Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Narsinghpur487001

NTPC गाडरवारा से फ्लाई ऐश डस्ट: क्षेत्रवासियों में दहशत, पानी से राहत

DVDinesh Vishwakarma
Oct 13, 2025 07:17:07
Narsinghpur, Madhya Pradesh
नरसिंहपुर जिले के NTPC गाडरवारा से फ्लाई ऐश डस्ट का परिवहन जोरो से चल रहा है। भरी फ्लाई ऐश से भरे डंफरों की उड़ती धूल से रहवासी परेशान हो रहे थे। इस खबर को ZEE मीडिया ने प्राथमिकता से दिखाए था। खबर का बड़ा असर देखने को मिला। गाडरवारा NTPC के द्वारा सड़कों पर पानी डालना शुरू किया जिससे लोगों ने राहत की सांस ली और क्षेत्र के लोगोंने जी मीडिया का आभार प्रगट किया। रामेश्वर अग्रवाल (रहवासी) पवन पटेल (रहवासी) राजा (पानी डालने वाला)
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NKNaveen Kumar Kashyap
Oct 13, 2025 09:44:10
Noida, Uttar Pradesh:इंदौर शहर के सराफा बाजार में रविवार रात को हड़कंप फैल गया, जब एक महिला ने अनिल ज्वेलर्स की दुकान पर जमकर हंगामा कर तोड़फोड़ की। स्थिति तब और बिगड़ गई जब बीच-बचाव करने पहुँची एक महिला पुलिसकर्मी पर हमला किया गया और महिला ने उनके हाथ पर काट लिया। सराफा पुलिस ने के संचालक सुमित जैन की शिकायत पर हंगामा करने वाली महिला प्रीति शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दुकानदार सुमित जैन ने बताया कि प्रीति शर्मा दुकान पर पहुँची और उनसे 5,000 रुपए की मांग करने लगी। जब उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो महिला भड़क उठी। उसने दुकान के अंदर मौजूद ग्राहकों और दुकानदार से अपशब्द कहे और दुकान में ग्राहकों के प्रवेश को बाधित कर दिया। हंगामा बढ़ता देख, सुमित जैन ने ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी सुनीता राठौर को मदद के लिए बुलाया। आरोप है कि महिला ने पुलिसकर्मी से भी अभद्र व्यवहार किया और विरोध में दुकान का काँच तोड़ दिया। सड़क पर आकर उसने और अधिक हंगामा किया, और जब पुलिसकर्मी सुनीता राठौर ने उसे नियंत्रित करने की कोशिश की, तो प्रीति शर्मा ने उनके हाथ पर काट लिया। पुलिस ने महिला को तुरंत थाने लाकर पूछताछ की। व्यापारी की शिकायत पर प्रीति शर्मा के खिलाफ मारपीट, तोड़फोड़ और हंगामा करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने कहा है कि पूरे मामले की गहनता से जाँच की जा रही है, और अवैध वसूली से संबंधित शिकायतों पर भी आगे कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Oct 13, 2025 09:43:57
Bhagalpur, Bihar:लालू यादव तेजस्वी यादव राबड़ी देवी समेत 14 अन्य लोगों पर आईआरसीटीसी भ्रष्टाचार मामले में आज आरोप तय हुआ है राऊज एवेन्यू कोर्ट में ट्रायल चलेगा। चुनाव के बीच लालू एंड फैमिली पर इस फैसले के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है। सरकार द्वारा यह कार्रवाई करवाई गई है ऐसा महागठबंधन की ओर से कहा जा रहा है। भागलपुर से कांग्रेस से विधायक अजित शर्मा ने कहा कि सोची समझी साजिश और प्लानिंग के तहत लालू यादव तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी को इस तरह किया जा रहा है। न्यायालय और जनता इसका फैसला करेगी। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने कहा था कि चुनाव लड़ने लायक नहीं रहेंगे वही उन्होंने किया। यह तो डिक्टेटरशिप है। एनडीए पूरी तरह से डरी हुई है। जनता इस बार मन बना चुकी है महागठबंधन मजबूती से सरकार बनाने वाली है。
