मंदसौर में नवरात्रि की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है, इलाके के प्रसिद्ध नालछा माता मंदिर में नवरात्रि के लिए विशेष तैयारी की जा रही है। मंदिर परिसर को सजाया जा रहा है, यहां पर नौ दिनों तक अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। अष्टमी और नवमी पर खास पूजा अनुष्ठान भी आयोजित किए जाते है। मंदिर के पुजारी गोविंद ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर में नवरात्रि के लिए कार्यक्रमों की तैयारी कर ली गई है प्रतिदिन के कार्यक्रमों के अलावा विशेष पूजा और अनुष्ठान मंदिर परिसर में किया जा रहे है।
0
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
सिरोही
पिंडवाड़ा से बड़ी खबर
तेज हवा और बरसात से सड़क पर गिरा बड़ा पेड़
पिंडवाड़ा के कोर्ट और जलदाय विभाग कार्यालय के बीच सड़क पर गिरा पेड़
गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई
आज शाम तेज हवा और बारिश के बीच हुआ हादसा
मुख्य मार्ग पर पेड़ गिरने से आवागमन में आ रही परेशानी
@im_rahul_rawal
जोधपुर
जोधपुर से इस वक्त की बड़ी खबर
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में हुई यह घटना रूपनगर प्रथम में दिनदहाड़े घर में घुसे चोर
महिला के गले की चेन तोड़कर भागने की कोशिश
इसी दौरान एक चोर को लोगों ने पकड़ा
दूसरा मौके से हुआ फरार
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस को दी गई सूचना
जिला, चूरू
लोकेशन, बीदासर
@ismailsolanki3
बीदासर।
वीर तेजाजी के कार्यक्रम में पहुंचे सांसद बेनीवाल,
भरी सभा मे पुलिसकर्मियों को लगाई फटकार,
पुलिसकर्मी से कहा शराब पीकर आये हो ड्यूटी पर,
पटककर करवाऊंगा तुम्हारा मेडिकल,
सांसद का सोशल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल,
ऐंकर:- चूरू के बीदासर में वीर तेजाजी मंदिर में तेजा दशमी के उपलक्ष्य में विशाल जागरण का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल देर रात को कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान बेनीवाल ने तेजाजी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। वही उपस्थित कार्यकर्ताओं ने बेनीवाल का पुष्प वर्षा कर गर्मजोशी से स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए सांसद बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में इस बार बड़ा बदलाव होने वाला है एक बार बीजेपी एक बार कांग्रेस वाली प्रथा खत्म होगी। वही सभा को संबोधित करते हुए सांसद बेनीवाल अचानक पुलिसकर्मियों पर भड़क गए। मंच पर खड़े थानाधिकारी कैलाशचंद्र यादव से कहा थानेदार जी आप मंच से नीचे चले जाओ, बेनीवाल ने कहा आधे से ज्यादा पुलिस वालों ने दारू पी रखी है, शर्म नहीं आती यहां दारू पीकर आ गए। पांच मिनट में चुपचाप यहां से चले जाओ। नही तो एसपी को बुलाकर तुम लोगों का पटक कर मेडिकल करवाउंगा। इतना सुनते ही पुलिसकर्मी एक-दूसरे को देखने लगे और धीरे-धीरे गेट के बाहर चले गए। मामले को लेकर डीएसपी प्रहलाद राय ने कहा कि सांसद बेनीवाल के आने का कार्यक्रम दिन का था, मगर किसी कारणवश वो देर रात को पहुंचे, सांसद की सुरक्षा को लेकर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर हम जाप्ते के साथ वहाँ मौजूद थे। सभा के दौरान अचानक मंच पर भीड़ ज्यादा हो गई तो थानाधिकारी और अन्य पुलिसकर्मी ने लोगों को नीचे उतारा उसी समय सांसद अचानक पुलिसकर्मियों पर भड़क गए और कहने लगे आधे से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने शराब पी रखी है, पुलिस वाले नशे में है, उनका यह कहना गलत है पुलिसकर्मियों ने कोई नशा नही किया हुआ था सब अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। मंच पर भीड़ ज्यादा इकट्ठी हो गई थी तो सांसद की सुरक्षा को लेकर थानाधिकारी भीड़ को नीचे उतारने के लिए गए थे। बाद में मंच की साइड में जाकर खड़े हो गए। डीएसपी राय ने कहा कि जो भी पुलिकर्मी ड्यूटी पर तैनात थे उन्होंने कोई नशा नही किया हुआ था। डीएसपी ने कहा कि मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।
बाईट- प्रहलाद राय, डीएसपी बीदासर
निवाई/टोंक
