Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Niwari472442

ओरछा में रामराजा सरकार: राजा के रूप में राम की पूजा, गार्ड ऑफ ऑनर जारी

SPSATYENDRA PARMAR
Jan 31, 2026 15:46:29
Niwari, Madhya Pradesh
एंकर- मध्य प्रदेश में राम राजा सरकार का आज भी रूतवा बरकरार है, यहां भगवान राजा के रूप में विराजमान है, अयोध्या में भले ही रामलला का जन्म हुआ हो लेकिन उनकी असली सरकार तो यहां चलती है, यहां हर आमजन प्रजा होता है चाहे वह प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति क्यो न हो, और यही कारण है की यहां किसी भी वीवीआईपी को गार्ड ऑफ ऑनर नहीं दिया जाता, जी हां हम बात कर रहे है निवाड़ी जिले के ओरछा के राम राजा सरकार की, जहां उनकी मर्जी के बगैर आज भी पत्ता नहीं खडकता है, यह विश्व का एक मात्र ऐसा मंदिर है जहां मर्यादा पुरूषोत्तम राम की पूजा भगवान के रूप में नहीं बल्कि मानव स्वरूप में राजा के रूप में की जाती है, यहां मंदिर में नहीं महल में विराजमान है राजाराम, जहां श्रीराम को एक राजा की तरह चारों पहर सरकारी पुलिस जवानों द्वारा दी जाती है सशस्त्र सलामी, यह परंपरा आज की नहीं बल्कि करीब साढे चार सौ वर्षो से लगातार चली आ रही है, वही अगर मंदिर से जुडी अन्य परंपराओं एवं नियमों की बात करे तो आज भी मंदिर के अंदर वीडियो ग्राफी एवं फोटो खींचने पर सख्त मनाही है, इसके अलावा अगर हम मंदिर और मंदिर से जुडी कुछ खासियतों की बात करे तो यहां पर भगवान राम धनुषधारी के रूप में नहीं बल्कि ढाल और तलवार लिए विराजमान है, जबकि देश के अन्य मंदिरों में रामलला की प्रतिमाए खड़े रूप में देखने को मिलेंगी, यहां मंदिर का समय भी आज से नही बल्कि पिछले करीब साढ़े 400 वर्षों से निर्धारित है जिसमें त्रतु परिवर्तन अनुसार साल में दो बार बदलता है, समय अनुसार रामराजा के पट बंद होने के उपरांत किसी भी वीआईपी या वीवीआईपी तक को दर्शन होना नामुमकिन है, इसके लिये दर्शनार्थी को समयानुसार पट खुलने का इंतजार करना पडता है। ओरछा का इतिहास अत्यंत प्राचीन है, ओरछा का रामराजा मंदिर अत्यंत प्राचीन है और यहां स्थापित मूर्ति के बारे में प्रचलित मान्यता के अनुसार 1631 में ओरछा की महारानी गणेश कुंवर पुष्य नक्षत्र में इस मूर्ति को अयोध्या से नंगे पैर चलकर गोद में लेकर ओरछा लायी थी, ज्ञात जानकारी अनुसार ओरछा नरेश मधुकार शाह जू देव कृष्ण भक्त थे जबकि उनकी रानी गणेश कुंवर राम भक्त थी जनश्रुति के अनुसार एक दिन राजा रानी के बीच अपने-अपने आराध्य की श्रेष्ठता को लेकर विवाद हो गया राजा की चुनौती देने पर गणेश कुंवर ने राजाराम को अयोध्या से ओरछा लाने का संकल्प लिया, इसके बाद रानी अयोध्या पहुंची तथा उन्होंने वहां अपने आराध्य भगवान श्रीराम को पाने कठोर तपस्या की, तपस्या के बावजूद भी जब भगवान राम प्रकट नहीं हुये तब दुःखी रानी ने सरयू नदी में प्राण त्यागने के उददेश्य से छलाग लगा दी, तत्क्षण राम की बालरूप में सुन्दर मूर्ति रानी की गोद में प्रकट हो गई और रानी ने भगवान श्रीराम से ओरछा चलने का आग्रह किया। यह यात्रा और भगवान की स्थापना इसी क्षेत्र के अनुसार राजा के रूप में हुई और ओरछा के रामराजा के प्रमाण के रूप में मंदिर-राजतिलक की परंपरा चली। रामराजा के दर्शन काल के साथ-साथ मंदिर-नियमों में बदलाव आते रहे, पर यह परंपरा आज भी कायम है कि रामराजा प्रतिदिन पुलिस के जवानों द्वारा चारों पहर गार्ड ऑफ ऑनर पेश करते हैं और