Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mandsaur458001

मंदसौर में ईद मिलादुन्नबी जुलूस के दौरान पत्थरबाजी से तनाव, पुलिस ने की शांति की अपील

Sept 16, 2024 11:57:55
Mandsaur, Madhya Pradesh

मंदसौर में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान किसी शरारती तत्व ने पत्थर फेंक दिया जिससे तनाव की स्थिति बन गई। इसके बाद बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग वहां जमा हो गए और मंदिर के सामने बैठकर नारेबाजी करने लगे। उन्होंने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। घटना की जानकारी मिलते ही SP अभिषेक आनंद और एडिशनल एसपी गौतम सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाया। जिला कलेक्टर और SP ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ACAshish Chauhan
Jan 28, 2026 08:55:30
Jaipur, Rajasthan:अवैध खनन मामले में एनजीटी सख्त, डीएफओ अलवर से व्यक्तिगत शपथपत्र तलब जयपुर-एनजीटी ने अवैध खनन मामले में सख्ती दिखाते हुए वन विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए.यह मामला अलवर में वन भूमि के भीतर अवैध खनन गतिविधियों से संबंधित है, जिसकी जांच संयुक्त समिति की रिपोर्ट के आधार पर की जा रही है. सुनवाई के दौरान यह गंभीर आरोप लगाए गए कि स्थानीय वन अधिकारियों की लापरवाही अथवा मिलीभगत के कारण वन क्षेत्र में खनन की अनुमति दी गई.अधिकरण ने इस तथ्य पर भी संज्ञान लिया कि पूर्व में वन विभाग द्वारा एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) जारी किए गए थे, जबकि बाद में उन्हीं क्षेत्रों को वन भूमि बताया गया, जिससे विभाग की भूमिका पर गंभीर प्रश्न खड़े होते हैं.इन परिस्थितियों में अधिकरण ने प्रभागीय वन अधिकारी अलवर को निर्देश दिया कि वे स्थिर वास्तविक माप के साथ तथ्यों का विवरण देते हुए, बिना समुचित सत्यापन के पूर्व में एनओसी जारी किए जाने के कारणों को स्पष्ट करते हुएव्यक्तिगत शपथपत्र प्रस्तुत करें.अधिकरण ने आदेश की प्रति प्रधान मुख्य वन संरक्षक (PCCF) और वन बल प्रमुख (HoFF) को भेजने के निर्देश भी दिए, ताकि वन विभाग की परस्पर विरोधाभासी रिपोर्टों पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके.साथ ही, PCCF ओर HoFF को निर्देश दिया गया है कि संबंधित क्षेत्र की वैज्ञानिक पद्धति से पहचान, सीमांकन और सीमा स्तंभ स्थापित किए जाएं, जिससे भूमि की स्थिति को लेकर कोई भ्रम न रहे.प्रतिवादियों को दो सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया गया है. मामले की अगली सुनवाई 26 फरवरी को होगी.
