Back
बोकारो में विस्थापितों का कैंडल मार्च: न्याय की मांग!
Bokaro Steel City, Jharkhand
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra ----
बोकारो में विस्थापितो ने निकाला कैंडल मार्च। पिछले दिनों 3 अप्रैल को बोकारो स्टील प्लांट से विस्थापित हुए विस्थापितों ने प्लांट के ADM बिल्डिंग के पास आंदोलन के दौरान हुए झड़प और लाठी चार्ज में एक विस्थापित युवक प्रेम प्रसाद की मौत हो गई थी। जिसके बाद वार्ता का आश्वाशन हुआ था लेकिन विस्थापित अप्रेंटिस संघ के नेताओ और मृतक के परिजनों का कहना है की अबतक न्याय नहीं मिलने के कारण आज कैंडल मार्च निकालना पड़ा जो सेक्टर 4 के जाहेर गढ़ से होते हुए बोकारो स्टील प्लांट के प्रशासनिक भवन होते हुए नयामोड़ बिरसा चौक पहुंचा और पुनः वहां से जाहेर गढ़ तक कैंडल मार्च निकाला गया। परिजनों और विस्थापितों का कहना है की इस रैली के माध्यम से प्रबंधन को ये आगाह करना था की 3 अप्रैल को आंदोलन के दौरान बीएसएल के सुरक्षा में तैनात CISF के द्वारा लाठी चार्ज में प्रेम प्रसाद की मृत्यु के बाद अबतक उन्हें न्याय नहीं मिला है। उन्होंने कहा की संघ की मांग है कि प्रेम प्रसाद के नाम से शाहिद पार्क का निर्माण हो और जब तक स्थाई नियोजन नहीं मिलता है तब तक आवास,मेडिकल,और 60साल रोजगार की स्वीकृति का वैल्किप व्यवस्था हो।
विस्थापितों का कहना है की इस रैली के माध्यम से जिला प्रशासन ओर प्रबंधक को हमलोग आगाह कर रहे है कि 10जुलाई तक अगर शहीद प्रेम प्रसाद के परिजनों सहित विस्थापित अप्रेंटिस संघ के मांगो पर पहल नहीं होता है तो 10अप्रैल के बाद पुनः आंदोलन किया जाएगा जिसमें आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी जिसमें या तो सैकड़ों प्रेम प्रसाद शहीद होंगे या प्रबंधक की छती पूर्ति होगी जिसका जिम्मेवार जिला प्रशासन और प्रबंधक की होगी। इस कैंडल मार्च कार्यक्रम में प्रेम की मां के साथ सैकड़ों विस्थापित शामिल है।
बाइट -- विस्थापित नेता।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement