Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Morena476001

मुरैना के मुख्य बाजारों में धनतेरस पर भीड़-भाड़, रौनक बनी रही

KSKartar Singh Rajput
Oct 18, 2025 11:47:40
Morena, Madhya Pradesh
मुरैना में दीपावली से पहले धनतेरस के दिन बाजारों में खासी रौनक दिखाई दी बाजार में लोगों की भारी संख्या में भीड़ देखी गई क्योंकि वर्ष भर त्यौहार होता है हर कोई कुछ ना कुछ बाजार से खरीदारी करता है, धनतेरस के दिन मुरैना के मुख्य बाजारों में आज जन सैलाब देखने को मिला
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
APAvaj PANCHAL
Oct 18, 2025 13:55:40
Jaipur, Rajasthan:जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी (JNU) ने अपने 18वें स्थापना दिवस और दीपावली के पर्व को उत्साह और उल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर पूरे विश्वविद्यालय परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी, फूलों और सांस्कृतिक सजावट से सुसज्जित किया गया, जिसने उत्सव की भव्यता को और बढ़ा दिया। कार्यक्रम में शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को कुल 1.5 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए, जिससे सभी में उत्साह और आनंद का वातावरण रहा। चांसलर डॉ. संदीप बक्शी ने इस अवसर पर कहा, “सच्ची प्रगति तभी संभव है जब हम साथ मिलकर आगे बढ़ें। हमारा लक्ष्य ज्ञान और संस्कृति को साथ लेकर चलना है।” उन्होंने जेएनयू परिवार के सभी सदस्यों के सामूहिक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि हाल ही में संपन्न यूजीसी के 128वें वर्चुअल निरीक्षण के दौरान विश्वविद्यालय ने उत्कृष्टता का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि जेएनयू विविधता, समावेशन और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। स्थापना दिवस पर जेएनयूआईएमएसआरसी (मेडिकल कॉलेज) के 20 प्रतिष्ठित डॉक्टरों, जो हाल ही में एसएमएस अस्पताल से जुड़े हैं, का विशेष स्वागत किया गया। इसके साथ ही 10 और 5 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। डॉ. बक्शी ने कहा कि इन वरिष्ठ डॉक्टरों का अनुभव जेएनयूआईएमएसआरसी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। कार्यक्रम में प्रो-चांसलर प्रो. एच.एन. वर्मा, प्रो-चांसलर (मेडिकल) प्रो. (डॉ.) सुधीर भंडारी, वाइस चांसलर प्रो. आर.एल. रैना और एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. प्रीति बक्शी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और दीपमालिका से सजे जीवंत वातावरण में हुआ। स्थापना दिवस और दिवाली के इस संयुक्त उत्सव ने जेएनयू परिवार में एकता, कृतज्ञता और सामूहिक उपलब्धि की भावना को और प्रबल किया। बाइट - चांसलर डॉ. संदीप बक्शी बाइट - प्रो-चांसलर (मेडिकल) प्रो. (डॉ.) सुधीर भंडारी,
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Oct 18, 2025 13:55:16
Jamui, Bihar:जमुई:आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया जारी है। इसी बीच सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन (महागठबंधन) में बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। गठबंधन के दो दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्र्रेस के उम्मीदवारों ने एक ही दिन नामांकन दाखिल कर दिया, जिससे अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गई है। राजद की ओर से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने समर्थकों के साथ पहुंचकर नामांकन किया। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी की तरफ से विनोद चौधरी ने भी पर्चा दाखिल कर राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ा दी। माना जा रहा था कि सिकंदरा सीट INDIA गठबंधन में राजद के खाते में गई है, लेकिन कांग्रेस भी सीट पर दावा छोड़ने को तैयार नहीं दिख रही है। दोनों उम्मीदवारों ने दिया बड़ा बयान उदय नारायण चौधरी (राजद उम्मीदवार) ने नामांकन के बाद बयान दिया:“मुझे तेजस्वी यादव ने सिंबल दिया है। मैं लालू प्रसाद यादव का सिपाही हूं और सिकंदरा में विकास और सामाजिक न्याय की लड़ाई जारी रखूंगा। जनता का अपार आशीर्वाद मेरे साथ है।” वहीं कांग्रेस उम्मीदवार विनोद चौधरी ने भी अपने दावे को मजबूत ठहराया। उन्होंने कहा:“मुझे पार्टी हाईकमान और राहुल गांधी ने सिकंदरा भेजा है। मैं INDIA गठबंधन की विचारधारा को जनता तक पहुंचाने आया हूं। जनता का मूड बदलाव के पक्ष में है।” --- सीट पर सम्मान या संघर्ष? एक ही गठबंधन से दो उम्मीदवारों के नामांकन ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या महागठबंधन में सीट बंटवारा ठीक से हुआ है? या फिर स्थानीय स्तर पर समन्वय की कमी सामने आ रही है? राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अगर स्थिति नहीं संभाली गई तो सिकंदरा सीट पर गठबंधन का वोट बैंक बंट सकता है, जिसका फायदा विपक्षी दल उठा सकते हैं। चुनावी समीकरण हुए दिलचस्प सिकंदरा सीट नक्सल प्रभावित इलाकों में गिनी जाती है और यहां पिछड़ों-अतिपिछड़ों और दलित वोटरों का दबदबा है। उदय नारायण चौधरी यहां मजबूत जातीय समीकरण और संगठन के दम पर दावा कर रहे हैं, जबकि विनोद चौधरी स्थानीय असंतोष और कांग्रेस की पकड़ का फायदा उठाना चाहते हैं। दोनों की दावेदारी से मुकाबला और दिलचस्प हो गया है। कुल मिलाकर सिकंदरा में अब चुनाव सिर्फ विपक्ष बनाम गठबंधन नहीं, बल्कि गठबंधन के अंदर प्रतिष्ठा की लड़ाई में बदल गया है। आगे देखना दिलचस्प होगा कि इस सीट पर INDIA गठबंधन एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा या अलग-अलग। बाइट.... उदय नारायण चौधरी राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी सिकंदरा पूर्व विधान सभा स्पीकर, बाइट..... विनोद चौधरी, कांग्रेस उम्मीदवार, सिकंदरा
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Oct 18, 2025 13:54:46
Karauli, Rajasthan:लोकेशन- हिण्डौन सिटी (करौली) हिण्डौन में कांग्रेस की बैठक में हंगामा, जिलाध्यक्ष के दावेदारों का शक्ति प्रदर्शन, जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो - हिण्डौन के मण्डावरा रोड स्थित लक्ष्मी पैलेस में शनिवार को कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत आयोजित जिला अध्यक्ष पद की बैठक हंगामेदार रही। तीन घंटे की देरी से शुरू हुई इस बैठक में जिला अध्यक्ष पद के दावेदारों के समर्थकों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। दावेदारों ने झंडे, बैनर और नारेबाज़ी के साथ जमकर शक्ति प्रदर्शन किया, जिससे माहौल गरमा गया। बैठक में मंच के सामने हुए हंगामे से विधायक अनीता जाटव नाराज हो गईं। उन्होंने मंच से अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, "ये अच्छी बात नहीं है। ये कांड किसने किया, सब पता है।" उनकी यह टिप्पणी बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा का विषय बन गई। कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के