सूर्यास्त के बाद भी जारी रहता है। यहां की खास विशेषताएँ- विश्व का एकमात्र स्थान जहाँ सदियों से भगवान राम की पूजा राजा के रूप में की जाती है, विश्व का एक मात्र स्थान जहां भगवान को सरकार की ओर से सशस्त्र सलामी दी जाती है, भगवान के लिये बना भव्य चर्तुभुज मंदिर आज भी खाली खड़ा है क्योंकि भगवान स्वयं महल में विराजमान हैं, एक मात्र स्थान जहां राम राजा के रूप में राज काज निपटाते हैं और जनता को दर्शन देते हैं, जबकि Pray प्रतिष्ठा की मूर्ति को स्थापत्य स्थान से हटाया नहीं जाता है। सत्येन्द्र परमार (जी मीडिया निवाड़ी)
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NTNagendra Tripathi
Jan 31, 2026 17:07:24
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर पुलिस ने संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी और सख्त कार्रवाई की है। चोरी और नकबजनी की वारदातों से इलाके में दहशत फैलाने वाले कुख्यात अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट का शिकंजा कस दिया गया है। थाना कैंट पुलिस ने चोरी-नकबजनी गैंग के सरगना हसन खान और उसके करीबी सहयोगी MOनू गौड़ उर्फ बाबा नायक के खिलाफ यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। लंबे समय से सक्रिय यह गैंग न सिर्फ गोरखपुर बल्कि अन्य जनपदों में भी आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा था। इनकी गतिविधियों से आम जनता में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ था। जिला प्रशासन की मंजूरी के बाद अब इन अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देश पर संगठित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना कैंट पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह द्वारा दोनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार इस गैंग का लीडर हसन खान अपने साथी मोनू गौड़ उर्फ बाबा नायक के साथ मिलकर नकबजनी, चोरी और अन्य संगीन अपराधों को अंजाम देता था। और इस गैंग के खिलाफ कई थानों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसी आधार पर जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर द्वारा अनुमोदित गैंग चार्ट तैयार कर थाना कैंट में यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। गोरखपुर की कैंट पुलिस का दावा है कि इस कार्रवाई से अपराधियों के नेटवर्क पर करारा प्रहार होगा और शहर की कानून-व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी।
0
comment0
Report
VKVIKRANT KUMAR
Jan 31, 2026 17:07:06
Patna, Bihar:एंकर - पटना सिटी आलमगंज थाना क्षेत्र के जेपी सेतु ओवरब्रिज पर शनिवार रात बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। रॉन्ग साइड में खड़ी एक पिकअप वैन में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि स्कॉर्पियो के एयरबैग खुल गए, जिससे चालक की जान बाल-बाल बच गई। घटना में स्कॉर्पियो चालक की पहचान निखिल कुमार, निवासी बाढ़, के रूप में हुई है। वे पटना की ओर आ रहे थे तभी अचानक रॉन्ग साइड खड़ी पिकअप नजर आने पर स्कॉर्पियो सीधे उससे जा टकराई। टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद ओवरब्रिज पर कुछ देर के लिए यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस और आलमगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। वहीं, पिकअप वाहन चालक दुर्घटना के तुरंत बाद मौके से अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है और पिकअप वाहन के नंबर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बाइट - नितिन कुमार, चालक
