Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
NeemuchNeemuch

नीमच में कलेक्टर ने की महिला-बाल विकास योजनाओं की समीक्षा

Aug 23, 2024 07:53:41
Phophalya, Madhya Pradesh

नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग की बैठक ली। उन्होंने विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ, सभी परियोजना अधिकारी और सेक्टर सुपरवाइजर्स उपस्थित थे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HUHITESH UPADHYAY
Nov 14, 2025 11:31:48
Pratapgarh, Rajasthan:आधुनिक भारत के शिल्पकार और देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 136वीं जयंती मनाई प्रतापगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिले में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम जिला कांग्रेस कार्यालय, समता मार्ग पर आयोजित हुआ, जिसमें कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कांग्रेस जिला प्रवक्ता मोहित भावसार ने बताया कि समारोह की शुरुआत नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहा कि नेहरू ने भारत जैसे विशाल और विविध देश में लोकतंत्र को मजबूती दी और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा दिया। उनके नेतृत्व में आईआईटी, आईआईएम और राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं जैसे आधुनिक संस्थानों की स्थापना हुई। नेहरू द्वारा योजना आयोग की स्थापना और पंचवर्षीय योजनाओं से देश के आर्थिक और औद्योगिक विकास को नई दिशा मिली। वक्ताओं ने कहा कि बच्चों के प्रति नेहरू के विशेष प्रेम के कारण 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए उनके शिक्षा, पोषण और अधिकारों पर ध्यान देने की आवश्यकता दोहराई। समारोह में जिला कांग्रेस अध्यक्ष सहित सभी वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे。
0
comment0
Report
AMAjay Mishra
Nov 14, 2025 11:31:24
Rewa, Madhya Pradesh:संजay गांधी hospital में शुक्रवार की सुबह उसे वक्त तनाव की स्थिति निर्मित हो गई जब मारपीट में घायल हुए एक ठेला व्यवसायी की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई, बताया जा रहा है कि 9 नवंबर को चौरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत करहिया मंडी में चाट का ठेला लगाने वाले अखिलेश साहू के साथ व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा के चलते राजा सोंधिया और उसके साथियों ने युवक के साथ मारपीट की थी जिसके बाद घायल अवस्था में ठेला व्यवसाय को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था इसी दौरान शुक्रवार की सुबह ठेला व्यवसाय की मौत हो गई जिसे लेकर परिजन आक्रोषित हो गए और उन्होंने पुलिस पर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए अस्पताल चौराहे में जाम लगा दिया मामले की जानकारी मिलते ही कई थानों सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और उन्होंने आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए परिजनों से संवाद किया घटना क्रम के संबंध में जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि परिजनों को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया है साथ ही आर्थिक सहायता प्रदाय करने के संबंध में भी पहल शुरू कर दी गई है और परिजनों की मांगों के अनुरूप विवेचना में मृतक के परिवार को धमकी देने वाले लोगों को भी आरोपी बनाने की विवेचना के दौरान की जाएगी
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 14, 2025 11:30:51
Dungarpur, Rajasthan:प्रदेश में दो वीडीओ द्वारा आत्महत्या मामला, जिला ग्राम विकास अधिकारी संघ ने काली शर्ट पहनकर विरोध जताया। डूंगरपुर जिले के ग्राम विकास अधिकारी संघ ने भीलवाडा और केकड़ी में वीडीओ की ओर से कार्य दबाव के लिए आत्महत्या करने के मामले में आज जिला मुख्यालय पर काला शर्ट पहनकर विरोध प्रदर्शन किया गया। नेहरु पार्क में दोनों मृत वीडीओ को श्रद्धांजली देने के बाद कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली, फिर एडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में दोनों मामलों की निष्पक्ष जांच कराने, अत्यधिक कार्य दबाव को खत्म करने और पीड़ित परिवार को 30 दिन में अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग रखी गई है। डूंगरपुर जिला मुख्यालय पर जिला ग्राम विकास अधिकारी संघ नेहरु गार्डन में एकत्रित हुआ, जहाँ पर श्रद्धांजली सभा रखी गई जिसमें भीलवाड़ा व केकड़ी में मानसिक दबाव के चलते आत्महत्या करने वाले दो वीडीओ को श्रद्धांजली दी गई। वहाँ इस दौरान सभी ग्राम विकास अधिकारिओ ने काली शर्ट पहनकर अपना विरोध जताया। इसके बाद सभी ग्राम विकास अधिकारियो ने रैली निकाली। रैली शहर के विभिन्न मार्गो से होकर कलेक्ट्रेट पहुंची। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राहुल रोत ने बताया कि भीलवाडा के शाहपुरा में वीडिओ शंकरलाल मीना और केकड़ी में प्रवीण कुमार कुमावत पर उच्चाधिकारियों ने मानसिक दबाव, प्रताडना दी जिससे उन्होंने आत्महत्या का कदम उठाया। अभी तक दोषी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज नही हुई है। उन्होंने दोनों प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने, 30 दिन के अंदर अनुकंपा नियुक्ति देने, कार्य व्यवस्था के नाम पर अतिरिक्त कार्यभार देने और स्थानांतरण पर रोक लगाने, प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर मासिक बैठक आयोजित कर ऐसे अधिकारियों को पाबंद करने की मांग रखी। जिला ग्राम विकास अधिकारी संघ ने एडीएम को सीएम के नाम ज्ञापन सौपा है और मांगो को पूरा करने की मांग की है।
0
comment0
Report
Nov 14, 2025 11:30:21
0
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Nov 14, 2025 11:29:57
Raigarh, Chhattisgarh:छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर से धान खरीदी की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में कंप्यूटर ऑपरेटर और समिति प्रबंधक अपने मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं। सरकार के द्वारा कई दूर की चर्चा होने के बाद भी अब तक बात नहीं बनी है। ऐसे में किसानों में भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि 15 नवंबर से धान खरीदी हो पाएगी या नहीं, किसान टोकन कटवाने और अपनी धान बिक्री होगी या नहीं इसके लिए मंडी का चक्कर लगा रहे हैं। किसानों का यह भी कहना है कि कल से धान खरीदी की शुरुआत होने वाली है, लेकिन शनिवार और रविवार 2 दिन और छुट्टी हो जाएगा, ऐसे में सोमवार से ही धान का कर दी शुरू हो पाएगा। मंडी में साफ सफाई और व्यवस्था करने का दौर शुरू हो गया है, लेकिन किसानों में यह भी असमंजस की स्थिति बनी है कि कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे तो धान खरीदी प्रभावित होगा। बता दे रायगढ़ जिले में धान खरीदी के लिए जिले के 69 समितियों के 105 उपार्जन केंद्रों में किसानों से धान खरीदी 15 नवम्बर से 31 जनवरी तक की जाएगी। धान का अवैध परिवहन को रोकने के लिए 10 अंतराज्यीय और 15 आंतरिक चेकपोस्ट बनाए गए हैं, जहां 3 पालियों में 24 घंटे निगरानी दल की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में तकरीبन 81500 किसानों का पंजीयन हुआ है।
52
comment0
Report
SBShowket Beigh
Nov 14, 2025 11:29:36
Badgam, :The People’s Democratic Party has scored a major political breakthrough in central Kashmir. In the Budgam Assembly by-election, PDP candidate Aga Syed Muntazir Mehdi has defeated the ruling National Conference candidate with a convincing margin. Budgam, where celebrations erupted soon after the final round of counting. Budgam By-Election Result PDP Wins Budgam Seat by 4,152 Votes Final Tally: PDP: 21,534 NC: 17,382 PDP secures a decisive victory in Budgam by-poll. In the heart of Budgam, celebrations lit up the streets as PDP supporters welcomed the victory of Aga Syed Muntazir Mehdi. The bypoll verdict, they say, is more than a win — it is a message of change, delivered with clarity by the voters. Crowds gathered outside counting centres, raising slogans, distributing sweets, and expressing hope for a more responsive leadership. Local residents say the ruling NC government, in the past one year, failed to meet expectations, pointing to unfulfilled development promises, stalled infrastructure work, and day-to-day issues that remained unresolved. "We voted for change. We want development, jobs, and better governance. The previous government didn’t deliver what was promised." For the PDP, this victory is being viewed as a major morale boost ahead of the next political cycle. Party leaders say the result reflects growing public trust and a demand for effective governance. "This mandate shows the people’s faith in our vision. Budgam has spoken, and we are committed to working on the ground with sincerity." Meanwhile, the National Conference has accepted the defeat, but party leadership says it will review the reasons behind the setback and recalibrate for the future. "We respect the people’s verdict. The party will introspect, understand the gaps, and move forward stronger." With the Budgam bypoll settled, political analysts believe this result could reshape political equations in central Kashmir, influencing strategies and alliances in the months to come. On ground, the mood is clear: Budgam has voted with hope — and now, the people expect delivery.
