Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Narsinghpur487001

MP में स्कूल के गार्डरूम में 24 वर्षीय युवती ने ली खुद की जान

Sept 11, 2024 10:15:31
Narsinghpur, Madhya Pradesh

स्टेशनगंज थाना क्षेत्र के रोशन धोरालिया वर्ल्ड स्कूल में कार्यरत चपरासी की 24 वर्षीय बेटी ने गार्डरूम में खुद की जान ले ली। परिजनों ने युवती का शव देखा तो तुरंत स्टेशनगंज थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। स्टेशनगंज पुलिस ने मर्ग प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DKDARSHAN KAIT
Nov 21, 2025 05:18:18
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र:- ब्रह्मसरोवर पर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव चल रहा है जहां पर देश के अलग-अलग राज्यों से शिल्पकार अपनी प्राचीन परंपरा को शिल्प कला में उकेर कर यहां पर लेकर आए हैं जो लोगों को खूब पसंद आ रही है। ऐसे ही एक शिल्पकार दिल्ली से टेरीकॉट पॉटरी की कला को लेकर कुरुक्षेत्र अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में पहुंचे हैं जो लोगों को यहां पर खूब पसंद आ रही है और पर्यटक उसकी खूब खरीदारी कर रहे हैं। दयाचंद ने बताया कि वह दिल्ली से अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में अपने शिल्प कला को प्रदर्शित करने के लिए पहुंचे हैं वह पिछले 17 सालों से अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में आ रहे हैं। इस बार भी उनको ग्राहकों का काफी अच्छा प्यार मिल रहा है। वह घर में सजावट की चीज बच्चों के खेलने के लिए खिलौने भगवान की मूर्तियां और भी ऐसी कई चीज जो घर में रखना शुभ माना जाता है कई प्रकार की आइटम लेकर यहां पर पहुंचे हैं। दयाचंद ने बताया कि यह उनकी प्राचीन विरासत है जो उनका एक पुश्तैनी काम भी है। उनके बड़े बुजुर्ग इस काम को करते आए हैं और उन्होंने भी इस काम को अपनाया है। टेराकॉट से सजावट की चीज़े बनाना काफी चुनौती भरा रहता है क्योंकि जैसे-जैसे वक्त बदल रहा है इस प्रकार से उनको भी अपने ग्राहकों के लिए नए-नए डिजाइन के घर की सजावट की चीज तैयार करनी होती है ताकि वह उनको पसंद आए उन्होंने कहा कि यह उनकी कई पीढ़ियों से चला आ रहा है। जिसके चलते 2004 में उनका तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजी अब्दुल कलाम के द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि उनका पूरा परिवार यह काम करता है लेकिन आगे बच्चे इस काम को शायद ही अपने क्योंकि इसमें समय काफी लगता है एक चीज बनाने में कई घंटे लग जाते हैं और यह कई प्रकार की मिट्टी मिलाने के बाद टेराकोटा मिट्टी तैयार की जाती है उसके बाद यह सजावट की चीज बनाई जाती हैं जिसमें पूरे परिवार की मेहनत लगती है।
0
comment0
Report
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Nov 21, 2025 05:17:59
Gulmarg, :Sopore Police today organised a Cycling Race Competition in Sopore as part of the Civic Action Programme to promote youth engagement, fitness and road safety. Students from various schools across Police District Sopore participated with great enthusiasm and competitive spirit. The event was flagged off by ADC Sopore, Shri Shabir Raina, in the presence of senior officers of Sopore Police. The race concluded at the designated finishing point, where a felicitation ceremony was held under the chairmanship of SSP Sopore, Shri Iftkhar Talib, JKPS. All participating students were presented with mementoes, while the top performers in both male and female categories were awarded cash prizes of ₹8,000, ₹5,000 and ₹2,500 for securing first, second and third positions respectively. Addressing the gathering, SSP Sopore highlighted the importance of cycling as a sport that instills discipline, fitness, endurance and responsible road behaviour among youth. He emphasized that such competitions help nurture talent, build confidence and create a healthy competitive spirit among students. SSP Sopore appreciated the participation of students, the support of school managements, and the efforts of parents and teachers. He also commended the Sopore Police team for smoothly organising the event. Sopore Police remains committed to conducting more such youth-centric and community-oriented initiatives to promote sports, strengthen community bonds and empower the youth across the district.
