Back
साइबर टीम ने 24 लाख कीमत के 114 गुम मोबाइलों को खोजा
Narsinghpur, Madhya Pradesh
नरसिंहपुर जिला मुख्यालय के साइबर सेल टीम के द्वारा 24 लाख कीमत के 114 गुम हुए मोबाइलों को खोजने में सफलता प्राप्त की साइबर टीम ने तकनीकी तरीको का उपयोग कर गुम हुए मोबाइलों को ढूंढ निकाला और नरसिंहपुर पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक मृगाखी डेका और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया के नेतृत्व में धारकों को मोबाइल वितरित किये गए वही एकत्रित मोबाइल धारकों को जागरूक करते हुए साइबर सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई वही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि पुलिस 24 घन्टे आपकी सुरक्षा के लिए खड़ी हैं।
3
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ATAMIT TRIPATHI
FollowAug 08, 2025 02:02:07Maharajganj, Uttar Pradesh:
स्टोरी हैडलाइन- महराजगंज रक्षाबंधन से पहले परिवहन विभाग ने डग्गामार और अवैध टूरिस्ट बसों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही,सोनौली बॉर्डर पर 10 टूरिस्ट बसों का हुआ चालान तो एक टूरिस्ट बस सीज
लोकेशन-0808zup_mghj_dagga_action
रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी
एंकर :यूपी के महराजगंज जनपद में परिवहन विभाग ने एक अभियान चलाकर सोनौली बॉर्डर से अवैध रूप से संचालित हो रहे डग्गामार टूरिस्ट बसों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है ।सोनौली रोडवेज बस स्टैंड के एक किलोमीटर की परिधि के अंदर अवैध रूप से संचालित होकर पर्यटकों और यात्रियों को जबरन बैठाकर राजस्व को लाखों रुपए का नुकसान करने मामले में 10 टूरिस्ट बसों का चालान किया गया तो एक टूरिस्ट बस को सीज कर दिया गया । परिवहन विभाग के इस बड़ी कार्यवाही से अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं वाहन संचालकों में हड़कंप देखने को मिला । आरटीओ मनोज सिंह ने बताया लगातार शिकायतें मिल रही थी कि भारत नेपाल मैत्री संघ के नाम पर कई टूरिस्ट बसे भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से अवैध रूप से संचालित हो रही है जिससे रोडवेज को रोजाना लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है जिसको देखते हुए सोनौली बॉर्डर पर परिवहन विभाग के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संजय कुमार प्रेमी और आरटीओ विभाग में संयुक्त अभियान चलाकर 10 टूरिस्ट बसों को चालान किया गया है तो वहीं पर एक मुम्बई जाने वाले टूरिस्ट बस को सीज किया गया है उनके अवैध संचालन से परिवहन विभाग को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा था जिसको देखते हुए यह कार्यवाही की गई है ।
सोनौली बस डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक संजय कुमार प्रेमी ने बताया रोडवेज स्टैंड के एक किलोमीटर के परिधि के अंदर सोनौली से दर्जनों टूरिस्ट डग्गामार वाहन बस अवैध रूप से संचालित हो रहे थे नेपाल से भारत में पहुंचे सवारियों को कम किराए का लालच देकर बैठा लेते थे जिससे परिवहन विभाग को रोजाना लाखों रुपए का नुकसान हो रहा था । सोनौली अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर अवैध रूप से संचालित हो रहे टूरिस्ट वाहनों के खिलाफ आगे भी बड़ी कार्यवाही जारी रहेगी ।
बाइट :मनोज सिंह,एआरटीओ महराजगंज
बाइट : बलवंत सिंह पीटीओ महराजगंज
बाइट : संजय कुमार प्रेमी, क्षेत्रीय प्रबंधक
3
Report
HKHARI KISHOR SAH
FollowAug 08, 2025 02:01:58Delhi, Delhi:
