Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Niwari472442

निवाड़ी में तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर पलटी

Aug 23, 2024 05:00:00
Niwari, Madhya Pradesh

निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और पलट गई। हादसे में कार में सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को तत्काल पृथ्वीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है और वह मामले की जांच कर रही है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JCJitendra Chaudhary
Oct 16, 2025 14:54:36
Begusarai, Bihar:जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय के तेघरा बिधानसभा क्षेत्र से भाजपा से रजनीश सिंह, सीपीआई से राम रतन सिंह जबकि जनस्वराज से आर एन सिंह ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। जबकि बछवाड़ा बिधानसभा क्षेत्र से खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, कांग्रेस से शिव प्रकाश गरीब दास जबकि सीपीआई से अबधेश राय ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है। जबकि बखरी बिधानसभा क्षेत्र से सीपीआई के सूर्यकान्त पासबान जबकि जनस्वराज से डॉक्टर संजय कुमार ने पर्चा भरा है। खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता एवं भाजपा के पूर्व एमएलसी रजनीश कुमार के नामांकन के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पत्रकारों के सम्मुख एनडीए में ऑल इस वेल का दावा किया एवं कहा कि एनडीए में कोई भी मनमुटाव नहीं है। एनडीए के सभी घटक दल एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे एवं बेगूसराय के सातों विधानसभा सीट में एनडीए प्रत्याशियों की विजय होगी । उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास मुख्यमंत्री का कोई चेहरा नहीं है विपक्ष के पास जो चेहरा है वह आपराधिक मामलों में संलिप्त हैं तथा उन पर मुकदमे भी चल रहे हैं। बिहार की जनता सब कुछ समझ रही है आने वाले चुनाव में जनता एनडीए को अपार बहुमत से विजई बनायेगी और रिकॉर्ड जीत के साथ एनडीए पुनः सरकार बनाएगी । बाइट - गिरिराज सिंह केंद्रीय मंत्री
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Oct 16, 2025 14:53:59
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:नाथद्वारा नगर पालिका प्रशासन ने कृष्णा सर्कल स्थित श्री शुभ होटल पर निर्माण स्वीकृति से विपरीत कार्यवाही करते हुए उसे सीज कर दिया. टीम शाम को दलबल के साथ पहुँचे पालिका के दस्ते ने मेन गेट पर सीज नोटिस चस्पा कर सीलिंग की कार्यवाही को अंजाम दिया. पालिका आयुक्त सौरभ कुमार जिंदल ने बताया कि श्री शुभ होटल की निर्माण स्वीकृति पूर्व में महादेव होटल्स के नाम से ली गई थी, मौके पर अनुमति के विपरीत व पट्टे से ज्यादा भूमि पर निर्माण पाया गया था जिसके बाद पालिका द्वारा नोटिस जारी किया गया था लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर आज सीज की कार्यवाही की गई. बता दें की पालिका द्वारा ऑडिट में अनियमितता पाए जाने के बाद व निर्माण स्वीकृति से अधिक व विपरीत निर्माण की शिकायत मिलने के बाद नगर के करीब 12 से अधिक भवनों, होटल्स, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किए थे गत माह भी इसी प्रकार की कार्यवाही करते हुए पालिका प्रशासन ने एक कॉम्प्लेक्स को सीज किया था जिसके बाद से कई लोग न्यायालय की शरण मे जा चुके है और कई के खिलाफ कार्रवाई जारी है ऐसे में आने वाले दिनों में ओर भी सिजिंग की कार्यवाही देखने को मिल सकती है. जिला, राजसमंद. जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Oct 16, 2025 14:53:44
Tonk, Rajasthan:देवली टोंक शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की छापा मार कार्यवाही, खाद्य पदार्थों के लिए नमूने, लगभग 270 किलो मिल्क केक व 200 किलो एक्सपायरी खाद্য पदार्थ सॉस व सोडा वाटर , बिस्किट व मसाले को किया नष्ट। एंकर..शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा त्योहारी सीजन में खाद्य पदार्थों के लगातार नमूने भी लिए जा रहे हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मदन लाल गुजर के नेतृत्व में महावीर नमकीन भंडार देवली के गोदाम पर छापा मारकर मावा बर्फी व लड्डू का नमूना लिया। निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान में कई प्रकार की अनियमितता पाई गई तथा मौके पर सोया सॉस, बिस्किट, सोडा वाटर, चिल्ली फ्लैक मसाले कुल मात्रा लगभग 200 किलो को मौके पर ही नष्ट करवाया। साथ ही खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत इंप्रूवमेंट नोटिस जारी किया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मदन लाल गुजर ने बताया की जांच रिपोर्ट में मिलावट पाएं जाने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 को तहत कठोर कार्यवाही की जायेगी। इसी प्रकार खाद्य सुरक्षा दल द्वारा एक अन्य फर्म गोपाल स्वीट्स देवली से मावा, मिल्क केक व मीठा मावा का नमूना लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भिजवाया गया। गोपाल स्वीट पर पाया गया मिल्क केक प्रथम दृष्टया मिलावटी दिखाई देने पर तथा विक्रेता द्वारा बाहर से मंगवाए जाने पर विक्रेता की सहमति से नमूना लेने के पश्चात शेष बचे लगभग 270 किलो मिल्क केक 6 कार्टून को गणेश जी तालाब में डालकर नष्ट किया गया। जांच रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी गुजर ने बताया की दीपावली के त्यौहार तक लगातार मिलावट के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
0
comment0
Report
VKVishwas Kumar
Oct 16, 2025 14:53:28
Hanumangarh, Rajasthan:सरकार द्वारा चलाये जा रहे टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन के तहत स्वास्थ्य विभाग hanumangarh द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है,अभियान को लेकर विभाग द्वारा पत्रकार वार्ता कि गई,CMHO नवनीत शर्मा ने बताया कि कैम्पेन का उदेश्य तम्बाकू मुक्त स्कूल,तम्बाकू मुक्त गाँव बनाना और तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभाव,रोग,बेचान सबंधी नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करना है,और बार बार नियम तोडने वालों पर कोटपा के तहत कार्रवाई भी कि जाएगी वही नवनीत शर्मा ने शुद्ध आहार,-मिलावट पर वार के तहत कि गई बड़ी कार्रवाईयों कि जानकारी दी और मौसमी बीमारियों से बचने के लिए अपने आसपास सफाई और अन्य सावधानियाँ बरतने और बुखार होने पर सरकारी चिकित्सकों से तुरंत परामर्श लेने कि अपील कि बाइट : नवनीत शर्मा,CMHO, हनुमानगढ़
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Oct 16, 2025 14:53:15
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:@devendra_jpr removed राजसमंद शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान, अभिान के चलते राजसमंद जिले में कार्रवाई जारी, केलवा स्थित माजीसा जोधाना स्वीट्स से लिए गए सैंपल, कलाकंद , पालीवाल डेयरी से दूध, जोधपुर मिष्ठान भंडार से रसगुल्ले, जैन नाश्ता एंड स्वीट से मिल्क केक, भेरुनाथ नाश्ता एवं मिष्ठान से मलाई बर्फी का लिया नमूना, खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेमचंद शर्मा व सहायक महेंद्र सिंह ने लिए सैंपल, राजसमंद दीपावली के मद्देनज़र मिलावटखोरी पर लगाम कसने के लिए राज्यभर में चलाए जा रहे "शुद्ध आहार–मिलावट पर वार" अभियान के तहत राजसमंद जिले में भी सख्त कार्रवाई जारी है। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण विभाग, डॉक्टर टी. शुभमंगला के आदेशानुसार और राजसमंद जिला कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा के निर्देशन में जिले में लगातार निरीक्षण और खाद्य सामग्री के नमूनीकरण की कार्रवाई की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. हेमंत कुमार बिंदल ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 अक्टूबर 2025 से अब तक कुल 54 खाद्य सामग्री के नमूने जांच के लिए लिए जा चुके हैं। अभी तक इस अभियान के तहत केलवा क्षेत्र में विभिन्न प्रतिष्ठानों से मिठाई और डेयरी उत्पादों के नमूने लिए गए, जिनमें शामिल हैं: माजीसा जोधाना स्वीट्स से कलाकंद,,,पालीवाल डेयरी से दूध,,,जोधपुर मिष्ठान भंडार से रसगुल्ले,,,जैन नाश्ता एंड मिष्ठान से मिल्क केक,,,,भेरुनाथ नाश्ता एवं मिष्ठान से मलाई बर्फी के नमूनों को जांच के लिए जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला, उदयपुर भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। आज कुल 7 नमूने लिए गए और यह अभियान दीपावली तक सतत रूप से जारी रहेगा। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Oct 16, 2025 14:51:57