0
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Nov 21, 2025 05:06:45
Korba, Chhattisgarh:एंकर— कोरबा जिले के कटघोरा नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 2 तहसीलभाठा के वार्डवासी नगर पालिका के पार्षदों के नेतृत्व में कटघोरा थाना पहुंचे जहाँ उन्होंने वार्ड के ही निवासी बजरंग जायसवाल पर अपने मकान में धर्मान्तरण कराने का आरोप लगाते कार्यवाई की मांग की है. वार्डवासियों की शिकायत हैं कि बजरंग जायसवाल के घर में पिछले कई सालों से चंगाई सभा आयोजित की जाती है जहाँ तेज आवाज़ में लाउडस्पीकर बजाकर और पैसों का प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराया जाता है. बजरंग जायसवाल द्वारा बच्चों के परीक्षा के दिनों का भी ख्याल नहीं रखा जाता और निरंतर तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाया जाता है. जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है. मना करने पर अभद्रता और गुंडागर्दी किया जाता है जिससे मोहल्ले में लगातार अशांति बनी हुई है। बढ़ती समस्या को लेकर वार्ड के दर्जनों महिलाएं और पुरुष SDM कार्यालय और कटघोरा थाना पहुंचे तथा ज्ञापन सौंपकर सख्त कार्रवायी की मांग की। बजरंग जायसवाल के खिलाफ FIR दर्ज करने की पुष्टि भी की है। वार्डवासियों का दावा है की बजरंग जायसवाल द्वारा हिंदू देवी–देवताओं के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है. चंगाई सभा में शामिल होने उसकी घर में कई अंजान लोग बाइक से आते हैं और बाइक को सड़क में रखकर सड़क जाम कर देते हैं मना करने पर वार्डवासियों से गाली-गलौज भी करते हैं। मोहल्लेवासियों ने बताया कि बाहरी लोगों की आवाजाही के कारण उनके घरों के सामने से आने-जाने में भी परेशानी हो रही है। वार्ड की एक महिला ने बताया कि निर्माणाधिन सड़क को भी बजरंग जायसवाल द्वारा बुलेट चला कर नुकसान पहुंचाया गया. वही वार्ड नंबर 6 के पार्षद पवन अग्रवाल ने बताया कि प्रशासन से कई बार बजरंग जायसवाल के खिलाफ शिकायत की गई है पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई नहीं करता जिसके कारण बजरंग जायसवाल का मनोबल बढ़ा हुआ है.
61
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Nov 21, 2025 05:06:27
Satna, Madhya Pradesh:सतना। सिटी कोतवाली पुलिस ने पुरानी रंजिश के चलते युवक पर कार चढ़ाकर हत्या करने का प्रयास करने वाले मुख्य आरोपी मोहम्मद अतीक उर्फ बूचा को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। वारदात 18 नवंबर की रात मेघदूत होटल के बाहर हुई थी। राहुल सिंह उर्फ विक्की (आदर्शनगर हवाई पट्टी) अपने दोस्तों शुभम और शुभांशु ताम्रकार के साथ होटल में खाना खा रहा था। तभी आरोपी अतीक और उसका साथी शेरू वहां पहुंचे, गाली-गलौज किया और मारपीट की स्थिति बन गई। बाहर आने पर अतीक ने राहुल को जान से मारने की धमकी दी। खाना खाकर जैसे ही राहुल बाहर निकला, घात लगाए अतीक ने अपनी ग्रैंड विटारा कार तेज रफ्तार से उस पर चढ़ा दी और फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल राहुल को साथियों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नजीराबाद बस स्टैंड के पास घेराबंदी कर अतीक को दबोच लिया। उसके कब्जे से घटना में इस्तेमाल ग्रैंड विटारा कार भी बरामद की गई। न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया। दूसरा आरोपी शेरू अभी फरार है, उसकी तलाश जारी है। पुलिस ने मामला बीएनएस की धारा 109(1) के तहत दर्ज किया है。
40
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Nov 21, 2025 05:05:16
Begusarai, Bihar:बेगूसराय में एक बार फिर रफ्तार ने एक जिंदगी छीन ली है। साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के जीरो माइल के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव निवासी बच्चू सिंह के पुत्र जय जयराम सिंह के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि जय जयराम सिंह मोटरसाइकिल से ससुराल, पूर्णिया जा रहे थे। इसी दौरान जीरो माइल के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि जय जयराम सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटना स्थल पर जुट गए और पुलिस को इसकी जानकारी दी। खबर मिलते ही साहेबपुर कमाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस दुर्घटना के कारण की जांच में जुट गई है। बाइट परिजन
80
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Nov 21, 2025 05:04:54