निजामुद्दीन में पार्किंग को लेकर सनसनीखेज मर्डर
स्कूटी गेट से साइड हटाकर लगाने को बोला तो
आसिफ कुरैशी नाम के शख्स की जान ले ली
निजामुद्दीन थाना के भोगल का मामला
लोकेशन निजामुद्दीन भोगल जंगपुरा
निजामुद्दीन थाना क्षेत्र के जंगपुरा भोगल बाजार लेन में गुरुवार देर रात पार्किंग विवाद में एक सनसनीखेज हत्या हो गई। जानकारी के अनुसार, रात करीब 11 बजे स्कूटी को गेट से हटाकर साइड में लगाने को लेकर हुए विवाद में आरोपियों ने आसिफ कुरैशी पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल आसिफ को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी और रिश्तेदारों का कहना है कि मामूली बात पर आरोपियों ने बेरहमी से वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मृतक की पत्नी ने बताया कि पहले भी पार्किंग विवाद को लेकर मेरे पति से उनका झगड़ा हुआ था मेरे पति कम से लौट कर घर पहुंचे तो घर के सामने पड़ोसी की स्कूटी लगी हुई थी जिसको हटाने के लिए उन्होंने पड़ोसी को कहा लेकिन पड़ोसी ने स्कूटी हटाने के बजाय उनके साथ गाली-गलोज करना शुरू कर दिया और किसी तेज धारदार नुकीली चीज से उनकी हत्या कर दी ।
बाइट... साइनाज़ कुरैशी मृतक आशिफ की पत्नी
बाइट सलीम कुरैशी चाचा
बाइट जावेद भाई
बाइट रामवती पड़ोसी
4
Report
IKIsateyak Khan
FollowAug 08, 2025 02:01:50Danapur, Bihar:
गंगा नदी जल स्तर में वृद्धि के कारण दानापुर के 6 पंचायत के निचले हिस्से में घुसा बाढ़ का पानी घर छोड़ शहर की ओर पलायन करने पर मजबूर दियारा वासी नव बना इनका सहारा
ANCHOR बिहार में गंगा ,सोन नदी उफान पर हैं सोन और गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण दियारा के निचले हिस्सा मे बाढ़ का पानी घर मे घुस गया है गंगा के गोद में बसा दानापुर दियारा के 6 पंचायत बुरी तरह से प्रभावित है इन पंचायतों का शहर मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है बस इन लोगों के लिए नाव ही सहारा बच गया है सबसे अधिक प्रभावित दानापुर दियारा के पानापुर, मानस, पुरानी पानापुर , हेतनपुर पतलापुर गांव बताया जा रहा हैं जहांके निचले हिस्से में बाढ़ का पानी लोगो के घर मे घुस गया है। फसल भी डूब चुका है जानवरों का चारा की समस्या उत्पन्न हो गया है लोगों का घर छोड़ शहर बना बाढ़ राहत कैंप पहुंचना शुरू हो गया है ताकि जन बचाया जा सके ।
तस्वीर मे आप देख सकते है कि किस तरह से नाव के सहारे दियारा के लोग अपने परिवार के साथ जानवर लेकर नाव से दानापुर पहुंच रहे है प्रशासन के तरफ से इनके लिए न तो नाव की व्यवस्था की गई है ना स्वास्थ्य संबंधी कोई व्यवस्था की गई है पशुओं के लिए चारा का भी व्यवस्था नहीं किया गया है । बस भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है बाढ़ पीड़ित बताते है कि हम लोगों के घर में पानी घुस गया है पशुओं का चारा भी खत्म हो गया है किसी तरह हम लोग जान बचाने के लिए नाव के सहारे दानापुर पहुंचे हैं इस संकट के समय नाव वाला भी एक पशु का भाड़ा 1000 ले रहा है हम लोग को कोई देखने वाला नहीं है सरकारी व्यवस्था नदारत है
BYTE बबन कुमार बाढ़ पीड़ित
BYTE इंद्रजीत यादव बाढ़ पीड़ित
वही इस बाबत पूछे जाने पर दानापुर अनुमंडल अधिकारी दिव्य शक्ति ने बताया कि गंगा के जल स्तर में वृद्धि हो रही है बाढ़ पीड़ितों के मदद के लिए सरकार के द्वारा 42 नाव चलाई जा रही है दानापुर में बलदेव स्कूल समेत दो कैंप फिलहाल चलाए जा रहे हैं जानवरों के लिए चारा की व्यवस्था की जा रही है आगे बाढ़ पीड़ितों के लिए हर संभव मदद के लिए सरकार पूरी तरह मुस्तैद है ।
