Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raipur492009

दल्लीराजहरा-बालोद स्टेशनों पर Amrit संवाद: यात्रियों ने सुझाव दिए

DSDanvir Sahu
Oct 16, 2025 04:02:14
Raipur, Chhattisgarh
बालोद जिले के दल्लीराजहरा और बालोद रेलवे स्टेशन में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के प्रबंधक दयानंद अपने एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर रेल मंडल में विशेष अभियान 5.0 के तहत “अमृत संवाद” कार्यक्रम का आयोजन में शामिल हुए. इस दौरान यात्रियों एवं स्थानीय नागरिकों ने स्टेशन पुनर्विकास कार्य, यात्री सुविधाओं में सुधार, स्वच्छता एवं स्टेशन सौंदर्यीकरण जैसे विषयों पर रेल अधिकारियों के साथ सार्थक संवाद किया. उपस्थित नागरिकों एवं यात्रियों ने रेलवे द्वारा स्टेशनों पर किए जा रहे विकास एवं पुनर्विकास कार्यों की सराहना करते हुए अनेक रचनात्मक सुझाव भी प्रस्तुत किए. इन सुझावों पर सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए मंडल रेल प्रबंधक द्वारा प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRAGHVENDRA KUMAR
Oct 16, 2025 07:20:10
Basti, Uttar Pradesh:मिलावटी मिठाई के बाद अब बाजार में मिलावटी सोना भी आ गया है, और ग्रामीण क्षेत्रों में भोली भाली जनता इस का शिकार बन रही है, बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना के हरदी बाजार में एक ऐसा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पर एक सोनार ने सैकड़ों लोगों को असली सोना का दाम लेकर नकली सोना दे दिया, कई लोगों ने तो अपना असली सोने का आभूषण देकर नया आभूषण लिया जो नकली निकले। 2 करोड़ से ज्यादा का नकली सोना बेच कर सोनार दुकान पर ताला लगा कर फरार हो गया। सोना का दाम इस समय आसमान छू रहा है तो वहीं मिलावटी और नकली सोना बेचने का मामला भी सामने आ रहा है, कप्तानगंज थाना के हरदी बाजार में राधा ज्वैलर्स नाम से एक व्यक्ति ने दुकान खोली, दो सालों तक उस ने जमकर सोने का आभूषण बेचा, दो महीने पहले अचानक दुकान बंद कर फरार हो गया, जब काफी समय तक दुकान नहीं खुली तो लोगों को शक हुआ, जिसके बाद उस के द्वारा बेचे गए सोने के कंगन की एक व्यक्ति ने जांच कराई तो पता चला कि सोने का कंगन नकली है, उस के ऊपर सोने की पालिश की गई थी, फिर क्या था जैसे ही इस बात का लोगों को पता चला तो सैकड़ों लोगों ने राधा ज्वैलर्स से खरीदे सोने के आभूषण की जांच कराई तो पता चला कि सब के सब नकली हैं, देखने पर कोई इन आभूषणों को नकली नहीं बता सकता था, जब लोग ठगी का शिकार हो गए तो पुलिस चौकी पर इस की सूचना दी, ठगी करने वाला सोनार इतना शातिर था कि उस ने गांव वालों को भरोसे में लेकर उन के खातों में पैसा डलवा कर निकाल लिया, जब ठगी के शिकार लोगों ने देखा कि इस में गांव में कई लोग फंस रहे हैं तो कंप्लेन वापस ले लिया, जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की। ठगी का शिकार ज्यादातर गांव के भोले भाले लोग हैं कई तो बेहद गरीब भी हैं जिन्होंने अपना पुराना सोने का आभूषण देकर नया लिया था, जब इस की इन्होंने जांच कराई तो इस की कीमत 100 रुपए भी नहीं निकली, सिद्धी विनायक हॉलमार्क के क्वालिटी मैनेजर अब्दुल रहमान ने बताया कि कई बार ऐसा सोने का आभूषण आता है, जिसपर कैरेट तो लिखा रहता है लेकिन 6 डिजिट का एचयूआईडी नंबर नहीं लिखा होता है जब उस की शुद्धता की जांच की जाती है तो 18 कैरेट की जगह पर 10 से 12 कैरेट सोना निकलता है, अगर आभूषण पर एचयूआईडी नंबर नहीं लिखाभित है तो उस की शुद्धता की गारंटी नहीं रहती, कई बार तो नकली सोने का आभूषण निकलता है, जब सोने की शुद्धता की जांच के लिया आभूषण आते हैं तो पहले उसको एक्सरे मशीन से जांच की जाती है उस में कितना सोना, चांदी, कॉपर या अन्य धातु मिली है, इस मशीन से सोने की शुद्धता की जांच कर पता कर लिया जाता है कि कितना कैरेट का सोना है, उस के बाद उस पर एचयूआईडी नंबर डाला जाता है जिसमें सोने के आभूषण की पूरी जानकारी होती है, आभूषण की शुद्धता की जांच के लिए BIS CARE एप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर उस में आभूषण पर लिखे 6 डिजिट के एचयूआईडी नंबर को डाल कर सोने की शुद्धता की जांच आप खुद कर सकते हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर ज्वेलर्स की दुकान अन रजिस्टर्ड हैं जहां पर केवल 18, 22 कैरेट लिख कर बिना 6 डिजिट के एचयूआईडी नंबर के आभूषण बेच दिया जाता है जिसकी शुद्धता की जांच नहीं हो पाती और ग्राहक ठगी का शिकार हो जाता है, स्वर्ण व्यवसाई और कैलाश ज्वैलर्स के मालिक शंभूनाथ ने बताया कि सोना जहां से भी खरीदे वह दुकान रजिस्टर्ड होनी चाहिए, जो भी आभूषण खरीदें उस पर जहां पर कैरेट लिखा रहता है वहां पर 6 अंक का एचयूआईडी नंबर जरूर देखें और एप के माध्यम से अपने सोने के आभूषण की शुद्धता की जांच कर लें, अगर 6 डिजिट का एचयूआईडी नंबर आभूषण पर नहीं लिखा है तो उस आभूषण की शुद्धता की कोई गारंटी नहीं रहती जितना कैरेट उस पर लिखा है उस से कम कैरेट का हो सकता है, आभूषण नकली भी हो सकता है
0
comment0
Report
DSDanvir Sahu
Oct 16, 2025 07:19:39
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Oct 16, 2025 07:18:28
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन: धन और ऐश्वर्य के अधिष्ठाता भगवान कुबेर की आराधना का महापर्व धनतेरस इस वर्ष 18 नवंबर को मनाया जा रहा है। इस शुभ अवसर पर, पुण्य सलिला अवंतिकापुरी उज्जैन का कुंडेश्वर महादेव मंदिर भक्तों के लिए एक विशेष आकर्षण का केंद्र बन जाता है। महर्षि सांदीपनि आश्रम के समीप, चालीस बटे चौरासी महादेव परिसर में स्थित यह मंदिर, कुबेर भगवान की एक दुर्लभ और लगभग 1100 साल पुरानी प्रतिमा को संजोए हुए है, जिसका इतिहास सीधे द्वापर युग से जुड़ा है। मंदिर से जुड़ी पौराणिक मान्यता इसे और भी विशिष्ट बनाती है। कहा जाता है कि जब भगवान श्रीकृष्ण, बलराम और सुदामा ने महर्षि सांदीपनि से अपनी शिक्षा पूरी की, तब गुरु दक्षिणा प्रदान करने के समय स्वयं भगवान कुबेर यहां प्रकट हुए थे। तभी से, कुबेर भगवान की यह चतुर्भुज प्रतिमा यहां बैठी हुई मुद्रा में स्थापित है। यह प्रतिमा न केवल ऐतिहासिक है, बल्कि देश में मौजूद कुबेर की तीन प्रमुख 'विराजमान' प्रतिमाओं में से एक है, जो हरि (कृष्ण) और हर (शिव) के मिलन स्थल पर स्थित है। मंदिर के पुजारियों के अनुसार, कुबेर को प्रसन्न करने का यहां एक अनूठा विधान है। चूंकि कुबेर को देवताओं का कोषाध्यक्ष और यक्ष माना जाता है, जिन्हें ऐश्वर्य और सुगंध अति प्रिय है, इसलिए धनतेरस के मौके पर उनकी नाभि पर शुद्ध घी में इत्र मिलाकर लगाया जाता है। यह परंपरा इस विश्वास पर आधारित है कि यक्ष कुबेर की नाभि पर सुगंधित लेप लगाने से वे शीघ्र प्रसन्न होते हैं और भक्तों के घर में साल भर सुख-समृद्धि और धन-धान्य की वर्षा करते हैं। इस प्राचीन चतुर्भुज प्रतिमा में कुबेर भगवान एक हाथ में सोम पात्र धारण किए हैं, दूसरा हाथ अभय मुद्रा में भक्तों को आशीर्वाद दे रहा है, और वह अपने कंधे पर धन के प्रतीक स्वरूप नेवले की खाल का पुतला लिए हुए हैं। कुबेर जी को पीला रंग प्रिय होने के कारण, इस दिन उन्हें पीले मिष्ठान और फलों में अनार का भोग विशेष रूप से अर्पित किया जाता है। धनतेरस से एक दिन पूर्व यहां विशेष अभिषेक, हवन और पूजन अनुष्ठान आयोजित होते हैं। मंदिर के शिखर पर भी शिव मंदिर में स्थापित होने वाले रुद्र यंत्र की जगह श्री यंत्र का होना, इस स्थान की धन और ऐश्वर्य से जुड़ी विशिष्टता को दर्शाता है। लाखों श्रद्धालु इस चमत्कारी मंदिर में कुबेर जी के दर्शन और नाभि पर घी-इत्र लगाने के लिए पहुंचते हैं, ताकि उनकी कृपा से उनके खजाने भी कभी खाली न हों。
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Oct 16, 2025 07:17:43
Uttarkashi, Uttarakhand:स्लग-थूक जिहाद के विरोध में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन उत्तरकाशी होटेल स्टाफ द्वारा जो विशेष समुदाय का बताया जा रहा है रोटी में थूकने डालने का वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वही हिंदू संगठनों ने सब्जी मंडी सहित कुछ व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद किया और नारेबाजी की मामले की गंभीरता को देखते हुए उत्तरकाशी शहर में पुलिस जवानों को तैनात किया गया वहीं पुलिस उपाधीक्षक जनक पंवार का कहना है कि उक्त मामले में युवक के खिलाफ थाना कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है और युवक की गिरफ्तारी की गई है। वहीं हिन्दू संगठन के लोग आज उत्तरकाशी बाजार में थूक जिहाद के खिलाफ जुलूस प्रदर्शन करेंगे。
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Oct 16, 2025 07:17:02
Noida, Uttar Pradesh:अलवर में जीजा-साले के झगड़े ने ली जान, घायल जीजा की इलाज के दौरान हुई मौत । अलवर। शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र के काला कुआं इलाके में जीजा और साले के बीच हुए झगड़े में जीजा पवन की जान चली गई , मृतक पवन रसोई की चिमनी सर्विस का काम करता था जिसने अपने साले किथूर निवासी विष्णु को काम पर रखा हुआ था , पिछले दिनों दुकान में हुई चोरी पर जीजा साले में विवाद हो जिसमें दोनों के बीच झगड़ा हुआ जिसका सीसीटीवी भी सामने आया है ,इसमें पवन गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जयपुर रेफर किया गया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई । 29 वर्षीय पवन प्रजापत निवासी नावली गांव, थाना अकबरपुर का रहने वाला है वह काला कुआं इलाके में रसोई की चिमनी लगाने की एक एजेंसी चलाता था। उसने अपने साले विष्णु (निवासी किथुर) को भी उसी एजेंसी में काम पर रखा हुआ था। मृतक पवन के छोटे छोटे चार बच्चों है और वह परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। उसका सबसे छोटा बच्चा अभी सिर्फ डेढ़ महीने का है। पुलिस ने आरोपी साले विष्णु को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Oct 16, 2025 07:16:46
