Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mandsaur458001

मंदसौर में त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

Sept 10, 2024 05:25:24
Mandsaur, Madhya Pradesh

मंदसौर में आगामी त्योहारों को देखते हुए जिला पुलिस कंट्रोल रूम पर शांति समिति की बैठक हुई। डोल ग्यारस, ईद मिलादुन्नबी और अनंत चतुर्दशी के मद्देनजर यह बैठक आयोजित की गई। अधिकारियों ने त्योहारों को शांतिपूर्ण मनाने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। बैठक में विधायक विपिन जैन, कलेक्टर अदिति गर्ग, पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद, नगर पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह सहित अन्य अधिकारी और समिति सदस्य मौजूद रहे।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MGMohd Gufran
Oct 27, 2025 04:48:15
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज पुलिस की रविंद्र कुमार उर्फ मुन्नू पासी हत्याकांड के मुख्य आरोपी अली से हुई मुठभेड़, धूमनगंज थाना क्षेत्र के लाल बिहारा में देर रात हुई मुठभेड़, पुलिस को कंट्रोल रूम पर सूचना मिली थी कि दो बदमाश अली और नुरैन लाल बिहार कॉलोनी से 500 मीटर दूरी पर ट्यूबेल पर छुपे हुए हैं, इस सूचना पर थाना धूमनगंज, थाना कर्नलगंज और एसओजी टीम घेराबंदी की, गिरफ्तारी से बचने के लिए बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, मुठभेड़ में अली के पैर में गोली लगी है, जबकि दूसरा आरोपी नूरैन अधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, घायल अली का इलाज काल्विन अस्पताल में किया जा रहा है, मुठभेड़ में एक हेड कांस्टेबल भी घायल हुए हैं, घायल हेड कांस्टेबल को भी अस्पताल भेजा गया है, डीसीपी सिटी मनीष कुमार शांडिल के मुताबिक मामले में अग्रिम विधि कार्यवाही की जा रही है, रोडवेज में संविदा ड्राइवर रविंद्र पासी उर्फ मुन्नू पासी की 21 अक्टूबर मंगलवार को ईंट पत्थरों से कूचकर हत्या कर दी गई थी, धूमनगंज थाना क्षेत्र के मुंडेरा चुंगी परिस्थित पेट्रोल पंप के पास वारदात हुई थी, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, इस मामले में मृतक रविंद्र पासी के भाई नरेंद्र कुमार उर्फ राजन पासी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है, धूमगंज थाना पुलिस ने हसनैन, नुरैन, अली,कामरान, इरफान, हुसैन कैफ और तीन-चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, सभी आरोपी माफिया अतीक अहमद के मरियाडीह के रहने वाले हैं, नामजद अभियुक्तों का क्रिमिनल रिकॉर्ड भी है, पुलिस की टीम में लगातार अन्य व्यक्तियों की तलाश के लिए भी दबिश दे रही हैं।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 27, 2025 04:47:43
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा: प्रेमानंद महाराज के दर पर भाजपा नेता महेंद्र नाथ पांडेय, लिया सपरिवार आशीर्वाद मथुरा/वृंदावन: धर्मनगरी वृंदावन इन दिनों आध्यात्मिक और राजनीतिक जगत दोनों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इसी क्रम में, भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने रविवार को वृंदावन पहुंचकर पूज्य संत श्री हित प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज से सपरिवार भेंट की। यह मुलाकात अत्यंत एकांतिक (निजी) वातावरण में हुई, जहाँ भाजपा नेता ने महाराज जी के चरणों