Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mandsaur458001

मंदसौर में मजदूर कल्याण समिति ने जिला कलेक्टर कार्यालय में दिया ज्ञापन

Oct 15, 2024 16:29:07
Mandsaur, Madhya Pradesh

मंदसौर में मजदूर कल्याण समिति ने जिला कलेक्टर कार्यालय में पशुपालन विभाग के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि सरकार की पशुपालन योजनाओं का लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है और योजनाओं का प्रचार प्रसार भी नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों और समिति के सदस्यों ने इस समस्या को हल करने की मांग की।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BPBramh Prakash Dubey
Dec 17, 2025 14:22:56
Delhi, Delhi:JPC -ONE NATION ONE ELECTION Meeting Dated (17-12-2025), Chaired by Shri PP Chaudhary. Key Highlights :- - Gita Gopinath, Professor- Harvard University, Former Deputy Managing Director, IMF 1. She asserted that One Nation, One Election (ONOE), by reducing the number of elections, would bring about significant economic improvements. 2. She welcomed ONOE as a positive reform from a macroeconomic perspective. 3. She explained that empirical evidence shows election years are associated with delayed private investment. In an election year, private investment declines by approximately 5%, with only a partial rebound in subsequent years. 4. She added that moving to fewer elections would reduce uncertainty, thereby stimulating private investment. 5. She highlighted that election years are also associated with higher primary deficits and reduced capital expenditure. By reducing the frequency of elections, ONOE can improve both the efficiency and composition of government expenditure. 6. She noted that the combination of these factors could lead to a 1.5% increase in GDP, as estimated by N.K. Singh, amounting to approximately ₹4.5 lakh crore in additional GDP. 7. She further pointed out that elections in India are extremely expensive, particularly when party expenditure is taken into account, and that ONOE would significantly reduce overall election-related expenditure. 8. She concluded by observing that ONOE is not merely a sound electoral reform, but also a strong macroeconomic reform. Sanjeev Sanyal- Member PM-EAC 1. He highlighted that ONOE would lead to cost reductions by lowering the number and frequency of elections. 2. However, he opined that monetary cost savings are not the primary rationale for implementing simultaneous elections. 3. In his assessment, staggered elections impose significant economic costs due to repeated disruptions in policy continuity, frequent diversion of leadership attention toward political campaigning, and the repeated imposition of the Model Code of Conduct (MCC). 4. He asserted that ONOE would help ensure policy continuity by enabling simultaneous discussion of Union and State issues. 5. Additionally, he noted that ONOE could enhance governmental stability, thereby strengthening long-term decision-making and policy planning.
0
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Dec 17, 2025 14:22:13