एंकर-टोंक के निवाई में,जलझूलनी एकादशी का पर्व इस बार भी आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम लेकर आया है। ढोल यात्रा गाजे बाजे के साथ शहर में ठाकुर जी की डोल यात्रा में बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी शामिल हुए । इस दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा से ढोल यात्रा का स्वागत किया गया। शहर के विभिन्न मंदिरों से ठाकुर जी डोल में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले तो सड़कों पर श्रद्धालुओं का हुजम उमड़ पड़ा। ढोल नगाड़ा और शंखनाद की गूंज के बीच भक्तों में डोल के नीचे से निकलने की होड़ मच गई। मान्यता है कि ऐसा करने से पाप धुल जाते हैं,और जीवन में सौभाग्य बढ़ता है। इस दौरान टोंक रोड स्थित भरकुआं तालाब पर शहर के सभी मंदिरों से आए डोल पहुंचे। जहां पर शहर के लोगों ने भगवान के दर्शन किए। इस दौरान भर कुआं तालाब को सजाया गया। लोगों ने यहां पर भगवान के भजनों की प्रस्तुति दी। जहां पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। इस दौरान हजारों की संख्या में शहर वासी दर्शन करने पहुंचे।
शहर वासी भगवान के जय जयकार लग रहे थे। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी, शहर मंडल अध्यक्ष नितिन छाबड़ा, पार्षद दुर्गा शंकर सेन, रामविलास बलाई , हेमराज सैनी, राजेंद्र चौधरी, राजकमल सहित कई मौजूद थे।
OPEN PTC- अमरोहा के आदमपुर इलाके में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक बेलगाम सांड किसान के घर की छत पर चढ़ गया
CLOSE PTC- ग्रामीणों ने प्रशासन से आवारा सांडों को जल्द से जल्द पकड़ने की गुहार लगाई है
एंकर -
मैहर जिले के अमरपाटन पावर हाउस में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आग अज्ञात कारणों से लगी जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। अचानक उठी लपटों और धुएं से पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई सूचना मिलते ही बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पावर हाउस की सप्लाई बंद की गई। तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
आग लगने की पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
भरतपुर
रूपवास थाने में तैनात एक हैड कांस्टेबिल ने सरकारी क्वार्टर में लगाई फांसी,कुछ दिन पहले ही बयाना से स्थान्तरण होकर आया था रूपवास पुलिस थाने,हैड कांस्टेबल का नाम बदन सिंह ,सूचना पर एएसपी व डीएसपी मौके पर,अभी शव को नहीं उतारा गया है नीचे,हैड कांस्टेबिल के सुसाइड के कारणों का अभी नहीं हो सका है खुलासा,घटना से रूपवास थाने में मचा हड़कंप।
चंद्रशेखर SOLANKI/रतलाम
रतलाम पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया है जिसने सबको चौंका दिया। इस हत्या के पीछे न कोई रंजिश थी, न कोई पुराना विवाद और न ही मृतक और आरोपियों की कोई जान-पहचान। मामला सिर्फ शक से शुरू होकर खून तक पहुंच गया।
दरअसल, 30 अगस्त को जावरा के पास भूतड़ा टोल प्लाजा से कुछ दूर बढ़ावदा निवासी राकेश पंचाल का खून से सना शव मिला था। धारदार हथियार से उसकी बेरहमी से हत्या की गई थी। शुरुआती जांच में कोई सुराग हाथ नहीं लगा, घटना स्थल पर सीसीटीवी भी नहीं था। पुलिस ने दूर के कैमरों की मदद से छानबीन की तो एक नीली कार संदिग्ध नज़र आई।
कार सवार पांच युवकों से पूछताछ में राज़ खुला कि उन्होंने ही राकेश की हत्या की। आरोपियों ने बताया कि बाइक सवार राकेश काफी देर से उनकी कार के पीछे चल रहा था, उन्हें शक हुआ कि वह पीछा कर रहा है। रोकने पर विवाद बढ़ा और गुस्से में पांचों ने चाकू से हमला कर राकेश की हत्या कर दी।
महज़ शक के आधार पर हुई यह वारदात समाज को हिलाकर रख देने वाली है। फिलहाल पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Byte= अमित कुमार ( sp रतलाम
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
फर्जी अस्पतालों में हुई के कारण हुई मौतो को लेकर राजीव राय ने योगी सरकार पर साँधा निशाना
स्वास्थ्य माफियाओं चल रहे फर्जी मेडिकल और अस्पताल
समाजवादी सरकार से पहले सरकारी तंत्र ले डूबेगी योगी सरकार को
भ्रष्टाचार ने की चरम सीमाएं पार
मशरूम की तरह खड़ा हुआ फर्जी डॉक्टरों का पैनल
फर्जी अस्पतालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर क्रेडिट लेने की लगी होड़
फर्जी अस्पतालों मैं हुई मौत को लेकर स्वास्थ्य विभाग मौन
घोसी लोकसभा सांसद राजीव राय ने जिलाधिकारी से मिलकर कार्यवाही के लिए की बात
