Back
भोपाल राजधानी भोपाल के सुभाष नगर ओवर ब्रिज पर एक और हादसा बाल बाल बचे स्कूली बच्चे स्कूल बच्चों
Sehore, Madhya Pradesh
भोपाल
राजधानी भोपाल के सुभाष नगर ओवर ब्रिज पर एक और हादसा
बाल बाल बचे स्कूली बच्चे
स्कूल बच्चों से भारी वेन डिवाइडर से टकराई
भोपाल में तत्काल की घटना
तेज बारिश के चलते हुआ हादसा
स्कूल वेन में बैठे हुए थे कई बच्चे
फिलहाल किसी के घायल होने या चोट लगने की खबर नहीं
डिवाइडर से टकराकर बुरी तरह छतिग्रस्त हुई वेन
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Chirimiri, Chhattisgarh:
मनेंद्रगढ़ वन मंडल क्षेत्र में वन माफिया के द्वारा लगातार अवैध कटाई और वन संपदा की चोरी की जा रही है वन परीक्षित बिहारपुर के हसदेव नर्सरी में लगे सागौन के प्लांटेशन की अवैध रूप से कटाई का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है.वन विभाग की बड़ी लापरवाही के कारण वन माफिया बेखौफ होकर वन संपदा की लूट रहे हैं.मामले में जब जी मीडिया टिम ने डीएफओ से बात करना चाहा तो सवालों से बचते नजर आए और वाहन में बैठकर चलते बने पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने उच्च स्तरीय जांच कर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई मांग की है।
0
Share
Report
Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा: बरसात से पहले बाढ़ से निपटने को तैयार हुआ नोएडा प्राधिकरण, रणनीति तैयार
नोएडा: हर साल बरसात के मौसम में यमुना और हिंडन नदी के किनारे बसे इलाकों में बाढ़ का खतरा बना रहता है। इसे ध्यान में रखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने इस बार समय रहते तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्राधिकरण ने राहत और बचाव कार्यों को लेकर एक मजबूत रणनीति तैयार की है।
नोएडा प्राधिकरण के CEO लोकेश एम. के अनुसार, संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की पहचान कर ली गई है और वहां अधिकारियों व कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है। साथ ही, नदी क्षेत्रों में राहत कार्यों के लिए कई बोट्स भी खरीदी गई हैं, ताकि आपातकालीन स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।
प्राधिकरण ने सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन के साथ संयुक्त बैठकें कर समन्वय स्थापित किया है। इसके अलावा हिंडन नदी से प्रभावित होने वाले दो गांवों का निरीक्षण भी अधिकारियों द्वारा किया गया, ताकि जमीनी हकीकत के अनुसार तैयारियां की जा सकें।
प्राधिकरण, जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग की टीम बाढ़ संभावित इलाकों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। यह कदम बाढ़ के दौरान होने वाले जानमाल के नुकसान को कम करने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है।
बाइट: लोकेश एम., CEO,
0
Share
Report
Ajmer, Rajasthan:
अजमेर ब्रेकिंग न्यूज़
अजमेर में मूसलाधार बारिश
अजमेर दरगाह में हुजरे का छज्जा गिरा,
बाबा फरीद के चिल्ला शरीफ के सामने गिरा छज्जा,
तेज बरसात और पानी से भरा तिरपाल भी फटा,
महफ़िल खाना की दीवार से लगा हुजरे का छज्जा गिरा,
कुछ ज़ायरीन भी हुए ज़ख़्मी, मौके पर मौजूद लोगों ने बचाया,
अजमेर में हो रही मूसलाधार बारिश
0
Share
Report
Ratlam, Madhya Pradesh:
Chandrashekhar solanki/रतलाम
रतलाम में त्योहारों से पहले पुलिस अब एक्शन मोड में आ गई है। जिले में कानून व्यवस्था को सख्त बनाए रखने और अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस ने चाकूबाजी, मारपीट, गुंडागर्दी और अवैध वसूली जैसे मामलों में लिप्त 22 आदतन आराधियों का जुलुस निकला गया, जिससे आम जनता में एक सख्त संदेश जाए। इसके बाद सभी आरोपियों को एसडीएम न्यायालय में पेश कर उनके खिलाफ प्रतिरोधात्मक कार्रवाई की गई है।
एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे आदतन अपराधियों पर लगातार निगरानी रखी जाए और कोई भी व्यक्ति त्योहारों के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करे तो तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से शहर में सुरक्षा और शांति व्यवस्था को लेकर लोगों में विश्वास बढ़ा है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि रतलाम में अब असामाजिक तत्वों के लिए कोई जगह नहीं होगी।
