Back
रेहटी-बुधनी उपचुनाव की तैयारी के लिए भाजपा मंडल की बैठक आयोजित
Rehti, Madhya Pradesh
रेहटी-बुधनी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव की तैयारी को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी मंडल सलकनपुर की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूत, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
TSTripurari Sharan
FollowAug 21, 2025 07:18:09Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण
एंकर - सीतामढ़ी के रीगा चीनी मील के मजदूरों का अनिश्चितकालीन आमरण अनशन चल रहा है। पिछले चार दिनों से दर्जनों मजदूर अपनी मांगों के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। रीगा चीनी मील के पुराने प्रबंधक के द्वारा दर्जनों मजदूरों का पीएफ, ग्रेजुएटी ईपीएफ और न्यूनतम मजदूरी की राशि भुगतान करने की मांग की जा रही है। अनशनकारियों ने यह आरोप लगाया है कि रीगा चीनी मील के पुराने प्रबंधक के द्वारा मजदूरों को मिलने वाली सुविधाओं का लाभ नहीं दिया गया है जिसके कारण मजदूर अपनी मांगों के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठ चुके हैं और जिला प्रशासन के साथ साथ चीनी मील प्रबंधन से अपनी बकाया राशि का भुगतान की मांग कर रहें है।
बाइट - रामबाबू राय
बाइट - अशोक कुमार सिंह
बाइट - अवध कुमार
4
Report
DSDM Seshagiri
FollowAug 21, 2025 07:17:50Hyderabad, Telangana:
Hyderabad: A shocking incident has come to light where five members of the same family were found dead under suspicious circumstances. The tragic case involves the Uppari family living in Maqtha Mehaboobpet area.”
“As per initial reports, the deceased have been identified as:
* Narsimha, 60 years, a daily wage labourer
* His wife Venkatamma, 55 years
* Their son-in-law Anil, 32 years
* Daughter Kavitha, 24 years
* And a 2-year-old granddaughter, Appu.
The family originally hails from Shedeu village of Gulbarga, Karnataka.
Police are treating this as a case of suspicious death. The bodies are being shifted to hospital for post-mortem. Investigations are underway to ascertain the exact cause of death.”
3
Report
VSVISHAL SINGH
FollowAug 21, 2025 07:17:37Noida, Uttar Pradesh:
वाक थ्रू गया है
2108ZUP_LKO_SAPA_STR_R1--इससे बाईट गयी है
एंकर----समाजवादी पार्टी वोट चोरी के आरोपों के बीच मतदाता पुनरीक्षण अभियानों में जुट गई है। पार्टी कार्यकर्ताओं को छूटे हुए नाम जुड़वाने और गलत तरीके से नाम कटने वालों पर नजर रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।सपा का आरोप है कि भाजपा संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। पार्टी पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूचियों की पारदर्शिता पर जोर दे रही है।खासतौर से मुस्लिम मतदातायो के वोटर लिस्ट पर सपा इंटरनल वर्क कर रही है।(रोल पैकेज)
वीओ---कथित ‘वोट चोरी’ को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दलों और चुनाव आयोग के बीच चल रहे संघर्ष के बीच समाजवादी पार्टी अब मतदाता पुनरीक्षण अभियानों को लेकर पूरी रणनीति के साथ मैदान में उतर गई है।सपा ने बूथ स्तर तक निवर्तमान जिला और महानगर अध्यक्षों को बूथवार ब्यौरा जुटाकर मतदाता सूची को ठीक करने के लिए कहा है।इसके साथ ही सपा ने सभी प्रकोष्ठों को ये निर्देश दिए है कि सभी पोलिंग कमेटियों पर भी टीम मजबूत बनाई जाए ताकि वोटर्स को वोट देने से रोका न जाये