BYTE दिव्या शक्ति अनुमंडल अधिकारी दानापुर ।
वही प्रशासन के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए हर संभव मदद की बात तो कही जा रही है लेकिन धरातल पर सरकारी व्यवस्था नदारत दिख रहा है
0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
FollowAug 08, 2025 02:00:46Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-जिलाधिकारी आपदा आने बाद से धराली में आपदा पीड़ितों की मदद
रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी
एंकर-उत्तरकाशी धारली में आपदा आने के बाद से ही जिलाधिकारी प्रशांत कुमार आर्य धराली में लगातार डटे हुए है। और रेस्क्यू कार्य का पर नजर बनाए हुए है।जिलाधिकारी ने कहा है कि धारली आपदा में धराली गांव के ग्रामीणों की दुकान, होटल और घर को काफी नुकसान हुआ है ऐसी स्थिति में उनके पास कोई विकल्प नहीं है। इस स्थिति में जिला प्रशासन की तरफ से कम्युनिटी किचन धराली और हर्षिल में बनाए गए हैं। ताकि ग्रामीणों को भोजन आदि की सुविधा मिल सके साथ ही लगातार हेलीकॉप्टर के द्वारा धराली गंगोत्री और हर्षिल में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है। चिनुक विमान से मशीनें और लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है।
बाइट-प्रशांत कुमार आर्य जिलाधिकारी उत्तरकाशी
0
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowAug 08, 2025 02:00:14Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत हो गई। घटना नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के बंदवार ढाला की है। मृत बच्ची की पहचान बंदवार निवासी सोनम कुमारी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि सोनम कुमारी कल अपनी मां के साथ किसी काम से बेगूसराय आई थी और घर वापस जाने के क्रम में जैसे ही बस से उतरी और सड़क पार कर रही थी तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आ गई जिससे घटनास्थल पड़ी उसकी मौत हो गई। बाद में आक्रोशित लोगों ने मुआवजे के लिए बंदवार ढाला के समीप सड़क को भी जाम कर दिया लेकिन स्थानीय प्रशासन ने लोगों को समझा कर जाम खाली करवाया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बाइट - गंगाराम शाह चाचा
0
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowAug 08, 2025 01:46:06Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर की जिंदोली गांव में पति से विवाद के बाद पत्नी ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। बहु को बचाने के लिए गई सास भी इस आग की चपेट में आ गई। जिससे दोनों की जिंदा जलने से मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है की पत्नी मांगी गमेती और पति गोपी लाल गमेती के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। करीब आधे घंटे तक दोनों के बीच बहस चलती रही। इस दौरान सास पप्पा बाई ने दोनो को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाई। गुसाई मांगी ने घर के सामने बाड़े में बने एक कमरे में जा कर खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। बहु को बचाने गई सास भी आग की चपेट में आ गई। कुछ ही देर में कमरे में रखे अन्य सामान से अग्नि विकराल रूप ले लिया। इस दौरान गोपी लाल शोर मचाए तो बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। पानी डालकर ग्रामीणों ने आग को काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। सूचना मिलने पर बड़गांव थाना पुलिस, फायर ब्रिगेड और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। करीब आधे घंटे की कड़ी में मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग कारण दोनों ही शव कंकाल के रूप में तब्दील हो गए। सिविल डिफेंस की टीम ने शवो को रेस्क्यू कर पुलिस को सुपुर्द किया। पुलिस ने शवो को मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस मामले में अग्रिम अनुसंधान कर रही है।