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 13, 2025 09:43:33
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर ---देश के केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जयपुर से नए आपराधिक कानूनों पर एक प्रदर्शनी के दौरान जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस थाना शास्त्री नगर में पुलिस कमिश्नर ओम प्रकाश,डीसीपी पश्चिम विनीत बंसल ,एडीसीपी रोशन मीणा,एसएचओ जुल्फीकार अली सहित तमाम सीएलजी सदस्य सुरक्षा सखी सहित विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुडे। पुलिस कमिश्नर ओम प्रकाश एवं रेंज आईजी राजेश मीणा ने अपने क्षेत्राधिकार के तमाम थानों में इस कार्यक्रम को लेकर ऑन लाइन जुडने के निर्देश दिए थे। कार्यक्रम के बाद पुलिस कमिश्नर ओम प्रकाश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नए कानूनों को एक साल पहले लागू किया गया है। जो पुराने व्यवस्था थी उसमें परिवर्तन किया गया है समय के साथ कानूनों का सरलीकरण करने के साथ न्याय के लिए कानून बनाया गया है जिसमे तकनीक का भी समावेक्ष किया सके । महिलाओं व बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों पर फोक्स किया गया है। कानून को कठोर बनाने के साथ जीरो नम्बर एफआईआर का प्रावधान किया गया है।सभी लोग टीम भावना से काम करे तो अपराधियों को यह संदेश दिया जा रहा है कि अपराधी कोई भी हो वो बच नही सकता है इससे बडा क्रान्ति कारी कदम उठाया जा रहा है न्यायपालिका व पुलिस सरकार सभी का यही उदेश्य है कि अपराध को कम करते हुए सामन्जस्य के साथ कार्य करने से जनता को भय मुक्त शासन मिल सकेगा। बाइट ओम प्रकाश पुलिस कमिश्नर जोधपुर
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Oct 13, 2025 09:43:24
Jaipur, Rajasthan:विराटनगर थाना क्षेत्र के मैड पालड़ी सड़क मार्ग एक ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से युवक की मौत हो गई जिसकी पहचान बिछावाला निवासी विकास गुर्जर रूप मे हुई। स्थानीय लोगों की मदद से मेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने बताया कि युवक शाहपुरा में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की कोचिंग कर रहा था। उन्होंने बताया कि युवक सुबह ही घर से बाइक से कोचिंग के लिए निकला था कि रास्ते में ही हादसा हो गया मृतक दो भाई एवं दो बहने थी। चार भाई बहनों में मृतक सबसे बड़ा था मृतक शादीशुदा बताया जा रहा है। वही परिजनों ने पुलिस से मांग की है आरोपी ट्रेक्टर चालक को पकडकर ओवरलोड ट्रेक्टर को जप्त करने की मांग की है।
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Oct 13, 2025 09:43:11