Danti, Uttar Pradesh:राजेश मिश्र रिपोर्ट: मीरजापुर में दबंगों की पिटाई एवं घर पर कब्जा किए जाने के विरोध में परिवार के साथ पीड़ित ने जिला मुख्यालय पर बुधवार को अनशन आरंभ किया। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी को पत्रक सौंप कर न्याय की गुहार लगाई गई हैं। संतनगर थाना क्षेत्र के राहकला समसदिया निवासी कंचन पुत्री भोलानाथ ने गांव के ही दबंगों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। बताया कि 8 अगस्त को विपक्षीगण का मेरे पड़ोसियों से कुछ विवाद हुआ था जिसमें विपक्षीगण द्वारा प्रार्थिनी के पड़ोसियों के साथ साथ प्रार्थिनी के पिता व माता को भी फर्जी मुकदमें में फंसा दिया और थाना संतनगर की पुलिस प्रार्थिनी के पिता व माता को गिरफ्तार करके जेल भेजवा दिया और जब पुलिस प्रार्थिनी के माता व पिता को घर से उठा ले गयी थी उसी समय विपक्षीगण प्रार्थिनी व प्रार्थिनी की बहन को घर में अकेला पाकर माँ-बहन अन्दर से पुलिस को फोन किया तो पुलिस प्रार्थिनी के घर में आकर प्रार्थिनी व प्रार्थिनी की बहन को थाने पर लेकर चली गयी। खाली घर पाकर सारा सामान गायब था। सूचना देने के बावजूद अबतक मामला दर्ज नहीं किया गया। धमकी और घर में ताला बंद किए जाने से परिवार दर दर भटक रहा हैं। मामला दर्ज कर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 17, 2025 14:21:35
Sagar, Madhya Pradesh:मंगलसूत्र लुटेरे पकड़ाए, पकड़े गए लुटेरों में एक शातिर बदमाश.. पुलिस ने एक मंगलसूत्र लुटेरे गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है ये गिरोह सड़क चलती महिलाओं के गले से मंगलसूत्र और मालाएं लूटने का काम करता है। इनमें से एक शातिर बदमाश है जिसके खिलाफ जिले के दूसरे पुलिस थानों में भी अपराध दर्ज हैं। दरअसल सियारानी लोधी नाम की महिला बाजार से घर जा रही थी तभी शाहपुर ने रेलवे की पुलिया के पास बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने महिला के गले से मंगलसूत्र छीना और भाग गए। इस चैन स्नेचिंग की घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया और महिला की रिपोर्ट पर शाहपुर पुलिस एक्टिव हुई तो जांच पड़ताल के साथ सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए और पुलिस ने दो संदेहियों को हिरासत में लिया और दोनों ने जुर्म कबूल किया है। इनमें से एक आरोपी संतोष टोटे शातिर बदमाश है, इनका एक बड़ा गिरोह है जो चैन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देते हैं। आरोपियों से महिला का मंगलसूत्र और बाइक भी बरामद की गई है।
0
comment0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
Dec 17, 2025 14:20:54
Dudu, Rajasthan:दूदू (जयपुर) में दो हिस्ट्रीशीटर दो बदमाशों की पुल‍िस ने निकाला जुलूस। कभी लोग बदमाशों को हाथ जोड़ते थे, पुलिस ने जुलूस निकाला तो लड़खड़ाकर चलते नजर आए हिस्ट्रीशीटर। फायरिंग कर हत्या का प्रयास करने के मामले में फ़रार 25 हज़ार के दो इनामी बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। धनसिंह सराना थाना का है हिस्ट्रीशीटर, कई केस है दर्ज। दूसरा आरोपी शिवराज सिंह के खिलाफ है अजमेर व जयपुर ग्रामीण के थानों में 4 केस दर्ज। आरोपी धनसिंह ने बना रखी है डी कम्पनी के नाम से आपराधिक गैंग व शिवराज सिंह भी है कम्पनी का सक्रिय सदस्य। जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी के निर्देश पर दूदू पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई। 13 नवंबर 2024 को आरोपी धनसिंह ने दूदू में जितेन्द्र सिंह के मकान पर बोलेरो कैम्पर गाडी में आकर की थी फायरिंग। दूदू एसएचओ मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई को दिया अंजाम।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Dec 17, 2025 14:20:39