5
Report
IKIsateyak Khan
FollowAug 08, 2025 01:45:45Danapur, Bihar:
HEADLINE पटना के पालीगंज स्थित सिगोरी मे ऑटो सवार महिला को बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली,घायल अवस्था में पटना रेफर,जमीनी विवाद बताया जा रहा है गोली मारने का कारण ।
ANCHOR पटना के पालीगंज अनुमंडल के सिगोरी थानाक्षेत्र के चंदोष गांव के मठिया पुल के पास देर शाम बाइक सवार अपराधियों के द्वारा ऑटो पर सवार एक महिला को सरेआम गोली मारकर घायल कर दिया।घायल महिला की पहचान 50वर्षीय शर्मिला देवी के रूप में हुई। घायल महिला जहानाबाद जिला के टेनिबिगहा गांव की रहने वाली बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जहां घायल महिला को पहले पालीगंज अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि घायल महिला शर्मिला देवी ऑटो से अपने मायके पालीगंज आ रही थी इसी दौरान चंदौस गांव के मठिया पुल के पास पीछे से आ रहे हैं बाइक सवार ने गोली मार दी जहां महिला के सर को गोली छूकर निकल गया। हालांकि महिला घायल बताई जा रही है। इधर घायल महिला ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले ही घर में जमीन को लेकर दोनों बेटे में विवाद हुआ था और इसी विवाद को लेकर बड़े बेटे ने पिता के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है।
फिलहाल घटना की सूचना मिलने के बाद पालीगंज डीएसपी 1 राजीव चंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे।घटना की जानकारी पटना FSL टीम को भी दिया गया है।
घटना की पुष्टि करते हुए पालीगंज डीएसपी 1 राजीव चंद्र सिंह ने बताया कि सिगोरी थानाक्षेत्र के चंदौस गांव के मठिया पुल के पास ऑटो में सवार एक महिला शर्मिला देवी को बाइक सवार अपराधियों के द्वारा गोली मारी गई है हालांकि महिला को गोली छूकर निकल गया।लेकिन महिल घायल है।
जहां घायल महिला को पालीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है घायल महिला ने पुलिस बताया है कि घर में कुछ दिन पूर्व जमीन को लेकर विवाद हुआ था जिसमें महिला के दो बेटे हैं और जमीन को लेकर आए दिन विवाद चलता है घटना को लेकर महिला ने पति और बड़े बेटे पर आरोप लगाया है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
BYTE राजीव चंद्र सिंह पालीगंज डीएसपी 1
4
Report
HPHARSHAD PATIL
FollowAug 08, 2025 01:45:30Palghar, Maharashtra:
पालघर - महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडळ आणि टीमा यांची सुरू असलेली संयुक्त बैठकित घुसून मनसेने ती उधळून लावली. बोईसर च्या एमआयडीसी टीमा हॉल येथे सुरू असलेली बैठकीत मनसे पदाधिकारी यांनी जाऊन नुसत्या बैठका नको तर प्रदूषण करणाऱ्या कारखान्यांवर कारवाई करा अशी मागणी केली. पोलिसांनी मनसे पदाधिकारी यांना ताब्यात घेऊन त्याच्यावर कारवाई केली आहे.
7
Report
AKAshwani Kumar
FollowAug 08, 2025 01:31:22Bhagalpur, Bihar:
