Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mandsaur458667

असामाजिक तत्वों द्वारा पाटीदार समाज के युवक पर हमले की कार्यवाही को लेकर उठी मांग

Sept 18, 2024 12:56:12
Banikhedi, Madhya Pradesh

सर्व हिंदू समाज ने दलोदा थाना क्षेत्र के गांव रिछा में पाटीदार समाज ने व्यक्ति के साथ कट्टरपंथी मानसिकता वाले लोगों द्वारा गर्दन पर धारदार हथियार मारने की घटना के खिलाफ मंदसौर पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग की। इस सिलसिले में दलोदा थाना पर एफआईआर कराने के लिए समाज के लोग एकत्रित हुए।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ACAshish Chauhan
Dec 02, 2025 12:02:37
0
comment0
Report
SNSUNIL NAGPAL
Dec 02, 2025 12:02:17
Fazilka, Punjab:फाजिल्का के वार्ड नंबर 25 में घरों में दूषित पानी आ रहा है । यह बात मोहल्ले की एकत्र हुई महिलाएं कह रही है । महिलाओं का कहना है कि हालत यह है कि यही पानी पीने के लिए इस्तेमाल हो रहा है । और यही पानी नहाने और बर्तन धोने के लिए । इस वजह से बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है । हालांकि उक्त लोग गरीब है । और मजबूरी में वह ब्याज पर पैसा लेकर जमीनी पानी के लिए बोर करवा रहे हैं । जानकारी देते हुए स्थानीय महिलाएं उषा रानी ने बताया कि शहर में नगर कौंसिल द्वारा सप्लाई होने वाला पानी ही उनके घरों में इस्तेमाल होता है । जो वह पानी, नहाने और बर्तन धोने के लिए इस्तेमाल करते हैं । लेकिन पिछले कुछ दिनों से हालात यह है कि उनके घरों में दूषित पानी आ रहा है । जिसे न तो पिया जा रहा है । और न ही इस पानी से बर्तन धोए जा रहे हैं । यहां तक यह पानी नहाने लायक भी नहीं है । अब मजबूरी में उन्होंने ब्याज पर पैसे उठा साफ जमीनी पानी पीने के लिए बोर करवाया है । लेकिन हर व्यक्ति इतना पैसा खर्च नहीं कर सकता । इसलिए उन्होंने मांग की है कि प्रशासन इस ओर ध्यान दें और नगर प्रशासन उन्हें पीने के लिए साफ पानी उपलब्ध करवाए । उधर मोहल्ले के पार्षद रमेश कटारिया का कहना है कि उनके पास उक्त लोगों ने शिकायत की थी । कि नई आबादी इलाके में घरों में दूषित पानी की सप्लाई हो रही है। जिसपर उन्होंने नगर कौंसिल के अधिकारियों तक पहुंच कर इस शिकायत को दर्ज भी करवाया । लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ । उन्होंने आरोप लगाए कि उनका वार्ड बीजेपी का है । ऐसे में आप सरकार के दौरान उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है । जबकि यह मूलभूत सुविधा है जिसका समाधान पहल के आधार पर होना चाहिए ।
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Dec 02, 2025 12:01:26
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद के नाथद्वारा में साइबर सुरक्षा पर सेमिनार। न्यायिक अधिकारियों को दी गई डिजिटल सुरक्षा की अहम जानकारी। राजसमंद। तालुका विधिक सेवा समिति नाथद्वारा में साइबर अटैक एवं साइबर सुरक्षा विषय पर एक महत्वपूर्ण सेमिनार आयोजित की गई। कार्यक्रम में बैंक के साइबर विशेषज्ञों ने बढ़ते साइबर अपराधों, ऑनलाइन धोखाधड़ी, डेटा सुरक्षा और सुरक्षित डिजिटल लेनदेन के तरीकों पर विस्तृत जानकारी दी। विशेषज्ञों ने न्यायिक अधिकारियों और न्यायिक कर्मियों को नवीनतम साइबर हमलों के प्रकार, उनसे जुड़े जोखिम तथा उनसे बचाव के प्रभावी उपाय समझाए। सेमिनार में मजबूत पासवर्ड प्रबंधन, ओटीपी एवं बैंकिंग जानकारी की गोपनीयता के महत्व, फिशिंग से बचाव तथा सुरक्षित इंटरनेट उपयोग पर विशेष रूप से जोर दिया गया।
