487001संध्या चौधरी की हत्या करने वाले आरोपी का सीसीटीवी वीडियो आया सामने
Narsinghpur, Madhya Pradesh:ब्रेकिंग् - नरसिंहपुर अस्पताल के अंदर संध्या हत्या कांड के आरोपी अभिषेक उर्फ तरुण कोष्टी का सीसीटीवी वीडियो सामने आया जिसमे वह अस्पताल से बाहर निकलते समय एक हाथ में चाकू तो दूसरे हाथ में मोबाइल लेकर दबंगता से अस्पताल के बाहर आ रहा जिसे देखकर आसपास के लोग सहम गये
विगत दिवस नरसिहपुर शासकीय अस्पताल में दिन दहाड़े इसी शख्स ने संध्या चौधरी की गला रेतकर हत्या की थी हालांकि आरोपी गिरफ्तार होकर जेल भी जा चुका है ,।
0
487551किसान के खलियान में लगी तार फेसिंग में फसकर घायल हुए जंगली हिरण
Gadarwara, Madhya Pradesh:किसान के खलियान में लगे तार फेंसिंग में फसा 4 वर्षिय हिरण,, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू सालीचौका नगर में किसान के खलियान में लगी तार फेंसिंग में एक 4 वर्षीय हिरण फस गया जिसकी वजह से वह बुरी तरह से घयाल हो गया,, मामले की सूचना स्थानीय लोगो ने वन विभाग को सूचना दी,, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हिरण का किया रेस्क्यू, कर घायल हिरण का पशु चिकित्सालय में उपचार कराया गया
0
487551हॉस्टल में करेंट लगने से 11 वी के छात्र की हुई मौत
Gadarwara, Madhya Pradesh:गाडरवारा मैं स्थित काबरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल बने हॉस्टल में एक 17 वर्षीय छात्र की करंट लगने से मौत हो गई...छात्र हॉस्टल में रहकर 11वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा था.. आज देर रात को हॉस्टल के कमरे में एक वायर में करंट लगने से साईखेड़ा के अमोदा का रहने वाला छात्र सुमित गुर्जर पिता शरद गुर्जर उम्र लगभग 17 वर्षीय युवक कि मौत का मामला सामने आया है
0
487551MP News- गाडरवारा में हाईटेंशन करंट से 3 मजदूरों की मौत, सनसनी फैल गई
Gadarwara, Madhya Pradesh:महत्वपूर्ण जानकारी - गाडरवारा शहर के श्री पैलेश शादी भवन में लोहे की चार पहिया सीढ़ी (नसेनी) ले जा रहे 5 मजदूरों को हाईटेंशन लाइन से लगे करंट के कारण तीन मजदूरों की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई, जबकि दो गंभीर घायल हैं। उन्हें तत्काल उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया। सूचना मिलते ही गाडरवारा पुलिस मौके पर पहुंच गई। करंट इतना तेज था कि मृतकों के शवों से अभी तक धुआं निकल रहा है। इस हादसे के बाद आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है और लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है।
0
487771MP News: मानवता की मिसाल बनीं नरसिंहपुर की पुलिस अधीक्षक मृगाखी डेका, सड़क पर तड़पते युवक को पहुंचाया अस्पताल
Babai Kalan, Madhya Pradesh:नरसिंहपुर की पुलिस अधीक्षक मृगाखी डेका ने करेली के पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़े एक युवक को देखा, जो बाइक समेत तड़प रहा था। उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रोककर युवक को उसमें बैठाया और करेली शासकीय अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद युवक को नरसिंहपुर रेफर किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मृगाखी डेका ने लोगों से अपील की कि अगर कोई सड़क हादसे का शिकार हो, तो उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाएं। पुलिस आपसे कोई पूछताछ नहीं करेगी। सभी को अपनी मानवता दिखानी चाहिए।
0