एंकर - बिहार में बाढ़ के दौरान जो पलायन की तस्वीर होती है वह काफी भयावह होती है। बाढ़ पीड़ित अपने घरों को छोड़कर छोटे छोटे बच्चों के साथ ऊंचे स्थानों पर शरण लेने पहुँचते हैं। जंगल झाड़ियों में अपना तंबू बनाते हैं। बंजारों की तरह रहने को विवश होते हैं। इन दिनों भागलपुर में ऐसी ही तस्वीर देखने को मिल रही है जहाँ दर्जनों पीड़ितों ने ऊंचे स्थानों पर डेरा डाला लेकिन अफसोस की कोई इंतजाम इन पीड़ितों के लिए मुहैया नहीं कराया गया। यह तस्वीर भागलपुर में रविन्द्र भवन की है जहाँ नाथनगर के दियारा इलाके के पीड़ितों ने शरण लिया है। छोटे बच्चे भूख से बिलखते नजर आये। छोटे से टेंट में क़ई दिनों तक ऐसे ही ज़िन्दगी कटेगी लेकिन फिलवक्त कोई सुध लेने वाला नहीं है। भले ही सरकार बार-बार कहती हो कि बिहार के आपदा प्रीतम का बिहार के खजाने पर पहला हक है लेकिन गंगा में जलस्तर बढ़ने के बाद जो पीड़ित ऊंचे स्थान पर पहुंचे हैं उनके लिए अभी तक कोई भी व्यवस्था नहीं कराई गई है। बाढ़ पीड़ित सत्तू या चुरा खाकर गुजारा करते नजर आ रहे हैं। बाढ़ पीड़ितों की तस्वीर और कहानी काफी दर्दनाक है।
Wt- अश्वनी कुमार, ज़ी मिडिया, भागलपुर
Byte- सरिता देवी, बाढ़ पीड़ित
byte- सूरज कुमार, बाढ़ पीड़ित
9
Report
NANasim Ahmad
FollowAug 08, 2025 01:30:53Delhi, Delhi:
ब्रेकिंग न्यूज़
दिल्ली में यमुना नदी उफान पर दिल्ली में मंडरा रहा बाढ़ का खतरा।
बुराड़ी यमुना पुस्ता बांध पर बाढ़ एवं सिंचाई नियंत्रण विभाग की बड़ी लापरवाही।
वजीराबाद , संगम विहार ,और बुराड़ी संत नगर के रिहायसी इलाकों को बाढ़ से बचाने वाला युमना पुस्ता बांध खस्ताहाल।
यमुना पुस्ता बांध की टूटी सेफ्टी वालबाउंड्री यमुना बांध में आई बड़ी-बड़ी दाररे।
यमुना किनारे बाढ़ संभावित क्षेत्रों में रह रहे लोगों को सता रहा बाढ़ का खतरा।
यमुना पुस्ता बांध को समय रहते नहीं किया गया रिपेयर। यमुना पुस्ता बांध से गुजरने वाले राहगीर भी हो सकते हादसे के शिकार
संवादाता :-नसीम अहमद
उत्तरी दिल्ली
8
Report
MJManoj Jain
FollowAug 08, 2025 01:30:44Shajapur, Madhya Pradesh:
शाजापुर
शाजापुर शहर के शहरी हाईवे पर टंकी चौराहे के यहां स्थित पेट्रोल पंप पर अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर पेट्रोल भरवाने आएं एक युवक पर पुरानी रंजिश के चलते आरोपी ने चाकू से हमला बोल दिया। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज और वीडियो भी सामने आया है। घटना गुरुवार रात 11 बजे के लगभग की है,इस दौरान पेट्रोल पंप पर अन्य वाहन चालक भी पेट्रोल भरवा रहे थे और युवक अपनी जान बचाने के लिए पंप पर इधर उधर भागकर बचने की कोशिश कर रहा था। आरोपी चाकू लेकर पीछा कर रहा था और युवक को पकड़कर ताबड़तोड़ चाकू से हाथ और सिर पर वार कर दिए। युवक वहां खड़े लोगों से बचाने के लिए गुहार लगाता रहा। युवक चिल्लाता रहा लेकिन पेट्रोल पंप का स्टाफ और वहां मौजूद लोग तमाशबीन की तरह खड़े रहे। आवाज़ सुनकर दो तीन युवक वहां आएं तब युवक के दोस्त ने बीच-बचाव कर उसे बचाने की कोशिश की। खून से लथपथ युवक को उसके दोस्त ने कपड़ा बांधकर उसे वाहन पर बिठाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गया। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद युवक को गंभीर अवस्था में इन्दौर रेफर किया गया। कोतवाली पुलिस सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी है। आरोपी युवक का नाम सतीश बताया जा रहा है। ड्यूटी डॉ बलराम पाटीदार ने बताया गोविंद पाटीदार नामक युवक को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में लाया गया था, युवक के दाहिने हाथ में गंभीर चोंट के निशान है। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे एम व्हाय हास्पीटल इन्दौर रैफर किया गया।
