Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ratlam457001

दीवाली से पहले प्याज की कीमतें किसानो की उम्मीदों पर पानी फेर रहीं

CSChandrashekhar Solanki
Oct 09, 2025 04:52:02
Ratlam, Madhya Pradesh
दिवाली की आहट से शहरौ मे घर सजने लगे हैं — कहीं मकानों पर रंग-रोगन हो रहा है, तो कहीं बाजारों में रौनक अपने चरम पर है। कपड़ों की दुकानों से लेकर मिठाई और सजावट की दुकानों तक, हर जगह खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। लेकिन इसी बीच एक तबका ऐसा भी है जो इस त्योहार की तैयारी से दूर है — किसान। रतलाम की मंडी में किसान रात-दिन डटे हुए हैं। कोई 24 घंटे से तो कोई 36 घंटे से ज्यादा समय से अपनी बारी का इंतज़ार कर रहा है। वजह साफ़ है खेतों में सोयाबीन तो बोई थी, लेकिन अतिवृष्टि ने मेहनत पर पानी फेर दिया। अब जो कुछ बचा है, वही बेचकर दिवाली मनाने की उम्मीद बाकी है। भावानतर के इंतज़ार के बगैर बची कुची हनई सोयाबीन 29 से 35 सो किंवटल के भाव में ही नीलाम कर रहे हैं। प्याज की बम्पर आवक मंडी मे दिखाई दे रही है; ट्रैफिक पूलिस को व्यवस्था बनाकर फोरलेन का ट्रैफिक रोककर ट्रैक्टर-ट्रेलर मंडी मे जाने की व्यवस्था बनानी पड़ रही है, ये प्याज़ बेचने की होड़ इसीलिए नहीं कि प्याज के बहुत अच्छे दाम मिल रहे हैं बल्कि इसलिए कि हर कीमत में प्याज बेचने निकल गए हैं; कम दाम से भले किसानों की आँखें नम हैं लेकिन दिवाली में वक्तबहुत कम है किसान कहते हैं — दाम कम मिलें या ज़्यादा, बस नीलामी हो जाए, ताकि दिवाली से पहले घर में भी दिए जल सकें, बच्चों के लिए नए कपड़े खरीदे जा सकें। मंडी के बाहर ट्रैक्टरों की लंबी कतारें लगी हैं। रोज़ाना एक हज़ार से ज़्यादा ट्रैक्टर पहुंच रहे हैं — सिर्फ रतलाम ही नहीं, बल्कि उज्जैन जिले तक के किसान अपनी उपज लेकर मंडी में आ रहे हैं। फिलहाल प्याज की भरमार है। 8 से 9 रुपये किलो में प्याज नीलाम हो रही है। किसान को न तो नफा दिख रहा है, न नुकसान का हिसाब — बस इतनी उम्मीद है कि माल बिक जाए और घर में इस बार भी दिवाली की रोशनी बुझने न पाए।
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KCKULDEEP CHAUHAN
Oct 09, 2025 07:32:27
Baghpat, Uttar Pradesh:कुलदीप चौहान, बागपत: भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बागपत के दोघट कस्बे में आई लव महोम्मद पर कहा कि हर व्यक्ति किसी न किसी चीज से प्यार करता है, लेकिन भजन और भोजन एकांत में हो तो अच्छा होता है; इसका प्रदर्शन न किया जाए। यह बीजेपी एजेंडा है, जितना फंसेगा उतना ही पीछे जाएगा मुस्लिम समाज। गन्ना भाव 450 रुपए से कम न काफी होगा। किसानों की समस्याओं को लेकर 17 अक्टूबर को प्रदेश के मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेंगे। Rajendra Chaudhary के आवास पर टिकैत ने कहा कि आई लव महोम्मद बीजेपी का एजेंडा है; जिस समाज में फँसेगा उतना ही पीछे जाएगा। गन्ना भुगतान आदि फसलों पर जिला मुख्यालयों पर 17 अक्टूबर को पंचायत होगी। बिहार चुनाव पर कहा कि चुनाव इसी पर लड़ा जाएगा; बिहार की जनता कोरोना के समय याद रखे कैसे लाठियां चलीं।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 09, 2025 07:31:35
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली के रोहिणी इलाके में मुठभेड़। मुठभेड़ में मेरठ का रहने वाला हमजा गिरफ्तार। दरअसल पिछले दिनों मेरठ में एक हत्याकांड हुआ था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल था। उस हत्याकांड के एक आरोपी को UP STF ने गिरफ्तार कर लिया था, जबकि दूसरा आरोपी हमजा फरार चल रहा था। क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूचना मिली कि हमजा दिल्ली के रोहिणी इलाके में आने वाला है, इसी सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में ट्रैप लगाया और एनकाउंटर के बाद हमजा को गिरफ्तार कर लिया। हमजा मर्डर का वीडियो बना रहा था। गोली मारने वाले को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया था। वीडियो बनाने वाले का एनकाउंटर आज दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रोहिणी में किया है।
