Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mandsaur458001

मंदसौर में झमाझम बारिश के बीच युवक नाले में फंसा, रेस्क्यू जारी

Aug 04, 2024 09:47:45
Mandsaur, Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के सीतामऊ तहसील के ग्राम पाली में झमाझम बारिश के कारण नल का जल स्तर अचानक बढ़ गया जिससे एक युवक नाले के बीच में फंस गया। ग्रामीणों ने त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन चला और युवक को सकुशल बाहर निकाल लिया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KCKashiram Choudhary
Nov 21, 2025 08:15:38
Jaipur, Rajasthan:जयपुर। राजस्थान का पहला मॉडल बस स्टैंड शुरू नहीं हो पा रहा है। जयपुर में अजमेर रोड पर हीरापुरा में करीब 3 साल पहले तैयार हो चुका बस स्टैंड अब तक बसों के लिए बाट जोह रहा है। रोचक बात यह है कि इसके उद्घाटन की तारीख 4 बार बदली जा चुकी है, फिर भी यह शुरू नहीं हो पा रहा है। दरअसल जयपुर के हीरापुरा में पहला ऐसा बस स्टैंड बनाया गया है, जहां से राजस्थान रोडवेज की सरकारी बसें और प्राइवेट बस ऑपरेटर्स की प्राइवेट बसें एक साथ चलेंगी। यह बस स्टैंड राजस्थान राज्य बस अड्डा विकास प्राधिकरण के अधीन बनाया गया है। लेकिन विडंबना यह है कि बस स्टैंड शुरू ही नहीं हो पा रहा है। परिवहन विभाग ने जेडीए से इसके लिए भूमि आवंटित करवाई थी और जेडीए द्वारा ही इसका निर्माण करीब 3 वर्ष पहले पूरा कर लिया गया है। लेकिन अलग-अलग कारणों और अफसरों की कमजोर इच्छाशक्ति के चलते बस स्टैंड शुरू नहीं हो पा रहा है। बस के उद्घाटन की तारीख बार-बार बदली जा रही है। पिछले साल जुलाई में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बस स्टैंड का निरीक्षण किया था और इसे 15 अगस्त 2024 से शुरू करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद इस साल 1 अगस्त 2025 से भी बस स्टैंड को शुरू करने की योजना बनाई गई थी। वहीं ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की पिछली बैठक में 15 अक्टूबर 2025 से बस स्टैंड को शुरू किया जाना तय किया गया था। अब फिर से बस स्टैंड के निर्माण को लेकर और आस-पास सुविधाएं विकसित करने को लेकर बस अड्डा विकास प्राधिकरण ने जेडीए को पत्र लिखा है। बस अड्डा प्राधिकरण ने जेडीए से की सुधार की मांग - प्राधिकरण के संभाग प्रबंधक राकेश कुमार मीना ने JDC को लिखा पत्र - लिखा, बस स्टैंड के पीछे 80 फीट चौड़ी सड़क पर चारदीवारी में बनाएं गेट - पिछली सड़क पर बसों के आवागमन के लिए प्रवेश और निकास गेट खुलवाएं - दोनों गेटों के सामने मीडियन में कट खुलवाया जाए - 80 फीट चौड़ी सड़क पर आ रहे बिजली पोलों की शिफ्टिंग कराई जाए - 80 फीट चौड़ी सड़क से स्कीम की 100 फीट चौड़ाई की सम्पर्क सड़क बने - गोपालपुरा बाईपास के सम्पर्क स्थान में मीडियन में दोनों तरफ कट लगें, ट्रैफिक लाइट लगवाएं - वेस्ट वे हाइट्स की 200 फीट चौड़ाई की सड़क के गोपालपुरा बाईपास सड़क का संपर्क हो - इनके संपर्क स्थान पर मीडियन कट एवं ट्रैफिक लाइट लगवाई जाएं - मीडियन एवं अन्य स्थानों पर ट्रैफिक साइनेज बोर्ड लगाए जाएं ट्रैफिक पुलिस को लिखा, सर्विस रोड को वन-वे करवाएं राजस्थान राज्य बस अड्डा विकास प्राधिकरण ने ट्रैफिक पुलिस से जयपुर-अजमेर हाईवे के दोनों तरफ स्थित सर्विस रोड को वन वे कराए जाने की मांग की है। कमला नेहरू अंडरपास से भांकरोटा अंडरपास के बीच ट्रैफिक एकतरफा करवाए जाने के लिए पत्र लिखा है। प्राधिकरण ने एनएचएआई से भी कुछ कराए जाने की मांग की है। इसके लिए एनएचएआई को पत्र लिखा गया है। NHAI से कहा, बस स्टैंड के लिए ये कार्य करवाना जरूरी - अजमेर से जयपुर आते हुए भांकरोटा पुलिया के पास