Umesh Paliसंध्या चौधरी की हत्या करने वाले आरोपी का सीसीटीवी वीडियो आया सामने
किसान के खलियान में लगी तार फेसिंग में फसकर घायल हुए जंगली हिरण
हॉस्टल में करेंट लगने से 11 वी के छात्र की हुई मौत
MP News- गाडरवारा में हाईटेंशन करंट से 3 मजदूरों की मौत, सनसनी फैल गई
महत्वपूर्ण जानकारी - गाडरवारा शहर के श्री पैलेश शादी भवन में लोहे की चार पहिया सीढ़ी (नसेनी) ले जा रहे 5 मजदूरों को हाईटेंशन लाइन से लगे करंट के कारण तीन मजदूरों की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई, जबकि दो गंभीर घायल हैं। उन्हें तत्काल उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया। सूचना मिलते ही गाडरवारा पुलिस मौके पर पहुंच गई। करंट इतना तेज था कि मृतकों के शवों से अभी तक धुआं निकल रहा है। इस हादसे के बाद आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है और लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है।
MP News: मानवता की मिसाल बनीं नरसिंहपुर की पुलिस अधीक्षक मृगाखी डेका, सड़क पर तड़पते युवक को पहुंचाया अस्पताल
नरसिंहपुर की पुलिस अधीक्षक मृगाखी डेका ने करेली के पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़े एक युवक को देखा, जो बाइक समेत तड़प रहा था। उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रोककर युवक को उसमें बैठाया और करेली शासकीय अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद युवक को नरसिंहपुर रेफर किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मृगाखी डेका ने लोगों से अपील की कि अगर कोई सड़क हादसे का शिकार हो, तो उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाएं। पुलिस आपसे कोई पूछताछ नहीं करेगी। सभी को अपनी मानवता दिखानी चाहिए।