Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rewa486001

रीवा में पुलिस कर्मी ने उसके पुत्र की जान लेने का आरोप लगाया

Aug 17, 2024 13:36:33
Rewa, Madhya Pradesh

रीवा में एक पुलिस कर्मी ने जेल अधीक्षक पर उसके पुत्र की जान लेने का आरोप लगाया है। ऐसा बताया जा रहा है कि 15 अगस्त को जेल प्रशासन ने एम्बुलेंस के माध्यम से मृतक के शव को SGMH में भेजी था। बता दें कि आरोप है कि रीवा केंद्रीय जेल में बंद कैदी युवक के साथ मारपीट में उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे उसकी जान चली गई।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
GLGautam Lenin
Oct 15, 2025 04:19:20
Lohardaga, Jharkhand:लोहरदगा- दीपोत्सव का त्यौहार दीपावली की तैयारी कुम्हारों के द्वारा की जा रही है। वहीं घर घर की साफ सफाई और बाजार को सजाया और संवरा जा रहा है। लेकिन इस बार बारिश की मार दीपोत्सव में सबसे ज्यादा अगर किसी को पड़ी तो वह है कुम्हार। इनका कहना है कि लगातार बारिश होने की वजह से की दीपक और दीपावली को लेकर जो खिलौने बनाए जाते हैं वह टारगेट से बहुत काम बन पाए हैं। पहले जहां एक कुम्हार 20 हजार दीपक दीपावली तक बना लिया करते थे। इस बार वो 10 से 12 हजार के आसपास ही बना पाए है। इनका कहना है कि इस बार खिलौने और दीपक की कीमतों में इजाफा होगा। क्योंकि चीजों की कमी है और मौसम ने पहले ही नुकसान कर दिया। दूसरी ओर इन्होंने बताया कि मिट्टी भी आसानी से नहीं मिलती है। मिट्टी महंगी खरीदनी पड़ती है। और पुआल की भी कीमत काफी बढ़ गई है। साथ ही दीपावली का जो महत्व था दीपक और खिलौनों से वह धीरे-धीरे चाइनीज खेल खिलौने ने वहां अपनी जगह बना रही है। ऐसे में कुम्हारों का जो जीविकोपार्जन का माध्यम यह चाक था वह धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। लोहरदगा के कुम्हार टोली में कुछ घरों में ही अब दीपक और दीपावली के खिलौने बनाए जा रहे हैं। क्योंकि बाजार की खराब स्थिति की वजह से इन कुम्हारों ने अपने पुरखों की दी काबिलियत को धीरे-धीरे दरकिनार करना शुरू कर दिया है। अब जरूरत है हमें इन्हें सहयोग करने की ताकि इनके रोजगार के साथ-साथ दीपावली के महत्व को भी हम जीवित रख सकें। इनका कहना है कि बारिश के बाद आएं दीपावली पर्व का अलग ही महत्व था जिसे लोग ने अधुनिकता के साथ खत्म कर रहे है।
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Oct 15, 2025 04:18:50
Giridih, Jharkhand:एभीबी : गिरिडीह शहरी क्षेत्र के पचम्बा थाना क्षेत्र के लखारी स्थित डॉ. बी हेम्ब्रम के क्लिनिक (क्रेसेंट )नर्सिंग होम में बीती रात इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. मृतक की पहचान देवरी थाना क्षेत्र के बुढ़ियासारे गांव निवासी जोसेफ हांसदा ( 50 वर्ष ) के रूप में हुई. घटना के बाबत मृतक के भतीजे नें बताया की दो दिन पूर्व उनके चाचा को अपेन्डिस का ऑपरेशन कराने के लिये क्लिनिक लाया गया था. ऑपरेशन सही हुआ. लेकिन दोपहर में क्लिनिक की एक नर्स ने उनके चाचा को सुई दी जिसके बाद चाचा की तबियत बिगड़ गयी. लेकिन इसके बाद फिर से नर्स ने दूसरी सुई लगा दी जिसके बाद उनके चाचा की तुरंत मौत हो गयी. इधर डॉ. बी हेम्ब्रम का कहना है की मरीज का सुगर ओर बीपी हाई था. सुई देने के बाद रिएकेशन कर गया. इलाज में कोई लापरवाही नहीं बरती गयी है.
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Oct 15, 2025 04:17:59
Ranchi, Jharkhand:राजधानी रांची में पुलिस ने एक ऐसे बाइक चोर गिरोह के 15 प्रोफेशनल चोरों को पकड़ा है जो सिर्फ महंगी गाड़ियों को निशाना बनाते थे और वह भी डिमांड के अनुरूप. यानी जैसा कस्टमर का डिमांड शहर से वैसी बाइक गायब. गैंग के 15 प्रोफेशनल चोर गिरफ्तार. सिर्फ महंगी बाइक को चोर बनाते थे निशाना. ऑन डिमांड करते थे चोरी. चोरों के निशाने पर था राजधानी रांची. गैंग के हर सदस्य को अलग जिम्मेवारी थी. सीमावर्ती इलाकों में बेची जाती थी चोरी की बाइक. राजधानि रांची की पुलिस ने एक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया जो प्रोफेशनल थे और ऑन डिमांड बाइक चोरी करते थे. इन चोरों