सर्विस रोड के सम्पर्क कट को बदलें - इस सम्पर्क कट को कमला नेहरू पुलिया के पास शिफ्ट करवाया जाए - यहां उचित डायवर्जन साइन बोर्ड भी लगवाए जाएं - जयपुर से अजमेर की ओर सर्विस रोड के सम्पर्क कट को कमला नेहरू पुलिया के पास करें - कमला नेहरू पुलिया से जयपुर की ओर से आने वाले ट्रैफिक के लिए कट बने - इसके लिए सर्विस रोड से मुख्य सड़क पर संपर्क कट खुलवा कर साइनेज लगाएं - भांकरोटा एवं कमला नेहरू नगर दोनों पुलिया पर पर्याप्त ट्रैफिक लाइट लगवाएं - हाईवे के दोनों तरफ 200 फुट बाईपास से भांकरोटा पुलिया तक सर्विस रोड है क्षतिग्रस्त - इस दोनों तरफ की सर्विस रोड की मरम्मत करवाने के लिए भी लिखा
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Nov 21, 2025 08:15:07
Jamshedpur, Jharkhand:सरायकेला के चांडिल थाना अंतर्गत एनएच-33 स्थित टाटा हाईवे होटल में देर रात अपराधियों ने फ़िल्मी अंदाज में ताबड़तोड़ फायरिंग कर सनसनी फैला दिया. जहां 10 से 15 की संख्या में आए युवको नें होटल के मालिक से सीसीटीवी फुटेज मांगा, मलिक ने सीसीटीवी फुटेज देने से इनकार किया, जिसके बाद फिर क्या था सभी युवकों ने पिस्तौल निकाला और ताबड़तोड़ होटल के बाहर फायरिंग करना शुरू कर दिया, वहीं कुछ युवकों ने होटल में तोड़फोड़ किया, वहीं होटल मालिक भाग कर अपनी जान बचाई, घटना से पूरे इलाके में डर का माहौल है, युवकों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग करने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गुलशन बेरवा दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं, पुलिस ने कहा है कि सभी आरोपी चिन्हित कर लिए गए हैं और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी, होटल मालिक रंजीत कुमार ने बताया कि दो दिन पहले इन्हीं युवकों के एक अन्य गुट के साथ होटल में मारपीट की घटना हुई थी. गुरुवार रात दूसरे गुट के युवक होटल पहुंचे और उस मारपीट का सीसीटीवी फुटेज मांगने लगे. जब फुटेज देने से इंकार किया गया तो युवकों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी और मौके से भाग निकले
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Nov 21, 2025 08:13:25
Jaipur, Rajasthan:जयपुर अजमेर रोड पर हीरापुरा में बना पहला मॉडल बस स्टैंड अभी शुरू नहीं हो पाया है। यह स्टैंड राजस्थान रोडवेज की सरकारी बसों और प्राइवेट बस ऑपरेटर्स की बसों को एक साथ चलाने के लिए बनाया गया है, पर निर्माण से लेकर उद्घाटन तक कई बार इंतजार और परिवर्तन के कारण शुरू नहीं हो पाया है। अब परिवहन विभाग ने फिर से कुछ कार्य करवाने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) को पत्र लिखा है। प्राधिकरण ने बस स्टैंड के पीछे 80 फीट चौड़ी सड़क पर गेट निर्माण, प्रवेश-निकास गेट, मीडियन कट, बिजली पोल शिफ्टिंग आदि کی मांग की है ताकि पांचक जगहों पर ट्रैफिक सुविधाएं निकल सकें और साइट से संपर्क सड़क बने। वहीं ट्रैफिक पुलिस के साथ सेवा रोड के वन वे करने, डायवर्जन संकेतक लगाने और हाईवे के दोनों तरफ लाखों फूट बाईपास से सर्विस रोड की मरम्मत जैसे कदम उठाने की वकालत भी की जा रही है। वर्ल्ड में भीख, और अन्य जगहों पर आवश्यक ट्रैफिक लाइट्स और साइनबोर्ड लगाने का सुझाव दिया गया है ताकि जयपुर- AJMER हाईवे पर ट्रैफिक का संचालन सुगम हो सके।closer PTI-काशीराम चौधरी
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Nov 21, 2025 08:12:56