110
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Nov 14, 2025 11:29:22
Betul, Madhya Pradesh:एंकर - बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की बढ़त ने देशभर में भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल पैदा कर दिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के गृह जिले बैतूल में भी यह खुशी साफ तौर पर देखने को मिली, जहां भाजपा कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। ढोल-नगाड़ों की धुन पर नाचते हुए भाजपाइयों ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाईं और आतिशबाजी कर जीत का उत्साह व्यक्त किया। चुनाव परिणामों के ताज़ा रुझानों में एनडीए 200 से अधिक सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।\nयह मौके पर बैतूल भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार ने कहा कि बिहार चुनाव के नतीजों ने महागठबंधन के झूठे दावों को पूरी तरह बेनकाब कर दिया है। जनता ने मोदी जी के विकास, सुशासन और स्थिरता को प्राथमिकता दी है। बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनना तय है, जो पूरे देश के लिए एक सकारात्मक संदेश होगा। कांग्रेस का वोट चोरी वाला मनगढ़ंत मुद्दा जनता ने पूरी तरह खारिज कर दिया। बिहार चुनावी रुझानों में एनडीए की मजबूत बढ़त जैसे-जैसे बढ़ी, बैतूल में भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश दोगुना होता गया और देर शाम तक भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल बना रहा।\n\nवन टू वन - सुधाकर पवार,भाजपा जिला अध्यक्ष बैतूल
86
comment0
Report
HBHemang Barua
Nov 14, 2025 11:29:06
Noida, Uttar Pradesh: gate: गाज़ियाबाद के थाना सिहानीगेट पुलिस ने शोरूम से लाखों रुपये चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2 लाख 20 हजार रुपये नगद तथा चोरी के पैसों से खरीदा गया सिल्वर रंग का वीवो मोबाइल फोन बरामद किया है। पूरा मामला बीती 3 नवंबर 2025 का है। जहाँ शांति एंटरप्राइजेज के मालिक तरुण शर्मा ने पुलिस को बताया कि रात लगभग 12:48 बजे कोई अज्ञात चोर शोरूम से करीब 12 लाख 80 हजार रुपये चोरी कर ले गया। शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस टीम ने 14 नवंबर को सर्विलांस और पुख्ता सूचना के आधार पर आरोपी अभिमन्यु को आरडीसी रेलवे फाटक के पास रेलवे भवन से गिरफ्तार कर किया। एसीपी नंदग्राम उपासना पाण्डेय ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने वारदात को कबूल कर लिया है। अभिमन्यु पहले गाज़ियाबाद रेलवे स्टेशन के पास चौपड़ा टेंट हाउस में काम करता था, लेकिन कम आय के कारण उसने काम छोड़ दिया और फुटपाथ व रेलवे स्टेशन के आसपास रहने लगा। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घटना वाली रात उसने शोरूम के बाहर खुद को शराबी दर्शा कर लौटने का नाटक किया। रात के सुनसान होने पर वह पास की दुकान की छत के सहारे ऊपर चढ़ गया और तीसरी मंज़िल पर लगे फ्लेक्स के पीछे सुरक्षा की कमी का फायदा उठाकर अंदर घुसा। ग्राउंड फ्लोर के कैश काउंटर से उसने 4 लाख 30 हजार रुपये चुराए। चुराई गई रकम में से 63 हजार रुपये उसने अपने पिता के एक्सिस बैंक अकाउंट फर्रुखाबाद में जमा किए। इसके अलावा अपने भाई गोविंद के नाम पर वीवो Y 400 प्रो 5G मोबाइल खरीदा और शेष पैसे जुए तथा दोस्तों के साथ दावत में खर्च कर दिए। आरोपी चोरी की रकम से एक गाड़ी खरीदने की योजना भी बना रहा था और दूसरी वारदात की फिराक में आरडीसी की ओर जा रहा था तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी अभिमन्यु पर इससे पहले फतेहगढ़ में छिनैती का भी मुकदमा दर्ज है।
41
comment0
Report
Nov 14, 2025 11:28:51
99
comment0
Report
SSsubhash saheb
Nov 14, 2025 11:28:40
Dhamtari, Chhattisgarh:सिहावा–बोराई इलाके में फिर दिखा तेंदुआ. धमतरी के सिहावा–बोराई जंगल इलाके में एक बार फिर तेंदुआ नजर आया, जिससे पूरे क्षेत्र में खौफ और सतर्कता फैल गई. ग्रामीणों ने जंगल मार्ग के पास तेंदुए की मौजूदगी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया. वीडियो वायरल होते ही वन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया. सूत्रों के मुताबिक, पिछले कुछ महीनों से यहां वन्यजीवों की आवाजाही बढ़ी है. तेंदुआ दिखने के बाद वन विभाग की टीम ने तुरंत मौके पर पहुँचकर पेट्रोलिंग तेज कर दी. आसपास के गांवों में लाउडस्पीकर से लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी जा रही है. वही वन विभाग का कहना है कि तेंदुआ आमतौर पर इंसानों पर हमला नहीं करता, लेकिन सुरक्षा के लिए ग्रामीण अकेले जंगल रास्ते पर न जाएं, घर के बाहर न सोएं, और बच्चों पर खास नज़र रखें. मवेशियों को भी खुले में न छोड़ें. अगर तेंदुआ दिखे तो फ़ौरन वन विभाग को सूचना देने की अपील की गई है. वही विभाग तेंदुओं की मूवमेंट ट्रैक करने में जुटा हुआ है
94
comment0
Report
Advertisement
Back to top