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Dec 02, 2025 12:01:09
Chhatarpur, Madhya Pradesh:एकंर -छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पूछी गांव में एक पानी के गड्ढे में डूबने से 2 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई, घटना की जानकारी लगते ही परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसकी मौत की पुष्टि की। थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है जिला अस्पताल में बच्चे का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। दो साल का शिवांश पूंछी गांव का रहने वाला था आज सुबह शिवांश घर के बाहर खेल रहा था उसकी माँ घर मे खाना बना रही थी। पिता गांव व्यापार के लिए मूंगफली खरीदने गया था। अचानक बच्चों की लापता होने की जानकारी लगी लोगों ने इधर-उधर उसकी तलाश की लेकिन कहीं नहीं मिला तो घर के सामने पड़ोसी के गड्ढे में उसे देखा तो पानी में उसकी बॉडी पानी में तैर रही थी। उसे इलाज के लिए प्राइवेट वाहन से तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Dec 02, 2025 12:00:53
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Dec 02, 2025 12:00:41
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग में कल हुए लाठीचार्ज के बाद अब पुलिस एक्शन मोड़ पर आ गई है जिसमें 5 रियल स्टेट कारोबारियों को दुर्ग पुलिस ने न्यायालय में पेश किया और उन्हें जेल भेज दिया है और बाकी लोगो की पतासाजी की जा रही है आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ सरकार ने जमीन की रजिस्ट्री की गाइडलाइन बढ़ोतरी कर दी जिसके विरोध में जमीन के कारोबारी बड़ी तादाद में पिछले आठ दिनों से रजिस्ट्री में हुई बढ़ोतरी को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे इसी कड़ी में कल कलेक्ट्रेट घेराव के साथ-साथ चक्का जाम करने की रणनीति बनाई गई थी और पटेल चौक में चक्काजाम भी किया गया लेकिन इसी बीच पुलिस और प्रदर्शन कारियो के बीच जमकर कहासुनी और धक्का मुक्की भी हुई जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने जमीन कारोबारीयो पर जमकर लाठी चार्ज किया झूमा झटकी में 06 पुलिस वाले भी बुरी तरह घायल हुए हैं लाठी चार्ज के बाद चक्का जाम करने वाले जमीन कारोबारी मौके से भाग खड़े हुए जिसके बाद पुलिस ने घायल पुलिस वालो का इलाज कराया औऱ इस मामले में 05 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Dec 02, 2025 11:52:26
105
comment0
Report
MKMohammed Khan
Dec 02, 2025 11:52:13
Ajmer, Rajasthan:Ajmer Sharif Dargah में एक बार फिर दरगाह कमेटी नाज़िम और ख़ुद्दामें ख्वाजा आमने सामने हो गए हैं। ख़ुद्दामें ख्वाजा के सैकड़ों लोग एक साथ दरगाह कमेटी के खिलाफ प्रदर्शन करते नज़र आए। दरगाह शरीफ के अंजुमन दफ़्तर के बाहर ख़ुद्दामें ख्वाजा ने नारेबाजी कर अहतेजाजी मुज़ाहरा अंजाम दिया। ये सब विरोध प्रदर्शन ख़ुद्दामें ख्वाजा को आईडी कार्ड लाइसेंस की प्रक्रिया को लेकर हुआ। जहाँ अंजुमन सैय्यद जादगान और ख़ुद्दामें ख्वाजा ने नाज़िम मोहम्मद बिलाल खान के द्वारा दरगाह और ख़्वुद्दामें ख्वाजा जमात को परेशान करने का इल्जाम लगाया। अंजुमन सैकेट्री सैय्यद सरवर चिश्ती ने मीडिया को बताया कि दरगाह एक्ट 1955 के खिलाफ नाज़िम बिलाल खान के ज़रिये उन्हें नोटिस जारी किया था। इसके अलावा बगैर दरगाह कमेटी की तश्किल के नाज़िम को कोई हक नही बनता की ऐसी कोई कार्यवाही अंजाम दे जो दरगाह कमेटी के बगैर की जाए। चिश्ती का इल्जाम है कि दरगाह नाज़िम जिला इंतजामिया, पुलिस महकमा और लोगों को गुमराह कर ख़ुद्दामें ख्वाजा के जज़्बातों को भड़का रहे हैं। इस तरह की कार्यवाही दरगाह नाज़िम दफ़्तर से की जाती रही है, जिसे अब ख़ुद्दामें ख्वाजा जमात बर्दाश्त नही करेगा। ऐसे में अगर कोई बात होगी तो उसकी जिम्मेदारी दरगाह नाज़िम की होगी। चिश्ती ने कहा कि दरगाह के मालिक ख्वाजा गरीब नवाज खुद हैं और दरगाह की ख़िदमात बरसों से ख़ुद्दामें ख्वाजा करते आ रहे हैं। दरगाह कमेटी को दरगाह मामले में अंजुमन सैय्यद जादगान को इत्तला देकर बुलाना चाहिए और बात करनी चाहिए, ना कि किसी किस्म का तनाज़ा खड़ा करना चाहिए। दरगाह के आस्ताना शरीफ की चाबियों का रजिस्टर सालों से गायब है, इनकी मनमानी नही चलने देंगे। खादिम कमजोर नहीं है दुनियाभर में लाखों की तादाद में मुरीद हैं। हमारे सब्र का इम्तिहान ना ले। चिश्ती ने कहा कि बगैर दरगाह कमेटी की तश्कील से कोई काम नाज़िम नहीं कर सकता, बल्कि नाज़िम की अपॉइंटमेंट भी गलत है। अगर दरगाह नाज़िम कोई गलत कदम उठाते हैं तो अंजुमन के एक कॉल पर हजारों लोग खड़े होंगे। ख़ुद्दामें ख्वाजा के खिलाफ तुगलगी फ़रमान नहीं चलेगा।
49
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Dec 02, 2025 11:51:35
Delhi, Delhi:प्रदूषण को लेकर सरकार ने किसी तरह का प्लान नहीं बनाया, सरकार इसको लेकर गंभीर नहीं है सरकार इस पर लगी हुई है कि प्रदूषण का किस पर लगाया जाए। दिल्ली सरकार पॉल्यूशन के मॉनिटरिंग स्टेशन पर छिड़काव कर रही है ग्रीन एरिया में मॉनिटरिंग स्टेशन लगा रही है। जो महत्वपूर्ण मुद्दा है दिल्ली के लोगों का वह मुद्दा उनके लिए गंभीर नहीं है। दिखाने के लिए यह मीटिंग कर रहे हैं, सर्दी के समय सबसे ज्यादा प्रदूषण होता है वह खत्म कब होगी। SIR के मुद्दे पर SIR के मुद्दे से क्या महत्वपूर्ण है देश के अंदर, फिर प्रदूषण पर चर्चा कर ले उसके लिए भी यह तैयार नहीं है सदन ना चलने देने के लिए सरकार ज्यादा जिम्मेदार है। लोकतंत्र का मंदिर पार्लियामेंट है वहां पर चर्चा नहीं होगी तो कहां होगी और सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा वही है। यह लोकतंत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण है इस पर सवाल उठ रहे हैं BLO सुसाइड कर रहे हैं। संचार साथी ऐप संचार साथी ऐप किसी भी व्यक्ति की अभिव्यक्ति आजादी पर उसकी स्वतंत्रता पर हमला है। ऐप को मैंडेटरी कर रहे हैं यह लोग, इसका मतलब उनके पीछे आपकी कुछ सोच है। उससे जासूसी कर सकते हैं.
