Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mandsaur458002

Mandsaur - मंदसौर शहर का बीपीएल चौराहा दे रहा दुर्घटनाओं को निमंत्रण

Apr 30, 2025 10:22:20
Mandsaur, Madhya Pradesh

मंदसौर के बीपीएल चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल के बंद रहने के कारण लगातार दुर्घटनाएँ हो रही हैं, जिससे स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा को खतरा बना हुआ है। यह समस्या काफी समय से चल रही है, लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई । लोगों का कहना है की जब तक सिग्नल ठीक नहीं होता, तब तक ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जानी चाहिए। यदि समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो गंभीर दुर्घटनाएँ हो सकती हैं। अतः प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DRDamodar Raigar
Jan 25, 2026 08:49:23
Jaipur, Rajasthan:जयपुर के विद्याधरनगर विस क्षेत्र दादी का फाटक में नई आधुनिक तकनीकि के राजस्थान आई हॉस्पिटल का शुभारम्भ हुआ। विद्याधर नगर विस विधायक और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आई हॉस्पिटल का शुभारम्भ करते हुए राष्ट्रीय पर्यटन दिवस की बधाई दी। दिया कुमारी ने डॉक्टर समेत सभी अस्पताल की टीम को बधाई देते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ प्रदेश के लोगों को मल्टीस्पेशिलिटी नई आधुनिक तकनीकि से आंखों का ईलाज मिलेगा। राज.आई हॉस्पिटल के संचालक फैको व लेसिक लेजर सर्जन डॉ.स Sonarāṁ कुमावत ने बताया कि आंखों की बिमारी से पीडित मरीजों को आई हॉस्पिटल में नो एमएआरके/कट,नो ब्लड,टच लैस,पेन लैस द्वारा लेसिक लेजर द्वारा चश्मा हटाने का एक मात्र अस्पताल में ईलाज मिलेगा। आई हॉस्पिटल में फeko पद्धति द्वारा बिना सुई के मोतियाबिंद का सफल आपरेशन,काला पानी की जांच व इलाज,कॉर्निया संबंधित उपचार,विट्रो रेटिना सर्जरी और रेटिना लेजर,लेजर डीसीआर,नासूर का आपरेशन,भैंगापन,नाखूने और आरओपी स्क्रिीनिंग और लेजर समेत आक्यूप्लास्टि व सभी प्रकार के आंखों के इलाज की सुविधा मिलेगा। राज.आई हॉस्पिटल के शुभारम्भ के दौरान बडी संख्या में मौजूद लोगों ने भी नई आधुनिक तकनीकि से आंखों का ईलाज मिलने की सराहना की。
0
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Jan 25, 2026 08:49:01
Madhubani, Bihar:मधुबनी में बेखौफ अपराधियों ने युवक अब्दुल मानन की गोली मारकर हत्या, हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. बारदात खुटौना थाना क्षेत्र के कुसमार गांव के पास की है. अब्दुल मानन अपने दोस्त गोविंद के साथ रात में बाइक से घर जा रहे थे, तभी पीछा कर रहे अपराधियों ने बाइक रोककर गोली मार दी. गोली लगते युवक सड़क पर गिर पड़ा. दोस्त और अन्य लोगों ने खुटौना अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक ने डीएमसीएच रेफर कर दिया, DMCH में चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. बारदात से आक्रोशित ग्रामीणों ने खुटौना फुलपरास मुख्य सड़क को जाम कर हंगामा किया. हालांकि कई थाने की पुलिस पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है. बहरहाल मर्डर से इलाके में दहशत है और लोग अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. 27 जनवरी को सीएम का अररिया संग्राम में कार्यक्रम तय है ऐसे में इलाके में दो युवक को गोली मारने की बारदात से सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गयी है. नरहिया थाना क्षेत्र में भी मूर्ति विसर्जन के दौरान एक युवक को गोली मारी गयी जिसे डीएमसीएच में भर्ती किया गया है.
0
comment0
Report
VRVikash Raut
Jan 25, 2026 08:48:48
Deoghar, Jharkhand:भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार विश्वप्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचे। देवघर आगमन पर उन्होंने सबसे पहले बाबा बैद्यनाथ के ज्योतिर्लिंग में विधिवत पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इससे पूर्व उन्होंने शहर में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में भी शिरकत की। पूजा उपरांत आदित्य साहू ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ के दरबार में दर्शन कर अनुभूति हुई है। उन्होंने भगवान भोलेनाथ से राज्य की शिक्षा, खुशहाली और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। बाबा धाम में उनके आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिला। मंदिर परिसर में हर-हर महादेव के जयकारों के बीच श्रद्धा और आस्था का माहौल बना रहा।
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Jan 25, 2026 08:48:16
