Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sagar470002

SDM की जांच में स्पष्ट: तहसीलदार प्रीति रानी चौरसिया पर थप्पड़ के आरोप गलत

MDMahendra Dubey
Oct 16, 2025 01:00:29
Sagar, Madhya Pradesh
किसानों को तहसीलदार प्रीति रानी चौरसिया द्वारा खाद वितरण के दौरान टोकन बांटते वक्त थप्पड़ मारने का मामला शांत नहीं हो रहा है। एक तरफ इस कांड को लेकर सियासत तेज है और कांग्रेस ने कड़ी कार्यवाही की मांग की है। अब इलाके के SDM ने जांच की और तहसीलदार प्रीति रानी चौरसिया को क्लीन चिट दी है। SDM ने बताया कि टोकन बांटने के दौरान किसान धक्कामुक्की कर रहे थे, और स्थिति को संभालने के लिए महिला तहसीलदार ने उन्हें हाथों से व्यवस्थित किया, जिसे लोग थप्पड़ समझ रहे थे। प्रशासनिक टीम के साथ तहसीलदार अच्छी भूमिका निभाते रहे।
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Oct 16, 2025 04:02:40
Tonk, Rajasthan:टोंक में बिजली विभाग की रात के अंधेरे में छापामार कार्यवाही से मचा शहर में हड़कंप 15 टीमो ने की कार्यवाही कही मीटर उतारा कही VCR भरी करोड़ो की बिजली चोरी पकड़ी... टोंक में बीती रात बिजली विभाग की 15 टीमो ने एक साथ जब शहर में कायमखनियो की गली से लेकर मेहँदीबाग, तालकटोरा,पुरानी टोंक ओर मुख्य बाजार सहित गली-मोहल्लों में बिजली निगम की अलग अलग टीमो ने भारी पुलिस जाप्ते के साथ बिजली चोरों पर सख्त कार्रवाई की तो शहर में बिजली चोरों में हड़कंप मच गया यह कार्यवाही अवैध बिजली कनेक्शन ओर अलग-अलग तरीको से बिजली चोरी करने वालो पर हुई है जयपुर और टोंक बिजली विभाग की सयुक्त टीमों द्वारा संयुक्त कार्रवाई से अवैध कनेक्शन कर बिजली चोरी करने वालों में मचा हड़कंप इस दौरान अवैध कनेक्शन की पहचान कर तुरंत काटे जा गए हैं कनेक्शन ओर उतारे गए है बिजली के मीटर ।
0
comment0
Report
DSDanvir Sahu
Oct 16, 2025 04:02:14
Raipur, Chhattisgarh:बालोद जिले के दल्लीराजहरा और बालोद रेलवे स्टेशन में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के प्रबंधक दयानंद अपने एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर रेल मंडल में विशेष अभियान 5.0 के तहत “अमृत संवाद” कार्यक्रम का आयोजन में शामिल हुए. इस दौरान यात्रियों एवं स्थानीय नागरिकों ने स्टेशन पुनर्विकास कार्य, यात्री सुविधाओं में सुधार, स्वच्छता एवं स्टेशन सौंदर्यीकरण जैसे विषयों पर रेल अधिकारियों के साथ सार्थक संवाद किया. उपस्थित नागरिकों एवं यात्रियों ने रेलवे द्वारा स्टेशनों पर किए जा रहे विकास एवं पुनर्विकास कार्यों की सराहना करते हुए अनेक रचनात्मक सुझाव भी प्रस्तुत किए. इन सुझावों पर सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए मंडल रेल प्रबंधक द्वारा प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।
0
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Oct 16, 2025 04:01:51
Thane, Maharashtra:समृध्दीचं भात बीयाणे निघाले बोगस.. भाताच्या रोपाला लोंग (फुलोरा) लागलाच नाही... भिवंडी मधील नोकरी गावातील शेतकरी संकटात... शेतकऱ्यांचे लाखोंचे नुकसान... भिवंडी तालुक्यातील भोकरी गावातील शेतकरी सुनील घोडविंदे यांनी आपले अडीच एकर शेतीत समृद्धी नावचं भात बियाण्याची लागवड केली होती. मात्र भात कापणीला आलं तरी आतापर्यंत भाताणे फुटवाच घेतला नाही. तर भात निसवणे व फुलोऱ्यात दाणे येणे या प्रक्रिया झाल्याचं नाहीत. इतक्या मोठया प्रमाणात समृद्धी नावाच बोगस बीयाणं कंपनीने शेतकऱ्यांना विकले आहे. शेतकऱ्यांने साई कृपा कृषी सेवा केंद्र वडवली येथून हे बीयाणे खरेदी केले होते. याचा अनेक शेतकऱ्यांनी फटका बसला आहे. यामुळे शेतकऱ्यांचं लाखोच नुकसान झालं असून शेतकरी हवालदिलं झाला आहे. शासनाने नुकसानभरपाई द्यावी अशी मागणी शेतकरी करत आहेत. या संदर्भात शेतकऱ्याशी बातचीत केली आहे।