55
comment0
Report
MKMohammed Khan
Dec 02, 2025 11:51:04
Ajmer, Rajasthan:आलमी मशहूर अजमेर दरगाह शरीफ में आगामी उर्स 814वा के मद्देनजर जिला इंतजामिया और पुलिस महक़मा के आला अफ़सरान ने जायज़ा लिया। 17 दिसम्बर को उर्स का झंडा पेश होगा और इसी के साथ मुल्क भर से ज़ायरीन अजमेर पहुंचेंगे। मरकज़ी हुकुमत और रियासती हुकुमत के ज़रिए लाखो ज़ायरीन के लिए मैनेजमेंट किया जाना है। ऐसे में दरगाह कमेटी और अंजुमन सैय्यद ज़ादगान के नुमाइंदों के साथ अजमेर एसपी वंदिता राणा और जिला कलेक्टर लोकबंधु ने दरगाह और उसके आस पास का जायज़ा लिया। जिला कलेक्टर ने बताया कि गुजिश्ता साल के उर्स तजुर्बेकार टीम के साथ सर्वे किया गया है। ताकि आईंदा उर्स मुबारक़ में ज़ायरीन को बेहतर से बाहर इंतजाम और सोहलियात फ़राहम करा सके। चूंकि साल दर साल अकीदतमंदों की तादाद में इज़ाफ़ा हो रहा है इस लिए ताल्लुका महक़मा और दरगाह कमेटी के साथ इंतजामिया मीटिंग की जा चुकी है ऐसे में अब अमली जामा पहनाने की क़वायद जारी है। वही दूसरी तरफ सेक्युरिटी के इंतजामात को लेकर जिला पुलिस कप्तान वंदिता राणा की टीम भी तैयार है। एसपी राणा ने बताया कि ज़ायरीन और दरगाह उर्स को लेकर तमाम तर हिफ़ाज़ती इंतजाम बेहतर से बेहतर किये जायेंगे। लाखो ज़ायरीन की हिफाज़त को लेकर जिला इंतजामिया,दरगाह कमेटी और ताल्लुका तंज़ीमो से मीटिंग की जा चुकी है。
66
comment0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Dec 02, 2025 11:50:52
Guwahati, Assam:असम विधानसभा में पॉलिगामी कानून का बिल पास हो चुका है और अभी कानून बनने जा रहा है गवर्नर के सिग्नेचर के बाद इसी के बाद असम के पॉलिगामी से पीड़ित महिलाओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है एडवोकेट साहिब अहमद जो ह्यूमन राइट्स काउंसिल से जुड़े हुए हैं उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है और कहा कि असम के मुख्यमंत्री को हम लोग तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं और वेलकम करते हैं जो पॉलिगामी को लेकर कानून बनाया है वह बहुत अच्छी बात है परंतु कानून पहले बहुत से बन चुके हैं ट्रिपल तलाक के कानून बन चुके हैं जब थाने में जाते हैं तो इसका कोई भी फर्क नहीं पड़ता है जमीनी हकीकत में इंप्लीमेंट नहीं हुआ है ट्रिपल तलाक अभी तक इसी तरह अगर पॉलिगामी कानून भी जमीनी तौर पर इंप्लिमेंट नहीं होता है तो यह ठीक नहीं होगा असम सरकार के मुख्यमंत्री को अपील करते हैं कि इसको जमीनी तौर पर इंप्लिमेंट करें तभी पीड़ित महिलाओं का भला होगा वहीं दूसरी ओर एक पिरित महिला रुना रिजवी ने भी अपनी प्रतिक्रिया कार्य करते हुए Assam के मुख्यमंत्री ने बहुत अच्छा फैसला लिया है पॉलिगामी कानून को बनाकर परंतु यह अगर जमीनी तौर पर इंप्लीमेंट हो तभी हमारा भला होगा हम बहुत दुख में थे परंतु कानून बनने के बाद हम लोग बहुत खुश है देखा जाए तो एक तरफ इस कानून को लेकर मुस्लिम समाज नाराजगी दिख रहे हैं वहीं दूसरी और पॉलिगामी से परेशान महिला इसे वेलकम कर रहे हैं
21
comment0
Report
Advertisement
Back to top