Aligarh, Uttar Pradesh:राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को निष्पक्ष, निर्भीक व प्रलोभन से मुक्त होकर मतदान करने की शपथ दिलाई. अलीगढ़ में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पुलिस कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया; वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी अधिकारी व कर्मचारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा बनाए रखने तथा निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई. एसएसप ने शपथ के दौरान कहा कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह धर्म, जाति, वर्ग, समुदाय, भाषा अथवा किसी भी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करे और लोकतंत्र को मजबूत बनाए. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमृत जैन, क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान सहित पुलिस कार्यालय के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे. कार्यक्रम के माध्यम से लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Jan 25, 2026 08:47:48
Uttarkashi, Uttarakhand:स्लग - गंगोत्री सूखी टॉप और यमुनोत्री फूलचट्टी तक खुला मार्ग फिसलन एवं जोखिम भरा, 44 से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति ठप गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को सुखी टॉप तक खोल दिया गया है जबकि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को फूल चट्टी तक सुचारू किया गया मार्ग बर्फबारी के कारण काफी फिसलन भरा और जोखिम भरा हो रखा है।हम तस्वीरों में देख सकते है कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक फंस गया था जिसको जेसीबी के माध्यम से खींचा जा रहा है अभी भी जनपद के 8 लिंक मोटर मार्ग बंद है साथ ही यमुना घाटी के 44 ग्रामीणों क्षेत्रों की भारी बर्फबारी के कारण विद्युत आपूर्ति अभी बाधित है।
0
comment0
Report
DPdnyaneshwar patange
Jan 25, 2026 08:47:08
Dharashiv, Maharashtra:धाराशिवमध्ये जिल्हा परिषद निवडणुकीच्या तिकीट वाटपावरून महायुतीतला अंतर्गत संघर्ष चव्हाट्यावर आला आहे. शिवसेना उमेदवारांना भाजप आमदाराच्या हस्ते एबी फॉर्म दिल्याचा गंभीर आरोप शिवसेना पदाधिकाऱ्याने टाकलेल्या ऑडिओ बॉम्बमुळे राज्याच्या राजकारणात मोठी खळबळ उडाली आहे. पाहूया हा स्पेशल रिपोर्ट… धाराशिव जिल्हा परिषद तिकीट वाटपावरून ऑडिओ बॉम्ब. या संदर्भात अविनाश खापे यांनी शिवसेनेचे संपर्कप्रमुख राजन साळवी यांना विचारणा केल्याचा ऑडिओ सध्या व्हायरल झाला असून, या ऑडिओ बॉम्बमुळे शिवसेनेतच मोठी खळबळ उडाली आहे. या आधी माजी मंत्री तानाजी सावंत यांनीही भाजप आमदार राणा जगजीत सिंह पाटील यांच्यावर गंभीर आरोप केले होते. धाराशिव जिल्ह्यात सर्वच पक्षांची सूत्रे एकाच आमदाराच्या हातात असल्याचा आरोप त्यांनी केला होता. आता अविनाश खापे यांच्या आरोपांमुळे भाजपसोबतच शिवसेनाही अडचणीत आली असून, पक्ष नेतृत्वाकडून नुकसान नियंत्रणाचे प्रयत्न सुरू आहेत. एकीकडे युतीची भाषा, तर दुसरीकडे आरोप-प्रत्यारोप… धाराशिवच्या राजकारणात पुढे काय घडणार, याकडे संपूर्ण राज्याचं लक्ष लागलं आहे.
0
comment0
Report
KSKULWANT SINGH
Jan 25, 2026 08:46:21
Yamuna Nagar, Haryana:हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी का आज जन्म दिवस है। यमुनानगर में उनके जन्मदिवस पर उनके स्वास्थ्य, उनकी दीर्घायु के लिए उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए पूर्व मेयर मदन चौहान द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, मेयर सुमन बामणी सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक शामिल हुए। इस अवसर पर यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री 24 घंटे जनता के लिए उपलब्ध हैं वह प्रदेश के सभी इलाकों में समान रूप शुरू से विकास कार्य करवा रहे हैं। ऐसा यशस्वी मुख्यमंत्री तपस्वी मुख्यमंत्री हरियाणा को मिला है जो सब की चिंता करता है। वह जब चंडीगढ़ में उपलब्ध होते हैं हर व्यक्ति से मिलते हैं उनकी समस्या का समाधान करने का प्रयास करते हैं। वही यमुनानगर के पूर्व मेयर मदन चौहान ने मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा की मुख्यमंत्री हर व्यक्ति के लिए हर समय उपलब्ध हैं। इस अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गई।
0
comment0
Report
G1GULSHAN 1
Jan 25, 2026 08:45:52
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Jan 25, 2026 08:45:39
Kurukshetra, Haryana:मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के जन्मदिन पर कुरुक्षेत्र में पूर्व मंत्री सुभाष सुधा ने काटे 56 केक,किया पौधरोपण, हवन और लगाया रक्तदान शिविर, पूर्व मंत्री सुभाष सुधा ने कार्यकर्ताओं के संग जमकर किया डांस कुरुक्षेत्र:- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के जन्मदिन पर आज कुरुक्षेत्र के बीडीपीओ कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने मुख्य रूप से शिरकत की। वहीं पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा ने कार्यक्रम में हवन यज्ञ में आहुति डाली और मुख्यमंत्री की लंबी उम्र की कामना की। साथ ही रक्तदान शिविर भी लगाया गया। जिसमें पूर्व मंत्री सुभाष सुधा ने रक्तदाताओं को बैच लगाकर सम्मानित किया। वही पूर्व मंत्री सुभाष सुधा ने इस कार्यक्रम में एक साथ 56 केक भी काटे है।और मुख्यमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। वही पूर्व मंत्री सुभाष सुधा ने बीडीपीओ कार्यालय के प्रांगण में पौधारोपण भी किया और पूर्व मंत्री सुभाष सुधा ने कार्यकर्ताओं के संग जमकर डांस भी किया है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top