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:ब्रेकिंग मलकानगिरी ओडिसा के मलकानगिरी में पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ मिली बड़ी सफलता, डीवीएफ के जवानों ने कालीमेला थाना क्षेत्र के धूमल और चिलकलामुडी रिजर्व फॉरेस्ट इलाके में बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री की बरामद, तलाशी के दौरान टीम को आंध्र-ओडिशा सीमा पर सिलुरु थाना क्षेत्र में नक्सलियों की एक गुप्त बंदूक फैक्ट्री का पता चला, छापेमारी में कई अर्धनिर्मित बंदूकें, मरम्मत के उपकरण, और हथियार बनाने की पूरी सामग्री बरामद की गई, इसके साथ ही नक्सलियों द्वारा छिपाई गई तीन बारूदी सुरंगें जिनका वजन तीन, दो और एक किलो है उसे भी जब्त की गईं है, इसके अलावा पांच डेटोनेटर, कॉडेक्स वायर, वेल्डिंग मशीन, जनरेटर और वेल्डिंग रॉड जैसे उपकरण भी बरामद किए गए हैं।
0
comment0
Report
RSRandhir Singh
Oct 16, 2025 07:16:34
Ghatshila, Jharkhand:GHATSHILA मेन रोड स्थित धर्मशाला में मंडल अध्यक्ष कौशिक कुमार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लगभग 250 से अधिक युवाओं ने सुशांत सिंह के नेतृत्व में भाजपा का दामन थामा. सभी युवाओं को पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने पार्टी का पट्टा पहना कर भाजपा में शामिल किया. इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की गठबंधन सरकार के पास झारखंड के विकास के लिए कोई ठोस योजना नहीं है. बस झारखंड को लूटने की योजना चला रहे हैं. जिधर देखो उधर पुरजोर लूट मची हुई है. कोई विभाग सही से काम नहीं कर रहा हैं. स्वास्थ्य क्षेत्र में देखिए विकास योजनाओं में देखिए सभी का हाल बेहाल है. झारखंड की जनता त्राहिमाम कर रही है. मैंने अपने मुख्यमंत्री काल में मैया योजना, 200 यूनिट बिजली फ्री आदि अनेक जो योजनाएं चालू की थी. उसी योजना पर वर्तमान सरकार ताल ठोकते हुए अपनी पीठ खुद ही थपथपा कर क्रेडिट लेंने का कार्य रही है. उन्होने कहा कि मैने घाटशिला स्थित मनोरम स्थल बुरुडीह डैम के विकास के लिए योजना बनाकर और निरीक्षण भी किया था. घाटशिला को बुरुडीह से जोड़कर पर्यटक हब बनाने की योजना थी. जिससे इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ते जिससे लोगों को बाहर रोजगार के लिए जाने की जरूरत ही नहीं आन पड़ती. लेकिन आज की स्थिति क्या है, इससे सरकार के क्रियाकलापों का इस बार इस उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के कमल छाप पर वोट देकर युवा पीढ़ी परिवर्तन लाएं. तभी जाकर घाटशिला का चहुमुखि रूप से विकास होगा. *उड़ता पंजाब की तरह घाटशिला अनुमंडल के युवा ड्रग्स की चपेट, लॉटरी इंडस्ट्रीज, जुएं सहित गाय कि तस्करी बेख़ौफ़ चल रहा हैं -: भानु प्रताप शाही.* इस अवसर पर पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि झामुमो सरकार के पूरे संरक्षण में घाटशिला अनुमंडल में विभिन्न जगहों पर ड्रग्स की बिक्री हो रही है युवा वर्ग इसकी लत में आ चुके हैं. इस खेल के साथ बड़े इंडस्ट्रीज का रूप ले चुके लॉटरी का धंधा सहित जुआ के खेल को खेलवाते हूए गाय की तस्करी भी बेख़ौफ़ रूप से बदस्तूर जारी है. इन्होंने भी अपने ओजस्वी भाषण से संबोधित करते हुए भरा जोश बरकट्ठा के विधायक अमित यादव, रांची के विधायक नवीन जायसवाल आदि. इस अवसर पर घाटशिला जिला परिषद सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू ने भी संबोधित किया. मौके पर नितेश पांडे, चंदन सिंह, शुभम उपाध्याय, गौतम सिंह, विवेक सिंह, अनंत सिंह, सोमेंन नमाता, राजेश नमाता, शंकर गोराई, रंजन गोराई, दीपंकर दत्ता, विश्वजीत सिंह, अमरजीत सिंह, बादल नमाता, गोपेश कालिंदी, जितेंद्र सिंह, धनुष सिंह, उर्मिला नमाता, धरीश सिंह, इंद्रसेन सिंह समेत अनेको ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
