Back
Umesh Pali
Narsinghpur487001blurImage

नरसिंहपुर में ज्वैलरी की दुकान पर अज्ञात व्यक्ति अपनी कमर से निकालकर बैग में रख रहा था तमंचा

Umesh PaliUmesh PaliAug 29, 2024 09:41:07
Narsinghpur, Madhya Pradesh:

नरसिंहपुर में एक ज्वेलरी की दुकान में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अपनी कमर से तमंचा निकालकर बैग में रखे जाने का मामला सामने आया। जिसके बाद से जिला पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया और जिले के थानों में सर्राफा व्यापारियों की बैठक बुला ली, वहीं अलर्ट रहने की बात की ताकि किसी भी प्रकार की घटना घटित ना हो। आप देख सकते हैं कि इस CCTV फुटेज में एक अज्ञात व्यक्ति हेलमेट लगा कर ज्वेलरी दुकान के अंदर बैठा हुआ हैं और वह पीछे कमर से तमंचा निकाल कर बैग में रखते हुए नजर आ रहा है।

0
Report
Narsinghpur487001blurImage

गाडरवाड़ा के किसानों ने मुख्यमंत्री से मांगा बिजली विभाग से सुधार

Umesh PaliUmesh PaliAug 27, 2024 16:59:10
Narsinghpur, Madhya Pradesh:

समर्थन मूल्य पर की गई मूंग खरीदी का भुगतान नहीं मिलने पर गाडरवारा क्षेत्र के किसानों ने जय जवान जय किसान के नारे लगाते हुए गाडरवाड़ा तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम पांच सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों ने सौपा जिसमें एक मांग बिजली विभाग द्वारा बार-बार की जा रही बिजली कटौती को लेकर सुधार कि बात रखी है। साथ ही किसानों ने कहा की किसान बहुत परेशानी से जूझ रहा है। सरकार किसानों का जल्द से जल्द मूंग का भुगतान करें। अगर जल्द मूंग का भुकतान नहिं हुआ तो किसान बड़ा कदम उठाने मजबूर होगा।

1
Report
Narsinghpur487001blurImage

गोटेगांव रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

Umesh PaliUmesh PaliAug 25, 2024 10:35:24
Narsinghpur, Madhya Pradesh:

गोटेगांव के श्रीधाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। स्टेशन मास्टर से सूचना मिलने पर GRP पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को सुरक्षित स्थान पर रखवाया और मृतक के कपड़ों की जांच की। मिले टिकट के आधार पर परिजनों को सूचित किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Narsinghpur487001blurImage

सालीचौका में चोरों का आतंक, व्यापारियों में दहशत

Umesh PaliUmesh PaliAug 25, 2024 01:29:59
Narsinghpur, Madhya Pradesh:

सालीचौका नगर में चोरों के आतंक से व्यापारी परेशान हैं। अज्ञात चोरों ने चाट दुकान और हनुमान मंदिर की दान पेटी का ताला तोड़कर चोरी की। इस घटना के बाद पुलिस गश्त पर सवाल उठने लगे हैं क्योंकि लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है।

0
Report
Narsinghpur487001blurImage

चीचली में मंसाराम के बलिदान दिवस पर मंत्री राव उदय प्रताप ने दी श्रद्धांजलि

Umesh PaliUmesh PaliAug 24, 2024 05:34:58
Narsinghpur, Madhya Pradesh:

कैबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने चीचली में शहीद मंसाराम और श्रीमती गोरा देवी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मंत्री ने उनके परिजनों से भेंट की और कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि व भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल हुए।

0
Report
Narsinghpur487551blurImage

आमगांव के ग्रामीणों ने बिजली कटौती पर विधुत मंडल का किया घेराव

Umesh PaliUmesh PaliAug 24, 2024 05:25:25
Gadarwara, Madhya Pradesh:

आमगांव कामती पिठहरा के ग्रामीणों ने अघोषित बिजली कटौती के विरोध में विधुत मंडल का घेराव किया। ग्रामीणों ने बताया कि लगातार बिजली की कटौती से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, मच्छरों का आतंक बढ़ रहा है और डेंगू के मामले भी बढ़ गए हैं।

2
Report
Narsinghpur487001blurImage

गाडरवारा स्कूल में छात्रों ने बनाईं आकर्षक राखियां

Umesh PaliUmesh PaliAug 19, 2024 00:28:30
Narsinghpur, Madhya Pradesh:

गाडरवारा के सांगई स्थित शासकीय नवीन माध्यमिक शाला में एक विशेष बालसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल प्रबंधन ने "राखी बनाओ, राखी सजाओ" प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम में सभी छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और अपने हाथों से आकर्षक राखियां बनाईं। 

0
Report
Narsinghpur487001blurImage

नरसिंहपुर में कोलकाता अस्पताल दुष्कर्म मामले के चलते महिला मोर्चा ने दिया ज्ञापन

Umesh PaliUmesh PaliAug 18, 2024 07:06:57
Narsinghpur, Madhya Pradesh:

नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में महिला मोर्चा ने कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म की कड़ी निंदा की। उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति के नाम एसडीएम गाडरवारा को ज्ञापन सौंपा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। महिला मोर्चा ने राष्ट्रपति और राज्य की मुख्यमंत्री, दोनों महिलाओं से न्याय की अपेक्षा जताई।

1
Report
Narsinghpur487001blurImage

मदरसों को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह का बड़ा बयान

Umesh PaliUmesh PaliAug 18, 2024 02:50:22
Narsinghpur, Madhya Pradesh:

मध्यप्रदेश सरकार ने मदरसों को लेकर बड़ा फैसला लिया है, जिससे राजनीति गर्मा गई है। स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार का स्पष्ट मत है कि सरकारी और प्राइवेट शिक्षण संस्थानों, अनुदान प्राप्त संस्थाओं और मदरसों में नियम संगत शिक्षा दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदू बच्चों को मदरसों में भेजकर दूसरी तालीम देना और अभिभावकों की सहमति के बिना ऐसी गतिविधियां करना नियमों का उल्लंघन है।

1
Report
Narsinghpur487001blurImage

नरसिंहपुर स्कूल शिक्षा मंत्री के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

Umesh PaliUmesh PaliAug 17, 2024 13:02:51
Narsinghpur, Madhya Pradesh:

नरसिंहपुर में स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रतापसिंह के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर गाडरवारा SDM कलावती व्योरे को ज्ञापन सौपा कांग्रेसियो का आरोप है कि 11 अगस्त को मंत्री राव उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में कृषि जवाहर उपज मंडी गाडरवारा से झंडा यात्रा निकाली गई थी। जिसे वाहन में मंत्री जी बैठे हुए थे उस गाड़ी के बोनट पर तिरंगा ढका हुआ था। उक्त वाहन पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा कई जगह पर आपत्तिजनक लगा हुआ था मंत्री पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग।

0
Report
Narsinghpur487551blurImage

शिक्षा मंत्री की विधानसभा क्षेत्र में तिरंगे झंडे का अपमान

Umesh PaliUmesh PaliAug 16, 2024 03:35:16
Gadarwara, Madhya Pradesh:

जनपद पंचायत चीचली के ग्राम पंचायत बसुरिया के शासकीय प्राथमिक कन्या शाला में स्वतंत्रता दिवस के दिन तिरंगे झंडे का अपमान हुआ। ध्वजारोहण के बाद झंडे को लगभग 11 बजे हटा दिया गया। जब ग्राम वासियों ने इस बारे में सूचना दी तो कुछ पत्रकार मौके पर पहुंचे और वीडियो बनाये। झंडा सुबह 9 बजे ही देरी से लगाया गया था और दोबारा दोपहर 2 बजे सही किया गया। प्रधानमंत्री के घर-घर तिरंगा अभियान के बावजूद यह घटना हुई।

1
Report
Narsinghpur487551blurImage

गाडरवारा में खाद्य प्रशासन ने मिष्ठान विक्रेताओं का निरीक्षण किया

Umesh PaliUmesh PaliAug 16, 2024 03:09:57
Gadarwara, Madhya Pradesh:

गाडरवारा में खाद्य और औषधि प्रशासन ने मिष्ठान निर्माता और विक्रेताओं का निरीक्षण किया। आनंद स्वीट्स, बीकानेर स्वीट्स, वैष्णव स्वीट्स, राजस्थान मिष्ठान भंडार और अन्य दुकानों से नमूने लिए गए। अधिकारियों ने निर्देशित किया कि त्योहारों के दौरान केवल सुरक्षित खाद्य पदार्थों का विक्रय किया जाए, अन्यथा दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

1
Report
Narsinghpur487881blurImage

सालीचौका अध्यक्ष कैलाश सिलावट ने किया ध्वाजारोहण

Umesh PaliUmesh PaliAug 16, 2024 01:05:14
Babai Kalan, Madhya Pradesh:

सालीचौका अध्यक्ष कैलाश सिलावट ने ध्वाजारोहण किया और तिरंगे को सलामी दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रीतिनिधि शामिल हुए।

1
Report
Narsinghpur487001blurImage

नरसिंहपुर में तेंदुआ होने की सूचना, वन विभाग हुई अलर्ट

Umesh PaliUmesh PaliAug 13, 2024 11:33:34
Narsinghpur, Madhya Pradesh:

नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव महगुवां सर्रा में ग्रामीणों के द्वारा गांव के आसपास खेतों में तेंदुआ होने की सूचना मिली पर वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर पहुंचे और खोजबीन में जुटे हुए हैं। जहां पर वन विभाग की टीम को पेर चिन्ह के निशान प्राप्त हुए हैं वहीं ग्रामीणों ने बताया है कि गांव के एक व्यक्ति पर भी तेंदूआ ने हमला किया है लेकिन वह बच गया। जिसको लेकर वन विभाग और ज्यादा अलर्ट हो गई है और खेतों में जाकर तेंदुए की तलाश कर रही है।

