Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Narsinghpur487001

MP में दलित संगठनों का हुआ प्रदर्शन वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ निकाली गई रैली

Aug 21, 2024 11:59:08
Narsinghpur, Madhya Pradesh

नरसिंहपुर जिला मुख्यालय में दलित संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के फैसले के विरोध में भारत बंद का आयोजन किया। प्रदर्शनकारियों ने नगर में विशाल बाइक रैली निकाली, नारेबाजी की और सुभाष चौक पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहा।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NJNEENA JAIN
Nov 26, 2025 13:36:27
Saharanpur, Uttar Pradesh:Date: 26.11.2025 Location: saharanpur मुसलमानों में अपने वोट को लेकर जागरूकता नजर आ रही है, हर व्यक्ति फॉर्म भरने को लेकर लाइन में लगा हुआ है और बीएलओ व पार्षद की मदद ले रहा है ताकि वह सरकार चुनने में अपने वोट अधिकार का प्रयोग कर सके। इस फॉर्म के बारे में मुस्लिम समुदाय के बीच कोई भेदभाव या शंका नहीं है और सभी बड़े उत्साह से फॉर्म भर रहे हैं। यहाँ मुस्लिम लोगों से बातचीत में कहा गया कि फॉर्म भरने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं है; बीएलओ और पार्षद उनकी पूरी मदद कर रहे हैं। कैंप लगे हैं जो बहुत सहायक सिद्ध हो रहे हैं और वे अपने वोट को लेकर सजग हैं ताकि आने वाली सरकार में अपनी भूमिका निभा सकें।
0
comment0
Report
Nov 26, 2025 13:36:09
Kullu, Himachal Pradesh:अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं एलाइड स्पोर्ट्स संस्थान मनाली जिला कुल्लू के निदेशक अविनाश नेगी ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि कुल्लू जिला रिवर राफ्टिंग सेंटर पिरडी में 72 लाख से स्विमिंग पूल का निर्माण किया जाएगा उन्होंने कहा कि रिवर राफ्टिंग सेंटर पिरडी में रिवर राफ्टिंग गाइड स्विमिंग रिवर क्रॉसिंग ट्रैकिंग सहित अन्य विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाती है उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग स्विमिंग पूल को लेकर लंबे समय से स्थानीय लोगों की भी मांग थी उन्होंने कहा कि इससे पहले भी स्विमिंग पूल का निर्माण किया गया था लेकिन व्यास नदी में बाढ़ के कारण स्विमिंग पुल क्षतिग्रस्त हुआ है
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 26, 2025 13:35:37
Jodhpur, Rajasthan:गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई वाला जैकेट बता कर जैकेट बेचने वाले दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा दोनों के खिलाफ मामला दर्ज, पुलिस जुटी जांच में जोधपुर राजस्थान के जोधपुर में पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लोगो लगी जैकेट बेचते हुए दो जनों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक की दुकान से 6 जैकेट भी बरामद किए हैं। पुलिस कमिश्नरेट के बोरानाडा थाना पुलिस को मंगलवार रात को सोशल मीडिया के मार्फत सूचना मिली थी कि बोरानाडा स्थित स्टाइल वर्ल्ड नाम की दुकान के मालिक नवीन द्वारा कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से जैकेट बेचने के लिए सोशल मीडिया पर रील डाली थी। बोरानाडा थानाधिकारी शकील अहमद ने बताया कि देर रात को दुकान की तलाशी ली गई तो दुकान में लॉरेंस बिश्नोई का लोगो लगे 6 जैकेट मिले, जिनको जब्त किया गया है। मौके पर अशांति कर रहे दो व्यक्तियों जिसमें वीडियो वायरल करने वाले नवीन पुत्र मंगलाराम जाट निवासी नारो की ढाणी एवं प्रेमाराम पुत्र सोनाराम जाट निवासी नारो की ढाणी थाना झवर को धारा शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। फिर मुकदमे में गिरफ्तार किया जाएगा, दुकान dने सात दिन पहले अपनी दुकान के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक जैकेट की रील डाली रही जिसके कैप्शन में लिखा था लॉरेंस वाला जैकेट, जिसका पता चलने पर पुलिस ने कार्यवाही की है। कोटपुतली में मिली 35 जैकेट एक दिन पहले ही कोटपूतली-बहरोड़ जिले में तीन व्यक्तियों को पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम वाली जैकेटें बेचने पर पकड़ा था। दुकान पर छापा मार कर 35 जैकेटें जब्त की थी जिन पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिखा था। बताया गया है कि पुलिस यह कार्यवाही किसी अपराधी को बढ़ावा देने को रोकने के लिए कर रही है। लॉरेंस का यह है जोधपुर कनेक्शन गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का जोधपुर से भी बड़ा कनेक्शन है 2017 में पहली बार जोधपुर में रंगदारी वसूलने के लिए लोगों के घरों पर फायरिंग शुरू हुई तो लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया था। उसके बाद सरदारपुरा सी रोड पर एक व्यापारी वासुदेव इसरानी की गोली मारकर हत्या की गई जिसमें भी लॉरेंस गैंग का नाम सामने आया था। जोधपुर पुलिस तब लॉरेंस को पंजाब की जेल से गिरफ्त कर यहां लेकर आई थी। मामले दर्ज हुए । उसके भाई अनमोल विश्नोई के खिलाफ भी मामले दर्ज हुए थे। इसके बाद से जोधपुर जिले के बदमाश खुद को लॉरेंस की गैंग से जुड़ा बताकर घटनाएं करते रहते हैं। कुछ बदमाश सीधे अनमोल के संपर्क में रह कर वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। हाल ही में अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत लाया गया है। उसके खिलाफ होने वाली कार्यवाही में उसे जोधपुर भी लाए जाने की संभावना है。
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 26, 2025 13:35:09
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर डूंगरपुर जिले की ओबरी थाना पुलिस ने आंतरी-ओबरी मार्ग पर एक निजी स्कूल के पास सड़क किनारे लहूलुहान हालत में युवक का शव मिलने के मामले का आज खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आपसी कहासुनी में तीनों ने ईंट से वारकर युवक की हत्या कर दी थीं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। डूंगरपुर जिले की ओबरी थानाधिकारी मीना गुर्जर ने बताया कि 23 नवंबर को डेचा फला वंजेला निवासी पायल ने रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया था कि 22 नवंबर को उसका भाई प्रकाश डिंडोर भेड़ माता मेले में गया था। शाम को सूचना मिली कि प्रकाश लहूलुहान हालत में आंतरी-ओबरी मार्ग पर एक private स्कूल के पास सड़क किनारे पड़ा है। सूचना पर परिजन वहां पहुंचे और प्रकाश को सागवाड़ा अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया और टीम गठित करते हुए जांच शुरू की। इस दौरान मुखबिर की सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने 3 संदिग्ध युवकों को डिटेन कर पूछताछ की। पूछताछ में हड़पालिया निवासी राकेश मकवाना, अरविंद डिंडोर और अमृतलाल डिंडोर ने युवक की हत्या करना कबूल किया। जिस पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि तीनों युवक जा रहे थे; इस दौरान रास्ते में प्रकाश ने शराब के नशे में उनके साथ गालीगलौज की थी, जिस पर झगड़ा हुआ और उसी झगड़े में ईंट मारकर प्रकाश की हत्या कर दी थी। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Nov 26, 2025 13:34:47
Barmer, Rajasthan:गुड़ामालानी क्षेत्र में भील जाति के युवक पेमाराम की मारपीट और हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अहमदाबाद से दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य के नेतृत्व में गठित विशेष टीमों ने मंगलवार को घेवरचंद विश्नोई निवासी बूल और अनिल कुमार विश्नोई निवासी विष्णुनगर, बावरला (जालोर) को दबोच लिया। दोनों आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहे थे। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 18 नवंबर को दर्ज इस मामले में परिवादी मुकेश कुमार भील ने आरोप लगाया था कि वह और उसका बहनोई पेमाराम, दोनों आरोपी अनिल व घेवरचंद के इसर ट्रक पर ड्राइवर व खलासी के रूप में काम करते थे। चंडीगढ़ से भरकर लाई गई अवैध शराब को बीच रास्ते बेचने के शक में मुल्जिमों ने दोनों को वाहन में डालकर बेरहमी से पीटा था। मारपीट के बाद मुकेश को बालोतरा के पास रास्ते में और पेमाराम को डाबड़ स्थित मेगा हाईवे पर फेंक दिया गया। गंभीर रूप से घायल पेमाराम की बाद में इलाज के दौरान पालनपुर में मौत हो गई। घटना में