0
comment0
Report
SSSHARVAN SHARMA
Oct 09, 2025 07:31:05
Shamli, Uttar Pradesh:शामली के कांधला थाने के एलम बाईपास मार्ग पर बुधवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में कार और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांधला में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कांधला थाना क्षेत्र के एलम जवारह नगर निवासी दिलशाद, मोहम्मद सुहैल और रासिद एक बाइक पर सवार होकर कांधला से एलम जा रहे थे। जैसे ही वे एलम बाईपास मार्ग पर पहुंचे, सामने से आ रही एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से कांधला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रासिद नाम के युवक की हालत को गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वही घटना के बाद कार चालक कार मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती। लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि एलम बाईपास मार्ग पर ट्रैफिक नियंत्रण के लिए स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेत लगाए जाएं ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके।
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Oct 09, 2025 07:30:48
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत के बड़ौत में हुई युवक संयम की हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले दो मुख्य अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है मामूली विवाद के चलते गांव के ही चार युवकों ने पीट-पीटकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है. दरअसल मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है जहां बावली गांव में रहने वाले युवक संयम का 2 अक्टूबर की सुबह बड़ौत शहर के जनता वैदिक कॉलेज के ग्राउंड शव पड़ा हुआ मिला था। और 5 अक्टूबर मृतक के परिजनों ने तहरीर देकर गांव के ही 4 युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके चलते मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों प्रज्ज्वल और उसके दोस्त आशीष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए आरोपियों ने संयम की हत्या मामूली विवाद के चलते पीट-पीटकर की थी। फिलहाल पुलिस फरार अन्य दो आरोपियों की तलाश में जुटी है.
0
comment0
Report
VTVinit Tyagi
Oct 09, 2025 07:30:34
Roorkee, Uttarakhand:रुड़की नगर निगम ने शहर को जाम से मुक्ति दिलाने और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के उपायों पर गहन मंथन किया गया। रुड़की मेयर अनीता अग्रवाल ने कहा कि अवैध अतिक्रमण और बढ़ते जाम की समस्या से छुटकारा पाने के लिए यह बैठक आयोजित की गई है। मेयर ने कहा कि हफ्ते में दो बार अवैध अतिक्रमण के अभियान चलेगा जो भी पाया जाएगा उसके खिलाफ चलानी कार्यवाही की जाएगी। वही मुख्य नगर आयुक्त राकेश तिवारी ने कहा कि अब नगर निगम क्षेत्र में चलने वाली ई-रिक्शा चालकों के लिए नगर निगम में पंजीकरण कराना और लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य होगा। पंजीकरण शुल्क 2,000 रुपये रखा गया है और इसकी अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित की गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि 30 नवंबर तक पंजीकरण न कराने वाले ई चालकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Oct 09, 2025 07:30:15
Gazipur, Dhaka Division:गाजीपुर\n\nगाजीपुर में गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप, टहलने निकले युवक को घेरकर मारी गोली, हालत गंभीर\n\nनंदगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर पचराशि की घटना\n\nटहलने निकले युवक पारस यादव को मारी गोली\n\nगोली दाहिने पैर की जांघ में लगी, हालत गंभीर\n\nमनीष यादव, गोलू समेत 7 पर फायरिंग का आरोप\n\nगोली मारने के बाद आरोपियों ने की बेरहमी से पिटाई\n\nहाथ टूटा, सिर में भी गंभीर चोटें आईं\n\nपुरानी रंजिश में फायरिंग की आशंका जताई गई\n\n8 माह पहले बारात में बाइक चोरी का मामला बना वजह\n\nघायल पारस ने बताया- समझौते से इंकार पर चली गोली\n\nमेडिकल कॉलेज में पारस का इलाज जारी, हालत स्थिर\n\nघटना के बाद गांव में तनाव, पुलिस टीम मौके पर\n\nनंदगंज पुलिस ने आरोपियों की तलाश में जुटी\n\n\nगाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर पचराशि गांव में अल सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहल उठा। बताया जा रहा है कि सुबह करीब साढ़े छह बजे गांव के ही कुछ लोगों ने एक युवक को घेरकर उस पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से पारस नाथ यादव पुत्र श्रीनाथ यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई।\n\nग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घायल पारस को तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया,\n\nजहां डॉक्टरों ने बताया कि पारस के दाहिने पैर की जांघ में गोली लगी है, साथ ही एक हाथ टूटा हुआ है और सिर में भी गंभीर चोटें आई हैं। डॉक्टर स्वतंत्र सिंह के मुताबिक, गोली पारस के शरीर से निकाल दी गई है और फिलहाल मरीज की हालत स्थिर है। लेकिन चोटें गंभीर हैं।\n\nवहीं घायल पारस ने बताया कि घटना के पीछे पुरानी रंजिश है। दरअसल, करीब आठ महीने पहले एक बारात में बाइक चोरी के मामले में\n\nआरोपी मनीष यादव का नाम सामने आया था,\n\nजिसे चोरी करते देखा था। उसी घटना को लेकर मनीष यादव पारस पर समझौते का दबाव बना रहा था। लेकिन जब पारस ने इनकार किया तो आज सुबह मनीष यादव, गोलू और उनके छह–सात साथियों ने मिलकर घेर लिया। गोली पहले मनीष यादव ने चलाई, फिर डंडों और लाठियों से बेरहमी से पीटा गया। फिलहाल नंदगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है\n\nऔर सभी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।अस्पताल में भर्ती पारस की हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है,\n\nबाइट- पारस नाथ यादव- पीड़ित, गोली से घायल\n\nबाइट- डॉ स्वतंत्र सिंह- मेडिकल कालेज अस्पताल, गाजीपुर
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Oct 09, 2025 07:29:52
Jaspur, Uttarakhand:तंत्र-टोना बनाम तिरई की सर्द सर्द रात एंकर : रात जब काली चादर फैलाती है और दीयों की रोशनी के बीच कहीं आँसू-सी शांति होती है — उसी रात कुछ लोग अंधविश्वास की काली मशाल जलाते हैं। तराई पश्चिमी डिवीजन के डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने ऐसे तमाम कर्मकाण्डों पर सख्त चेतावनी जारी की है। जानिए क्यों यह रात सिर्फ मान्यताओं की नहीं—परिचर्या और जंगली जीवन के लिए ख़तरनाक बन सकती है। VO : अमावस्या की रात — जब अँधेरा सब कुछ निगलने को तैयार होता है, कुछ लोग उसे 'शक्ति' का अड्डा बना लेते हैं। तंत्र, मंत्र, और उल्लू की पूजा—कुछ घरों में यह तमाशा पूजा कहलाता है, तो कुछ बोला जाता है कि 'किस्मत चमकाने' का आख़िरी रास्ता। पर उसी रात में, जो चीख-बिचक के लिए नहीं बनी, वही रात बन जाती है जंगली जीवों के लिए एक जंगली दुःस्वप्न। तराई पश्चिमी डिवीजन के डीएफओ, प्रकाश चंद्र आर्य ने कड़ा आदेश जारी किया है — किसी भी व्यक्ति को अवैध रुप से संरक्षित क्षेत्र के भीतर जाने, पक्षियों को परेशान करने, या उल्लू जैसे रात्रिचर जीवों को छेड़ने की इजाजत नहीं होगी। विशेष चेतावनी: अमावस्या/दीपावली की रात सजा-धर्म का बहाना बनकर कई बार जीवों की हत्या या यातना का कारण बन चुकी है — अब यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। "बाइट : प्रकाश चंद्र आर्य......डीएफओ Vo : अंधविश्वास की रातें डराती हैं — पर असली डर उस वक़्त होता है जब इंसानी हस्तक्षेप से जंगली जिंदगी बिखरती है। डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य का संदेश सख्त है: ‘यही रात है जब आप विरासत बचा सकते हैं—या उसे हमेशा के लिए खो सकते हैं।’ अगर आप अमावस्या पर पूजा करें, तो उसे इन्सानियत और क़ानून के भीतर रखें — ऊँघते उल्लू और अँधेरी आँखे भी ज़िंदा रहना चाहती हैं। "फ़ाइनल vo : सरकारी चेतावनी साफ़ है: अंधविश्वास के नाम पर जानों से खिलवाड़ करने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी। अगर आप रक्षा करना चाहते हैं — अपने रीति-रिवाज निभाइए, मगर प्रकृति को बचाना कभी न भूलिए.
