Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Narsinghpur487001

गाडरवारा स्कूल में छात्रों ने बनाईं आकर्षक राखियां

Aug 19, 2024 00:28:30
Narsinghpur, Madhya Pradesh

गाडरवारा के सांगई स्थित शासकीय नवीन माध्यमिक शाला में एक विशेष बालसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल प्रबंधन ने "राखी बनाओ, राखी सजाओ" प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम में सभी छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और अपने हाथों से आकर्षक राखियां बनाईं। 

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DKDeepesh Kumar
Oct 22, 2025 09:01:40
Noida, Uttar Pradesh:दीपावली की रात नंदग्राम थाना क्षेत्र के नूरनगर में एक दर्दनाक घटना घटी। पत्नी से नाराज एक युवक ने खुद पर डीजल डालकर आग लगा ली। CCTV में युवक डीजल डालते और आग लगाते दिख रहा है, वह सड़क पर भागता रहता है। आग बुझाने के लिए स्थानीय लोग कपड़े और मिट्टी डालते हैं और पुलिस को सूचना दी गई। 112 डायल की टीम मौके पर पहुँची और झुलसे युवक को जिला अस्पताल ले गई, जहां से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया। उपचार के दौरान मंगलवार दोपहर युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान टिंकू कुमार के रूप में हुई, जो मेरठ जिले के सरधना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव का निवासी था और नंदग्राम के नूरनगर में शिव डेयरी के पास किराये पर रह रहा था। पुलिस के अनुसार पिछले डेढ़ महीने से उसकी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था। पड़ोसियों के अनुसार वह अधिकतर समय घर से बाहर रहता था और कभी-कभी ही घर आता था। दीपावली की रात लगभग दो बजे वह शराब के नशे में घर पहुँचा और पत्नी को दरवाजा खोलने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन उसकी पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला। गुस्से में टिंकू ने धमकी दी कि अगर दरवाजा नहीं खोला गया तो वह खुद को आग लगा लेगा; उसके पास डिब्बे में डीजल भी था। पत्नी के न मानने पर उसने डीजल खुद पर उंडेल लिया और माचिस लगाकर आग लगा ली। CCTV फुटेज में उसे जलती हालत में सड़क पर दौड़ते और पड़ोसियों के दरवाजे पीटते हुए देखा गया। आग बुझाने के बाद युवक अस्पताल पहुँचा, जहां उसकी हालत नाजुक बताई गई और उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया, जहाँ मंगलवार दोपहर उसकी मौत हो गई। ACP नंदग्राम उपासना पांडेय ने कहा कि CCTV फुटेज साफ दिखाते हैं कि उसने खुद पर डीजल डालकर आग लगाई। डीसीपी सिटी धवन जायसवाल ने कहा कि शुरुआती जांच आत्मदाह के संकेत दे रही है। पुलिस मामले की पूरी जांच में जुटी है।
0
comment0
Report
DBDEVENDRA BISHT
Oct 22, 2025 09:00:55
0
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Oct 22, 2025 09:00:37
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर जनपद के थाना श्रीदत्तगंज क्षेत्र के महदेइया चौकी पर मंगलवार की रात भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। चौकी प्रभारी पर ब्लॉक प्रमुख हेमंत जायसवाल के साथ अभद्रता का आरोप लगाते हुए कार्यकर्ता करीब चार घंटे तक धरने पर बैठे रहे। देर रात पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों के कार्रवाई के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ。 जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर शाम महदेइया चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ गश्त पर निकले थे। इसी दौरान कुछ युवक सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए मिले। पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो कुछ युवक मौके से चले गए, लेकिन एक युवक के साथ कहासुनी हो गई, जिसे पुलिस चौकी ले आई。 बताया जा रहा है कि युवक के परिजनों ने मामले की जानकारी ब्लॉक प्रमुख हेमंत जायसवाल को दी। ब्लॉक प्रमुख ने जब चौकी प्रभारी को फोन कर बात की, तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद ब्लॉक प्रमुख समर्थक और भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में चौकी पहुंच गए और चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे。 सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी समेत अन्य थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने स्थिति को शांत करने का प्रयास किया और जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। अधिकारियों के आश्वासन के बाद कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त किया。 इस घटना को लेकर देर रात तक क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी रही, हालांकि पुलिस प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है। मामले की जांच जारी है。
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Oct 22, 2025 09:00:07
Aligarh, Uttar Pradesh:छर्रा थाना क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गौमांस के शक में एक गाड़ी को पकड़ लिया। गाड़ी में पांच कुंतल से ज्यादा मांस होने का दावा किया जा रहा है। सिहावली गाँव के पास कार्यकर्ताओं ने शक के आधार पर एक पिकअप गाड़ी को रोका, जिसके बाद मौके पर जमकर हंगामा हुआ। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि मांस निर्यातक गाड़ी से उन्हें कुचलने का प्रयास कर रहे थे। हिंदू संगठनों का कहना है कि पवित्र त्यौहारों के दौरान भी खुलेआम मांस की सप्लाई की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। क्षेत्राधिकारी धनंजय सिंह ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि यह मांस भैंस का हो सकता है, जिसकी पुष्टि के लिए फैक्ट्री से भी संपर्क किया जा रहा है। वहीं, कार्यकर्ता मांस तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
0
comment0
Report
ADANIRUDHA DAWALE
Oct 22, 2025 08:59:49
Amravati, Maharashtra:बच्चू कडू हा चिल्लर माणूस, कडूंचा एकच नारा बाप बढा ना भैया सबसे बडा रुपय्या; आमदार रवी रानांचा कडूंवर पुन्हा गंभीर आरोर. अँकर :- ऐन दिवाळीत राहणार विरुद्ध कडू हा वाद भेटला असून राणाविरुद्ध कडू हे एकमेकांविरुद्ध उभे ठाकले आहे एकमेकांवर आरोप प्रत्यारोप करत आहेत. दरम्यान यावर रवी राणा यांनी प्रतिक्रिया दिली असून बच्चू कडू यांना डीचवला आहे. बच्चू कडू हा चिल्लर आहे याला मी नखांनापासून केसापर्यंत ओळखतो त्याचा एकच नारा आहे बाप बढा ना भैया सबसे बडा रुपय्या असे म्हणत रानांनी बच्चू कडू यांना सुनावल्याच पाहायला मिळत आहे. जेव्हा जेव्हा त्यांनी आंदोलन केले तेव्हा तेव्हा त्यांनी थोड्या केल्या, ज्या ज्या ठिकाणी त्यांनी उमेदवार उभे केले त्या त्या ठिकाणावरून पैसे घेतले तसेच आतापर्यंत ज्या विधान परिषदेच्या निवडणुका झाल्या त्या निवडणुकांमध्येही मतदान करण्याचे बच्चू कडूंनी पैसे घेतल्याचा गंभीर आरोप रवी राणा यांनी केला आहे. नवनीत राणा जेव्हा लोकसभेच्या निवडणुकीत उभ्या होत्या तेव्हा बच्चू कडूंनी मांडवली करण्याचा प्रयत्न केला आणि व्यवहार करण्याचा प्रयत्न केला पण तो आम्ही हाणून पाडला. आम्हाला लोकशाहीवर विश्वास होता म्हणून आम्ही कुठल्याही प्रकारचा व्यवहार केला नाही. शेतकऱ्यांसाठी आवाज हा प्रामाणिकपणे उचलला पाहिजे काहीतरी मिळवण्यासाठी जर बच्चू कडू काही करत असेल तर रवी राणा हा प्रयत्न हाणून पाडल्याशिवाय राहणार नाही असेही राणा म्हणाले आहे.
1
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 22, 2025 08:56:35
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद में दीपावली की रात नंदग्राम थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां पत्नी से नाराज एक युवक ने खुद पर डीजल डालकर आग लगा ली। पूरी दर्दनाक वारदात नूरनगर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसमें युवक खुद पर डीजल डालते और आग लगाते हुए नजर आ रहा है। जलते हुए वह सड़क पर दौड़ता हुआ दिखाई देता है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने किसी तरह कपड़े और मिट्टी डालकर आग बुझाने की कोशिश की और पुलिस को सूचना दी। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और झुलसे युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। मंगलवार दोपहर उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। A ACP Nandgram Upasana Pandey ने बताया कि मृतक की पहचान Tinku Kumar के रूप में हुई है, जो मेरठ जिले के Sardhana थाना क्षेत्र के गांव Bahadurpur का निवासी था। वह मजदूरी करता था और कई वर्षों से अपनी पत्नी और बच्चों के साथ नंदग्राम थाना क्षेत्र के Noor Nagar में शिव डेयरी के पास किराये पर रह रहा था। पुलिस जांच में पता चला कि पिछले डेढ़ महीने से टिंकू और उसकी पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। पड़ोसियों के मुताबिक, वह अधिकतर समय घर से बाहर ही रहता था और कभी-कभी ही घर आता था। दीपावली की रात करीब दो बजे वह शराब के नशे में घर पहुंचा और पत्नी को मनाने की कोशिश की, लेकिन पत्नी ने दरवाजा खोलने से मना कर दिया। गुस्से में टिंकू ने पत्नी को धमकी दी कि अगर दरवाजा नहीं खोला तो वह खुद को आग लगा लेगा। वह अपने साथ एक बोतल में डीजल भी लेकर आया था। जब पत्नी ने उसकी बातों को अनसुना कर दिया तो उसने बोतल में रखा डीजल अपने ऊपर उंडेल लिया और माचिस जलाकर खुद को आग लगा ली। सीसीटीवी फुटेज में टिंकू को डीजल डालते और फिर खुद में आग लगाते साफ देखा जा सकता है। फुटेज में वह जलती अवस्था में सड़क पर भागता हुआ नजर आता है। आग की लपटों में घिरा टिंकू पड़ोसियों के दरवाजे पीटता और जान बचाने की गुहार लगाता रहा। आसपास के लोग शोर सुनकर बाहर निकले और किसी तरह कपड़े व मिट्टी डालकर आग बुझाई। इसके बाद कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में टिंकू को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया, जहां मंगलवार दोपहर उसने दम तोड़ दिया। A ACP Upasana Pandey ने बताया कि जांच में सामने आए सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि टिंकू ने खुद पर डीजल डालकर आग लगाई थी। वहीं, DC P City Dhanay Ja eswal ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्मदाह का प्रतीत हो रहा है। युवक ने पत्नी से विवाद के चलते खुदकुशी जैसा कदम उठाया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top