बाइट - अमित कुमार ( ऐसपी रतलाम
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
0
Share
Report
Jhunjhunu, Rajasthan:
एंकर
नेपाल के पोखरा शहर में 27 जून से 30 जून 2025 तक आयोजित एशिया कप 8वीं ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भारत का परचम लहराते हुए झुंझुनूं जिले के गांव पथाना निवासी अंकित गुर्जर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 68 किलोग्राम सीनियर वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। अंकित गुर्जर, पुत्र बुधराम गुर्जर ने इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में नेपाल के प्रतिभाशाली खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने न सिर्फ अपने माता-पिता बल्कि पूरे देश और झुंझुनूं जिले का मान बढ़ाया। अंकित ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने मामा व कोच आर्यन गुर्जर को दिया है, जो स्वयं जयपुर के अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी हैं। अंकित ने उन्हें अपना रोल मॉडल बताते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन और प्रेरणा से ही यह सफलता संभव हुई है। अंकित की इस उपलब्धि पर पथाना गांव सहित पूरे झुंझुनूं जिले में गौरव और उत्सव का माहौल है। ग्रामीणों, परिजनों और खेल प्रेमियों ने उनकी इस जीत पर खुशी जाहिर करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।
बाइट - 1 अंकित गुर्जर, विजेता खिलाड़ी
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
0
Share
Report
Saiki, Bihar:
स्लग-लोकार्पण
एंकर/सारंगढ़-बिलाईगढ़- उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव 3 जुलाई को जिले के चार नगरीय निकायों में नवनिर्मित अटल परिसरों का लोकार्पण करेंगे। वे सुबह 9:30 बजे नवा रायपुर से सड़क मार्ग द्वारा पवनी के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12:30 बजे पवनी नगर पंचायत में अटल परिसर का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद 1:15 बजे भटगांव नगर पंचायत पहुंचकर अटल परिसर जनता को समर्पित करेंगे। उप मुख्यमंत्री दोपहर 3 बजे सरसींवा नगर पंचायत और शाम 4 बजे सारंगढ़ नगर पालिका में अटल परिसर का लोकार्पण करेंगे। शाम 4:45 बजे सारंगढ़ से नवा रायपुर के लिए रवाना होंगे और शाम 7 बजे वापस नवा रायपुर पहुंचेंगे।
0
Share
Report
Sasaram, Bihar:
खबर रोहतास जिला के बिक्रमगंज से है। जहां बिक्रमगंज के तेंदूनी चौक पर एक कार अचानक धूधू कर जल गई। बीच सड़क पर कार को जलता देख भगदर मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। बताया जाता है कि जार सीएनजी गैस से संचालित थी तथा यूपी के आजमगढ़ से बिक्रमगंज पहुंची थी। बताया जाता है कि यह कार विक्रमगंज के एक डॉक्टर महबूब आलम की है। कार में ड्राइवर तथा एक अन्य लोग़ सवार थे। जो समय रहते कार के बाहर निकल गए और दोनों की जान बच गई। आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस प्रकार कार से आज के शोले निकल रहे हैं। लेकिन समय रहते दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची तथा आग पर काबू पाया। दमकल कर्मी ने बताया कि चुकी सीएनजी तथा पेट्रोल से लगी आग को बुझाने के लिए एक विशेष प्रकार के रसायन का उपयोग किया गया। तब जाकर आग को फैलने से रोका गया। लेकिन कार पूरी तरह जल का राख हो गई। तस्वीरों में आप देखिए किस प्रकार कर धू धू कर जल रही है।
बाइट-- नूर आलम (कार का ड्राइवर)
बाइट -- श्रवण कुमार (अनुमंडल अग्निशमन अधिकारी) बिक्रमगंज।
0
Share
Report
Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra ----