0
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Jan 31, 2026 17:06:53
Madhubani, Bihar:मधुबनी पहुंचे सूबे का कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने प्रसिद्ध अवतार हॉस्पिटल में आयुष्मान और ICU वार्ड का शुभारम्भ किया। मंत्री के मधुबनी पहुँचने पर भव्य स्वागत किया गया और मिथिला की परंपरागत सम्मान पाग-दपटा से किया गया गया। मंत्री ने कहा मधुबनी नेपाल बॉर्डर से लगा हुआ है और खाद की तस्करी व कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उड़नदस्ता बनाया गया है और अधीकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। नीट छात्रा मर्डर मामले में सरकार दोषियों पर कार्रवाई चाहती है और सीबीआई जांच की जा रही है। यूजीसी मामला कोर्ट में चलने की बात कही गई है। उद्घाटन समारोह में चिकित्सक अजीत सिंह, महापौर अरुण राय सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और कृषि अधिकारी मौजूद थे।
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Jan 31, 2026 17:06:39
Chapra, Bihar:बरामद हुआ मासूम, एक मां की सूनी गोद भरी तो दूसरी की फिर उजड़ गई यह सिर्फ एक बच्चे की बरामदगी की खबर नहीं है, बल्कि यह दो मांओं की आंखों से एक साथ बहते आंसुओं की कहानी है—जहां खुशी और पीड़ा एक ही पल में आमने-सामने खड़ी दिखती हैं। 10 नवंबर को मढ़ौरा थाना क्षेत्र के हसनपुरा नट बस्ती से किरण देवी की गोद से ढाई माह का मासूम चोरी हो गया था। उस दिन से लेकर हर सुबह, हर आहट पर किरण देवी की निगाहें दरवाजे पर टिक जाती थीं—शायद आज उसका लाल लौट आए। ढाई माह बाद जब मढ़ौरा पुलिस ने मधेपुरा से बच्चे को सकुशल बरामद कर उसकी गोद में सौंपा, तो किरण देवी के आंसू रुक नहीं पाए। ये आंसू दर्द के नहीं, बल्कि खोए हुए कलेजे के लौट आने के थे। लेकिन इस कहानी का दूसरा पहलू उतना ही करुण है। मधेपुरा की रेणु देवी, जिनके जीवन में संतान का सुख नहीं था, उसी मासूम को अनाथ समझकर साढ़े पांच लाख रुपये में खरीदा गया था। ढाई माह तक उन्होंने बच्चे को मां की तरह पाला—रात-रात भर जागकर उसे सुलाया, अपने आंचल में समेटे रखा। जब पुलिस ने बताया कि बच्चा चोरी का है, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। ढाई माह में मां बन चुकी रेणु देवी की गोद एक बार फिर सूनी हो गई। Sorting के अनुसार, यह मामला संगठित शिशु चोरी गिरोह से जुड़ा है। इसमें मढ़ौरा के एक निजी नर्सिंग होम से जुड़े लोग, एंबुलेंस चालक और गांव के दो व्यक्ति शामिल पाए गए हैं। पुलिस ने अब तक कुल छह आरोपितों को गिरफ्तार कर बच्चे को सुरक्षित उसके वास्तविक माता-पिता तक पहुंचाया है। पुलिस के अनुसार, इससे पहले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वहीं इस कड़ी में मधेपुरा के पप्पू साह और समस्तीपुर के अंटू राय को भी गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से बच्चे की चोरी में प्रयुक्त बोलेरो वाहन और 30 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं, जिससे पूरे मामले का सफल उद्भेदन हो सका। आज किरण देवी का घर फिर से किलकारियों से गूंज रहा है, लेकिन रेणु देवी के आंगन में सन्नाटा पसरा है। यह घटना सिर्फ एक अपराध के खुलासे की कहानी नहीं, बल्कि उस व्यवस्था पर गंभीर सवाल भी खड़े करती है—जहां मां की ममता तक सौदे का हिस्सा बना दी जाती है।
