Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mandsaur458895

सावन के तीसरे सोमवार पर भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में खास श्रृंगार

Aug 05, 2024 07:58:43
Mandsaur, Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश के मंदसौर स्थित विश्व प्रसिद्ध भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर में पहुंचकर भगवान की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। इस विशेष अवसर पर भगवान पशुपतिनाथ की खास पूजा-अर्चना और श्रृंगार किया जा रहा है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VTVinit Tyagi
Nov 27, 2025 12:32:26
Roorkee, Uttarakhand:रुड़की के नारसन बॉर्डर पर पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 700 किलोग्राम हानिकारक पनीर पकड़ा गया है, जिसे शादियों के सीजन में उपयोग के लिए अलीगढ़ से देहरादून ले जाया जा रहा था। जांच में पनीर मानकों पर खरा नहीं उतरने पर उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। दरअसल नारसन बॉर्डर पर चौकसी के आदेशों को लेकर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। जिसमें चेकिंग के दौरान एक बोलेरो पिकअप वाहन को रोका गया जिसमें ड्रम व टंकियों में 700 किलोग्राम संदिग्ध पनीर बरामद हुआ। चेकिंग के दौरान वाहन चालक पनीर से संबंधित कोई भी वैध बिल और लाइसेंस नहीं दिखा पाया जिस पर पुलिस ने तुरंत ही खाद्य सुरक्षा विभाग अधिकारियों को मौके पर बुलाकर पनीर को मानकों के अनुरूप न पाए जाने पर नष्ट कराया गया। वही पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की जांच में जुट गई है कि आखिर हानिकारक पनीर कहाँ और किन जगहों पर सप्लाई हो रहा था。
0
comment0
Report
NSNeha Sharma
Nov 27, 2025 12:32:07
Jaipur, Rajasthan:ज़ी के राजस्थान के खास कार्यक्रम 'दिल से' के आज के खास मेहमान निर्मल पंवार हैं. निर्मल पंवार 'महत्मा ज्योति राव फुले यूनिवर्सिटी' के चेयरपर्सन हैं. पंवार ने अपने जीवन में महिला शिक्षा को अपना लक्ष्य बनाया. परिवार में बहनों को अनपढ़ देखकर उन्होंने सीखा कि महिलाओं की शिक्षा बहुत जरुरी है. उन्होंने ज्योति राव फुले के सिद्धांतों को अपनाया और महिला शिक्षा पर जोर दिया. शुरुआत में 15 बालिकाओं से विद्यालय की शुरुआत किया और वह कारवां लाखों से अधिक हो गया. ज्योति राव फुले विश्वविद्यालय से लाखों महिलाएं शिक्षित हुई हैं. निर्मल पंवार अपनी सफलता के पीछे माँ का आशीर्वाद बताते हैं. पंवार ने विश्वविद्यालय के पास दो गांवों को गोद ले रखा है और वहां की बालिकाओं की पढ़ाई के लिए स्कूल चलते हैं. दिल से खास प्रोग्राम में निर्मल पंवार की जिंदगी के अनछुए पहलुओं के बारे में जानते हैं.
0
comment0
Report
ANAJAY NATH
Nov 27, 2025 12:31:49