में नमन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। सूत्रों के अनुसार, पांडेय ने लगभग एक घंटे तक महाराज जी से गहन आध्यात्मिक और जीवन दर्शन से संबंधित विषयों पर चर्चा की। इस दौरान प्रेमानंद महाराज ने उन्हें और उनके परिवार को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। महेंद्र नाथ पांडेय का वृंदावन दौरा पूरी तरह से आध्यात्मिक रहा। राजनीतिक व्यस्तताओं से दूर रहकर उन्होंने संत के सान्निध्य में कुछ समय बिताया और उनसे जीवन के मूल्यों पर मार्गदर्शन प्राप्त किया। भाजपा के वरिष्ठ नेता का प्रेमानंद महाराज से एकांत में मिलना यह दर्शाता है कि राजनीति से जुड़े शीर्षस्थ लोग भी शांति और मार्गदर्शन के लिए संतों की शरण में पहुंच रहे हैं। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब प्रेमानंद महाराज का नाम देश भर में श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक बन चुका है। महेंद्र नाथ पांडेय ने महाराज जी के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके दर्शन पाकर खुद को धन्य महसूस किया। इस दौरे की तस्वीरें और जानकारी सोशल मीडिया पर सामने आते ही यह चर्चा का विषय बन गया।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Oct 27, 2025 04:47:29
0
comment0
Report
RNRandhir Nidhi
Oct 27, 2025 04:46:44
Gumla, Jharkhand:गुमला में हाथी का कहर! — आदर गांव में दो दुकानें तोड़ीं, बीज खाया, लोगों में दहशत गुमला के घाघरा प्रखंड के आदर गांव में एक विशालकाय हाथी के पहुंचने से अफरा-तफरी मच गई। हाथी ने दुकानों में तोड़फोड़ की और लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। गुमला – घाघरा प्रखंड के आदर गांव में एक जंगली हाथी के पहुंचने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। देर रात हाथी ने श्रीमाली बीज भंडार और रिया शू हाउस के शटर तोड़ दिए। बताया जा रहा है कि हाथी ने बीज भंडार में रखे धान बीज को भी खा लिया। हाथी की गरजने की आवाज सुनकर ग्रामीण घरों से बाहर निकले और शोर मचाकर उसे भगाने की कोशिश की। फिलहाल हाथी गांव के हाई स्कूल टोंगरी के पास डेरा जमाए हुए है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास कर रही है। अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे हाथी से दूरी बनाए रखें और किसी भी तरह की छेड़छाड़ न करें। हाथी की मौजूदगी की खबर फैलते ही आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए हैं, जिससे जगह पर भीड़ और दहशत दोनों का माहौल बना हुआ है।
0
comment0
Report
AAASHISH AMBADE
Oct 27, 2025 04:45:42
Gadchiroli, Maharashtra:गडचिरोली जिल्ह्यातील वडसा येथील जाहीर सभेत माजी मंत्री आणि राष्ट्रवादी काँग्रेस अजित पवार गटाचे आमदार धर्मरावबाबा आत्राम यांनी मंत्रिमंडळ फेरबदलाचे संकेत दिले. आपण वर्षभरात मंत्री होणार असल्याचे सूतोवाच त्यांनी. गडचिरोली जिल्ह्यातील स्थानिक स्वराज्य संस्था निवडणुकांमध्ये रा. कॉ. अजित पवार गटाने स्वबळाचा नारा दिला. दिवाळीच्या आधी चामोर्शी शहरात मोठी सभा घेत जनकल्याण यात्रेची सुरुवात केली. या मालिकेतील दुसरी सभा वडसा येथे पार पडली. या जाहीर सभेत केलेल्या आपल्या भाषणातून आ. धर्मराव बाबा आत्राम यांनी राष्ट्रवादी काँग्रेस अजित पवार गटाला एक हाती सत्ता द्या, आपण जिल्ह्याचा विकास करून दाखवू आपण मंत्री होणारच आहोत असेही सांगितले.