Noida, Uttar Pradesh:Delhi: Police arrest two accused in Kirti Nagar murder case, weapon recovered. The murder case of Angad (32), resident of Basai Darapur, Moti Nagar, has been solved by Kirti Nagar Police, with the arrest of two key accused following meticulously conducted investigation. The police also recovered the weapon of offence, a paper cutter knife, along with the victim's mobile phone and the accused's blood-stained clothes. The case came to light on 17 November 2025, when a PCR call reported a male body near the Kirti Nagar railway tracks. On reaching the scene, police found the victim lying in a pool of blood in the bushes. A deep incised wound on the neck suggested a homicidal attack. The victim's mobile phone and other belongings were missing, prompting the registration of a case under FIR 5U/S 103(1) BNS at PS Kirti Nagar. Initial investigations revealed no eyewitnesses. CCTV footage near the victim's residence showed Angad was last seen with two individuals, later identified as Satyendra Chaudhary and Amar. Using local intelligence and technical surveillance, Satyendra was apprehended. During interrogation, he revealed the involvement of Harish Chandra, father of Amar, in planning the murder. Harish Chandra was subsequently arrested. Efforts are ongoing to locate Amar, who remains absconding. Police investigations established that the murder was revenge-driven. The victim had befriended Amar's sister and allegedly harassed her, sending abusive messages and threatening to leak objectionable videos. Despite repeated warnings and attempts at mediation, he did not stop, leading the accused to hatch a conspiracy to eliminate him. On 16 November 2025, Amar and Satyendra lured Angad to the Kirti Nagar railway tracks under the pretext of drinking and resolving the issue. After consuming alcohol, they overpowered him and slit his neck with the paper cutter knife. Harish Chandra maintained constant contact during the act. The arrested accused, Harish Chandra and Satyendra Chaudhary, are related as maternal uncle and nephew. The Kirti Nagar Police have confirmed that further investigation is underway, with efforts continuing to apprehend Amar and recover any remaining evidence.
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 21, 2025 08:12:13
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज अपने तीन दिवसीय जोधपुर प्रवास पर जयपुर से जोधपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बड़ी संख्या मौजूद रही। गहलोत के आगमन पर कांग्रेस परिवार में उत्साह स्पष्ट दिखा, लेकिन इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करने से परहेज़ किया। पत्रकारों के सवालों को अनदेखा करते हुए गहलोत चुपचाप एयरपोर्ट परिसर से बाहर निकल गए। एयरपोर्ट से रवाना होकर पूर्व मुख्यमंत्री सीधे शिवांची गेट स्थित स्वर्ग आश्रम पहुंचे, जहां वे एक शोक सभा में शामिल हुए। शोक सभा में उन्होंने दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। गहलोत का यह प्रवास व्यक्तिगत कार्यक्रमों और स्थानीय मुलाकातों पर केंद्रित बताया जा रहा है। जोधपुर में गहलोत के पहुंचने को लेकर राजनीतिक हलचल भी तेज रही, हालांकि मीडिया से दूरी बनाए रखने के उनके रुख ने कई तरह की चर्चाओं को जन्म दिया। कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे समय उनके साथ नजर आए। गहलोत का यह तीन दिवसीय दौरा राजनीतिक रूप से भी अहम माना जा रहा है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top