PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mandsaur458001

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष में जिला चिकित्सालय में लगा विशेष कैंप

Oct 01, 2024 10:11:41
Mandsaur, Madhya Pradesh
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष में आज जिला चिकित्सालय में एक कैंप का आयोजन किया गया जिसमें की वृद्धजनों के लिए विशेष सुविधाएं दी जा रही है एवं उनकी जांच कर इलाज किया जा रहा है सभी बीमारियों के डॉक्टर कैंप में उपलब्ध रहेंगे इसी के साथ ही आज जिन रक्त विरो ने रक्तदान किया था उनका भी सम्मान कर शील्ड प्रदान की जा रही है
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
TSTushar Srivastava
Oct 09, 2025 02:30:51
Lucknow, Uttar Pradesh:मायावती की रैली को लखनऊ में यातायात डाइवर्जन लागू रहेगा कानपुर मार्ग / आलमबाग / पारा की तरफ से आने वाले वाहन बाराबिरवा चौराहा से गीतापल्ली मोड़, बंगलाबाजार चौराहा, कांशीराम स्मारक स्थल की तरफ नहीं जाएंगे। इन्हें बौद्ध विहार मार्ग या आलमबाग चौराहा, टेढ़ी पुलिया या पिकेडली तिराहा होते हुए भेजा जाएगा。 बंगलाबाजार पुल चौराहा से गीतापल्ली मोड़, कांशीराम स्मारक स्थल, पकरी पुल चौराहा, बाराबिरवा चौराहा की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। इन्हें बंगला बाजार पुल पारकर बौद्ध विहार मार्ग या बंगला बाजार पुलिस चौकी तिराहा, किला चौराहा या जेल हाउस चौराहा, फतेहअली तालाब तिराहा होते हुए जाना होगा。 चारबाग / केकेसी की तरफ से आने वाले वाहन कुंवर जगदीश चौराहा से जेल हाउस चौराहा बंगला बाजार चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे। इन्हें फतेहअली तालाब, आलमबाग, छप्पन चौराहा, करियप्पा चौराहे की तरफ जाना होगा。 गोमती नगर । हजरतगंज से अमौसी एयरपोर्ट, कानपुर रोड की तरफ जाने वाले वाहन करियप्पा चौराहे से कुंवर जगदीश चौराहा, जेल हाउस चौराहा, कांशीराम स्मारक स्थल की तरफ नहीं जाएंगे। इन्हें तेलीबाग चौराहा, उतरेठिया चौराहा, शहीद पथ की ओर भेजा जाएगा। फतेह अली तालाब चौराहा से जेल हाउस चौराहा, बंगला बाजार चौराहा की तरफ जाने वाले वाहन आलमबाग टेढ़ी पुलिया या कुंवर जगदीश चौराहा, करियप्पा चौराहा होकर जाएंगे रायबरेली मार्ग से आने वाले वाहन तेलीबाग पुल चौराहा से बंगला बाजार पुल चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे। इन्हें तेलीबाग बाजार, सुभानीखेड़ा चौराहा, करियप्पा चौराहा होकर जाना पड़ेगा
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Oct 09, 2025 02:18:10
Bareilly, Uttar Pradesh:बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र की फोटो स्टेट दुकान पर एक छात्रा के साथ सरेआम मारपीट का मामला सामने आया है। छात्रा अपना प्रोजेक्ट लेने दुकान पर गई थी, लेकिन दुकानदार ने उसका हाथ पकड़ लिया बल्कि विरोध करने पर बाल पकड़कर खींचा और कई झापड़ मारे। जब छात्रा का दोस्त बीच-बचाव करने आया तो उसे भी बेरहमी से पीटा गया। पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, छात्रा रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज से बीएससी नर्सिंग कर चुकी है। उसने कॉलेज में जमा करने के लिए प्रोजेक्ट बनवाया था। बुधवार को वह अपने दोस्त के साथ बारादरी थाना क्षेत्र की एक फोटो स्टेट की दुकान पर प्रोजेक्ट लेने पहुंची। छात्रा ने जब दुकानदार से प्रोजेक्ट मांगा तो उसने उसका हाथ पकड़ लिया। विरोध करने पर आरोपी दुकानदार मोनू गोस्वामी ने छात्रा के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसने बाल पकड़कर खींचा, थप्पड़ मारे और उसे नीचे गिरा दिया। छात्रा का दोस्त बीच-बचाव करने पहुंचा तो आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया। मारपीट में दुकानदार की मां सुमन गोस्वामी भी शामिल हो गईं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि दुकानदार छात्रा के साथ बर्बरता से मारपीट कर रहा है जबकि आसपास मौजूद लोग तमाशा देखते रहे। छात्रा के दोस्त ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित छात्रा और उसके दोस्त को थाने लाकर मेडिकल कराया। छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मोनू गोस्वामी और उसकी मां सुमन गोस्वामी के खिलाफ मारपीट और छेड़खानी की धाराओं में केस दर्ज किया है।
0
comment0
Report
VKVishal Kumar
Oct 09, 2025 02:17:47
Saharsa, Bihar:एंकर - यूं तो बिहार के हाजीपुर का स्वादिष्ट चिनिया केला पूरे देश मे विख्यात है लेकिन अब बिहार के सहरसा में भी इन दिनों बड़े पैमाने पर स्वादिष्ट केले की खेती कर स्थानीय किसान मालामाल हो रहे हैं. जिले के नवहट्टा प्रखंड के हनुमान नगर में यहां के किसान धान मक्का को छोड़कर केले की खेती कर मालामाल हो रहे हैं, इन किसानों द्वारा उगाए गए केले बिहार के कई जिलों में भेजा जाता है जहां केले की विशेष डिमांड रहती है. खासकर छठ पर्व को लेकर यहां के किसान पिछले कई महीनों से केले की फसल की देखभाल कर अच्छी उपज कर रहे हैं चूंकि छठ पूजा में चढ़ाए जाने वाले केले के फल का विशेष महत्व रहता है. स्थानीय किसान राजमोहन साह बताते हैं कि वो पिछले 5 सालों से केले की खेती कर रहे हैं, फिलहाल वो 12 एकड़ में केले की खेती कर रहे हैं इनके द्वारा उपजाए के केले बिहार के दरभंगा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया सहित अन्य जिलों में भेजा जाता है. खासकर छठ पूजा को लेकर केले का काफी डिमांड बढ़ जाता है जिसकी तैयारी वो पिछले कई महीनों से कर रहे हैं, किसान बताते हैं ऊँचे स्थान वाले खेतों में केले की खेती की जाती है और कम लागत में दुगुना नफा कमाया जा सकता है. हालांकि इसबार बेमौसम बारिश से केले की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है.
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Oct 09, 2025 02:17:11
Noida, Uttar Pradesh:पंजाब बाढ़ के बीच केजरीवाल पर बिजली धोखा आरोप, भाजपा ने सवाल उठाए केजरीवाल ने दिल्ली में मुफ्त बिजली की आड़ में आर्थिक नियमों की अवेहलना की और यह स्थिति ला दी कि अब बिजली डिस्कॉम मनमानी बिजली दरें बढ़ाने की छूट पाती हैं – वीरेन्द्र सचदेवा नई दिल्ली, 08 अक्टूबर : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल सिर्फ बनावटी बातों के बाजीगर हैं। आज पूरा पंजाब बाढ़ से जूझ रहा है और अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि वह किसानों को बिजली रात को सप्लाई करते हैं। श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल दावा कर रहे हैं कि उनकी बदौलत दिल्लीवालों को 24 घंटे बिजली मिलती थी लेकिन उनकी जानकारी के लिए बता दें कि जब वे सरकार में नहीं थे तो उससे पहले भी दिल्लीवालों को 24 घंटे बिजली मिलती थी और आज उनकी सत्ता गए हुए 8 महीने हो गए हैं और दिल्लीवालों को आज भी 24 घंटे बिजली मिल रही है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि केजरीवाल ने दिल्ली में मुफ्त बिजली की आड़ में आर्थिक नियमों की अवेहलना की, बिजली डिस्कॉमों को उनके खातों में हेरफेर करने दिया और आज यह स्थिति ला दी है कि अब बिजली डिस्कॉम मनमानी बिजली दरें बढ़ाने की छूट पा गई हैं। अरविन्द केजरीवाल द्वारा बिजली डिस्कॉमों के साथ मिलकर अंडर द टेबल जो जहर बोया गया था उसका असर मध्यम वर्ग और गरीब परिवार के ऊपर सीधा पड़ने वाला है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि गरीब परिवारों को मिलने वाली मुफ्त बिजली की सब्सिडी बढ़ेगी और उसका पूरा भार सरकारी खजानों पर पड़ने वाला है जिससे विकास कार्य रुकेंगे। उन्होंने कहा कि अरविन्द केजरीवाल ने पॉवर डिस्कॉम से किक बैक लेने के लिए जो खेल खेला था अब उसका असर दिल्ली की