बाईट---रविदास मेहरोत्रा विधायक सपा
वीओ--अखिलेश यादव लगातार कई बार सपा के वोटरों के नाम जानबूझकर वोटर लिस्ट से काटे जाने का आरोप लगाते रहे है ऐसे में सपा का ये अभियान खासतौर से मुस्लिम मत दातायो के वोट के तौर पर देखा जा रहा है ऐसे में भाजपा इस अभियान पर सपा को।घेरते हुए नज़र आ रही है
बाईट --एस एन सिंह भाजपा प्रवक्ता
वीओ---सपा के अभियान के तहत पदाधिकारियों को कहा गया है कि
जिस व्यक्ति का गलत तरीके से नाम काटा गया है, उसका शपथ पत्र संलग्न करे शिकायत की फोटोकॉपी भी जमा करे।विधानसभा क्षेत्र और हर बूथ की मतदाता सूची में गलत तरीके से काटे गए नाम की सूची भी बनाने के लिए कहा गया है और इसके साथ मतदाता सूची का पेज भी लगाने को कहा गया है।
वाक थ्रू
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowAug 21, 2025 07:17:28Noida, Uttar Pradesh:
वाक थ्रू गया है
2108ZUP_LKO_SAPA_STR_R1--इससे बाईट गयी है
एंकर----समाजवादी पार्टी वोट चोरी के आरोपों के बीच मतदाता पुनरीक्षण अभियानों में जुट गई है। पार्टी कार्यकर्ताओं को छूटे हुए नाम जुड़वाने और गलत तरीके से नाम कटने वालों पर नजर रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।सपा का आरोप है कि भाजपा संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। पार्टी पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूचियों की पारदर्शिता पर जोर दे रही है।खासतौर से मुस्लिम मतदातायो के वोटर लिस्ट पर सपा इंटरनल वर्क कर रही है।(रोल पैकेज)
वीओ---कथित ‘वोट चोरी’ को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दलों और चुनाव आयोग के बीच चल रहे संघर्ष के बीच समाजवादी पार्टी अब मतदाता पुनरीक्षण अभियानों को लेकर पूरी रणनीति के साथ मैदान में उतर गई है।सपा ने बूथ स्तर तक निवर्तमान जिला और महानगर अध्यक्षों को बूथवार ब्यौरा जुटाकर मतदाता सूची को ठीक करने के लिए कहा है।इसके साथ ही सपा ने सभी प्रकोष्ठों को ये निर्देश दिए है कि सभी पोलिंग कमेटियों पर भी टीम मजबूत बनाई जाए ताकि वोटर्स को वोट देने से रोका न जाये
बाईट---रविदास मेहरोत्रा विधायक सपा
वीओ--अखिलेश यादव लगातार कई बार सपा के वोटरों के नाम जानबूझकर वोटर लिस्ट से काटे जाने का आरोप लगाते रहे है ऐसे में सपा का ये अभियान खासतौर से मुस्लिम मत दातायो के वोट के तौर पर देखा जा रहा है ऐसे में भाजपा इस अभियान पर सपा को।घेरते हुए नज़र आ रही है
बाईट --एस एन सिंह भाजपा प्रवक्ता
वीओ---सपा के अभियान के तहत पदाधिकारियों को कहा गया है कि
जिस व्यक्ति का गलत तरीके से नाम काटा गया है, उसका शपथ पत्र संलग्न करे शिकायत की फोटोकॉपी भी जमा करे।विधानसभा क्षेत्र और हर बूथ की मतदाता सूची में गलत तरीके से काटे गए नाम की सूची भी बनाने के लिए कहा गया है और इसके साथ मतदाता सूची का पेज भी लगाने को कहा गया है।
वाक थ्रू
0
Report
SBShowket Beigh
FollowAug 21, 2025 07:17:05Srinagar, :
The iconic Dal Lake came alive this evening as the Khelo India Water Sports Festival 2025 starts from today under the theme “Dal Lake Ki Shaan, Khel Se Badhe Pehchaan.”