0
comment0
Report
Oct 27, 2025 04:45:18
0
comment0
Report
PSPrashant Shukla
Oct 27, 2025 04:35:22
Seoni, Madhya Pradesh:धर्मांतरण और लव जिहाद का विरोध अनुसूचित जाति जनजाति सुरक्षा मंच ने धरना प्रदर्शन कर जताया विरोध लव जिहाद और धर्मांतरण को लेकर सिवनी जिले में अनुसूचित जाति जनजाति सुरक्षा मंच के द्वारा सिवनी शहर के कचहरी चौक में धरना प्रदर्शन देकर विरोध जताया जनजाति वर्ग के लोगों का कहना है कि आदिवासी समाज के लोगों को बहला बच्चियों को प्रलोभन देकर फुसलाकर लव जिहाद में फंसाया जा रहा हैं..वहीं भोले भाले आदिवासी लोगों को क्रिश्चियन समाज के द्वारा धर्मांतरण कराया जा रहा है सिवनी जिले में इसके मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसको लेकर आप आदिवासी समाज के लोगों में भारी आक्रोश है। अनुसूचित जाति जनजाति सुरक्षा मंच बनाकर अब इसका विरोध जाता जा रहा है। जनजाति सुरक्षा मंच के नरेश वरकडे और लोचन मर्सकोले ne लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और कड़ा कानून बनाने की मांग सरकार से की है।
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Oct 27, 2025 04:34:07
Ranchi, Jharkhand:लोक आस्था के महापर्व छठ की गूंज इस बार जेलों की दीवारों के भीतर भी सुनाई दे रही है।जेलों में बंद कैदी भी पूरी श्रद्धा और भक्ति भाव से छठ महापर्व मना रहे हैं। रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में इस बार आठ महिला और आठ पुरुष कैदीयो ने छठ व्रत किया है। वहीं हजारीबाग, दुमका, जमशेदपुर, बोकारो समेत राज्य के एक दर्जन से अधिक जेलों में कुल 56 कैदी इस लोक आस्था के पर्व में शामिल हुए हैं। छठ व्रतियों के लिए जेल प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है। पूजा स्थल की साफ-सफाई से लेकर पूजा सामग्री, फल, प्रसाद और आर्घ्य के लिए जल की व्यवस्था तक प्रशासन खुद देख रहा है। जेल के भीतर बने छोटे तालाबों और टैंकों के किनारे व्रतियों ने संध्या अर्घ्य की तैयारी है।रांची उपायुक्त का कहना है कि “छठ आस्था का पर्व है, और इसमें शामिल कैदियों को सभी आवश्यक सुविधाएं दी जा रही हैं ताकि वे अपनी परंपरा और श्रद्धा के साथ पूजा कर सकें। भक्ति गीत की गूंज, दीपों की रोशनी और आस्था से भरा वातावरण इस बात का प्रतीक है कि कैद के बीच भी श्रद्धा की रोशनी बुझी नहीं है।
0
comment0
Report
YMYadvendra Munnu
Oct 27, 2025 04:33:55
Hazaribagh, Jharkhand:लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर हजारीबाग शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में व्यापक बदलाव किए गए हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए कई मार्गों को वन वे घोषित किया गया है. वहीं छठ घाटों की ओर जाने वाले रास्तों पर वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वाहनों की पार्किंग के लिए निर्धारित स्थलों पर व्यवस्था की गई है और शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर ड्रॉप गेट, बैरियर और बैरिकेडिंग लगाए जा रहे हैं। ट्रैफिक थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। पुराना समाहरणालय चौक, झील मोड़, डीवीसी चौक, नवाबगंज रोड, पटेल चौक समेत कई स्थानों पर विशेष निगरानी की जा रही है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो और पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हो सके। उन्होंने आम लोगों से अपील किया है कि छठ घाटों में प्रयास करें कि आप पैदल जाएं ताकि जाम की स्थिति न उत्पन्न हो।
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Oct 27, 2025 04:33:44
Ranchi, Jharkhand:लोक आस्था के महापर्व छठ की गूंज इस बार जेलों की दीवारों के भीतर भी सुनाई दे रही है।जेलों में बंद कैदी भी पूरी श्रद्धा और भक्ति भाव से छठ महापर्व मना रहे हैं।रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में इस बार आठ महिला और आठ पुरुष कैदीयो ने छठ व्रत किया है। वहीं हजारीबाग, दुमका, जमशेदपुर, बोकारो समेत राज्य के एक दर्जन से अधिक जेलों में कुल 56 कैदी इस लोक आस्था के पर्व में शामिल हुए हैं।छठ व्रतियों के लिए जेल प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है। पूजा स्थल की साफ-सफाई से लेकर पूजा सामग्री, फल, प्रसाद और अर्घ्य के लिए जल की व्यवस्था तक प्रशासन खुद देख रहा है।जेल के भीतर बने छोटे तालाबों और टैंकों के किनारे व्रतियों ने संध्या अर्घ्य की तैयारी है।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top