बोकारो में विस्थापितो ने निकाला कैंडल मार्च। पिछले दिनों 3 अप्रैल को बोकारो स्टील प्लांट से विस्थापित हुए विस्थापितों ने प्लांट के ADM बिल्डिंग के पास आंदोलन के दौरान हुए झड़प और लाठी चार्ज में एक विस्थापित युवक प्रेम प्रसाद की मौत हो गई थी। जिसके बाद वार्ता का आश्वाशन हुआ था लेकिन विस्थापित अप्रेंटिस संघ के नेताओ और मृतक के परिजनों का कहना है की अबतक न्याय नहीं मिलने के कारण आज कैंडल मार्च निकालना पड़ा जो सेक्टर 4 के जाहेर गढ़ से होते हुए बोकारो स्टील प्लांट के प्रशासनिक भवन होते हुए नयामोड़ बिरसा चौक पहुंचा और पुनः वहां से जाहेर गढ़ तक कैंडल मार्च निकाला गया। परिजनों और विस्थापितों का कहना है की इस रैली के माध्यम से प्रबंधन को ये आगाह करना था की 3 अप्रैल को आंदोलन के दौरान बीएसएल के सुरक्षा में तैनात CISF के द्वारा लाठी चार्ज में प्रेम प्रसाद की मृत्यु के बाद अबतक उन्हें न्याय नहीं मिला है। उन्होंने कहा की संघ की मांग है कि प्रेम प्रसाद के नाम से शाहिद पार्क का निर्माण हो और जब तक स्थाई नियोजन नहीं मिलता है तब तक आवास,मेडिकल,और 60साल रोजगार की स्वीकृति का वैल्किप व्यवस्था हो।
विस्थापितों का कहना है की इस रैली के माध्यम से जिला प्रशासन ओर प्रबंधक को हमलोग आगाह कर रहे है कि 10जुलाई तक अगर शहीद प्रेम प्रसाद के परिजनों सहित विस्थापित अप्रेंटिस संघ के मांगो पर पहल नहीं होता है तो 10अप्रैल के बाद पुनः आंदोलन किया जाएगा जिसमें आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी जिसमें या तो सैकड़ों प्रेम प्रसाद शहीद होंगे या प्रबंधक की छती पूर्ति होगी जिसका जिम्मेवार जिला प्रशासन और प्रबंधक की होगी। इस कैंडल मार्च कार्यक्रम में प्रेम की मां के साथ सैकड़ों विस्थापित शामिल है।
बाइट -- विस्थापित नेता।
0
Share
Report
Morena, Madhya Pradesh:
2C INPUT
ग्वालियर की कामिनी ने अपनी बहन और बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर बहन की सास की हत्या के मामले में कामिनी और पूजा को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कामिनी के तानसेन नगर स्थित घर में जी मीडिया की टीम पहुंची जिसके द्वारा वहां स्थानीय लोगों से बात की तो उन्होंने बताया हम जानकर शॉक्ड है कि कामीनी ने ऐसा किया है जब कामिनी की सास और जेठानी से बात की तो उनके द्वारा कहा गया कि हमें नहीं पता कामिनी ने कैसे क्या कर दिया हमें तो तब पता चला जब पुलिस उनको लेने यहां आई, पूजा कामिनी की बहन थी तो यहां उसके पास आया करती थी।
बाइट रूपा कामिनी की सास
बाइट कामिनी की सास
Wt करतार सिंह
0
Share
Report
DMC, Chandigarh:
हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के वाइस चेयरमैन धूमन सिंह किरमिच ने बताया कि सरस्वती नदी के ऊपर कई जलाशय स्थापित किए हैं, जिनकी वजह से वॉटर लेवल बढ़ा है। पिछले 3 वर्ष से सरस्वती नदी में पानी चलने से किसान ख़ुश हैं और गांव बोहली व ईसरगढ़ क्षेत्र के आस -पास के गांवो के लिए सरस्वती नदी वरदान साबित हो रही है।
वर्ल्ड बैंक की टीम से लिड वॉटर रिसोर्स मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट डॉ जूप स्टाउटजिस्टिक और डॉक्टर बोगचन बेलनी स्पेशलिस्ट प्रिंसिपल इरीगेशन और ड्रेनेज सिस्टम ने गांव बोहली व ईसरगढ़ में सरस्वती नदी व रिवर रिचार्जिंग सिस्टम का किया दौरा किया
उन्होंने बताया कि सरस्वती बोर्ड सरस्वती नदी को रिज़र्व नेट करने के लिए लगा है। हमारा उद्देश्य सरस्वती नदी में 12 महीने पानी चलाने का है जो अभी छह से सात महीने तक पानी चलता है। सरस्वती बोर्ड आदिबद्री में एक डैम बैराज व एक बड़ा जलाशय बनाकर सरस्वती नदी में 12 महीने पानी चलाने के लिए प्रयासरत है और वह सपना दूर नहीं है जब जल्द ही 12 महीने सरस्वती में पानी चलेगा।
श्री धूमन सिंह ने बताया कि सरस्वती नदी हमारी संस्कृति व सभ्यता है। अब सरस्वती का कार्य उत्तराखंड के बन्दर पूँछ ग्लेशियर से लेकर हिमाचल, हरियाणा, राजस्थान व गुजरात के रण -कच्छ तक चिह्नित कर लिया गया है जिसमें हरियाणा में 400 किलोमीटर में पानी अभी चल रहा है जो बिलासपुर से लेकर सिरसा ओट्टू हेड तक सरस्वती चौटांग नदी, लिंडा नाला, टांगरी नदी, मारकंडा नदी व घाघर नदी व अन्य नालों का पानी लेकर भी आगे सिरसा तक जाती है जिसका अगला पड़ाव राजस्थान में आता है। वर्ल्ड बैंक के दोनों अधिकारियों ने सरकार के सरस्वती नदी प्रोजेक्ट को नदी के किनारे स्थापित रिचार्ज को सहराना की है। इस दौरान उनके साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
0
Share
Report