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Jan 31, 2026 17:05:58
Darbhanga, Bihar:भूमि सुधार जनकल्याण संवाद कार्यक्रम का आयोजन, डिप्टी सीएम ने कहा भूमि व्यवस्था की पुरानी बीमारी का इलाज शुरू, मार्च तक सुधार का दिया अधिकारियों को लक्ष्य साथ ही कहा अब जिला के बाद प्रखंड स्तर पर भी जनकल्याण संवाद कार्यक्रम शुरू किया जायेगा। लहेरियासराय स्थित ऑडिटोरियम सह आर्ट गैलरी में आयोजित भूमि सुधार जनकल्याण संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा दरभंगा के ऑडिटोरियम में भूमिधर सुधार जन कल्याण संवाद कार्यक्रम चल रहे हैं जहां जिला के 18 प्रखंडों से आए लोगों की भूमि से जुड़ी समस्याओं की सुनवाई किया गया जिसमें कई मामलों को निपटाया गया। उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि यह कार्यक्रम केवल भाषण देने का मंच नहीं, बल्कि जनता की जमीन से जुडी समस्याओं को सुनने, समझने और समाधान सुनिश्चित करने का माध्यम है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बीमारी पुरानी है, लेकिन अच्छी दवा के साथ इलाज शुरू हो चुका है, बीमारी ठीक होने में समय लगेगा, लेकिन मार्च तक व्यवस्था में सुधार का लक्ष्य तय किया गया है। सुनवाई के दौरान मंत्री ने सदर प्रखंड के सीओ रणधीर कुमार पर भड़ग गए उनके खिलाफ शिकायतों की भीड़ इकट्ठी हो गई थी, जिसका सीओ के द्वारा समाधान नहीं होते देखकर डिप्टी सीएम ने सीओ रणधीर कुमार से स्पष्टीकरण माँगते हुए जवाब तलब किया है. वहीं बहादुरपुर प्रखंड में तैनात अमीन का भी मंत्री ने ट्रांसफर करने का आदेश दिया है. अमीन पर लोगों ने आरोप लगाया कि वह गांव में ही तैनाती करवा लिया है और जमीन संबंधी मामलों में लोगों को परेशान करता है. वही पीड़ित ने विजय सिन्हा को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब हमें आशा है कि मेरी जमीन हमें मिल जाएगी, अवैध कब्जे से छुटकारा हो जाएगा.
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Jan 31, 2026 17:05:44
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Jan 31, 2026 17:02:13
Agra, Uttar Pradesh:आगरा ब्रेकिंग राज चौहान हत्याकांड के बाद आगरा में पुलिस अलर्ट ट्रांस यमुना क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों ने किया गश्त gash्त के दौरान सभी को चेतावनी, जिसने भी दी अपराधियों को पनाह उसके खिलाफ भी होगी कार्रवाई बढ़ती गुटबाजी को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च राज चौहान हत्याकांड में 8 लोगों को पुलिस कर चुकी है गिरफ्तार गिरफ्तार आरोपियों में से एक की मुठभेड़ के दौरान हुई मौत, 4 के लगी गोली 32 लोगों को पुलिस ने किया है चिन्हित आज भी राज चौहान हत्याकांड के दो मुख्य साजिशकर्ताओं को भी पुलिस ने भेजा है जेल रोहित फौजी और विनय कश्यप ने ही की थी राज चौहान के होने की मुखवारी डीसीपी सिटी अली अब्बास, डीसीपी पश्चिमी आदित्य कुमार सहित कई एसीपी के साथ 150 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के साथ किया गया फ्लैग मार्च थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र में हुआ फ्लैग मार्च
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Jan 31, 2026 17:01:58