रमेश राजपूत ने बताया मैं अपने दोस्त गोविंद पाटीदार निवासी मूलीखेड़ा के साथ पेट्रोल भरवाने के लिए आया था, इसी दौरान एक युवक आया और गोविंद से विवाद करने लगा। युवक ने चाकू निकाल लिया उससे बचने के लिए गोविंद पंप के आसपास ही भागता रहा। युवक ने उसे पकड़ लिया और चाकू से वार करना शुरू कर दिया। गोविंद सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम करता है। आरोपी से पुरानी रंजिश है।
बाईट- रमेश राजपूत
बाईट- डॉ बलराम पाटीदार जिला अस्पताल शाजापुर
7
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowAug 08, 2025 01:30:37Morena, Madhya Pradesh:
एंकर- ग्वालियर में एक युवक की मौत ने पुलिस की चिंताएं बढ़ा दी है। युवक की मौत होने पर उसका शव अब अंतिम संस्कार के लिए अपनो का इंतजार कर रहा है। लेकिन मृतक युवक के परिवार का कुछ पता नहीं चल सका है। युवक दिल्ली में सैफ का काम करता है और ग्वालियर के बदनापुरा में अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए आया था। उसकी तबियत बिगड़ने पर उसे प्रेमिका के घरवालों ने ही शासकीय अस्पताल में भर्ती करवाया था। लेकिन पुलिस उसके परिवार को तलाशने में जुटी हुई है।
वीओ- दरअसल ग्वालियर के रेशमपुरा में रहने वाली एक युवती का नाता कभी दिल्ली की बदनाम गलियों से रहा था और इसी दौरान उसकी मुलाकात इन गलियों में आने वाले मनोज चौहान से हो गई थी। बदनामी और गंदी सोच से भरी दिल्ली की इन गंदी गलियों में महिला को मनोज की बातें और मुलाकातें सुकून देने लगी। जिनसे उनका रिश्ता प्यार में बदल गया। लेकिन कुछ साल पहले युवती अपने परिवार के साथ ग्वालियर आकर शिफ्ट हो गई। जब इस बात का पता मनोज को लगा तो वो भी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए ग्वालियर आने लगा। लेकिन कभी न मनोज ने अपने घर परिवार के बारे में बताया और न हीं कभी युवती ने मनोज से पूछा। वो आता कुछ समय बिताता और वापस दिल्ली चला जाता। युवती के परिजनों को भी इससे कोई समस्या नहीं थी। परिजनों की माने तो इस बार जब मनोज आया तो कुछ बीमार लग रहा था। जब उसकी तबियत बिगड़ी तो उसे प्रेमिका के परिजनों ने ही अस्पताल में भर्ती करवाया। जब युवती के घरवालों से मनोज के परिजनों से स्वीकृति की बात कही तो इलाज की प्राथमिकता को देखते हुए युवती के परिजनों ने ही कागजी स्वीकृति दे दी। लेकिन अब जब मनोज की मौत हो चुकी है तो उसका शव अब अपनों की राह देख रहा है। इसके अलावा पुलिस ने भी उसके परिजनों को तलाशने के लिए हर संभव प्रयास किए। यहां तक कि मनोज के सोशल मीडिया अकाउंट को भी खंगाला। जिस पर तकरीबन 250 लोगों से बातचीत में यही सामने आया कि मनोज हमेशा ग्वालियर में ही अपना परिवार बताता था। जिसमें उसकी बीवी और बच्चों की बातचीत होती थी।फिलहाल इस शव की सुपुर्दगी की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है। और मनोज का शव अंतिम संस्कार के इंतज़ार में परीक्षण ग्रह में रखा हुआ है।
बाइट- रोबिन जैन,सीएसपी,ग्वालियर
9
Report
UJUmesh Jadhav
FollowAug 08, 2025 01:30:19Thane, Maharashtra:
भिवंडी..
भिवंडीत वेगवेगळ्या ठिकाणी झालेल्या अपघातांचा आमदार रईस शेख यांनी केला पाहणी दौरा...
ॲंकर...
भिवंडी शहरात गेल्या काही दिवसांत झालेल्या दोन भयानक अपघातात एकाचा मृत्यू झाला असून इतर गंभीर जखमींवर खाजगी रुग्णालयात उपचार सुरू आहेत. यामुळे भिवंडीकरांतून संताप व्यक्त केला जात आहे. या पार्श्वभूमीवर आमदार रईस शेख यांनी घटनास्थळी जाऊन पाहणी दौरा केला.