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR....अगर आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं और आपके साथ आपके बच्चे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि बरेली में एक ऐसा सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया जहां पर परिवार के साथ यात्रा कर रही एक साढे तीन साल की बच्ची को एक महिला उठा कर ले गई , दरअसल मुरादाबाद का रहने वाला यह दंपति बरेली जंक्शन पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहा था और इसी बीच उसकी आंख लग गई इसका फायदा उठाकर एक महिला बच्चे को लेकर रफू चक्कर हो गई बच्चों को ले जाते हुए यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जिसकी मदद से जीआरपी ने अपहरण करता महिला को गिरफ्तार कर लिया
वीओ 01 दरअसल मुनीश अपनी साढे तीन साल की बच्ची ऋषिका की दवाई लेने मुरादाबाद से बरेली आता था और 28 अगस्त की रात्रि को वह अपनी ट्रेन का इंतजार करते हुए वक्त प्लेटफार्म के किनारे ही चादर बिछा के सो गया और उसकी पत्नी किसी काम से प्लेटफार्म के बाहर गई थी इसी का फायदा उठाते हुए कुसुम नाम की महिला ने पहले तो बच्चे को बहलाया फुसलाया और फिर बच्चों को लेकर वहां से रफू चक्कर हो गई और यह पूरा मामला बरेली जंक्शन पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया जीआरपी ने तत्परता दिखाते हुए पूरे मामले को बहुत गंभीरता से लिया जिसके चलते 5 दिन बाद साढ़े तीन वर्षीय ऋषिका को जीआरपी ने शकुशल बरामद कर लिया है अपहरण करता कुसुम और उसके पति ननुआ को भी जीआरपी ने गिरफ्तार किया है जब जीआरपी पुलिस ने उस शक्ति से पूछताछ की तो उसने यह कबूल किया कि वह बच्चे को बेचने की नीयत से उठाकर लाइ थी लेकिन कुसुम उसे बच्चों को बीच का इससे पहले जीआरपी पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया
बाइट अनिल कुमार, सीओ जीआरपी
बाइट कुसुम, आरोपी महिला
बाइट मुनीश , बच्ची के पिता
बाइट बच्ची की मां
ग्वालियर - 40 दिन बाद हारी जिंदगी की जंग..सर गंगाराम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती सोनाली शर्मा की हुई मौत.. दहेज लोभियों ने ली बहू की जान..
सोनाली के पति, सास ससुर और ननद ने कोल्ड ड्रिंक में मिलकर दिया था जहर.. कल शाम को दिल्ली में हुई मौत..
दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे
पति, सांस ससुर और ननद..
महाराजपुरा पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ किया है मामला दर्ज.. बहू की मौत के बाद धाराओं में होगा इजाफा...
कुछ ही देर में लड़की के परिजन जान सब को लेकर पहुंच रहे हैं महाराजपुरा थाने..
एंकर -हालांकि पुलिस और साइबर क्राइम टीम द्वारा लोगों को साइबर ठगों से सचेत रहने हेतू जागरूक किया जा रहा है, इसके बावजूद शातिर लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं। ताजा मामला धर्मशाला का है, जहां के एक पूर्व अधिकारी ने शातिरों के झांसे में आकर 29 दिन में करीब एक करोड़ रुपये की राशि लुटा दी। पीडि़त को 4 अगस्त को व्हटसऐप पर पहला मैसेज आया था, जिस पर शातिरों के प्रलोभन में आकर पूर्व अधिकारी ने 5 अगस्त को 15 हजार रुपये की पहली ट्रांजेक्शन कर दी। यह क्रम ऐसा जारी हुआ कि शातिरों के चुंगल में पूर्व अधिकारी ने पहली सितंबर को 20 लाख रुपये के रूप में अंतिम ट्रांजेक्शन कर दी, इसको मिलाकर ठगी की गई राशि करीब एक करोड़ रुपये बनती है। ठगी का एहसास होने पर पीडि़त ने साइबर थाना धर्मशाला में इसकी शिकायत दर्ज करवा दी है।
जानकारी के अनुसार धर्मशाला निवासी पूर्व अधिकारी को व्हटसऐप पर 4 अगस्त को मैसेज आया, जिसमें ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर चौखी कमाई का झांसा दिया गया। इस पर पूर्व अधिकारी ने 5 अगस्त को 15 हजार रुपये की ट्रांजेक्शन की। ऑनलाइन ट्रेडिंग में शातिरों द्वारा ज्यादा से ज्यादा राशि का निवेश करने पर अधिक मुनाफा होने की बात कही गई, जिसके चलते पूर्व अधिकारी भी झांसे में आ गए और करीब 15 ट्रांजेक्शन के माध्यम से एक करोड़ के लगभग राशि ट्रांसफर कर दी। अब कुछ भी हाथ न आने पर पूर्व अधिकारी ने ठगी की शिकायत साइबर थाना में दर्ज करवा दी है।
उधर, साइबर थाना नॉर्थ जोन धर्मशाला के एएसपी प्रवीण धीमान ने पुष्टि करते हुए बताया कि इस तरह के ऑनलाइन ट्रेडिंग में निवेश के नाम दिए जा रहे झांसों से सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे मामलों में जरा सी चूक से किसी पर भारी पड़ सकती है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
बाइट - प्रवीण धीमान , ASP , साइबर पुलिस थाना धर्मशाला