0
comment0
Report
AGAbhishek Gour
Oct 16, 2025 04:01:16
Narmadapuram, Madhya Pradesh:सिवनीमालवा क्षेत्र में बीती रात दो पक्षों में विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों पर कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने का घेराव कर बायपास पर चक्काजाम कर दिया। विवाद पुरानी रंजिश को लेकर होना बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक बुधवार रात करीब 9 बजे योगेश मालवीय और शरद मालवीय दोनों भाई अपनी सैलून की दुकान बंद करके बाइक से घर लौट रहे थे तभी रास्ते में फईम शेख और सोहेल खान ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। और घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल युवक किसी तरह जान बचाकर पैदल भागे। घटना में घायल एक युवक योगेश मालवीय को जिला अस्पताल रेफर किया गया। वही मामले में पुलिस ने योगेश और शरद की रिपोर्ट पर फहीम और सोहेल के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों फरार आरोपियों की पुलिस तलाश शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Oct 16, 2025 04:00:40
Raigarh, Chhattisgarh:रायगढ़ पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। कार्रवाई में चार थाना क्षेत्रों से 16 आरोपी गिरफ्तार किए गए और कुल 184 लीटर महुआ व देशी शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत करीब ₹36,590 आंकी गई है। थाना कोतवाली क्षेत्र से सबसे बड़ी सफलता मिली 6 आरोपियों से 108 लीटर महुआ शराब बरामद। चक्रधरनगर क्षेत्र में 4 आरोपी पकड़े गए जिनसे 30 लीटर शराब जब्त हुई। कोतरारोड़ थाना क्षेत्र में भी 3 आरोपी शराब निर्माण करते पकड़े गए, वहीं जूटमिल पुलिस ने 3 आरोपियों से देशी और विदेशी शराब जब्त की। त्योहार सीजन को देखते हुए पुलिस ने शहरभर में निगरानी तेज कर दी है। एसपी दिव्यांग पटेल ने अवैध शराब की बिक्री और परिवहन पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
0
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Oct 16, 2025 04:00:27
Korba, Chhattisgarh:कोरबा ब्रेकिंग– 25वीं राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के आयोजन के अंतिम दिन बिलासपुर संभागीय टीम के दो खिलाडियों के बीच जमकर विवाद, हॉकी का फाइनल जितने के बाद चैंपियनशीप ट्रॉफी को अपने पास रखने के लिए बिलासपुर संभागीय टीम अंतर्गत जांजगीर और कोरबा के haaकी के खिलाड़ियों के बीच खूनी संघर्ष, पहले चैंपियन ट्रॉफी को रखने के लिए विवाद फिर विवाद बढ़ने पर जांजगीर के खिलाड़ी हेमंत ने कोरबा के आयुष के सिर पर दे मारा हाॅकी स्टीक, हॉकी स्टिक के हमले से आयुष के सिर पर आई गंभीर चोटे, सिर पर लगे 14 टांके, घायल का मेडिकल काॅलेज अस्पताल में चल रहा इलाज, इतनी बड़ी घटना घटी पर जिला खेल अधिकारी को मामले की जानकारी ही नहीं, 12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक कोरबा के CSEB फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित था 25वीं राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता...