Sambalpur, Odisha:ଶେୟାର ମାର୍କେଟ ରେ ଅର୍ଥ ବିନିଯୋଗ ନେଇ ୫୦ କୋଟି ଟଙ୍କା ର ହେର ଫେର ହୋଇଥିବା ନେଇ ସମ୍ବଲପୁର ଏସ ପି ଙ୍କ ସୂଚନା | କ୍ଷେତରାଜପୁର ଅଂଚଳ ର ମଧୁସୂଦନ ବରେଇ ଜଣେ ବ୍ୟକ୍ତି ଏ ଘଟଣା ରେ ଗିରଫ ହୋଇଥିବା ବେଳେ ତା ନିକଟରୁ କମ୍ପ୍ୟୁଟର ସହ ଆସବାବ ପତ୍ର ଓ ବ୍ୟାଙ୍କ ପାସ ବୁକ,ଚେକ ବୁକ,ମୋବାଇଲ ଇତ୍ୟାଦି ଜବତ କରିଛି ସଦର ଥାନା ପୋଲିସ | ଅଭିଯୁକ୍ତ ଲୋକଙ୍କୁ କମ ଅର୍ଥ ବିନମୟ ରେ ମୋଟା ଅଙ୍କର ଅର୍ଥ ଦେଉଥିଲା ପ୍ରଲୋଭନ ଦେଖାଉଥିଲା ଓ ଲୋକେ ତା ଜାଲରେ ପଡି ଅର୍ଥ ଦେଉଥିଲେ | କିନ୍ତୁ ୨୧ ତାରିଖରେ ଏ ବାବଦରେ ରାଜକୁମାର ପଣ୍ଡା ନାମକ ଜଣେ ବ୍ୟକ୍ତି ସଦର ଥାନା ରେ ଅଭିଯୋଗ କଲା ପରେ ପୋଲିସ ତଦନ୍ତ ଆରମ୍ଭ କରି କ୍ଷେତରାଜପୁର ର ମଧୁସୂଦନ ବରେଇ ନାମକ ଜଣେ ବ୍ୟକ୍ତି କୁ ଗିରଫ କରିଥିବା ଆଜି ସାମ୍ବାଦିକ ସମ୍ମିଳନୀ ରେ ସୂଚନା ଦେଇଛନ୍ତି ଏସ ପି | ଏହି ଘଟଣା ରେ ବର୍ତମାନ ପର୍ଯ୍ୟନ୍ତ ୪୭ ଜଣ ବ୍ୟକ୍ତି ଅର୍ଥ ଲଗାଇଥିବା ସୂଚନା ମିଳିଛି |
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Nov 27, 2025 12:31:33
Bikaner, Rajasthan:बीकानेर से खबर राजस्थान ओबीसी आयोग का संभाग स्तरीय जनसंवाद एवं परिचर्चा कार्यक्रम जिलापरिषद सभागार में आयोग के अध्यक्ष मदनलाल भाटी मुख्य रूप से शामिल रहे। कहा- लोकल बॉडी और पंचायत राज में ओबीसी आरक्षण मिले इसको लेकर इस कमीशन को राजस्थान सरकार ने बनाया है। भाटी ने बताया कि वे जोधपुर, भरतपुर और उदयपुर में संवाद कर चुके हैं, और राजनीतिक व गैर-राजनीतिक दोनों तरह के सुझाव लेकर वैधानिक रूप से आरक्षण सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रहे। कार्यक्रम में सदस्य गोपाल कृष्ण, प्रोफेसर राजीव सक्सेना, मोहन मोरवाल, पवन मंडाविया और सचिव अशोक कुमार जैन सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं विधायक अंशुमान सिंह भाटी, बीजेपी ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष चम्पालाल गैदर, जिला अध्यक्ष श्याम पंचारिया, सुमन छाजेड़, भंवर जांगिड़, राजाराम सिगड़, दिलीप पूरी, दिलीप सिंह, कुम्भाराम सिद्ध सहित अनेक बीजेपी पदाधिकारी भी मौजूद रहे。
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 27, 2025 12:30:55
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Nov 27, 2025 12:30:22
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर एक दिवसीय राजसमंद जिले के दौरे पर, मंत्री दिलावर ने सुबह खटीक समाज के जिला सामूहिक विवाह सम्मेलन की शिरकत, इसके बाद शिक्षा मंत्री पिपलात्री में आयोजित कार्यक्रम में लिया भाग, मंत्री ने रास्ते में राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय भावा का किया औचक निरीक्षण, स्कूल की प्रिंसिपल सीमा कुमारी से विद्यालय के संबंध में ली जानकारी, शिक्षा मंत्री ने विद्यालय के विकास की योजनाओं को लेकर की गहन चर्चा, इसके बाद मंत्री मदन दिलावर ने विद्यालय के ठीक सामने स्थित भावा ग्राम पंचायत के कार्यालय में पहुंचे और वहां पर गंदगी देखकर नाराजगी की प्रकट, मंत्री ने ग्राम विकास अधिकारी सिद्धार्थ शर्मा को दो दिन में सफाई करवाने के दिए निर्देश, कहा,यदि 2 दिन में सफाई नहीं हुई तो तीसरे दिन तुम्हें सस्पेंड कर दूंगा, मंत्री ने कार्यवाहक खंड विकास अधिकारी को भी चेतावनी देते हुए कहा एक महीने में सभी ग्राम पंचायत में सफाई करो यदि नहीं हुई तो तुम्हारा भी सस्पेंड लेटर पहुंच जाएगा, तो वहीं मंत्री दिलावर में अपने दौरे के दौरान प्लास्टिक की थैली में अमरूद नहीं करवाया पैक, अपने गमछे की झोली बनाकर ठेले वाले को इसमें अमरूद रखने की कही बात, इस बीच एक पुलिसकर्मी थैला लेकर आया और उसमें अमरूद करवाए गए पैक