1
Report
Narsinghpur487001blurImage

करेली पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 35 पेटी अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

Umesh PaliUmesh PaliAug 13, 2024 11:30:49
Narsinghpur, Madhya Pradesh:

नरसिंहपुर के करेली क्षेत्र में पुलिस ने 35 पेटी अवैध शराब और दो आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों को पिकअप वाहन समेत गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायालय में पेश किया गया। आगे की जांच जारी है।

0
Report
Narsinghpur487001blurImage

नरसिंहपुर उफनती नर्मदा नदी में जवानों ने निकाली तिरंगा यात्रा, सुरक्षा का दिया संदेश

Umesh PaliUmesh PaliAug 12, 2024 18:47:29
Narsinghpur, Madhya Pradesh:
उफनाती नर्मदा में जवानों ने निकाली तिरंगा यात्रा, सुरक्षा का दिया संदेश तेंदूखेड़ा। आजादी के पर्व 15 अगस्त को लेकर अभी से लोगों में उत्साह है। बरमान में बारिश और बाढ़ से उफनाती नर्मदा में शनिवार को होमगार्ड और एसडीआरएफ के जवानों ने वोट के जरिए तिरंगा यात्रा निकाली नर्मदा में दौड़ती वोट और तिरंगे को थामें जवानों को जिसने देखा वह देखता ही रह गया। इस दौरान जवानों ने लोगों को सुरक्षा का भी संदेश दिया। कहा कि नर्मदा की बाढ़ को देखते हुए वह सुरक्षित तरीके से स्नान करें।
0
Report
Narsinghpur487551blurImage

नरसिंहपुर में शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने निकाली तिरंगा वाहन रैली

Umesh PaliUmesh PaliAug 11, 2024 11:08:40
Gadarwara, Madhya Pradesh:

नरसिंहपुर के गाडरवारा में आज कैबिनेट शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत तिरंगा वाहन रैली का नेतृत्व किया। इस रैली में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और महिला शक्ति शामिल हुईं। मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों से देश में तिरंगे की आन, बान और शान के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। CM मोहन यादव के नेतृत्व में पूरे सप्ताह तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

8
Report
Narsinghpur487771blurImage

नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र में सोनोग्राफी व विशेषज्ञ की है कमी

Umesh PaliUmesh PaliAug 11, 2024 07:05:42
Babai Kalan, Madhya Pradesh:

नरसिंहपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेंदूखेड़ा में सोनोग्राफी मशीन और महिला विशेषज्ञ डॉक्टर की कमी से मरीज परेशान हैं। तीन जिलों की सीमा पर स्थित इस केंद्र में आने वाली महिलाओं को 60 किमी दूर नरसिंहपुर जाना पड़ता है। ICU रूम होने के बावजूद विशेषज्ञ न होने से उपयोग नहीं हो पा रहा। स्थानीय डॉक्टरों ने स्वास्थ्य मंत्री से विशेषज्ञ की मांग की है। अब देखना है कि कब तक यह समस्या हल होगी।

5
Report
Narsinghpur487771blurImage

नरसिंहपुर में NH 45 पर फुटओवर ब्रिज की कमी से छात्रों की जान को खतरा

Umesh PaliUmesh PaliAug 11, 2024 03:07:06
Babai Kalan, Madhya Pradesh:

नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा में NH 45 पर एकमात्र ब्रिज की कमी के कारण छात्र-छात्राएं और स्थानीय निवासी सड़क पार करने में जोखिम उठाने को मजबूर हैं। छात्रों को 1 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है जिससे वे सीधे NH 45 को क्रॉस करने पर विवश हैं। स्कूली बच्चे अक्सर सड़क पर चलने के डर के साए में रहते हैं। क्षेत्रीय निवासियों ने कई वर्षों से फुटओवर ब्रिज बनाने की मांग की है, लेकिन शासन और प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। इस स्थिति को देखते हुए किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। 

1
Report
Narsinghpur487881blurImage

MP में पीड़ित युवक ने सोशल मीडिया पर जान लेने से पहले का वीडियो किया शेयर

Umesh PaliUmesh PaliAug 08, 2024 15:34:10
Babai Kalan, Madhya Pradesh:

नरसिंहपुर में एक युवक ने अपनी जान लेने से पहले सोशल मीडिया पर अपना वीडियो वायरल कर दिया। युवक नीरज साहू ने अपने वीडियो में कुछ लोगों को जिम्मेदार ठहराया और जहरीला पदार्थ सेवन करते देखा गया। उन्होंने गुर्जर समाज के एक किसान के साथ लेनदेन को लेकर विवाद होने के बाद यह कदम उठाया था। इस घटना ने जिले में हड़कंप मचा दिया है।

4
Report