कोड-411192 इनफॉर्मर-मुकेश पुरोहित मो-8107842391 ट्वीटर-@mpurohit07 उदयपुर के झाडोल से बड़ी खबर, डिवाइडर तोड़ 50 फिट खाई में गिरी बाईक, बाईक सवार दो युवक गंभीर घायल, दोनों गंभीर घायलों को झाडोल से उदयपुर किया रेफर, एक्सीडेंट की सूचना पर हॉस्पिटल में लगी भीड़, बाईक मांगकर झाडोल आए थे रायता गांव के युवक, दस्तावेजों के आधार पर परिजनों को दी सूचना, झाडोल NH 58 ई के अंडावेल की घटना
4
Report
SKSwadesh Kapil
Jul 25, 2025 07:48:05
Alwar, Rajasthan:
एंकर,विजुअल,बाइट खेड़ली कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों में बारिश से मौसमी बिमारियों ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. घर घर में इन दिनों वायरल फीवर, खांसी, जुकाम, के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ज्यादातर इस मौसम में बुजुर्ग श्वास के मरीजों, तथा बच्चों में वायरल तथा मौसमी बिमारियों का असर दिखाई दे रहा है. इन दिनों खेड़ली उपजिला अस्पताल में ओपीडी प्रतिशत एक हजार के आसपास पहुंच गई है. इतनी ही संख्या निजी अनाधिकृत तथाकथित झोलाछाप डॉक्टरों के यहां भी मरीजों की भीड़ देखी गई है. खेड़ली उपजिला अस्पताल के प्रभारी डॉ अंकित जेटली ने बताया कि यहां मरीजों को तत्काल प्रभाव से इलाज तथा दवाएं तथा उपचार दिया जा रहा है. वैसे मौसमी बिमारियों के चलते मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वाइट - डॉ अंकित जेटली ,पीएमओ ,उपजिला अस्पताल खेड़ली
2
Report
CSChandrashekhar Solanki
Jul 25, 2025 07:47:56
Ratlam, Madhya Pradesh:
रतलाम में सावन माह की पावन कावड़ यात्रा ने इस बार सामाजिक सौहार्द की एक खूबसूरत मिसाल पेश की। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र चिंगीपुरा के सोमनाथ मंदिर से कावड़ यात्रा उज्जैन के लिए निकली। सैकड़ों श्रद्धालु कंधे पर कावड़ और हाथों में त्रिशूल लिए जय शिव शंकर के जयकारों के साथ आगे बढ़े। इसी दौरान एक अनोखी तस्वीर सामने आई – मुस्लिम समाज के गुलाम हुसैन और उनके परिवार ने कावड़ यात्रा का स्वागत फूलों की बारिश से किया। महिलाएं, पुरुष और बच्चे सभी सड़क पर उतर आए, श्रद्धालुओं का मालाएं पहनाकर सम्मान किया। गुलाम हुसैन ने खुद कावड़ उठाई और कुछ दूर तक जय शिव शंकर के नारों के साथ पैदल चले। ये नज़ारा देखने वालों के लिए भावुक कर देने वाला था। इस अनूठे समर्पण और आपसी सम्मान ने यह संदेश दिया कि भारत की असली पहचान इसी गंगा-जमुनी तहज़ीब में बसती है। जब धार्मिक आयोजन सद्भाव और आपसी सम्मान के साथ मनाए जाते हैं, तो वे सिर्फ परंपरा नहीं बल्कि एकता का पर्व बन जाते हैं।
2
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Jul 25, 2025 07:47:32
Shahdol, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग शहडोल जिले में रेत का अवैध उत्खनन बदस्तूर जारी! मानसून और पर्यावरणीय प्रतिबंधों के बावजूद बनास नदी से हो रही धड़ल्ले से रेत निकासी। सथानी ,जनकपुर ,बुढ़वा क्षेत्र में पुलिस और माइनिंग विभाग की मिलीभगत से चल रहा अवैध कारोबार। देवलौद थाना क्षेत्र में पहले भी अवैध उत्खनन ने ली है पटवारी की जान, घायल हुए CRPF जवान। NGT के नियमों को दरकिनार कर सोन घड़ियाल क्षेत्र में भी किया जा रहा उत्खनन। प्रशासनिक लापरवाही के चलते नहीं थम रहा रेत माफियाओं का तांडव। जिम्मेदार चुप, अवैध कारोबारियों के हौसले बुलंद! बाइट01-राहुल शानिल्ड (खनिज अधिकारी शहडोल) (खनिज अधिकारी ने भी माना कि क्षेत्र में अवैध खनन हो रहा है और कहा कि सौनघड़ियाल वालों को लगातार सूचना दी जा रही है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की जा रहीहै)
1
Report
APAbhay Pathak
Jul 25, 2025 07:47:15
Anuppur, Madhya Pradesh:
अभय पाठक अनूपपुर 7000927230 ब्रेकिंग न्यूज़ राजेंद्रग्राम बेनीबारी मार्ग पर गोपालपुर जा रही बस पलटी, बड़ा हादसा टला एंकर राजेंद्रग्राम से गोपालपुर जा रही यात्री बस लखौरा के पास उस वक्त अनियंत्रित होकर पलट गई जब अचानक उसका स्टेयरिंग फेल हो गया। बस में करीब 12 से 15 यात्री सवार थे। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना थाना राजेंद्रग्राम क्षेत्र अंतर्गत लखौरा में घटी। हादसे के बाद ग्रामीणों और पुलिस की मदद से यात्रियों को बाहर निकाला गया। मौके पर अफरातफरी का माहौल रहा, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बाइट: संतोष जायसवाल (ड्राइवर) अभय पाठक अनूपपुर 7000927230
4
Report
RKRupesh Kumar
Jul 25, 2025 07:47:08
Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - बैतूल जिले में बारिश की कमी से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। सूखे आसमान से परेशान ग्रामीण अब अपनी सदियों पुरानी मान्यताओं की ओर लौटने लगे हैं। एक ऐसा ही अनोखा नज़ारा सामने आया है ग्राम धामन से जहां बच्चों ने मेंढक को मूसल से बांधकर पूरे गांव में घुमाया। बैतूल जिले के आठनेर ब्लॉक के ग्राम धामन में बारिश की बाट जोहते बच्चों और ग्रामीणों ने एक अनोखी परंपरा को दोहराया। गाँव में देर रात बच्चों ने मिलकर एक मेंढक को पकड़ा और उसे लकड़ी के मूसल से बांध दिया। इसके बाद उस मेंढक को गांव भर में घुमाया गया। पीछे-पीछे बच्चों की टोली टिन के डब्बों को बजाकर शोर मचा रही थी और बारिश की दुआ मांग रही थी। खास बात ये रही कि जब ये जुलूस किसी घर के सामने रुकता तो वहां के लोग उस मेंढक पर पानी डालते और बारिश की मन्नत मांगते। ग्रामीण मान्यता के मुताबिक मेंढक पानी का राजा होता है। माना जाता है कि जब मेंढक टर्राता है तो बारिश ज़रूर होती है। इसी आस्था के चलते लोग कहते हैं कि जैसे ही मेंढक पानी पड़ने पर आवाज करता है बारिश आने के संकेत मिलते हैं। बाइट-हंवतराव पांसे,ग्रामीण
1
Report
UJUmesh Jadhav
Jul 25, 2025 07:46:45
Thane, Maharashtra:
ब्रेकिंग भिवंडी.. रात्री पासून पावसाची दमदार हजेरी.. नदी,ओढे, नाले ओसांडून वाहू लागले... भिवंडीतील सखल भागात साचले पावासाचे पाणी... ॲंकर.... भिवंडी तालुक्यातील शहरी व ग्रामीण परिसरात पावसाची दमदार हजेरी लागली असून नदी, नाले, ओढे ओसंडून वाहू लागले आहेत. अंबाडी नदीपात्र तसेच भिवंडी शेलार गावा लगत असणारी कामवारी नदीचे पात्र ही पाण्याने तुडुंब भरले असून आठवडाभरातून इतक्या मोठ्या प्रमाणात पाऊस झाला असल्याचे नागरिकांतून बोलले जाते. भिवंडीत शहराच्या सखल भागात जागोजागी पावसाचे पाणी साचू लागले आहे. भिवंडी मनपा प्रशासनाने नदी पात्रा जवळील रहिवाशांना सतर्कतेचा इशारा दिला असून नदी पात्रातील पाणी वस्ती मध्ये येयला लागले तर सुरक्षित स्थळी स्थलांतरित होण्याच्या सूचना देण्यात आल्या आहेत. लागवड केलेल्या भात शेतीला पावसाची नितांत गरज होती. आज पाऊस झाल्याने शेतकरी वर्ग मात्र सुखावला आहे. मात्र या पावसामुळे चाकरमान्यांची धावपळ उडाली आहे. सध्या पावसाची रिपरिप सतत सुरू आहे. असाच पाऊस कोसळत राहीला तर‌ पूरसदृश परिस्थिती निर्माण होण्याची भिती व्यक्त केली जात आहे.
3
Report
Advertisement
Back to top