पर्यवेक्षक नदीम जावेद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, "जिलेभर से जिला अध्यक्ष पद के लिए 50 से अधिक आवेदन आए हैं। करौली जिले में नेताओं की संख्या इतनी है कि अब तो ऐसा लगता है, जैसे कोई नमस्कार करने आएगा और जेब से आवेदन निकालकर थमा देगा।" उनके इस व्यंग्यात्मक अंदाज ने माहौल को हल्का करने की कोशिश की। बैठक में जिला अध्यक्ष पद के दावेदारों ने निर्धारित फॉर्मेट में अपने आवेदन जमा किए। समर्थकों ने अपने-अपने नेताओं के पक्ष में नारेबाज़ी और बैनरबाज़ी कर जोरदार प्रदर्शन किया, जिससे सभा स्थल का माहौल तनावपूर्ण रहा। बैठक में सांसद भजनलाल जाटव, महासचिव अजीत यादव, जिलाध्यक्ष शिवराज मीणा, नगर अध्यक्ष एजाज अहमद, देहात अध्यक्ष योगेंद्र मावई, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष शरदो गुर्जर, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष खेम सिंह मीना समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0
comment0
Report
RSRanajoy Singha
Oct 18, 2025 13:54:23
0
comment0
Report
VKVISHAL KAROLE
Oct 18, 2025 13:53:59
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:Anchor : महाराष्ट्रात मतदार यादीत बोगस नाव असल्याचा, दुबार नाव असल्याचा आरोप विरोधकांनी केलाय याबाबत त्यांनी निवडणूक आयोगाची भेट घेत निवडणुका पुढे ढकलण्याची मागणी केली ,विरोधकांकडून आरोप होत असताना आता सत्ताधारी सुद्धा या मतदार यादीतील दुबार नावा विरोधात आवाज उठवत असल्याचे चित्र आहे, बुलढाणा छत्रपती संभाजीनगर ,मुंबई सगळीकडेच निवडणूक आयोगाने याबाबत कारवाई करण्याची मागणी होतेय मतदार यादीतील घोळ बाबत विरोधकांसह सत्ताधाऱ्यां आक्रमक मतदार यादीतील घोळ संपवण्याची सत्ताधाऱ्यांची मागणी छत्रपती संभाजीनगर सह बुलढाण्यातही सत्ताधारीच आक्रमक मतदार यादीत घोळ आहे, अनेकांची दुबार नाव आहे चुकीची नाव आहे असा आरोप विरोधकांनी केलाय याबाबत त्यांनी राज्याच्या निवडणूक आयोगाची भेट घेतली त्यामुळं राज्य सरकार विरोधातील टीकेची धार सुरू असताना आता सत्ताधारी सुद्धा मतदार यादीत घोळ असल्याचा आरोप करत आहे , बुलढुण्यात शिंदें गटाचे आमदार संजय गायकवाड यांनी मतदार यादीत एक लाख दुबार नाव असल्याचा आरोप केला आहे यातील काही नाव बोगस आहे मृत लोकांचीही आहे ही नाव हटवण्याची मागणी केली आहे तर बुलढाणा भाजप जिल्हाध्यक्षांनी या आरोपाची री ओढत जिल्हाधिकाऱ्यांकडे याबाबत तक्रार केली असल्याची माहिती दिली आहे आणि लवकरच ही नाव काढावी अशी त्यांची मागणी आहे.. मतदार यादीत 36000 बोगस नाव असल्याचा आरोप अजित पवार गटाच्या आमदार सतीश चव्हाण यांनीही पत्रकार परिषदेत केला होता आणि छत्रपती संभाजी नगरमधील गंगापूर तालुक्यात 36000 बोगस नाव असल्याचा आरोप त्यांनी केला होता, ही नाव तातडीने काढण्याची मागणी त्यांनी केली आहे व सिल्लोड तालुक्यातही बोगस मतदार असल्याची तक्रार भाजपचा तालुकाध्यक्ष कमलेश कटारिया यांनी निवडणूक आयोगाकडे केली आहे आणि ही नावे वगळण्याची त्यांची मागणी आहे. बेलापूर भाजपाचे आमदार मंदा म्हात्रे यांनी सुद्धा मतदार यादीच्या घोळांविरोधात टीका केली आहे अनेक वर्षांपासून तक्रार करूनही ही नाव वगळण्यात येत नसल्याचा आरोप त्यांनी केला आहे आणि आता मुख्यमंत्र्यांनी याकडे लक्ष देण्याची मागणी त्यांनी केली आहे.. उद्धव बाळासाहेब ठाकरे शिवसेनेचे नेते अंबादास दानवे यांनी सरकारला यावरून टोला लावलाय, हा प्रकार सगळीकडेच आहे सत्ताधाऱ्यांच्याही लक्षात येत आहे मात्र निवडणूक आयोग या टाळाटाळ करत असल्याचा त्यांनी आरोप केला आहे.. एकीकडे राज्याचे मुख्यमंत्री मतदार याद्यांमध्ये घोळ नसल्याचा दावा करत आहेत मात्र सत्ताधाऱ्यां आमदार कडूनच मतदार यादीत घोळ असल्याचे पुरावे पुढे येत आहे त्यामुळे राज्य सरकार आता विरोधकांमुळे तर कोंडीत अडकली आहे सोबतच सत्तेतील सहका-या मुळे ही त्यांच्या अडचणी वाढल्या आहे असं चित्र दिसतंय ब्युरो रिपोर्ट झी 24 तास