Noida, Uttar Pradesh:अलवर एटक ने सरकार पर लगाए श्रमिक विरोधी नीतियों के आरोप, संशोधन वापसी की मांग एटक ने केंद्र और राज्य सरकार पर पूंजीपतियों के हित में श्रमिक विरोधी नीतियां लागू करने का आरोप लगाया है। एटक के जिला महासचिव तेजपाल सैनी ने कहा कि सरकार ने कारखाना अधिनियम 1948 में संशोधन कर कार्य दिवस को 8 घंटे से बढ़ाकर 12 घंटे कर दिया है, साथ ही तीन माह में 144 घंटे अधिश्रम (ओवरटाइम) की बाध्यता लागू की गई है। महिलाओं को रात्रिकालीन ड्यूटी की अनुमति देने को भी उन्होंने श्रमिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए घातक बताया। सैनी ने कहा कि ये संशोधन भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21, 39, 42 और 43 का उल्लंघन करते हैं और अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) के मानकों के भी खिलाफ हैं। एटक ने मांग की है कि ये श्रम कानून संशोधन तुरंत प्रभाव से वापस लिए जाएं, ठेका प्रथा समाप्त की जाए और "समान कार्य के लिए समान वेतन" संबंधी सुप्रीम कोर्ट का निर्णय पूरी तरह लागू किया जाए। वहीं कर्मचारी लेखराम ने आरोप लगाया कि हाल ही में एक परिचालक के साथ मारपीट की गई, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो एटक बस स्टैंड पर जाम आंदोलन करेगा, जिसकी जिम्मेदारी पुलिस और जिला प्रशासन की होगी।
0
comment0
Report
HBHimanshu Bhatt
Oct 13, 2025 09:41:04
Morbi, Gujarat:elite: ENKAR માળિયા મિયાણા તાલુકાના વિભાજન માટેની ગતિવિધિ ચાલી છે તેને રોકાવા માટે માળિયા મિયાણા તાલુકા હિત રક્ષક સમિતિની આગેવાની હેઠળ આજે કલેક્ટરને આવેદનપત્ર આપવામાં આવ્યું હતું. ત્યારે માળિયા રાજવીર પરિવારના સભ્ય સહિતના તમામ સમાજના લોકો હાજર રહ્યા હતા અને સરકાર દ્વારા ગમે તેટલા નવા તલુકા બનાવવામાં આવે તેનો કોઈ વિરોધ નથી પરંતુ માળીયા મીયાણા તાલુકો અને તેનો હેડ ક્વાટર યથાવત રહેવુ જોઈએ તેવી માંગ કરવામાં આવી છે વિયો માળિયા મિયાણા તાલુકા હિત રક્ષક સમિતિના آمીન ભટ્ટી અને ઈકબાલભાઈ તેમજ માળિયા મિયાણા રાજવી પરિવારના સભ્યો તથા મુસ્લિમ સમાજના ધર્મગુરુ અને જુદા જુદા ગામના તમામ સમાજના આગેવાનો મોટી સંખ્યામાં આજે કલેક્ટર કચેરી ખાતે પહોંચ્યા હતા અને માળિયા મિયાણા તાલુકાને વિભાજિત કરે રંભે તેના 46 ગામોમાંથી આશરે 28 ગામોને જગતપર અને 18 ગામોને પીપળીયા ચાર રસ્તા ખાતે નવા તાલુકાઓમાં સામેલ કરવાની કવાયત કરવામાં આવી રહી છે. તેનો વિરોધ કર્યો હતો અને આ નિર્ણય કરવાથી માળિયા (મિયાણા) તાલુકાનું અસ્તિત્વ જ ખતમ થઈ જશે. તેથી તેનો દરેક સમાજના લોકો દ્વારા વિરોધ કરવામાં આવેલ છે અને તેઓએ ત્યાં સુધી જણાવ્યું છે કે જો સરકાર નવા તાલુકા બનાવતી હોય તો તેની સામે તેમને કોઈ વાંધો નથી પરંતુ માળિયા તાલુકો રજવાડાના સમયથી છે અને તેનું હેડ ક્વാടകોર યથાવત રાખીને નવા જેટલા તાલુકા મોરબી જિલ્લા બનવા હોય તેની સામે માળિયા શહેર અને તાલુકાના લોકોને કોઈ વાંધો નથી ઉલ્લેખનીય છે કે, હાલમાં માળીયા તાલુકા કક્ષાની કચેરીઓ સરકારે માળીયામાં અંદાજે 3.22 કરોડના ખર્ચે બનેલ મિલકતો નકામી થઇ જશે. તેથી આજરોજ આવેદનપત્ર પાઠવીને માળિયા તાલુકો અને તેનું હેડ ક્વાર્ટર યથાવત રાખવાની માંગ કરવામાં આવી છે અને જો માળીયાનું અસ્તિત્વ ખતમ કરવા માટેના નિર્ણય કરવામાં આવશે તો ગામથી લઈને ગાંધીનગર સુધી અને હાઈકોર્ટથી લઈને સુપ્રીમ કોર્ટ સુધી જવા માટેની માળિયાના લોકોની તૈયારી છે તેવી ચીઝી હતી બાઈટ 1પૃથ્વીરાજસિંહ જાડેજા, રાજવપરિવાર, માળિયા બાઈટ 2આમીનભાઈ ભટ્ટી, આગેવાન, માળિયા હિત રક્ષા સમિતિ બાઈટ 3 શાયરબાનુબેન, રહેવાસી માળિયા બાઈટ 4અબ્દુલભાઈ સ્તથાનિક આગેવાન, માળિયા
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top