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Jan 28, 2026 08:55:14
Sambhal, Uttar Pradesh:लोकेशन संभल डेट 28/1/2026 संभल । शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरा नंद विवाद और UGC मामले में नहीं थम रही सपा की सियासत ... अब संभल के सपा विधायक इकवाल महमूद ने शंकराचार्य और UGC मामले की आड में सरकार पर साधा निशाना। सरकार पर निशाना साधते हुए कहा ...योगी सरकार में पहले मुस्लिम टारगेट थे ..अब हिंदुओं को ही निशाना बनाया जा रहा है । शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरा नंद से शंकराचार्य पद का सर्टिफिकेट मांगा जा रहा है ...जबकि पी एम ने अपनी डिग्री आज तक नहीं दिखाई। UGC बिल ने सरकार की सोच की पोल खोल दी है ....UGC में खोट है इसीलिए विरोध हो रहा है । सरकार की गलत नीतियों से 2027 में बीजेपी का बड़ा नुकसान तय है । बाइट, इकवाल महमूद सपा विधायक ,संभल
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Jan 28, 2026 08:54:59
Jaipur, Rajasthan:जयपुर-एनजीटी ने अवैध खनन मामले में सख्ती दिखाते हुए वन विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए.यह मामला अलवर में वन भूमि के भीतर अवैध खनन गतिविधियों से संबंधित है, जिसकी जांच संयुक्त समिति की रिपोर्ट के आधार पर की जा रही है. सुनवाई के दौरान यह गंभीर आरोप लगाए गए कि स्थानीय वन अधिकारियों की लापरवाही अथवा मिलीभगत के कारण वन क्षेत्र में खनन की अनुमति दी गई. अधिकरण ने इस तथ्य पर भी संज्ञान लिया कि पूर्व में वन विभाग द्वारा एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) जारी किए गए थे, जबकि बाद में उन्हीं क्षेत्रों को वन भूमि बताया गया, जिससे विभाग की भूमिका पर गंभीर प्रश्न खड़े होते हैं.इन परिस्थितियों में अधिकरण ने प्रभागीय वन अधिकारी अलवर को निर्देश दिया कि वे स्थिर वास्तविक माप के साथ तथ्यों का विवरण देते हुए, बिना समुचित सत्यापन के पूर्व में एनओसी जारी किए जाने के कारणों को स्पष्ट करते हुए व्यक्तिगSh शपथपत्र प्रस्तुत करें. अधिकरण ने आदेश की प्रति प्रधान मुख्य वन संरक्षक (PCCF) और वन बल प्रमुख (HoFF) को भेजने के निर्देश भी दिए, ताकि वन विभाग की परस्पर विरोधाभासी रिपोर्टों पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके. साथ ही, PCCF ओर HoFF को निर्देश दिया गया है कि संबंधित क्षेत्र की वैज्ञानिक पद्धति से पहचान, सीमांकन और सीमा स्तंभ स्थापित किए जाएं, जिससे भूमि की स्थिति को लेकर कोई भ्रम न रहे.प्रतिवादियों को दो सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया गया है. मामले की अगली सुनवाई 26 फरवरी को होगी.
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Jan 28, 2026 08:54:46
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद में मलिन बस्ती में पानी घुसने से भड़के लोग! फतेहगढ़-फर्रुखाबाद मार्ग पर जाम लगाकर किया हंगामा। हल्की बारिश ने ही नाले को तोड़ दिया, घरों में पानी भर गया। आइए जानते हैं पूरी घटना। मंगलवार-बुधवार रुक-रुककर हुई बारिश के बाद फतेहगढ़ कोतवाली के मोहल्ला नेकपुर कला में गंभीर जलभराव। नगर पालिका के नाले के टूटने से पानी मुख्य मार्ग पर भर गया और मलिन बस्ती के घरों में घुस गया। नाराज़ मोहल्लेवासियों ने सभासद के नेतृत्व में फतेहगढ़-फर्रुखाबाद मार्ग जाम कर दिया। 45 मिनट तक यातायात ठप रहा, वाहनों की लंबी कतारें लगीं। स्थानीयों का कहना है, स्कूली बच्चे गिरते हैं, ई-रिक्शा-पलटने की घटनाएं आम हैं। आरोप है कि नाला घटिया गुणवत्ता का है, शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं। सूचना पर फतेहगढ़ कोतवाल रणविजय सिंह ने समझाबुझाकर जाम खुलवाया। नगर पालिका के दो टैंकर पहुंचे, पानी निकासी शुरू। निवासी लगातार परेशान, शिकायतों के बावजूद कोई समाधान नहीं। फर्रुखाबाद में जलभराव की यह समस्या बनी हुई है। प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग। बाइट: अभय त्रिवेदी, सभासद पुत्र बाइट: वीरेंद्र सिंह,निवासी