एससी/एसटी एक्ट समेत बीएनएस की गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। मामले के निष्पक्ष अनुसंधान की मांग पर पीड़ित पक्ष ने 19 नवंबर को ज्ञापन दिया था, जिसके बाद केस का सुपरविजन एएसपी बाड़मेर को सौंपा गया। गिरफ्तरत आरोपी से पूछताछ में अवैध शराब तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है, जिसमें हरियाणा, राजस्थान और गुजरात के कई लोग शामिल बताए जा रहे हैं। पुलिस अब अन्य सह-अभियुक्तों की भूमिका और तस्करी के पूरे रैकेट की कड़ियां खंगाल रही है। एएसपी नितेश आर्य के निर्देशन में डीएसटी, गुड़ामालानी व अन्य थानों की संयुक्त टीमों ने यह कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस नेटवर्क से जुड़े और नाम सामने आ सकते हैं।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Nov 26, 2025 13:34:02
Chittorgarh, Rajasthan:मेवाड़ के आराध्य देव श्री सांवलिया सेठ के दरबार में भक्ति और श्रद्धा का अभूतपूर्व सैलाब उमड़ पड़ा है। 19 नवम्बर को खोली गई भंडार दानपेटी की गणना में आज पंचम चरण में 4 करोड़ 19 लाख 79 हजार रुपए की दानराशि प्राप्त हुई। अब तक पाँच चरणों में कुल दानराशि पहुँच गई है 40 करोड़ 33 लाख 39 हजार रुपए, जो पिछले वर्ष के 34 करोड़ 91 लाख के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए नया इतिहास रच चुकी है। पहले राउंड में 12 करोड़ 35 लाख, दूसरे राउंड में 8 करोड़ 54 लाख, तीसरे राउंड में 7 करोड़ 08 लाख और चौथे राउंड में 8 करोड़ 15 लाख रुपए प्राप्त हुए थे। प्रत्येक चरण में भक्तों की अपार आस्था और उदारता का स्पष्ट दर्शन हुआ, जिससे यह आयोजन पूरे मेवाड़ में चर्चा का विषय बन गया है। भंडार गणना मन्दिर मंडल और प्रशासनिक अधिकारियों की कड़ी निगरानी में की जा रही है। चेक, मनीऑर्डर, ऑनलाइन दान और सोना-चांदी की गणना अभी शेष है। शेष दानराशि की गणना गुरुवार, 27 नवम्बर को छठे चरण में की जाएगी। भक्तों की अनन्य भक्ति और सांवलिया सेठ की महिमा ने इस वर्ष भी रिकॉर्ड तोड़ते हुए नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। प्रत्येक चरण में प्राप्त दान ने दर्शाया कि सांवलिया सेठ के प्रति श्रद्धा और सेवा भावना पूरे मेवाड़ में अत्यंत प्रबल है।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 26, 2025 13:33:33
Jaipur, Rajasthan:फिर से रिहायशी इलाके में तेंदुए की दस्तक, अबकी बार पानी पैच में मकान के अंदर घुसा आशीष चौहान जयपुर- जयपुर के रिहायशी इलाके में तेंदुए का 6 दिन में दूसरी बार तेंदुए का मूवमेंट देखा गया. विद्याधर नगर के बाद तेंदुए को पानीपैच के एक मकान में देखा गया. तेंदुए की मकान के गार्डन में सुबह 6 बजे सीसीटीवी में तस्वीर कैद हुई. इससे पहले कल रात विद्याधर नगर के सेक्टर-10 में लेपर्ड ने एक बछड़े का शिकार भी किया. तेंदुए की दस्तक के बाद एक बार फिर वन विभाग की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन अब तक टीम को सफलता हासिल नहीं हुई. इस से 6 दिन पहले सिविल लाइंस में मंत्री के आवास में तेंदुआ घुसा था. आज सुबह के बाद तेंदुआ किसी को दिखाई नहीं दिया. तेंदुए की दस्तक के बीच ग्राउंड जीरो से देखे संवाददाता आशीष चौहान की रिपोर्ट.. वॉक्थू-खोज करते हुए वॉक्थू-जिस मकान में घुसा वहां से बाइट-विजयपाल सिंह, डीएफओ, जयपुर
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Nov 26, 2025 13:33:17
Sawai Madhopur, Rajasthan:एंकर-कॉंग्रेस द्वारा बामनवास विधायक इंदिरा मीणा को सवाई माधोपुर जिले का कॉंग्रेस अध्यक्ष नियुक्त करने के बाद आज पहली बार विधायक इंदिरा मीणा जयपुर से सवाई माधोपुर पंहुँची , जिलाध्यक्ष बनने के बाद इंदिरा मीणा के सवाई माधोपुर आगमन पर कॉंग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा उनका जोरदार स्वागत सत्कार किया गया , जयपुर से आते वक्त जैसे ही इंदिरा मीणा का काफिला सवाई माधोपुर जिले की सीमा में दाखिल हुवा वैसे ही बड़ी संख्या में कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनको फूल मालाओं से लाद दिया , फूल मालाओं के साथ ही कार्यकर्ताओ ने शॉल ,साड़ी ओर कॉंग्रेस का दुपट्टा पहनकर