The three-day festival, being held from August 21st to 23rd, marks a landmark sporting event aimed at showcasing aquatic talent and positioning Kashmir as a premier destination for adventure tourism.
With over 800 athletes and 200 volunteers from across the country participating, the festival promised a thrilling showcase of water sports including canoeing, kayaking, rowing, and dragon boat races. Preparations had been completed ahead of the festival, and Dal Lake was fully equipped to host the competitions.
The event will drew both local spectators and visiting tourists, boosting Kashmir’s profile as a vibrant sporting and tourism hub.
0
Report
SPSatya Prakash
FollowAug 21, 2025 07:17:01Raipur, Chhattisgarh:
आज से विदेश दौरे पर हैं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय. जापान और दक्षिण कोरिया का करेंगे दौरा. मुख्यमंत्री के विदेश दौरे पर उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने दी बधाई, कहा-
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का विदेश दौरा है. राज्य में नई उद्योग नीति के बाद 6 लाख 62 हजार करोड़ से अधिक का निवेश आया है. जापान और दक्षिण कोरिया में उद्योगपतियों से मुलाक़ात करेंगे. मुख्यमंत्री विदेश से अच्छा निवेश लेकर आएंगे. उद्योग को लेकर मुख्यमंत्री बेहद सक्रिय हैं. उनके विदेश दौरे से छत्तीसगढ़ को बहुत फायदा होगा
छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार के साथ साथ विभागों में भी फेरबदल हुआ है. मंत्री लखनलाल देवांगन को मिली है आबकारी विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी. नए विभाग को लेकर मंत्री लखनलाल देवांगन के कहा-
मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया है. आबकारी विभाग की जिम्मेदारी मिली है इसके लिए धन्यवाद . मुख्यमंत्री ने विभाग बटवारा के बाद निर्देश भी दिए है कि विभागों के काम बेदाग होने चाहिए, आबकारी विभाग के सचिव से भी बातचीत हुई है, कल एक सामान्य बैठक होगी. 29 अगस्त को आबकारी विभाग की बड़ी बैठक होगी. बैठक में विभाग के कार्यों और प्लानिंग पर चर्चा होगी
आबकारी विभाग पिछली सरकार में दागदार रहा, आबकारी विभाग में बड़ा घोटाला हुआ है. इस मामले में मंत्री लखनलाल देवांगन ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना. कहा -
कांग्रेस का नाम ही भ्रष्टाचार है. भाजपा और कांग्रेस में बहुत अंतर है. भाजपा की सरकारें जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करती है. 11 साल पहले देश में कांग्रेस की सरकार थी तब भी भ्रष्टाचार किया गया. पिछली सरकार में आबकारी विभाग में घोटाला हुआ, विभाग की बदनामी हुई. कई अधिकारी जेल में है उनके मंत्री जेल में है. कांग्रेस भ्रष्टाचार से लिप्त है. सरकार में आने के बाद कांग्रेस वादा पूरा करने के बजाय भ्रष्टाचार करने में लगे रहे. आबकारी घोटाला, कोयला घोटाला, डीएमएफ घोटाला, सब कांग्रेस सरकार में हुआ है
बाईट- लखनलाल देवांगन, कैबिनेट मंत्री, छत्तीसगढ़.....