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Oct 09, 2025 02:16:53
Noida, Uttar Pradesh:नई दिल्ली, 08 अक्टूबर : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली में पिछले 11 सालों से एक ऐसी सरकार थी जिसने हिंदुओं के त्योहारों को रोकने उनमें व्यवधान डालने और हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की हर कोशिश की और आज जब भाजपा सरकार ग्रीन पटाखों के साथ दिवाली मनाने की बात कर रही है तो आम आदमी पार्टी को इसमें भी राजनीति नज़र आ रही है। श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि प्रमाणित ग्रीन पटाखों से ना तो दिल्ली में प्रदूषण को बढ़ेगा और ना ही हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचेगी। दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण और धार्मिक भावनाओं का सम्मान दोनों का संतुलन बनाकर रखना जरूरी है। पिछली सरकार ने दिल्ली में ना सिर्फ़ पटाखों पर बैन लगाकर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया बल्कि छठ जैसे महापर्व को नदी किनारे मनाने रोककर लाखों पूर्वांचलियों की आस्था का अपमान करने का काम किया। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकार ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय से ग्रीन पटाखे चलाने की अनुमति देने की मांग की है पर इस पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय जो भी फैसला देगा उसका भाजपा सरकार एवं दिल्ली की जनता सम्मान करेगी। परंपराओं का सम्मान करना और साथ ही प्रदूषण ना फैले यह दोनों भाजपा की प्राथमिकता है और हम इसके प्रति प्रतिबद्ध है। हमारा उद्देश्य है कि दिल्लीवाले इस बार खुशियों से जगमगाती दीपावली, स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण के साथ मनाए।
0
comment0
Report
RTRAJENDRA THACKER
Oct 09, 2025 02:16:25
Sadhara, Gujarat:કચ્છ યુનિવર્સિટીમાં એબીવીપી દ્વારા વિરોધ પ્રદર્શન કરવામાં આવ્યું હતું... પરીક્ષાને લગતા વિવિધ મુદ્દાઓને લઈને ABVP ના છાત્રો રજુઆત કરવા માટે પહોંચ્યા હતા... જે દરમિયાન રજીસ્ટ્રાર પોતાની ચેમ્બરમાં હાજર નહીં હોતા તેમની તેમની ખુરશી ઉપર રજીસ્ટ્રાર ખોવાયા છે અને શોધી આપનાર યોગ્ય ઈમાન આપવામાં આવશે તેવા પોસ્ટર લગાવી વિરોધ પ્રગટ કર્યું હતો.. સહજાનંદ ગર્લ્સ કોલેજમાં અભ્યાસ કરતી વિદ્યાર્થીની નું પરીક્ષાનું ફોર્મ જનરેટ નથી થવાના કારણે તે પરીક્ષા નહીં આપી શકાય તેવી રજૂઆત કરી હતી... કચ્છ યુનિવર્સિટિ અને સંલગ્ન કોલેજના વિદ્યાર્થીઓને કોપી કેસમાં રાહત મળે તથા સજા પૂરી કર્યા બાદ પણ યુનિવર્સિટી ની બેદરકારીના કારણે તેમના પરીક્ષાના ફોર્મ ભરાયા નથી... લાકડીયા કોલેજમાં ઈરાદાપૂર્વક 70 જેટલા વિદ્યાર્થીઓને ઇતિહાસ વિષયમાં નાપાસ કરવામાં આવ્યા હતા જેના કારણે રજૂઆત કરવામાં આવી હતી પરંતુ નિર્ણય ન થઈ શક્યો.... ગુજરાત સરકાર દ્વારા લેવામાં આવેલા તલાટી કમ મંત્રીની પરીક્ષા અને કચ્છ યુનિવર્સિટીની परीक्षा એક જ તારીખે હોવાથી કેટલાક વિદ્યાર્થીઓને મુશ્કેલી ઊભી થઈ હતી... તેથી કચ્છ યુનિવર્સિટી દ્વારા પરીક્ષાની તારીખોમાં ફેરફારની માંગ ABVP દ્વારા કરવામાં આવી હતી.. વિદ્યાર્થીઓના વિવિધ પ્રશ્નોને લઈને ઉગ્ર રજૂઆત ચાલી હતી... કચ્છ યુનિવર્સિટિ દ્વારા આ મામલે જવાબદાર કોલેજો સામે કાર્યવાહી કરવામાં આવશે તેવી આશા વ્યક્ત થઇ હતી... એ હવેime પ્રશ્નોનું ક્યારે ઉકેલ આવશે ഹેવું રહ્યું....