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Jan 28, 2026 08:51:53
Patna, Bihar:पटना सिविल कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक सामने आई, जब हथियार के साथ दो बदमाश कोर्ट परिसर में दाखिल होने की कोशिश करते पाए गए। गेट पर नियमित जांच के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने एक युवक को पिस्टल के साथ दबोच लिया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। घटना के बाद सिविल कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया और अधिवक्ताओं में दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही टाउन डीएसपी-1 ने मौके पर पहुंचकर पकड़े गए युवक से पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक की पहचान पीयूष कुमार, निवासी वैशाली के रूप में हुई है। उसके पास से हथियार बरामद किया गया है। पुलिस युवक की निशानदेही पर फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। घटना के बाद कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कैंपस के भीतर और बाहर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है。
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Jan 28, 2026 08:50:58
Gonda, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में भी आज यूजीसी बिल को लेकर के सवर्ण आर्मी के हजारों लोगों ने गोंडा के अंबेडकर चौराहे से विरोध प्रदर्शन करते हुए गोंडा कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां पर सवर्ण आर्मी के लोगों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान मोदी योगी तेरी कब्र खुदेगी के नारे भी लगाए हैं। इसके साथ ही साथ गोंडा कलेक्ट्रेट पहुंच करके सवर्ण आर्मी के लोगों ने हजारों लोगों के साथ खड़े होकर के हनुमान चालीसा का पाठ किया है। ज्ञापन लेने पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट को सवर्ण आर्मी के लोगों ने ज्ञापन देने के बजाय उन्हें वापस कर दिया और डीएम को ज्ञापन देने पर अड़े रहे। अंत में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सवर्ण आर्मी के लोगों बुला करके उनका ज्ञापन लिया है। विरोध प्रदर्शन के दौरान यूजीसी बिल वापस लिए जाने को लेकर के हजारों लोगों के हाथों में पोस्टर और बैनर लिए थे। लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है विरोध प्रदर्शन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए थे। सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पांडेय ने बताया कि जिस तरीके से यह बिल लाया गया है इस बिल में कहा गया है। कि अगर अनुसूचित जाति या बैकवर्ड जाति के लड़कों के साथ कोई भेदभाव होता है तो उसके लिए सामान्य जाति का व्यक्ति जिम्मेदार होगा। एक तरीके से सामान्य जाति के व्यक्ति को गुंडा और मावली बता दिया गया है यह कानून वापस लिया जाना चाहिए अगर कानून वापस नहीं लिया गया तो हम लोग बड़ा आंदोलन करेंगे। वही शंकराचार्य विवाद को लेकर के कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्य है जिस तरीके से विवाद हुआ है। पहले धर्म दंड होता था लेकिन आज राजतंत्र है जो धर्म दंड पर हावी है। जैसे हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं वैसे ही हमारे हिंदू धर्म के प्रधानमंत्री हमारे शंकराचार्य हैं जो भी हुआ बहुत ही गलत हुआ है। वही इस विरोध प्रदर्शन के दौरान परी नाम की एक लड़की ने बात करते हुए कहा कि जिस तरीके से हम लोग सत्ता में बैठना जानते हैं। उसी तरीके से हम लोग सप्ताह से बेदखल करना जानते हैं एक तरीके से आप कैंपस के अंदर भेदभाव फैलाना चाह रहे हैं इसीलिए बिल्कुल लाया गया हम लोग चाहते हैं कि इस बिल को तत्काल वापस लिया जाए।