के निशाने पर रांची में आने वाली महंगी बाइक थी. यानी अगर कोई महंगी रेसर बाइक के शौकीन है और उसके पास पैसे कम है तो यह गैंग उनके शौक को पूरा करने का हुनर रखते हैं. बस ग्राहक बताएं बाइक का नाम और शहर से वह बाइक गायब. गैंग के मास्टरमाइंड चिराग के साथ 8 अन्य सदस्य को पुलिस ने 22 चोरी की मोटर बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. जिन 22 मोटरबाइक को जप्त किया गया उनमें से 19 मोटरसाइकिल्स रांची शहर से चोरी की गई थी. इस गैंग को बिल्कुल प्रोफेशनल तरीके से संचालित किया जाता है—हर काम के लिए अलग समूह जिम्मेदार, कोई ग्रुप ऑर्डर लाता, कोई रैकी करता है, कोई स्पॉट से बाइक गायब कर देता है और कोई डिमांड के अनुरूप चोरी की बाइक को ग्राहक तक पहुंचा देता है. गैंग के आठ सदस्यों की गिरफ्तारी और रिकवर की गई बाइक पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.
0
comment0
Report
RZRajnish zee
Oct 15, 2025 04:17:34
Patna, Bihar:एलजेपी रामविलास पासवान को दिए गए कई सीटों पर बीजेपी और जेडीयू ने उतारे उम्मीदवार इसके बाद चिराग पासवान ने की पार्टी की बैठक दानापुर से बीजेपी,सोनवर्षा से जेडीयू,राजगीर से जेडीयू,हिसुआ से बीजेपी ने दावेदारी कर उम्मीदवार दिए जबकि चिराग को दिए गए फतुहा में भी मामला फंसा है, एलजेपी आर की मांग थी कि लालगंज और माहनार मिले लेकिन यह दिया ही नहीं गया। लालगंज से बीजेपी ने संजय सिंह की घोषणा की और महनार से जेडीयू के उमेश कुशवाहा में नामांकन भी कर दिया अब एलजेपी रामविलास की नाराजगी दूर करने के लिए वैशाली जिला के महुआ सीट देने की बाइट हुई जबकि महुआ उपेंद्र कुशवाहा के खाते में दिया गया था इस बात को लेकर पहले से नाराज चल रहे उपेंद्र कुशवाहा भड़क गए और उन्हें मनाने देर रात बीजेपी के बड़े नेता उनके घर पहुंचे लेकिन उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी दूर नहीं हुई आगे के बात विचार के लिए नित्यानंद राय और उपेंद्र कुशवाहा दिल्ली के लिए रवाना हुए चिराग पासवान ने सभी उम्मीदवारों को बुलाया था लेकिन सिर्फ चार सीट पर सिंबल दिए गोविंदगंज से राजू तिवारी,ब्रह्मपुर से हुलास पांडेय,बखरी से संजय पासवान और गड़खा से सीमांत मृणाल दिनारा सीट उपेंद्र कुशवाह को दिया गया था लेकिन यहां भी जेडीयू अब दावेदारी कर दी है ऐसे में एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर खींच तान बनी हुई है और इसे सुलझाने की कोशिश की जा रही है,और भी कई सीट है जिसको लेकर मामला फंसा है महुआ के बदले उपेंद्र कुशवाह को गोह विधानसभा सीट दिया जा रहा है जबकि उपेंद्र कुशवाह अपने बेटे को महुआ सीट से लड़ाने की तैयारी कर रखे है
0
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Oct 15, 2025 04:17:23
0
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Oct 15, 2025 04:17:10
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Oct 15, 2025 04:16:50
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर पुलिस ने फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दो लोगों को किया गिरफ्तार ​धौलपुर जिले की कंचनपुर पुलिस ने नगला बीधौरा गाँव में फायरिंग कर दहशत फैलाने और एक व्यक्ति को घायल करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिले में वांछित अपराधियों, और स्थाई वारंटियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत की गई है। ​गिरफ्तार किए गए आरोपी दोनों पिता पुत्र है आरोपियों की पहचान ब्रजपाल उर्फ छिग्गा पुत्र रामेश्वर और देवेश पुत्र ब्रजपाल, दोनों निवासी नगला बीधौरा, थाना कंचनपुर, जिला धौलपुर के रूप में हुई है। यह दोनों व्यक्ति हत्या के प्रयास के एक मामले में घटना के बाद से फरार चल रहे थे। ​घटना 19 सितंबर 2025 को हुई थी। विष्णु पुत्र रामनिवास ने अपने बयान में बताया था कि पार्वती नदी के बीहड़ों में जमीनी विवाद को लेकर ब्रजपाल, देवेश और अन्य लोगों ने फायरिंग कर दी, जिससे वह घायल हो गया था। इस संबंध में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया था。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top