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Oct 18, 2025 13:53:43
Noida, Uttar Pradesh:54 साल बाद खुला बांके बिहारी मंदिर का तोष खाना, निकला सिर्फ लकड़ी का खाली बक्सा; मलबा देख मायूसी मथुरा (वृंदावन): वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के 54 साल से बंद पड़े तोष खाना (खजाना कक्ष) के खुलने से भक्तों और सेवायतों में जो उम्मीद जगी थी, वह निराशा में बदल गई। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर कमेटी की निगरानी में जैसे ही यह ऐतिहासिक कक्ष खोला गया, अंदर से सिर्फ लकड़ी का एक खाली बक्सा बरामद हुआ。 कमेटी के सदस्यों ने वीडियोग्राफी के साथ जब तोष खाने के अंदरूनी हिस्सों का निरीक्षण किया, तो पता चला कि कीमती आभूषणों या सोने-चांदी के असाला की जगह कक्ष में मलबा (डेबरिस) पड़ा हुआ था। लकड़ी का जो बक्सा मिला, वह भी पूरी तरह खाली था。 गोस्वामी समाज का दावा सही साबित मंदिर के अंदर मौजूद संपत्ति को लेकर कई सेवायतों का पहले ही यह दावा था कि 1971 में जब पिछली बार तोष खाना खोला गया था, तब ठाकुर जी के अमूल्य आभूषणों को सूची बनाकर भूतेश्वर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लॉकर में सुरक्षित रख दिया गया था। तोष खाने के अंदर खाली बक्सा और मलबा मिलने के बाद यह बात सही साबित होती दिख रही है。 हाई पावर कमेटी अब आगे की कार्रवाई करेगी और तोष खाने के अंदर मौजूद पूरी सामग्री (जिसमें मलबा और खाली बक्सा शामिल है) का रिकॉर्ड वीडियोग्राफी के माध्यम से दर्ज करेगी। वहीं, गोस्वामी समाज ने प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए इसे 'चुनिंदा लोगों के सामने' करने का विरोध किया है। अब सबकी निगाहें बैंक लॉकर में रखे गए बक्से पर टिकी हैं।
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Oct 18, 2025 13:53:33
Jasa, Bihar:जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी जॉनी आर्य ने कहा—भभुआ के मुद्दों को खत्म कर विकास की नई इबारत लिखेंगे। शिक्षा और पारदर्शिता होगी हमारी पहली प्राथमिकता। भभुआ विधानसभा से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी जॉनी आर्य ने शनिवार को अनुमंडल कार्यालय भभुआ में एसडीएम के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद रही, जिन्होंने पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘स्कूल का बस्ता’ के नारे लगाए। नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत में जॉनी आर्य ने कहा कि भभुआ विधानसभा आज मुद्दों का गढ़ बन गया है। जनता बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य और भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं से जूझ रही है। इन समस्याओं को दूर करने के लिए ही जन सुराज पार्टी का गठन हुआ है। उन्होंने कहा कि जब-जब पाप का घड़ा भरता है, तब धरती पर परिवर्तन की लहर उठती है, और आज बिहार में वही स्थिति है। जॉनी आर्य ने कहा कि एनडीए और इंडिया गठबंधन ने बिहार को मुद्दों का राजनीतिक