Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ajay Sharma
Mandsaur458667

दलौदा में बाल स्वयंसेवकों का आकर्षक पथ संचलन

Ajay SharmaAjay SharmaOct 07, 2024 01:14:24
Banikhedi, Madhya Pradesh:

रविवार को दलौदा नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाल स्वयंसेवकों का पथ संचलन निकाला गया। यह संचलन संघ की घोष धुन पर नगर के मुख्य मार्गों से गुजरा। नगर के कई स्थानों पर विभिन्न संस्थाओं और संगठनों, जैसे सकल ब्राह्मण समाज, माहेश्वरी समाज, गीतांजली हॉस्पिटल, और युवा मोर्चा द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया। यह संचलन शाम 4 बजे गौतम नगर हनुमान मंदिर से शुरू होकर बस स्टैंड और परशुराम मार्ग होते हुए 6 बजे माहेश्वरी धर्मशाला में समाप्त हुआ।

0
comment0
Report
Mandsaur458667

असामाजिक तत्वों द्वारा पाटीदार समाज के युवक पर हमले की कार्यवाही को लेकर उठी मांग

Ajay SharmaAjay SharmaSept 18, 2024 12:56:12
Banikhedi, Madhya Pradesh:

सर्व हिंदू समाज ने दलोदा थाना क्षेत्र के गांव रिछा में पाटीदार समाज ने व्यक्ति के साथ कट्टरपंथी मानसिकता वाले लोगों द्वारा गर्दन पर धारदार हथियार मारने की घटना के खिलाफ मंदसौर पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग की। इस सिलसिले में दलोदा थाना पर एफआईआर कराने के लिए समाज के लोग एकत्रित हुए।

1
comment0
Report
Mandsaur458667

दलोदा में राठी परिवार ने 71 गणेश प्रतिमाओं का वितरण किया

Ajay SharmaAjay SharmaSept 07, 2024 14:09:03
Banikhedi, Madhya Pradesh:

गणेश चतुर्थी के अवसर पर दलोदा नगर के समाजसेवी मांगीलाल राठी और उनके परिवार ने 71 गणेश प्रतिमाओं का वितरण किया। यह आयोजन गीतांजलि हॉस्पिटल के परिसर में हुआ, जहां आसपास के 71 गांवों की गणेश उत्सव समितियों को नि:शुल्क प्रतिमाएं दी गईं। इस अवसर पर राठी परिवार, हॉस्पिटल स्टाफ, माहेश्वरी समाज के गणमान्य नागरिक और नगर के प्रबुद्ध जन भी उपस्थित रहे।

0
comment0
Report
Mandsaur458667

दलोदा में हरतालिका तीज व्रत की धूम, माताओं और बहनों ने किए पूजा और भजन

Ajay SharmaAjay SharmaSept 07, 2024 03:22:43
Banikhedi, Madhya Pradesh:

दलौदा में हरतालिका तीज के अवसर पर विभिन्न मंदिरों और घरों में माताओं और बहनों ने पूजा अर्चना की और भजन गायन के साथ रात्रि जागरण किया। इस व्रत में भगवान शिव, पार्वती, गणेश और कार्तिकेय की बालू रेत से आकृतियों का निर्माण किया गया। इनकी पूजा में विभिन्न फूल और पत्तियों का उपयोग किया गया। इस अवसर पर भगवान शिव से लोक और परिवार कल्याण की मनोकामना की गई, जिसमें सुख, शांति और समृद्धि की कामना की गई।

0
comment0
Report
Advertisement
Mandsaur458667

दलोदा में पर्युषण महापर्व पर भगवान महावीर स्वामी का जन्मवाचन

Ajay SharmaAjay SharmaSept 05, 2024 05:43:56
Banikhedi, Madhya Pradesh:

दलोदा में पर्युषण महापर्व के अवसर पर तीर्थंकर प्रभु भगवान महावीर स्वामी का जन्मवाचन हुआ। भगवान के जन्म के तुरंत बाद थाली बजाकर नारियल वधारे गए और उन्हें पालने में झुलाया गया। जन्म से पूर्व कल्पसूत्र का वाचन भी किया गया।

0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top