0
comment0
Report
Nov 27, 2025 12:29:39
74
comment0
Report
Nov 27, 2025 12:24:41
Orai, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज़ जालौन जालौन में 40वीं जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ आर्मी ग्राउंड में जिला स्तरीय प्रतियोगिता की शुरुआत CDO ,एसडीएम , डीआईओएस और बीएसए रहे कार्यक्रम में मौजूद नौ विकासखंडों के बच्चों ने लिया हिस्सा मार्चपास्ट और परेड ने जीता सभी का मन दौड़, कबड्डी, खो-खो सहित कई प्रतियोगिताएँ आयोजित खेल बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास का माध्यम — CDO खेल अनुशासन और टीमवर्क सिखाते हैं — CDO विजेता बच्चों को मिलेगा मंडलीय प्रतियोगिता में मौका मैदान में बच्चों का जोश और उत्साह चरम पर कुठौंद विकास खंड के हदरुख आर्मी ग्राउंड का मामला बाइट: के के सिंह मुख्य विकास अधिकारी
22
comment0
Report
Nov 27, 2025 12:22:06
38
comment0
Report
SKSanjay Kumar Verma
Nov 27, 2025 12:21:22
Delhi, Delhi:निगम उपचुनाव में प्रताक्ष्यों की धर्मपत्नी भी बढ़ चढ़कर कर रही है प्रचार दिल्ली नगर निगम के उपचुनाव में प्रचार चरम पर दिल्ली में 12 वार्डों में हो रहे उपचुनावों को लेकर प्रचार काफी तेज हो गया है 30 नवंबर को मतदान होना है ऐसे में सभी प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत प्रचार में झोंक दी है वार्ड 74 चांदनी चौक से आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी हर्ष शर्मा के साथ उनकी धर्मपत्नी भी बढ़-चढ़कर प्रचार कर महिला वोटरों को साधने में लगी है साथ ही कहा कि कोई चुनौती नहीं है क्योंकि हम लगातार जनता के काम करते आए है महिलाओं का जबरदस्त जन समर्थन मिल रहा है वहीं चांदनी चौक से आम आदमी पार्टिक प्रत्याशी हर्ष शर्मा का कहना है जितने के बाद जो मैने जनता से वादा किया है उसे निभाऊंगा भी
116
comment0
Report
SPSatya Prakash
Nov 27, 2025 12:20:58
Raipur, Chhattisgarh:उरला इलाके के सरोरा स्थित बजरंग नगर में संचालित स्टील क्राफ्ट फर्नीचर फैक्ट्री में आग लगने से अफरातफरी मच गई. आग वेल्डिंग काम के दौरान लगी. अचानक उठी चिंगारी ने पलभर में पूरे शेड को आग की लपटों से घेर लिया. आनन-फानन में काम कर रहे कर्मचारी बाहर निकले. जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया, बताया जा रहा है कि आग शार्ट-सर्किट से लगी. आग पर बड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया है, आग लगने से लाखों का सामान जल कर खाक हो गया है वहीं खमतराई थाना इलाके में रोड किनारे खड़ी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते वाहन की बैट्री भड़क उठी और आग का गुब्बार उठने लगा. आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत रेत और पानी की मदद से आग को फैलने से रोका. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन वाहन पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो गया. प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार, बैटरी ओवरहीट होने से आग लगने की आशंका है.....