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा चौरासी लोकेशन चौरासी युवक के पीछा करने से तंग आकर छात्रा ने जहर खाया, उदयपुर में मौत, सर्वसमाज धम्बोला थाने के सामने धरने पर बैठा, आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के पीठ की रहने वाली एक 16 साल की छात्रा ने जहरीली चीज खा ली। तबियत खराब होने पर उदयपुर अस्पताल में भर्ती करवाया। इलाज के दौरान छात्र की आज मौत हो गई। उसकी मौत की खबर आते ही सर्वसमाज के लोग धम्बोला थाने पहुंचे और धरने पर बैठ गए। सर्वसमाज के लोगो ने दूसरे समुदाय के युवक पर छात्रा का पीछा कर उसे परेशान करने ओर पुलिस को रिपोर्ट देने के बाद भी कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए। वही परिवार के लोग आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बैठे है। धम्बोला थाना क्षेत्र के पीठ निवासी जागृति पाटीदार (16) पुत्री जगदीश पाटीदार बारहवीं कक्षा पास है। 14 दिसंबर को वह अपने घर से बीएसटीसी का फॉर्म भरने के लिए निकली थी। घर से निकलते ही गांव का युवक जावेद उसका पीछा करने लगा। छात्रा ई मित्र पर फॉर्म भरकर जहा जहा गई। युवक उसके पीछे पीछे जाकर तंग करने लगा। इससे परेशान होकर छात्रा अपने परिवार के लोगो के साथ उसी दिन धम्बोला थाने पहुंची। छात्रा ने इसे लेकर युवक के खिलाफ रिपोर्ट भी दी। लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे परेशान होकर छात्रा जागृति पाटीदार ने 16 दिसंबर को शाम के समय जहर खा लिया। इससे उसकी तबियत बिगड़ गई। उसे गंभीर हालत में पहले सीमलवाड़ा ओर फिर डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया। लेकिन हालत गंभीर होने से उसे उदयपुर के लिए रेफर कर दिया। इलाज के दौरान छात्रा ने आज बुधवार को दम तोड़ दिया। छात्रा की मौत की खबर गांव में लोगो के पास मिलते ही लोग इकट्ठे हो गए। लोग धम्बोला थाने पहुंचे और आक्रोश जताया। लोगो ने कहा कि रिपोर्ट देने के बाद भी पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कोई कार्रवाई तक नहीं की। इस वजह से उसे जहर खाने के लिए मजबूर हो गई। पुलिस ने आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कार्य होता तो छात्रा की जान नहीं जाती। लोग आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर थाने के सामने ही बैठ गए। वही पुलिस समझाइश के प्रयास कर रही है। दूसरी ओर पुलिस ने शव का उदयपुर में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। लेकिन देर रात तक शव गांव पहुंचेगा. अखिलेश शर्मा
0
comment0
Report
STSATISH TAMBOLI
Dec 17, 2025 14:20:07
Kawardha, Chhattisgarh:कबीरधाम जिले के कवर्धा वन मंडल अंतर्गत सहसपुर लोहारा वन परिक्षेत्र से वन्य प्राणी संरक्षण को लेकर एक गंभीर और चिंताजनक मामला सामने आया है। क्षेत्र में एक तेंदुए का करीब 10 दिन पुराना शव मिलने से हड़कंप मच गया है। शव की स्थिति अत्यंत खराब बताई जा रही है, जहां तेंदुए का सिर पूरी तरह सड़ चुका था, जबकि रीढ़ की हड्डी और पूंछ को बरामद कर जांच के लिए भेजा गया है। वन विभाग के अनुसार तेंदुए की मौत के कारणों की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है, लेकिन करंट लगने से मौत की आशंका जताई जा रही है। जिस स्थान पर शव मिला, वहां से करीब 21 किलोग्राम जीआई तार बरामद किया गया है, जिससे अवैध तरीके से करंट फैलाकर शिकार किए जाने की संभावना और मजबूत हो गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए विभाग ने जांच तेज कर दी है। ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है, वहीं एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ भी की जा रही है। इस पूरे प्रकरण में लापरवाही सामने आने पर मुख्य वन संरक्षक ने कड़ी कार्रवाई करते हुए परिसर रक्षक मोतिमपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वन विभाग का दावा है कि कबीरधाम के जंगल वन्य प्राणियों के लिए अनुकूल हैं, इसी कारण तेंदुआ, बायसन सहित अन्य वन्य जीवों की आवाजाही लगातार देखी जा रही है। लेकिन बीते कुछ समय में कवर्धा के जंगल में 2 बायसन और तेंदुए की शिकार के कारण मौत के मामलों के बाद विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। एक ओर कवर्धा के जंगलों में वन्य प्राणियों की बहुलता देखी जा रही है, वहीं दूसरी ओर उनके संरक्षण में घोर लापरवाही सामने आ रही है। अवैध शिकार की घटनाओं में बढ़ोतरी यह संकेत दे रही है कि जंगलों की निगरानी व्यवस्था कमजोर होती जा रही है। यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो वह दिन दूर नहीं जब कवर्धा के जंगलों से वन्य प्राणियों का अस्तित्व ही खतरे में पड़ जाएगा।