0
comment0
Report
RSRandhir Singh
Oct 16, 2025 07:16:12
Ghatshila, Jharkhand:LOCATION:- GHATSHILA REPORT:- RANDHIR KUMAR SINGH एंकर विओ:- घाटशिला मेन रोड स्थित धर्मशाला में लगभग 250 से अधिक युवाओं ने सुशांत सिंह के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा। सभी युवाओं को पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने पार्टी का पट्टा पहना कर भाजपा में शामिल किया। इसके मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की गठबंधन सरकार के पास झारखंड के विकास के लिए कोई ठोस योजना नहीं है। बस झारखंड को लूटने की योजना चला रहे हैं। जिधर देखो उधर पुरजोर लूट मची हुई है। कोई विभाग सही से काम नहीं कर रहा हैं। स्वास्थ्य क्षेत्र में देखिए विकास योजनाओं में देखिए सभी का हाल बेहाल है। झारखंड की जनता त्राहिमाम कर रही है। मैंने अपने मुख्यमंत्री काल में मैया योजना, 200 यूनिट बिजली फ्री आदि अनेक जो योजनाएं चालू की थी। उसी योजना पर वर्तमान सरकार ताल ठोकते हुए अपनी पीठ खुद ही थपथपा कर क्रेडिट लेंने का कार्य रही है। उन्होने कहा कि मैने घाटशिला स्थित मनोरम स्थल बुरुडीह डैम के विकास के लिए योजना बनाकर और निरीक्षण भी किया था। घाटशिलाके को बुरुडीह से जोड़कर पर्यटक हब बनाने की योजना थी। जिससे इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ते जिससे लोगों को बाहर रोजगार के लिए जाने की जरूरत ही नहीं आन पड़ती. लेकिन आज की स्थिति क्या है, इससे सरकार के क्रियाकलापों का इस बार इस उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के कमल छाप पर वोट देकर युवा पीढ़ी परिवर्तन लाएं. तभी जाकर घाटशिला का चहुमुखि रूप से विकास होगा. *उड़ता पंजाब की तरह घाटशिला अनुमंडल के युवा ड्रग्स की चपेट, लॉटरी इंडस्ट्रीज, जुएं सहित गाय कि तस्करी बेख़ौफ चल रहा हैं -: भानु प्रताप शाही.* इस अवसर पर पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि झामुमो सरकार के पूरे संरक्षण में घाटशिला अनुमंडल में विभिन्न जगहों पर ड्रग्स की बिक्री हो रही है युवा वर्ग इसकी लत में आ चुके हैं। इस खेल के साथ बड़े इंडस्ट्रीज का रूप ले चुके लॉटरी का धंधा सहित जुआ के खेल को खेलवाते हूए गाय की तस्करी भी बेख़ौफ़ रूप से बदस्तूर जारी है। इन्होंने भी अपने ओजस्वी भाषण से संबोधित करते हुए भरा जोश बरकट्ठा के विधायक अमित यादव, रांची के विधायक नवीन जायसवाल आदि। इस अवसर पर घाटशिला जिला परिषद सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू ने भी संबोधित किया। मौके पर नितेश पांडे, चंदन सिंह, शुभम उपाध्याय, गौतम सिंह, विवेक सिंह, अनंत सिंह, सोमेंन नमाता, राजेश नमाता, शंकर गोराई, रंजन गोराई, दीपंकर दत्ता, विश्वजीत सिंह, अमरजीत सिंह, बादल नमाता, गोपेश कालिंदी, जितेंद्र सिंह, धनुष सिंह, उर्मिला नमाता, धरीश सिंह, इंद्रसेन सिंह समेत अनेको ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। बाइट:- 01.चम्पई सोरेन,पूर्व सीएम। 02.भानु प्रताप शाही,पूर्व मंत्री। रिपोर्ट:- रणधीर कुमार सिंह,संवाददाता। 9939232111 9534338111
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top