Moradabad, Uttar Pradesh:पॉश कॉलोनी में कार चोरों ने घर के आगे खड़ी कार को निशाना बनाया, पहले काफी देर तक स्कूटी पर घूमकर की 2 चोरों ने रेकी और फिर घर के आगे खड़ी कार को उड़ा ले गए चोर। कार चोरी की पूरी वारदात पास घर में लगे सीसीटीवी में हुई रिकॉर्ड, पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर कार की बरामदगी की, दूसरा चोर फरार, पुलिस की टीम गिरफ्तार में जुटी। चोरी की वारदात का सीसीटीवी भी अब आया सामने। पुलिस ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है वो गाजियाबाद का रहने वाला है जबकि फरार आरोपी बागपत का है रहने वाला। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गयी गाड़ी के साथ कई फर्जी नंबर प्लेट एवं मोबाइल भी बरामद किए। गिरफ्तार आरोपी इस्लामुद्दीन पर पूर्व में भी 11 मुकदमे दिल्ली में दर्ज हैं, मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र का पूरा मामला।
0
comment0
Report
Jan 31, 2026 16:59:40
Goverdhan Brahmnan, Govardhan, Uttar Pradesh:गोवर्धन (मथुरा): धर्मनगरी गोवर्धन के प्रसिद्ध हनुमानबाग आश्रम में आयोजित वार्षिक महोत्सव के दूसरे दिन श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। आश्रम में आयोजित इस धार्मिक उत्सव में 'आस्था का सैलाब' इस कदर उमड़ा कि समूचा क्षेत्र हनुमान जी के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। देश के कोने-कोने से आए साधु-संतों, बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों ने कतारबद्ध होकर हनुमान जी का प्रसाद ग्रहण किया और महाराज जी का आशीर्वाद लिया। दिग्गजों की उपस्थिति और आध्यात्मिक मिलन महोत्सव के दूसरे दिन की सबसे खास बात पद्मश्री संत रमेश बाबा का आगमन रही। जैसे ही रमेश बाबा हनुमानबाग आश्रम पहुँचे, वहाँ का वातावरण और भी भक्तिमय हो गया। आश्रम के सेवायत संत सियाराम दास महाराज ने रमेश बाबा के चरण स्पर्श कर उनका भावपूर्ण स्वागत किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान संत समाज के बीच आध्यात्मिक चर्चा भी हुई। सत्ता, प्रशासन और न्यायपालिका का संगम हनुमान जी के दरबार में न केवल आम जनमानस, बल्कि राजनीति, प्रशासन और न्यायपालिका से जुड़ी बड़ी हस्तियां भी नतमस्तक नजर आईं। महोत्सव में मुख्य रूप से निम्नलिखित गणमान्य लोग उपस्थित रहे: * राजनीतिक नेतृत्व: सांसद तेजबीर सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि मनीष शर्मा, नरेंद्र सिंह और नागेंद्र प्रताप। * प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी: एसपी सिटी राजीव सिंह, एसपी क्राइम अवनीश मिश्रा, एसपी ट्रैफिक मनोज यादव और एसपी सुरक्षा राम कुमार अग्रवाल। * न्यायपालिका: जज ज्योत्स्ना सिंह। * धार्मिक जगत: श्री कृष्ण आश्रम के मास्टर बाबा हरदेव बाबा, बलराम बाबा और दानघाटी मंदिर के पूर्व मैनेजर चरण कौशिक। व्यवस्था और उत्साह आश्रम परिसर में आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के लिए व्यापक इंतजाम किए गए थे। भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था; कोई भजन-कीर्तन में मग्न था तो कोई भंडारे में सेवा दे रहा था। स्थानीय निवासियों का कहना है कि हनुमानबाग आश्रम का यह वार्षिक उत्सव क्षेत्र की एकता और अटूट श्रद्धा का प्रतीक बन चुका है। देर शाम तक चले इस कार्यक्रम में संतों ने समाज कल्याण और धर्म की रक्षा का संदेश दिया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top