0
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowAug 21, 2025 07:16:57Karauli, Rajasthan:
अवैध हथियार के साथ पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार,
हिंडौन । हिण्डौन कोतवाली पुलिस और डीएसटी ने अवैध देशी कट्टा सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने आरोपी से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस जब्त किया है । हिंडौन थाना पुलिस ने आरोपी सलमान पुत्र उस्मान निवासी मेहताबपुरा को धाकड़ों की बगीची के पास हिंडौन बाईपास से गिरफ्तार किया है ।
0
Report
PKPradeep Kumar
FollowAug 21, 2025 07:16:36Sri Ganganagar, Rajasthan:
जैतसर (श्रीगंगानगर)
जैतसर व आसपास गांवों में खरीफ फसल नरमा कपास में सफेद मच्छर के प्रकोप के चलते किसानों द्वारा फसल पर कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जा रहा है। किसानों ने बताया कि नरमा कपास की फसल में बारिश के बाद नमी रहने से सफेद मच्छर मे बढ़ोतरी हुई है। सफेद मच्छर नरमा कपास फसल के पत्तों को खाकर फसल को प्रभावित करता है। जिसके चलते किसान कृषि विभाग से सलाह लेकर कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहे हैं।
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 21, 2025 07:16:29Jodhpur, Rajasthan:
जिला संवाददाता राकेश भारद्वाज
इनफॉर्मर शेरू खिलजी
लोकेशन देचू
9982702244
@ sheru_khilji
खबरा गांव री
देचू मुख्य बाजार में दूसरी रात भी चोरों आतंक इस बार चोरों ने एक सोने चांदी एवं घर के पीछे से खिड़की तोड़कर चोरी की वारदात को दिया अंजाम,कल रात को भी अज्ञात चोरों ने पूर्व थाना अधिकारी भेरू सिंह के घर से चोरी का किया था प्रयास लेकिन चोर नही हो पाए थे सफल,लेकिन देर रात्रि को चोरों ने बड़ी ही शातिर तरीके से चोरी की वारदात को दिया अंजाम,बाजार में स्थित एक सोने चांदी की दुकान से 15 किलो चांदी एवं सीसीटीवी का हार्डवेयर ले गए चोर फिर ठीक थाने के पास अगर सिंह के घर पर भी चोरी की वारदात को दिया अंजाम,थाने से कुछ दी दूरी पर स्थित बाजार में एक दुकान एवं घर को चोरों ने बनाया निशाना बाजार में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर व्यापारियों में है रोष व्याप्त।।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 21, 2025 07:16:21Sikar, Rajasthan:
सीकर
कोर्ट कर्मचारी के घर में चोरी
लाखों का सामान हुआ चोरी
बेहोशी का स्प्रे छिड़ककर की चोरी
स्प्रे से परिवार के लोग हो गए बेहोशी
परिवार को दूसरे कमरे में कर दिया बंद
जेवरात व नकदी पर हाथ किया साफ
सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी
एंकर
सीकर के उत्तम नगर में चोरों कोर्ट कर्मचारी के घर वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर में सो रहे परिवार पर बेहोशी का स्प्रे छिड़ककर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर से लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर भाग गए। चोर मकान के पीछे की खिड़की तोड़कर घर के अंदर घुसे थे। वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई जिसमें 4 चोर घर में प्रवेश करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
शिकायतकर्ता नरेंद्र गंवारिया ने बताया कि वह सीकर एडीजे कोर्ट में कर्मचारी है। वह रात के करीब 10 बजे खाना खाकर अपने परिवार के साथ सो गया था। देर रात को करीब ढाई-तीन बजे के बीच उनके मकान में चोरों ने धावा बोल दिया। चोर मकान के पीछे की खिड़की तोड़कर घर में घुसे और सो रहे परिवार पर बेहोशी की स्प्रे का छिड़काव किया। जिससे उनका पूरा परिवार बेहोश हो गया।
इसके बाद चोरों ने सो रहे परिवार को कमरे में बंद कर दिया और बाहर के गेट को साड़ी से बांध दिया। ताकि शोर-शराबा होने पर के लोग बाहर न निकल सके और वह भाग जाएं। बाद में चोर घर की अलमारी के लॉक तोड़कर 3 लाख के सोने-चांदी के जेवरात व 70 हजार नकदी चोरी कर ले गए।