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर में परसुडीह थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पत्नी ने जेल में बंद अपने अपराधी प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी. पुलिस ने समय रहते इस खौफनाक साजिश का खुलासा करते हुए तीन शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला बर्मामाइंस थाना जिसमें जावेद पर जानलेवा हमले की योजना का खुलासा हुआ. पुलिस को 20 नवंबर को गुप्त सूचना मिली कि खासमहल के मुरूम मैदान में बिट्टू, मोहम्मद शाहबाज उर्फ भोंदु, राहुल कुमार और उनके अन्य साथी हीना के कहने पर उसके पति जावेद को मारने की योजना बना रहे हैं. एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने सशस्त्र बल की मदद से तीनों आरोपियों को पकड़ा, जबकि अन्य आरोपी फरार होने में सफल रहे.जिसके पास से तलाशी के दौरान दो पिस्टल पुलिस में बरामद किया.इसके अलावा दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए. वही टीएसपी कुमार शिवाशीष ने कहा कि मो. शाहबाज उर्फ भोंदु का आपराधिक इतिहास है.वह बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में फायरिंग और मारपीट के कई मामलों में नामजद रह चुका है. इधर पुलिस जावेद की पत्नी को भी गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है जो भागे भागे फिर रही है
96
comment0
Report
AOAjay Ojha
Nov 21, 2025 05:04:25
34
comment0
Report
AOAjay Ojha
Nov 21, 2025 05:04:08
Banswara Rural, Rajasthan:जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा एंकर - बांसवाड़ा जिला क्रिकेट संघ की और से आयोजित मानगढ़ क्रिकेट कप सीजन 4 का भव्य आयोजन शहर के कुशलबाग मैदान मे चल रहा है, रोजाना रात क़ो दूधिया रौशनी मे क्रिकेट का मैच हो रहा है और हजारों की संख्या मे क्रिकेट प्रेमी मैच का आनंद ले रहे है। कल रात क़ो भी इस टूनामेंट का पहला सेमिफ़ाइनल मैच सनातन क्रिकेट एकेडमी और लकी माही मेघा एकेडमी के बिच आयोजित हुआ जिसमे लकी माही मेघा एकेडमी ने इस मैच क़ो 36 रनो से जीत लिया, इस दौरान बांसवाड़ा क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रेमप्रताप मालवीया, सचिव मनीष देश जोशी और मानगढ़ क्रिकेट कप के समिति के अध्यक्ष नटवर तेली मौजूद रहे。
95
comment0
Report
MGMohd Gufran
Nov 21, 2025 05:03:45
Prayagraj, Uttar Pradesh:दिल्ली विस्फोट के बाद माघ मेले की सुरक्षा को लेकर रहेंगे कड़े इंतजाम, यूपी एटीएस को प्रयागराज माघ मेले में सौंपी गई सुरक्षा की कमान, किला घाट से यूपी एटीएस माघ मेले की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेगी, किला घाट पर यूपी एटीएस ने अपना स्पॉट भी बना लिया है, 15 दिसंबर तक यूपी एटीएस के जवानों की तैनाती भी मेले में हो जाएगी, पहली बार माघ मेले में यूपी एटीएस को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है, पुलिस और पैरामिलिट्री के जवान भी माघ मेले में मुस्तैद रहेंगे。 दिल्ली में लालकिले के पास हुए विस्फोट के बाद प्रयागराज माघ मेले की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए जा रहें हैं। इस बार माघ मेले की सुरक्षा की जिम्मेदारी एटीएस के हवाले रहेगी, संगम नोज से करीब दो सौ मीटर दूर किला घाट के पास एटीएस ने अपना स्पॉट भी बना दिया है। किला घाट से एटीएस के जवान पूरे माघ मेले की सुरक्षा पर नजर रखेंगे। माघ मेला क्षेत्र में इस बार पुलिस थानों के साथ ही पुलिस चौकियों की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है। पिछले माघ मेले की तुलना में करीब 15 फ़ीसदी अधिक पुलिस फोर्स भी लगाई जाएगी। करीब 200 सीसीटीवी कैमरे भी पूरे माघ मेला क्षेत्र में लगाए जाएंगे, इंट्री और एग्जिट प्वाइंट के अलावा मेले की हर गतिविधियों पर कैमरों की नजर रहेगी। आईट्रिपलसी से सीसीटीवी कैमरों की 24 घंटे निगरानी की जाएगी。 प्रयागराज माघ मेले की शुरुआत 3 जनवरी 2026 को पौष पूर्णिमा स्नान पर्व के साथ होने जा रहा है। माघ मेले में इस बार करोड़ों श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है, क्योंकि बीते महाकुंभ में देश और दुनियां के कोने कोने से 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगाने पहुंचे थे। इसी को देखते हुए माना जा रहा है कि इस बार माघ मेले में भी श्रद्धालुओं की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी होगी। जिसके चलते सुरक्षा में कोई चूक न होने पाए इसके लिए भी ख़ास तैयारियां की जा रहीं हैं। सनातन का सबसे बड़ा धर्म और आस्था का पर्व माघ मेले में कोई विघ्न न पहुंचा सके, इसकी भी तैयारियां अभी से की जा रहीं हैं। योगी सरकार ने माघ मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए हैं। सिविल पुलिस के अलावा पैरामिलिट्री के जवान, पीएसी और आरएएफ के जवान भी माघ मेले में तैनात रहेंगे। इन सबके के अलावा यूपी एटीएस को माघ मेले में सुरक्षा की कमान सौंपी गई है।
62
comment0
Report
Advertisement
Back to top