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Dec 17, 2025 14:19:40
Katni, Madhya Pradesh:कटनी जिले में बैंकों और एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने व्यापक स्तर पर निरीक्षण अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य सुरक्षा मानकों की गहन जांच कर उन्हें और अधिक मजबूत बनाना रहा। जिले के सभी थाना प्रभारियों और पुलिस टीमों ने अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित बैंकों एवं एटीएम का निरीक्षण किया। इस दौरान बैंक प्रबंधकों से सुरक्षा गार्डों की संख्या, उनकी 24×7 तैनाती और एटीएम की निगरानी व्यवस्था की विस्तृत जानकारी ली गई। कटनी एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान एटीएम पर तैनात सुरक्षा गार्डों को सख्त निर्देश दिए गए कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधि की तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दें। साथ ही चेहरे पर मास्क, कपड़ा या किसी अन्य तरीके से पहचान छुपाकर एटीएम में प्रवेश करने वालों को अंदर न आने देने के निर्देश भी दिए गए। पुलिस टीमों ने सीसीटीवी कैमरों की कार्यशील स्थिति, बैंकों के अंदर और बाहर की सुरक्षा व्यवस्था तथा गार्डों की तैनाती का भी जायजा लिया। जहां सुरक्षा में कमी पाई गई, वहां बैंक प्रबंधन को उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगवाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए गए। कुछ एटीएम में सुरक्षा गार्ड की अनुपस्थिति मिलने पर तत्काल गार्ड तैनात करने के निर्देश जारी किए गए। इस दौरान बैंक में आने वाले उपभोक्ताओं को भी जागरूक किया गया। उन्हें सुरक्षित तरीके से पैसे निकालने, ले जाने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की समझाइश दी गई।कटनी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भविष्य में भी इस तरह की सतत निगरानी और निरीक्षण कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Dec 17, 2025 14:19:15
Sheikhpura, Bihar:जदयू के सदस्यता अभियान को लेकर शेखपुरा के स्टेशन रोड स्थित जदयू पार्टी कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। पार्टी के शेखपुरा विधानसभा प्रभारी बज्रराज चैहान और बरबीघा प्रभारी धीरज गोस्वामी की मौजुदगी में सबसे पहले विधायक रंधीर कुमार सोनी को पार्टी का सदस्यता दिया गया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि बिहार में जदयू को सबसे बड़ी पार्टी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी लक्ष्य के आधार पर जिला में एक लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विधायक ने बताया कि लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रखंड अध्यक्षों से लेकर सभी को सदस्य को जिम्मेदारी दी गई है। बैठक में सभी को अपने काम में जुट जाने और जिला में भी जदयू को सबसे बड़ी पार्टी बनाने का आहवान किया। आपको बता दे को जदयू का सदस्यता अभियान बिहार में जारी है।
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Dec 17, 2025 14:18:55
Munger, Bihar:तारापुर थाना में एसपी का जनता दरबार, जमीन विवादों की भरमार, त्वरित कार्रवाई के निर्देश सरकार के निर्देश पर मुंगेर के एसपी सैयद इमरान मसूद ने तारापुर थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन कर आम लोगों की समस्याएं सुनीं। जनता दरबार में बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे, जिनमें अधिकांश मामले जमीन विवाद से जुड़े थे। शिकायतकर्ताओं ने निचले स्तर के अधिकारियों पर टालमटोल रवैया अपनाने का आरोप लगाया। इस पर एसपी ने संबंधित अधिकारियों से मौके पर ही जानकारी ली और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। एसपी ने स्पष्ट किया कि जमीन विवादों में