Jhansi, Uttar Pradesh:एंकर- झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र के मनु बिहार कॉलोनी में एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला तीन बच्चों के साथ एक घर में दाखिल हुई और कमरे में रखे दो कीमती मोबाइल चोरी करके अपने साथ ले गई। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें महिला और बच्चे मोबाइल लेजाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चा चोर गैंग के साथ एक महिला को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया और चोरी किए गए मोबाइल बरामद कर लिए। घटना के बाद घर के मालिक अवतार सिंह ने पुलिस को सूचना दी और उन्हें सीसीटीवी फुटेज दिखाया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फुटेज के आधार पर घेराबंदी करके चारों आरोपियों को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किये दोनों मोबाइल बरामद कर लिए। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया और बताया कि वे आर्थिक तंगी के कारण चोरी करने पर मजबूर हुए थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Oct 16, 2025 14:51:41
Jaspur, Uttarakhand:प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया लोकेशन: काशीपुर एंकर आज अपने तय शुदा कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने करीब ढाई बजे काशीपुर पहुंचकर बाजपुर रोड स्थित भाजपा के नवनिर्मित कार्यालय मैं पूजा अर्चना के बाद उद्घाटन किया । इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्री धामी का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा कि काशीपुर में भाजपा कार्यालय आधुनिक सुविधाओं से लैस कार्यालय है । मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि इस तरीके के उत्तराखंड में और भी कार्यालय स्थापित किए जाएंगे और अपने कार्यकर्ताओं को और ज्यादा सुविधा दी जाएगी। उन्होंने अपने संबोधन में कहां की उत्तराखंड नए आयाम छू रहा है, प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड में विकास की गंगा बह रही है, उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने लव जिहाद, थूक जिहाद, लैड जिहाद के खिलाफ अभियान चलाया है । 9000 एकड़ जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराई गई है, अवैध मदरसो को सील किया गया साथ ही उत्तराखण्ड मे मदरसा बोर्ड भी खत्म किया हे। उन्होंने यह भी कहा कि जिहादियों के ऊपर बड़ी कार्रवाई करते हुए नकल माफिया को भी जेल भेजने का सरकार ने काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियो का पिटारा खोल दिया है, अब कोई भी बेरोजगार सड़कों पर खाली नहीं घूमेगा। उसको काम मिलेगा। हजारों लोगों से भरा खचाखच भरा मीटिंग हॉल में पुष्कर धामी जिंदाबाद धाकड़ धामी जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद स्थानीय प्रशासन ने राहत की सांस ली。
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Oct 16, 2025 14:51:25
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma1
Oct 16, 2025 14:50:53
Jaipur, Rajasthan:JCTSL की बसों के हाल खराब,ठेके पर व्यवस्था खतरे में जान JCTSL की बसों का ठेकेदारों के हवाले मेंटेनेंस,बसों में अटक रहे गेयर हादसों से सबक नहीं ले रहा JCTSL बसों में लगे मेडिकल बॉक्स खुद बीमार मेंटेनेंस की कमी की वजह से बसों में उलझे हुए तार बसों में कैपेसिटी से अधिक सवारियां क्यों है सवार? राजधानी जयपुर की ट्रैफिक से भरी हुई सड़कों पर JCTSL एसी बसें दौड़ रही है जिनका मेंटेनेंस भगवान भरोसे है क्योंकि JCTSL ने मेंटेनेंस का काम ठेकेदारों के हवाले छोड़ रखा है ठेकेदार JCTSL से मेंटेनेंस की मोटी रकम वसूल करते हैं लेकिन मेंटेनेंस का काम देख रही कंपनी ने JCTSL के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से लोगों की जान खतरे में डाल रही है। JCTSL की बसों में सवारी भरने की जितनी कैपेसिटी है उससे डबल सवारी इन बसों में चलती है फिर भी उनके मेंटेनेंस को लेकर कोई खास काम नहीं हो रहा है आए दिन JCTSL की बसों की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है बसों में बेशुमार भीड़ होती है लेकिन सुविधा के नाम पर बस में कुछ भी नहीं है बसों में जो मेडिकल बॉक्स लगे हुए हैं वो खुद बीमार नजर आते हैं JCTSL की बसों में तारों का जाल फैला हुआ जो हादसों को दावत दे रहा है।
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Oct 16, 2025 14:50:31