0
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Oct 16, 2025 04:00:15
Korba, Chhattisgarh:कोरबा ब्रेकिंग– 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के आयोजन के अंतिम दिन बिलासपुर संभागीय टीम के दो खिलाडियों के बीच जमकर विवाद, हॉकी का फाइनल जितने के बाद चैंपियनशीप ट्रॉफी को अपने पास रखने के लिए बिलासपुर संभागीय टीम अंतर्गत जांजगीर और कोरबा के हाॅकी के खिलाड़ियों के बीच खूनी संघर्ष, पहले चैंपियन ट्रॉफी को रखने के लिए विवाद फिर विवाद बढ़ने पर जांजगीर के खिलाड़ी हेमंत ने कोरबा के आयुष के सिर पर दे मारा हाॅकी स्टीक, हॉकी स्टिक के हमले से आयुष के सिर पर आई गंभीर चोटे, सिर पर लगे 14 टांके, घायल का मेडिकल काॅलेज अस्पताल में चल रहा इलाज, इतनी बड़ी घटना घटी पर जिला खेल अधिकारी को मामले की जानकारी ही नहीं, 12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक कोरबा के CSEB फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित था 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता...
0
comment0
Report
Oct 16, 2025 03:54:06
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Oct 16, 2025 03:53:20
Siwan, Bihar:सीवान में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है। सीवान पुलिस प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई से शराब माफिया खौफ में है। जमीन के अंदर देशी शराब को छुपाई गई थी, जिसे पुलिस ने जमीन खोदकर बाहर निकाला और नष्ट कर दिया। पुलिस ने लाखों रुपए की देशी शराब और स्प्रिट को नष्ट किया है। चुनावी माहौल में शराब कारोबारी बड़े पैमाने पर स्टॉक तैयार कर रहे थे। लेकिन लकड़ी नवीगंज पुलिस टीम और अर्धसैनिक जवानों ने थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई कर शराब माफ़ियाओं के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए शराब तस्कर बड़े पैमाने पर स्टॉक तैयार कर रहे थे ताकि चुनावी माहौल में शराब की खपत को बढ़ाया जा सके। लेकिन पुलिस की चौकसी ने इस अवैध नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया। जिले में पिछले एक माह के भीतर करोड़ों रुपये मूल्य की देशी-विदेशी शराब और स्प्रिट की भारी खेप पकड़ी गई है, साथ ही सैकड़ों शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी भी की गई है।
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Oct 16, 2025 03:53:04
Hardoi, Uttar Pradesh:हरदोई में सड़क पर निकला मगरमच्छ, ग्रामीणों ने पकड़ा,वन विभाग देखता रहा तमाशा हरदोई में थाना पिहानी क्षेत्र के कुंवरपुर बघेला गांव में देर रात एक मगरमच्छ सड़क पर आ गया, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने जब सड़क पर रेंगते हुए मगरमच्छ को देखा तो अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते गांव के सैकड़ों लोग मौके पर एकत्र हो गए। मगरमच्छ के अचानक आबादी क्षेत्र में पहुंचने से लोगों में दहशत फैल गई।ग्रामवासियों ने हिम्मत दिखाते हुए खुद ही मगरमच्छ को पकड़ने की कोशिश शुरू की। कई घंटे की मशक्कत और सामूहिक प्रयास के बाद देर रात ग्रामीणों ने मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया। इस दौरान लगभग 500 से अधिक लोग मौके पर मौजूद रहे और मोबाइल कैमरों से वीडियो बनाते रहे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सूचना देने के बावजूद वन विभाग की टीम मौके पर देर से पहुंची और जब आई तो मूकदर्शक बनी रही। लोगों का कहना था कि विभागीय टीम केवल तमाशा देखती रही, जबकि गांव के युवाओं ने जोखिम उठाकर मगरमच्छ को पकड़कर रस्सियों से बांध दिया।स्थानीय लोगों ने मांग की है कि क्षेत्र में निगरानी बढ़ाई जाए, क्योंकि पास के नाले और जलाशयों में मगरमच्छों की संख्या बढ़ती जा रही है। बाद में वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को अपने कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर छोड़े जाने की जानकारी दी। इस घटना ने एक बार फिर विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top