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 21, 2025 07:16:07Jodhpur, Rajasthan:
बालेसर : जोधपुर
जिला रिपोर्टर: राकेश भारद्वाज
इनफॉर्मर:लक्ष्मण दान चारण
M : 9983952115
@ LaxmanDanchara1
खबरा गांव री
बालेसर जोधपुर कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में एक महीने बाद मौसम ने बदला मिजाज,
अचानक आई बारिश से किसानों के चेहरों पर छाई खुशी की लहर,
लंबे इंतजार के बाद आमजन को मिली गर्मी से राहत, तापमान में आई गिरावट,
रामदेवरा मेले के दौरान पैदल चलने वाले श्रदालुओं के लिए बारिश ने गर्मी से दिलाई निजात,
किसानों की खड़ी फसलें लगभग हो चुकी है नष्ट फिर भी थोड़ी बहुत आस है बाकी।
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 21, 2025 07:15:58Jodhpur, Rajasthan:
जिला संवाददाता-राकेश भारद्वाज
इन्फॉर्मर-भीम राज खत्री
Mobile No-94144-40408
District-जोधपुर
Local Location-तिंवरी
@ RajTinwari
तिंवरी,जोधपुर
खबरा गांव री
एंकर-जोधपुर के तिंवरी में भारतीय किसान संघ के बैनर तले विभिन्न विद्युत समस्याओं को लेकर किसानों ने बिजली घर कार्यालय के आगे प्रदर्शन किया। किसानों ने अपनी मांगों को लेकर ऊर्जा मंत्री व डिस्कॉम के अधिकारियों के नाम ज्ञापन सौंपे। प्रदर्शन किसान संघ के तहसील अध्यक्ष भुराराम ओड के नेतृत्व में हुआ।
0
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowAug 21, 2025 07:15:51Karauli, Rajasthan:
डाबकी स्थित शिव मंदिर पर कुश्ती दंगल का हुआ आयोजन,
हिंडौन । उपतहसील शेरपुर स्थित डाबकी शिव मंदिर पर कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया । इसमें राजस्थान पंजाब हरियाणा उत्तर प्रदेश जम्मू कश्मीर आदि राज्यों से पहलवानों ने भाग लिया । कुश्ती दंगल देखने के लिए शेरपुर , हाड़ौली, रारा, खींप का पुरा, चिनायटा, सहित सेंकडो गावो के लोग उपस्थित रहे । शेरपुर सरपंच लाखन सिंह जाटव ने बताया कि हर वर्ष की भांति डाबकी मंदिर शेरपुर पर कई बर्षो से कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाता है । इसमें विभिन्न प्रकार की दुकानें संचालित हुई । बच्चों के लिए झूले सजावट की दुकान आदि लगाई गई ।
0
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowAug 21, 2025 07:15:44Ratlam, Madhya Pradesh:
रतलाम जिले में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है। कल तीन घंटे की तेज बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया था। उसके बाद रातभर रुक-रुक कर बारिश होती रही। सुबह थोड़ी देर के लिए बारिश थमी जरूर, लेकिन कुछ देर बाद फिर से तेज बारिश शुरू हो गई।
अब जिलेभर में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। नदी नाले सहित अन्य छोटे-बड़े नाले उफान पर हैं। शहर के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगह सड़कें नदी जैसे बहने लगी हैं जिले की कर्ण नदी उफान पर है तो वही मेलनी नदी मे तेज बहाव है,
अब तक इस वर्ष की 1 जुन से अब तक barish का आंकड़ा 28इंच पार कर चूका है, वही बीते 2 दिनों मे ढाई इंच से ज्यादा बारिश हो गयी है
मौसम विभाग ने भी अगले कुछ घंटों तक भारी बारिश की संभावना जताई है।
0
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowAug 21, 2025 07:15:22Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर,
युवक से मारपीट
देर रात हुई मारपीट
दो युवकों को डंडो और लातघूसों से पीटा
तीन- चार युवकों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा
आखिर में दोनों युवक ने भाग कर अपनी जान बचाई
पड़ाव थाना के लक्ष्मणपुरा इलाके की घटना
रहवासियों ने मारपीट का वीडियो बनाया
घटना का वीडियो हुआ वायरल
0
Report