0
comment0
Report
KKKRISNDEV KUMAR
Jan 28, 2026 08:48:31
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
Jan 28, 2026 08:48:21
Barabanki, Uttar Pradesh:बाराबंकी। हिन्दू लीडरशिप पसमांदा मुस्लिम के लिए मीम से अच्छी हैं नक़ली सेकुलर पार्टियो व एम आई एम पार्टी ने पसमांदा मुस्लिम समाज को कहीं का नही छोड़ा। उक्त बाते सट्टी बाज़ार स्थित कार्यालय पर सम्मान समारोह में ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसीम राईन ने पसमांदा समाज के लोगों को सम्बोधित करते हुए कही उन्होंने कहा कि वोट बैंक बनाकर जमकर इस्तेमाल करने के साथ ही नफरत भी इस कदर की कि आज इस समाज का नेतृत्व करने वाला भी कोई नही रहा। सत्ता, सदन संगठन तीनो जगहों से समाज को वंचित रखा। इस समाज की तरक्की की राह में रोड़ा यही अपने सिकुलर और मुसलमानों को नेता बनाने की बात कहने वाले पार्टी अध्यक्ष ने ही अटकाया। यह बात आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसीम राईन ने अपने बयान में कही। उन्होंने कहा कि पंजा छाप पार्टी ने तो मुसलमान से नफरत की सारी हदे ही पार कर दी नेहरू सरकार ने आर्टिकल 341 के तहत धार्मिक प्रतिबंध लगाकर दलित से बदत्तर बना दिया मुसलमानों पर यह दूसरा बड़ा हमला था, जिसे तब ही इस समाज को समझ लेना चाहिए था पर उस वक़्त के हालात ही ऐसे थे कि पसमांदा चाह कर भी कुछ न कर सका बस बेहतर भविष्य की उम्मीद में शांत रहा पर यह शायद सबसे बड़ी भूल थी,पंजा छाप जैसी कथित धर्मनिरपेक्ष दोहराचरित्र और धोखेबाज पार्टी से और भला क्या उम्मीद की जा सकती थी, इस पंजा छाप दल ने पसमांदा को कहीं का नही छोड़ा बस वोट लेकर सरकार बनाते रहे। जब भी बात पसमांदा के हक़ और बुनियादी जरूरतों की हुई सबसे पीछे खड़ी दिखाई दी यही हाल वर्तमान के भी हैं। दिशाहीन पार्टी के नेताओं को सही रास्ता भी नही दिख रहा।राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने एम आई एम को नेतृत्व को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एम आई एम मुखिया बैरीस्टर हों या पूर्ववर्ती नेता, सब पसमांदा मुसलमान को मूर्ख बनाते रहे वोट लेकर सरकार बनवाई एवज में सिर्फ दरी बिछवाई न राज्यसभा जाने दिया और न ही संगठन में ही शामिल किया। बस झूठ के सहारे मतलब हल करते रहे जबकि पसमांदा ने साथ देने में कोई कसर बाकी नही रखी। यहां तक कि गठबंधन ने 2024 के चुनाव में उम्मीदवारी का मौका भी नही दिया। आज पसमांदा मुसलमान बेहद निराश है उसे इन दलों से बड़ी आस थी जो टूट गई पसमांदा के साथ अपना सियासी नाइंसाफी करने वाला रवैया ना बदला तो 2027 के चुनाव में पसमांदा भी निराशा में जिस पार्टी से हिस्सेदारी मिलेगी वहाँ वोट करेंगा। बिना वोट लिए देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री ने खुलकर पसमाँदा समाज की बात की देश के राष्टवादी पसमांदा मुसलमानों का सीना चौड़ा हो गया है की कोई ओ बी सी का लाल हैं जो हम कमजोर दबे कुचलों की बात कर रहे हैं इस अवसर पर महमूद चौधरी, अशफाक राईन, जावेद राईन, रिजवान राईन, शानू चौधरी, हारून राईन, वाजिद शाह, रियाज राईन, शफीक राईन, मुन्ना राईन, सलमान राईन, मोमिन राईन,तालिब राईन, नगर अध्यक्ष निसार राईन, नसीम राईन, मद्दू राईन, कलीम लाला, मीडिया प्रभारी सररुख राईन, रऊफ राईन, गुड्डू, अव्वल राईन, गुलजार कुरैशी, गुफरान राईन, अनीस राईन, इमरान अंसारी, शब्बीर अंसारी, इरफान अंसारी, मुख्तार मंसूरी, अहमद अंसारी, नूरुलहुदा अंसारी, अंसारूल अंसारी, जावेद अंसारी, जुनैद अंसारी, जाकिर राईन, दानिश सिद्दीकी, नईम सिद्दीकी, मुनीर राईन, कलीम राईन आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top