पुलिस की भूमिका सीमित होती है। उन्होंने शिकायतकर्ताओं को उचित फोरम पर जाने की सलाह दी और कहा कि न्यायालय से आदेश मिलने पर पुलिस कब्जा दिलाने अथवा खाली कराने की कार्रवाई करेगी। मोहम्मद असगर द्वारा कब्रिस्तान की जमीन से जुड़ा मामला उठाया गया, जिसमें दोनों पक्ष उपस्थित थे। एसडीओ और एसडीपीओ को संयुक्त रूप से मामले के निराकरण का निर्देश दिया गया। एसडीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया जमीन गैरमजरूआ प्रतीत होती है। खरबा निवासी उषा देवी ने देवर द्वारा मारपीट की शिकायत की, जिस पर एसपी ने असरगंज थानाध्यक्ष से वस्तुस्थिति जानकर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी का आदेश दिया। वहीं, कोर्ट के आदेश के अनुपालन न होने की शिकायत पर भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। सड़क महाजाम की समस्या को लेकर एसपी ने छह अतिरिक्त सिपाही देने, सड़क पर खड़ी बड़ी बसों पर जुर्माना लगाने और दुकानदारों को वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग रोकने के निर्देश दिए। एसपी ने बताया कि यह तारापुर में तीसरा जनसंपर्क कार्यक्रम है, जिसमें करीब चार दर्जन आवेदन प्राप्त हुए हैं और सभी बिंदुओं पर कार्रवाई की जा रही है। जनता दरबार में एसडीपीओ सिंधुशेखर सिंह, एसडीओ राकेश रंजन कुमार, एसएचओ राजकुमार, मुख्य पार्षद नीलम देवी, उपमुख्य पार्षद पिंटु कुमार साह सहित कई सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बाइट एसपी मुंगेर
0
comment0
Report
SCSUBIR CHATTERJEE
Dec 17, 2025 14:18:14
Dumka, Jharkhand:दुमका 15 दिसम्बर को तालझारी थाना क्षेत्र के सकरीबाँध गाँव के पास एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था जिसे गोली मारकर हत्या कर सकरी गाँव के बाँध के पास फेंक दिया गया था। जिसमे पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए चार आरोपी को गिरफ्तार किया है। तालझारी थाना के चौकिदार के फर्दबयान के आधार पर तालझारी थाना कांड सं० 57/2025 के तहत धारा 103(1)/238 बी0एन0एस0 एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत अज्ञात अपराधकर्मियों के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया था और मृतक की पहचान विकास कुमार यादव उर्फ विक्की, ग्राम-जरुवाडीह, थाना- कटोरिया, जिला-बाँका (बिहार) के रूप में की गईं थी। घटना को गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दुमका के द्वारा कांड उद्दभेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जरमुण्डी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अज्ञात अपराधकर्मियों के विरुद्ध सूचना संकलन करते हुए घटना में संलिप्त अपराधी चन्द्रकान्त कुमार यादव, ग्राम-बाबुपुर, थाना-मोहनपुर, जिला-देवघर, धीरज कुमार, ग्राम-जगतपुर, थाना-सरैयाहाट, जिला दुमका, नितेश कुमार उर्फविड्डू ग्राम-आमघट्टा, थाना-सरैयाहाट, जिला-दुमका और अरविन्द कुमार, ग्राम-पतसर, थाना-सरैयाहाट, जिला-दुमका को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल एक जिंदा कारतूस और सफेद रंग का टाटा पंच कार जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए कहा कि तालझारी पुलिस को एक युवक का अज्ञात शव बरामद हुआ था जिसकी पहचान की गईं जिसको अपराधी द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिया गया था मामले मे चार आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसके बाद हत्या का मामला यह सामने आया कि युवक की हत्या साइबर अपराध से जुड़ा हुआ था जिसमें आरोपी युवक से साइबर अपराध से कमाये रूपये की लेन देन को लेकर झगड़ा के दौरान उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गईं थी गिरफ्तार आरोपी मे से एक आरोपी का ससुराल तालझारी थाना क्षेत्र के उसी गाँव जिस गाँव मे मृतक का गाँव था। युवक द्वारा साइबर ठगी का रुओया नहीं देने के कारण हत्या की गईं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top