उनका जोरदत स्वागत किया । जयपुर से सवाई माधोपुर पहुचने के दौरान कार्यकर्ताओ ने दतवास मोड़ ,मित्रपुरा ,बोरदा ,उदगांव , घाटानेवाड़ी, पीपलदा ,जास्टाना ,टोंड , मलारना ,तारनपुर सहित सुरवाल करमोदा ,बाबा टी स्टॉल आदि जगहों पर जोरदार स्वागत किया गया ,बामनवास विधायक एंव कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष इंदिरा मीणा जगह जगह स्वागत सत्कार के बाद सीधे जिला मुख्यालय के अंबेडकर सर्किल पंहुँची ओर संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की ,इस दौरान उन्होंने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ,इस दौरान कॉंग्रेस कार्यकर्ताओ ने उन्हें संविधान की प्रति भेंट की ,इस दौरान उन्होंने कॉंग्रेस के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की ओर कार्यकर्ताओ की हौसलाअफजाई करते हुवे जिला कॉंग्रेस में नई जान फूंकने का आहवाहन किया ,इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुवे कहा कि पार्टी ने जिस विश्वास और भरोशे के साथ उन्हें जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है वो उस विश्वास और भारोषे पर पर खरा उतरने का प्रयास करेंगी और कॉंग्रेस कार्यकर्ताओ को एक जुट कर जिले में पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे ,इस दौरान इंदिरा मीणा ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुवे कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार दो दो साल पूरे होने वाले है लेकिन यह सरकार दो सालों में हर मोर्चे पर पूरी तरह से फैल साबित हुई है ,भाजपा सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है ,आज प्रदेश में किसानों की समस्या हो जा ,महिलाओं , बालिकाओं से सम्बंधित समस्या हो हर मोर्चे पर सरकार फैल साबित हो रही है ,प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल है और हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है ,महज दो साल में ही प्रदेश का आम आदमी भाजपा सरकार से परेशान हो चुका है ,उन्होंने कहा कि कॉंग्रेस ने उन्हें जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है उसे वे पूरी तरह से निभाएंगी ओर प्रदेश की भाजपा सरकार के जनविरोधी निर्णयों ओर जन विरोधी नीतियों के खिलाफ पुरजोर तरीके से आवाज उठाएंगी । विधायक इंदिरा मीणा के जिलाध्यक्ष बनने पर कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं में भी भारी उत्साह नजर आया । बाईट-इंदिरा मीणा ,कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष सवाई माधोपुर एंव विधायक बामनवास
0
comment0
Report
PPPRASHANT PARDESHI
Nov 26, 2025 13:32:52
Dhule, Maharashtra:शिरपूर वरवाडे नगर परिषद निवडणुकीच्या उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांच्या शिवसेना पक्षाच्या प्रचार सभेसाठी आलेल्या शिक्षण मंत्री दादा भुसे यांनी विशिष्ट प्रचार करणारे शासकीय अधिकारी कर्मचारींसह शिक्षकांना चांगलाच दम दिला आहे समजदार को इशारा काफी है असा सूचक टोला देत प्रशासनाला देखील इशारा दिला आहे. धुळे जिल्ह्यातील शिरपूर नगर परिषद निवडणुकीत भाजप विरुद्ध शिवसेना अशी महायुतीमध्ये आमने-सामने लढत उभी राहिली आहे शिवसेना पक्षाचे उमेदवार हेमंत पाटील यांच्या प्रचार सभेसाठी शिरपुरात शिवसेना पक्षाचे नेते खासदार श्रीकांत शिंदे यांच्यासह शिक्षण मंत्री दादा भुसे आमदार मंजुळा गावित जिल्हाप्रमुख सतीश महले उपस्थित होते यावेळी शिक्षण मंत्री दादा भुसे आपल्या भाषणात बोलताना म्हणाले की काही शासकीय अधिकारी कर्मचारी आमचे काही शिक्षक बंधू बहिणी विशिष्ट प्रचार करताना दिसत आहेत.आणि हे कायद्याला अपेक्षित नसून समजदार को इशारा काफी आहे असा दमच यावेळी दादा भूसे यांनी आपल्या भाषणातून दिल्याचे बघायला मिळाले आहे.सोबतच प्रशासनाला दैखील इशारा देत दादा भूसे म्हणालेत प्रशासनाने देखील आपण कायद्या प्रमाणे काम करणे अपेक्षित आहे जर यामध्ये दुराभाव केला गेला शिवसैनिकांवर अन्याय केला गेला तर हे योग्य होणार नाही असा इशारा यावैळी दादा भूसे यांनी दिला.
0
comment0
Report
Nov 26, 2025 13:32:48
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top