Jaipur, Rajasthan:दीपावली से पहले बेरोजगारों को परिवार का पेट पालने के संसाधन मिले तो उनके लिए वाकई खुशियों वाली दिवाली होगी। घुमंतु परिवारों को शहर बीजेपी की ओर से स्वरोजगार के लिए संसाधन वितरित किए गए। जयपुर की झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले 54 गरीब निराश्रित परिवारों को स्वरोजगार के लिए हाथ ठेले, साइिकल रिक्शा और बिक्री के लिए सामग्री दी गई तो उनके चेहरे खिल उठे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का घुमंतु जाति उत्थान न्यास ऐसे बेघर और जगह जगह भटकने वाले घुमंतु परिवारों के स्थायी पुनर्वास के लिए काम कर रहा है। घुमंतु परिवारों के आवास के साथ उनके रोजगार के लिए भी प्रयास कर रहा है। बीजेपी की ओर से चलाए जा रहे आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत घुमंतु जाति उत्थान न्यास ने शहर बीजेपी अध्यक्ष से सम्पर्क किया। इस दौरान बताया गया कि घुमंतु बस्ती में रहने वाले परिवारों को बसा दिया गया है, लेकिन उनके पास रोजगार के साधन नहीं है, जिससे परिवार का पेट पालने में परेशानी आ रही है। बीजेपी शहर अध्यक्ष अमित गोयल ने इस परेशानी को समझा और पार्टी के सामाजिक सरोकार तथा आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत स्वरोजगार उपलब्ध कराने की पहल शुरू की। इसके तहत आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान की अंबाबाड़ी आदर्श विद्यामंदिर में हुई संगोष्ठी से पहले इन परिवारों को रोजगार के साधन और सामग्री बाँटी गई। central rail minister ashwani vaishnaw ने भी भाजपा की शहर इकाई की ओर से स्वरोजगार के लिए उपलब्ध कराए कार्यक्रम का अवलोकन किया। उन्होंने इस कार्य की सराहना भी की। भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष अमित गोयल का कहना है कि पहली बार अपना काम शुरू करने जा रहे गरीब परिवारों को दिवाली पर रोजगार उपलब्ध करवाया गया, ताकि दिवाली पर उनके घर में खुशियां आए. इनमें महिलाओं की संख्या अधिक है. गरीब परिवारों को सब्जी व फल के ठेले, ट्रॉली रिक्शा, वेल्डिंग मशीन, वजन तोलने की मशीन, लुहार का सामान, ज्यूस की मशीन अन्य कई रोजगार के साधन दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि घुमंतू जाति न्यास उत्थान की ओर से चिन्हित बेहद गरीब परिवारों को ठेले व बेचने की सामग्री दी गई. उन्होंने कहा कि भाजपा राजनीतिक पार्टी के साथ सामाजिक सरोकार वाली पार्टी है और हमें समाज के वंचित वर्ग को भी आत्मनिर्भर बनाना है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प पूरा करना है. उन्होंने कहा कि जयपुर शहर भाजपा की और से ये पायलट प्रोजेक्ट है. पार्टी आगे भी इसी तरह जरूरतमंद और निराश्रित परिवारों को संबल देने का काम किया जायेगा. गोयल ने कहा कि कच्ची बस्ती झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले घुमंतु परिवारों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए बीड़ा उठाया है. पहले हमने 25 परिवारों को चिह्नित कर रोजगार के संसाधन देने का विचार किया था, लेकिन बाद में इनकी संख्या को बढ़ाकर 54 कर दी गई है. पार्टी का काम इन इन परिवारों ठेले या सामग्री दे कर ही ये काम खत्म नहीं हुआ. इनका काम आगे कैसे आगे बढ़ रहा है. इन्हे और कोई जरूरत तो नहीं है. इसको लेकर तक टीम बनाई गई जो नियमित इनसे सम्पर्क में रहेगी. एक परिवार को अगर रोजगार का साधन उपलब्ध होता है तो वह अपने परिवार के पांच सदस्यों का पेट पाल सकता है. इधर चेहरे पर खुशी झलकी ... घुमतं परिवार की कौशल्या पति की मौत के बाद से दो बच्चों के साथ आर्थिक तंगी का सामना कर रही थी. घर में अकेला कमाने वाला चला गया तो बच्चों का लालन पालन भी मुश्किल हो गया था. जैसे तैसे मजदूरी कर कौशल्या बच्चों को दो वक्त की रोटी खिला पा रही थी. लेकिन अब कौशल्या आत्मनिर्भर हो रही है. बच्चों को पढ़ा लिखा कर बड़ा आदमी बनाने का सपना देख रही है. कौशल्या ही नहीं राजकुमारी, काेमल, इंदिरा सहित ऐसी कई महिलाएं है. जिनके सपने भी साकार हो रहे हैं। दिवाली ठीक से पहले स्वरोजगार के मिले इन संसाधनों से घुमंतू परिवारों के चेहरे पर खुशियां आ गई. उन्होंने कहा कि अब इन संसाधनों से वो अपना और अपने परिवार का अच्छे से जीवन यापन कर सकेंगे, अब उनके सामने रोजी रोटी का संकट नहीं रहेगा.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top