2
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 09, 2025 07:29:24
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 09, 2025 07:29:09
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Oct 09, 2025 07:28:54
Begusarai, Bihar:जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर गांव स्थित वार्ड संख्या दो में गुरुवार को सुबह करीब आठ बजे अपने घर में ही एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। साथ ही शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई। मृतिका की पहचान भगवानपुर गांव निवासी मो0 सलामत की करीब 30 वर्षीय पत्नी अफसाना खातून के रूप में हुई। घटना के बाद मृतिका के पति मो0 सलामत अपने बच्चों के साथ घर से फरार हो गया। वहीं मृतिका की सास रजीना खातून का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मृतिका को तीन पुत्र है, जिसमें बड़ा पुत्र करीब दस वर्षीय मो0 फारूक है। इस घटना के बाद मोहल्ले के लोगों के बीच तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। बताया जाता है कि मृतिका का पति के साथ संबंध अच्छा नहीं था। वहीं इसकी जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, एसआई प्रिया कुमारी, देवेंद्र कुमार सत्यार्थी अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु भेजते हुए मामले की छानबीन में जुट गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतिका अफसाना का शव घर के बेड पर गले में फंदा लगा हुआ पाया गया है। दुपट्टे का कटा हुआ आधा हिस्सा छत के हुक में लटका हुआ पाया गया है। घटना के सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है। आगे पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा।
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Oct 09, 2025 07:28:40
Dausa, Rajasthan:जिला दौसा महवा थाने में पुलिसकर्मी फूड पॉयजनिंग का शिकार 25 पुलिसकर्मियों को करवाया अस्पताल में भर्ती झालावाड़ के पुलिसकर्मी भी इनमें शामिल एक पुलिसकर्मी आईसीयू में किया गया भर्ती किसी मामले की तफ्तीश के लिए आए थे महवा रात्रि में सभी ने खाई थी खीर उल्टी,पेट दर्द चक्कर आने की हुई शिकायत फिलहाल सभी का उपचार जारी दौसा जिले के महवा थाने के दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए इनमें झालावाड़ जिले के 15 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं बताया जा रहा है रात्रि में खीर बनी थी और इन सभी पुलिसकर्मियों ने खीर खाई थी और उसके बाद इन्हें उल्टी , दस्त ,चक्कर, पेट दर्द की शिकायत हुई तो सभी को महवा अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां एक पुलिसकर्मी आईसीयू में भर्ती हैं सभी पुलिसकर्मियों का फिलहाल महवा अस्पताल में उपचार जारी है रात को खाए खाने के नमूने के लिए स्वास्थ्य महकमें को भी सूचना दी गई है ऐसे में स्वास्थ्य महकमें की टीम मौके पर पहुंचकर नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजेगी दौसा जिले में ऐसा पहली बार हुआ है कि बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मी फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए फूड प्वाइजनिंग की जानकारी जैसे ही अन्य पुलिस कर्मियों को मिली तो हड़कंप मच गया और तत्काल सभी पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया बाइट फूड पॉयजनिंग का शिकार पुलिसकर्मी बाइट डॉ दिनेश कुमार मीणा महवा अस्पताल
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top