भिवंडी शहरात पहिली घटना शांतीनगर पाइपलाइन परिसरात ऑटो रिक्षा आणि मोटरसायकल धडकेत एकाचा मृत्यू झालायं, तर सहा जण गंभीर जखमी आहेत. तर दुसरी घटना धामणाकर नाका येथील मेट्रो प्रकल्प ५ अंतर्गत बांधण्यात येणाऱ्या मेट्रो स्टेशनच्या बांधकाम स्थळी लोखंडी सळई वरून पडून एक रिक्षात बसलेल्या सोनू अली या तरुण प्रवाशाच्या डोक्यात ३ ते ४ इंच घुसल्याने मोठा अपघातात झाला आहे. सुदैवाने त्या तरूणाला योग्य शस्त्रक्रिया झाल्याने तो बचावला आहे. या दोन्ही घटनेची दखल घेत समाजवादी पक्षाचे आमदार रईस शेख यांनी संबंधित प्रक्लपाचे अधिकारी व ठेकेदारांसह घटनास्थळी पाहणी दौरा केला आहे. यावेळी त्यांनी अधिकारी व ठेकेदार यांच्या अनेक बाबी निदर्शनास आणून देत या पुढे योग्य ती खबरदारी घेऊन काम करण्याच्या सूचना केल्या आहेत. तसेच या पूढे कोणत्याही प्रकारचा हलगर्जीपणा झाल्यास कुणाची ही गय केली जाणार नाही अशी तंबी यावेळी रईस यांनी दिली आहे.
5
Report
CBCHANDRASHEKHAR BHUYAR
FollowAug 08, 2025 01:30:13Ambernath, Maharashtra:
अंबरनाथ मध्ये दुकानाचे शटर तोडून चोरी
चोरीची घटना सीसीटीव्ही कॅमेऱ्यात कैद
Amb theft cctv
anchor अंबरनाथ मध्ये किराणा
मालाच्या दुकानाचे शटर तोडून दुकानातील रोख रक्कम चोरून नेल्याची घटना समोर आली आहे. ही सर्व घटना सीसीटीव्ही कॅमेरात कैद झाली आहे
Vo अंबरनाथ शहरातील रिलायन्स रोड परिसरात सदगुरू किराणा स्टोअर या दुकानात रात्रीच्या सुमारास तीन चोरट्यांनी दुकानाचं शटर तोडून आत प्रवेश केला, त्यानंतर या चोरट्यांनी दुकानाच्या गल्ल्यातील सुमारे वीस हजार रुपयांची रोकड तसेच दुकानातील सेंट च्या बाटल्या आणि इतर साहित्य चोरून नेलं, ही सर्व घटना सीसीटीव्ही कॅमेऱ्यात कैद झाली आहे .मात्र याबाबत दुकानदारांनी पोलिसात तक्रार केली मात्र अद्यापही पोलिसांनी याबाबत गुन्हा दाखल केला नसल्याचं दुकानदाराच म्हणणं आहे.
चंद्रशेखर भुयार अंबरनाथ
6
Report
Hapur, Uttar Pradesh:
खबर हापुड से है। जहां रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए जनपद की पुलिस अलर्ट मोड पर है। रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर व्यस्त बाजारों में बहनों की सुविधा व सुरक्षा को लेकर पुलिस बल को तैनात किया गया है। साथी महिला पुलिसकर्मियों को बड़ी संख्या में ड्यूटी पर तैनात किया गया है। साथ रक्षाबंधन के दिन जाम की समय से लोगों को ना जूझना पड़े इसके लिए मोबाइल पिकेट व बाइक स्क्वायड की तैनाती भी कर दी गई है। यदि नेशनल हाइवे पर ट्रैफिक की समस्या नजर आएगी तो रूट डाइवर्जन भी किया जा सकता है इसकी तैयारी भी पुलिस अधिकारियों द्वारा की जा चुकी है।
9
Report