Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Niwari472442

निवाड़ी में तेज बारिश के चलते रोड बना स्विमिंग पूल, वाहन और घर हुए प्रभावित

Sept 11, 2024 10:52:39
Niwari, Madhya Pradesh

निवाड़ी जिले में देर रात से हो रही तेज बारिश ने स्थानीय लोगों के लिए भारी समस्याएँ खड़ी कर दी हैं। पृथ्वीपुर का टेहरका रोड पूरी तरह से जलमग्न हो गया है, जिससे यह सड़क एक स्विमिंग पूल का रूप ले चुकी है। बारिश के पानी से घरों में भी पानी भर गया है। इस बीच, स्कूली बच्चों को ले जा रही एक वैन भी बारिश के पानी में फंस गई। स्थानीय लोगों की मदद से वैन को बाहर निकाला गया। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 18, 2025 07:54:54
2
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Sept 18, 2025 07:49:51
Jaipur, Rajasthan:पांच साल पहले बसाया, अब बिजली-पानी के लिए तरस रहे नोट फीड 1809ZRJ_JPR_BASTI_R जयपुर vishnu करीब पांच साल पहले अलग अलग कच्ची बस्तियों से चार सौ से पांच सौ परिवारों को जयसिंहपुरा खोर की बेसिक सर्विस फॉर अरबन पुअर (बीएसयूपी) आवासीय योजना में मकान दिए गए। अब इन घरों में पीने के पानी की समस्या के साथ ही बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं। साथ ही इस बस्ती में कचरे का ढेर लगा हुआ है। जिससे यहां रहने वाले परिवार परेशान है। उनका आरोप है कि इससे तो कच्ची बस्ती में ही अच्छे थे। कच्ची बस्ती से यहां लाकर बसाया गया था तब बिजली पानी सहित सब सुविधा होने का दावा किया था। अब विभाग बिजली के बिल मांग रहा है। शहर से दूर होने के कारण रोजगार का भी संकट है, जिससे खाने के भी लाले पड़े हुए हैं। ऐसे में पहने खाना खाएं या बिजली का बिल चुकाएं ? मजबूरी में जीना पड़ रहा है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।
1
comment0
Report
KCKumar Chandan
Sept 18, 2025 07:48:30
Ranchi, Jharkhand:रांची Slug ZBJ_RNC_Election_R बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव पर झारखंड के नेताओं की भी नजर है। बिहार चुनाव को लेकर जे एम एम कोटे के मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहाबीजेपी और नीतीश कुमार जिस जंगल राज का ढोल पीट कर आज तक सत्ता में आते रहे उसमें अब काफी समय गुजर चुका है , जिस पीढ़ी ने जंगल राज को अपने आंखों से देखा है अब वो उम्र के उस पड़ाव तक पहुंच चुके हैं और जो पीढी अभी 18 से 25 या 35 की पीढ़ी है जिसने जंगल राज को सुना तो है पर देखा नहीं है उन पर इन बातों का बहुत असर नहीं पड़ेगा । ये कारण बनेंगे कि परिवर्तन की दिशा में बिहार चले । बिहार अगर पॉलिसी पैरालिसिस से बाहर निकलता है और तरक्की करता है तो उसका लाभ हमें भी मिलेगा राजनीति में सतह के स्पंदन बहुत मायने रहते हैं, 2019 के बाद 2024 की पुनरावृति में जनता को छूने वाली समस्याएं और उनके समाधान की दिशा में हेमंत सोरेन की सरकार ने बेहतर प्रयास किया था जिसका फलाफल झारखंड में दिखा। बिहार को लेकर जिस तरह से चीजों को देख पा रहे हैं नीतीश सरकार के 20 साल के एंटी इनकंबेसी उन पर भारी पड़ेगी। 20 वर्ष का जो दौर गुजरा उसमें कुछ काम हुए होगें , कुछ नहीं हुए होगें। जिनके काम नहीं हुए होगें वो सरकार के खिलाफ होगें। बाइट ...सुदिव्य सोनू, मंत्री वहीं बिहार बीजेपी सह प्रभारी दीपक प्रकाश ने कहा, तेजस्वी यादव , राहुल गांधी के साथ पहले भी गाली गलौज यात्रा कर चुके हैं । तुष्टिकरण की राजनीति के तहत बांग्लादेशी घुपैठियों का समर्थन लेकर सत्ता पर काबिज होना चाहते हैं। बिहार की जनता ऐसे नेता को पहचानती, जानती और समझती है। उनके पिताजी लालू यादव के कार्यकाल को भूले नहीं हैं। पूरे बिहार में एनडीए गठबंधन के पक्ष में लहर चल रही है , फिर से वहां के जनता की आकांक्षा है डबल इंजन की सरकार , हर बिहारी के दिल में मोदी जी बसते हैं और मोदी जी के दिल में बिहार बसता है। मोदी जी और नीतीश के नेतृत्व ने बेहतर काम लगातार हो रहे हैं, फिर से डबल इंजन की सरकार बनने वाली है बाइट ...दीपक प्रकाश, बिहार बीजेपी सह प्रभारी
0
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Sept 18, 2025 07:48:11
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Sept 18, 2025 07:47:54
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:*गरबे में मुस्लिमो को मिलेगी एंट्री पर गंगा जल पिलाकर धोती कुर्ता पहनकर हिंदू बनाकर,भाजपा विधायक बोले अलीम-कलीम बनकर गरबे में घुसे तो बुलडोजर करेगा इलाज* - गरबो के बाहर घर वापिसी कराई जाएगी...भाजपा विधायका रामेश्वर शर्मा का बयान गरबो के बाहर अलीम-कलीम गंगा जल और तुलसी दल पिलाकर राम बनकर प्रवेश करें... - जिन मुस्लिम युवाओ को लगता है उनके मातापिता से गलती हुई है वो गलत धर्म पैदा हो गए है तो हिन्दू बने और गरबे में आये... - भाजपा विधायक ने कहा कुछ पीढ़ी पहले इनका DNA भी हिन्दू था... - लव जिहाद करने अलीम-कलीम गरबे में घुसे तो जिंदगी भर चलने लायक नही रहोगे बुलडोजर इलाज होगा... बाइट - रामेश्वर शर्मा भाजपा विधायक
0
comment0
Report
VTVinit Tyagi
Sept 18, 2025 07:47:31
Roorkee, Uttarakhand:रुड़की। एंकर - रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गांव मन्नाखेड़ी के जंगल से उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल मंगलौर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान गांव मन्नाखेड़ी निवासी 30 वर्षीय युवक के रूप में हुई है, जो एक फैक्ट्री में कार्यरत था। इस मामले में एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया देखने से प्रतीत होता है कि युवक ने आत्महत्या की है। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं को गंभीरता से खंगाल रही है और मामले की जांच जारी है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच पर आधारित कार्रवाई करेगी। बाईट - शेखर चंद्र सुयाल ( एसपी देहात )
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Sept 18, 2025 07:47:14
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top