47
comment0
Report
MGMohd Gufran
Nov 27, 2025 12:19:42
Prayagraj, Uttar Pradesh:माफिया अतीक के पांचवें बेटे आबान पर दर्ज हुई एफआईआर, सोशल साइट्स भड़काऊ रील के मामले में दर्ज हुई एफआईआर. एंकर -- माफिया अतीक का पांचवें नंबर का बेटा आबान अहमद की सोशल मीडिया पर एक वायरल रील ने हड़कंप मचा दिया है। वायरल रील में माफिया का बेटा आबान अपने साथियों के साथ एक शादी समारोह में शामिल होते हुए दिखाई दे रहा है। रील में माफिया के बेटे की धमक और गाड़ियों का काफिला भी नज़र आ रहा है। इतना ही नहीं वायरल रील में धमकी भरा डायलॉग भी बैकग्राउंड में चल रहा है। कहा जा रहा है कि डायलॉग के जरिए माफिया का पांचवें नंबर का सबसे छोटा बेटा आबान अहमद अपने विरोधियों को अपने पिता के अंदाज में संदेश देने के कोशिश कर रहा है। वायरल वीडियो में जो डॉयलाग हैं वह बेहद भड़काऊ हैं, वायरल रील 30 सेकेंड का है जिसकी शुरुआत ”सामने वाले को हमसे क्या मिलेगा ये उसकी औकात बताएगी“ से शुरू है। उसके बाद इसी वायरल रील का आगे का डॉयलाग है कि ”हम दिल भी और असलहा भी रखतें हैं“ रील के आगे का हिस्सा और भी भड़काऊ है। जिसमें कहा जा रहा है कि ”कुत्तों की तरह हम पीछे से वार नहीं करते हैं बल्कि सामने से दहाड़ते हैं.“ आखिर का डॉयलाग है कि ”तूफान और हम जब भी आते हैं तो मां कसम फाड़ के जाते हैं।“ करीब 30 सेकेंड के इस वायरल रील से साफ़ हो जा रहा है कि माफिया का पांचवें नंबर का बेटा आबान अहमद भी पिता के नक्शे कदम पर चलने का संकेत दे रहा है। हालांकि सोशल मीडिया पर रील के वायरल होने के बाद धूमनगंज थाने में आबान अहमद और एक अन्य सोशल मीडिया यूज़र के खिलाफ बीएनएस की धारा 353 के तहत एफआईआर दर्ज हो गई है। पुलिस अब वायरल वीडियो की जांच पड़ताल में जुट गई है कि यह वीडियो कब और किस जगह का है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी। 24 फरवरी 2023 को धूमनगंज के सुलेम सराय इलाके में उमेश पाल हत्याकांड के बाद 15 अप्रैल 2023 को प्रयागराज के काल्विन हॉस्पिटल में अतीक और उसके भाई अशरफ को गोलियों से भून दिया गया था। उमेश पाल हत्याकांड के बाद माफिया के इस अंजाम के बाद अतीक की पत्नी शाइस्ता और उसके भाई अशरफ की पत्नी जैनब भी फरार हो गई हैं, उमेश पाल हत्याकांड के शूटर्स को मदद के आरोप में शाइस्ता और जैनब को भी आरोपी बनाया गया है। दोनों की गिरफ्तारी पर पुलिस ने इनाम भी घोषित किया है। फिलहाल माफिया ब्रदर्स की पत्नी फरार हैं पुलिस तलाश में जुटी है। वहीं अब माफिया अतीक के पांचवें नंबर के बेटे आबान अहमद का भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। फिलहाल आबान के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। आबान के खिलाफ यह पहला मामला है। लेकिन माफिया के परिवार का अपराधिक इतिहास पुराना है। क्योंकि माफिया अतीक का सबसे बड़ा बेटा उमर अहमद मौजूदा समय में लखनऊ जेल में बंद है। उमर के खिलाफ करीब 15 अपराधिक मामले दर्ज हैं। अतीक का दूसरे नंबर का बेटा अली अहमद झांसी जेल में बंद है, अली के खिलाफ भी 15 के करीब मामले दर्ज हैं। उमर और अली भी उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में आरोपी हैं। अतीक का तीसरे नंबर का बेटा असद एसटीएफ के साथ हुए मुठभेड़ में झांसी में मारा गया था। 24 फरवरी 2023 को उमेश पाल हत्याकांड में असद शामिल था, 13 अप्रैल 2023 को झांसी में मुठभेड़ में असद और उसके साथी गुलाम को एसटीएफ ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। चौथे नंबर का बेटा अहजम पश्चिम बंगाल के निजी कॉलेज से पढ़ाई कर रहा है, जो अब पश्चिम बंगाल ही शिफ्ट होना बताया जा रहा है। आबान अहमद अतीक का पांचवें नंबर का सबसे छोटा बेटा है, वह अभी अपनी बुआ के संरक्षण में रहकर इंटर मीडिएट की पढ़ाई कर रहा है। हालांकि उसके तेवर अपने पिता वाले हैं, शायद उसने अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने का फैसला कर लिया है। इसी के चलते वह अपने साथियों के साथ गाड़ियों के काफिले के साथ निकलकर दहशत फैलाने और भड़काऊ रील बनाकर साथियों के जरिए सोशल साइट्स पर वायरल कर रहा है। फिलहाल माफिया के बेटे का भड़काऊ वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कानूनी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। धूमनगंज थाने में माफिया के बेटे और एक अन्य यूजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। वायरल वीडियो संबंधित थाने के शॉट्स
108
comment0
Report
Advertisement
Back to top