साम्राज्य बना दिया है, जिससे जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है। ऐसे समय में जन सुराज पार्टी जनता की अपेक्षाओं से उत्पन्न हुई है, जो बिहार की असली समस्याओं पर बात करती है और उनके समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता शिक्षा होगी। अगर जनता ने मौका दिया तो हम उम्मीदों से ऊपर उठकर काम करेंगे। भभुआ के युवाओं को रोजगार, किसानों को सहारा और आम नागरिकों को विकास का भरोसा देंगे। उन्होंने कहा कि जन सुराज पार्टी नई नहीं, बल्कि बिहार की जनता के दर्द से जन्मी ताकत है, जो बदलाव की ठोस दिशा तय करेगी। जॉनी आर्य ने दावा किया कि पूरे बिहार में जन सुराज पार्टी के बैनर तले प्रचंड लहर चल रही है, और जनता इस बार बदलाव के मूड में है। उन्होंने अपील किया कि भभुआ की जनता इस परिवर्तन के अभियान में उनका साथ दे ताकि बिहार में एक नई शुरुआत की जा सके。
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 18, 2025 13:53:18
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद में धनतेरस को लेकर बाजार पूरी तरह से सजा-धजा नजर आ रहा है। शहर के तमाम बाजारों में रौनक लौट आई है और ग्राहकों की भीड़ से गलियां गुलजार हैं। इस बार धनतेरस पर धनबाद में सैकड़ों करोड़ रुपए के कारोबार का अनुमान लगाया गया है। बाजारों में बैंक मोड़, हीरापुर, झरिया, कतरास बाजार, निरसा ओर गोविंदपुर आदि बाजार शामिल है, व्यापारियों का कहना है कि जीएसटी में मिली छूट और स्थिर बाजार के कारण इस बार बिक्री में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। लोग उत्साह के साथ सोना, चांदी, हीरा, इलेक्ट्रॉनिक सामान, लग्जरी आइटम, कांसे के बर्तन, फूल-पत्ती, सजावटी सामग्री और झाड़ू तक की खरीदारी कर रहे हैं। बाजारों में खरीदारी के साथ सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी जिला प्रशासन सतर्क है ताकि लोग सुरक्षित और खुशहाल तरीके से त्योहार मना सकें।
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Oct 18, 2025 13:52:33
Jaipur, Rajasthan:सरकारी क्वार्टर मे नायब तहसीलदार की आत्महत्या भादरा। शनिवार को भादरा तहसील कार्यालय परिसर मे बने सरकारी क्वार्टर मे नायाब तहसीलदार नरेन्द्र सहू ने पंख्रे के हूक के फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली ,हांलाकि आत्महत्या के कारणों को अभी तक कोई खुलाशा नही हुआ है। तारानगर तहसील के डाबडी गांव के निवासी सहू पिछले एक वर्ष से भादरा मे नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत थे। इससे पहले सुबह छह उनके काम वाली आई तो दरवाजा बजाने पर गेट नही खला इसके पश्चात उनके ड्राईवर ने गेट खोलने के प्रयास किया, शोर सुनकर पास के क्वार्टर मे रह रहे एसडीएम भागीरथ राव निकल कर आये और पुलिस की मौजूइगी मे गेट तोडा गया तो सहू पंखे के हुक से लटकते हुए थे और तब तक वह मर चुके थै। थानाअधिकारी हनुमानाराम ने मृतक के भाई की मौजूदगी मे शव को उतार कर राजकीय चिकित्सालय की मौर्चरी मे पहुचाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया । नरेन्द्र सहू अपने तीन भाइयों मे सबसे छोटा था और अविवाहित था। बताया जा रहा है कि सुबह छह बजे उसने निर्वाचन शाखा मे कार्यरत बाबू धीरज शर्मा और दाताराम को किसी काम से फोन भी किया था परन्तु सुबह 7 बजे के बाद उन्होंने फोन नहीं उठाया था। मृतक के भाई विजय सहू की रिपोर्ट पर पुलिस ने रमग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top