0
comment0
Report
RTRAJENDRA THACKER
Oct 09, 2025 02:15:19
Sadhara, Gujarat:રાપર શહેરમાં રાષ્ટ્રીય સ્વયંસેવક સંઘ દ્વારા સ્થાપના દિનની ઉજવણી રાપર રાષ્ટ્રીય સ્વયંસેવક સંઘની સ્થાપનાને ૧૦૦ વર્ષ થતા સંઘ દ્વારા રાપર શહેર તથા તાલુકાનાં અન્ય ગામોમાં વ્યાખ્યાનનાં કાર્યક્રમો યોજવામાં આવ્યા હતાં. જેમાં સામાજિક સમરસતા, પર્યાવરણ, પ્રબોધન, સ્વદેશી ભાવ, પંચ પરિવર્તન, નાગરિક કર્તવ્ય, જાગ રહા હૈ જન-ગણ-મન, નિશ્ચિત હોગા પરિવર્તનનો સમાવેશ થાય છે. વિજ્યાદશમીના દિવસને વિજય પર્વ તરીકે હજારો વર્ષોથી ઉજવામાં આવી રહ્યો છે. આ દિવસે ૧૦૦ વર્ષ પહેલા રાષ્ટ્રીય સ્વયંસેવક સંઘનો પ્રારંભ થયો હતો. શતાબ્દી વર્ષ સુધીની આ યશસ્વી યાત્રા જ્યારે વિજયશાળી શકિતનું પ્રતિક સમાન પથ સંચલન રાપરના મુખ્ય માર્ગો પર નિકળી બાદમાં સ્વામિનારાયણ મંદિર ખાતે કાર્યક્રમ યોજાયો હતો. જેમાં મહંત બાલકૃષ્ણદાસજી સ્વામી, શાસ્ત્રી સ્વામી વિજ્ઞાન સ્વરૂપદાસજી, કચ્છ વિભાગ સેવા પ્રમુખ રામજીભાઈ વીરા હાજર રહ્યા હતાં અને ઉદ્બોધનો કર્યા હતાં.
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Oct 09, 2025 02:03:39
Chatra, Jharkhand:चतरा के दिरीदाग पहाड़ी पर 8 अक्टूबर 2005 को माओवादी नक्सलीयों के साथ लोहा लेते हुवे shahid हुवे एसडीपीओ विनय भारती और अन्य जाँबाज जवानों को आज श्रद्धांजलि दी गई। यह श्रद्धांजलि शहर के कॉलेज रोड स्थित शहीद विनय भारती पार्क में आयोजित थी। मौके पर डीसी कृतिश्री जी एवं एसपी सुमित कुमार अग्रवाल सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने उनके अदम्य साहस और उनके शहादत को नमन करते हुवे उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। बताते चलें कि 8 अक्टूबर 2005 को हुवे इस नक्सली वारदात में चतरा के तत्कालीन एसडीपीओ विनय भारती, सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट जेडी अमर समेत एक दर्जन पुलिस के जवान शाहिद हो गए थे। बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दिरीदाग पहाड़ी पर माओवादियों द्वारा वसूले गए लेवी के रुपए से भरा एक बक्सा छिपाकर रखा गया है। इस सूचना पर एसडीपीओ विनय भारती अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्हें वहाँ वास्तव में एक आयरन चेस्ट (लोहे का बक्सा) मिला, जिस पर लिखा था कि यह रुपया पलामू जोन का है। जैसे ही अधिकारियों ने बक्सा खोला, उसमें एक जोरदार धमाका हो गया। बक्सा ब्लास्ट होने के साथ ही, पहाड़ी पर पहले से घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने पुलिस बल पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। माओवादियों के इस अचानक हमले में एसडीपीओ विनय भारती, सीआरपीएफ सहायक कमाडेंट जेडी अमर और एक दर्जन जवान शहीद हो गए थे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top