Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Khargone451001

खरगोन जिला क्षेत्र में मवेशी चराते समय तालाब में डूबने से दो बच्चियों की गई जान

Aug 01, 2024 06:26:55
Khargone, Madhya Pradesh

खरगोन जिले के बलकवाड़ा थाना क्षेत्र में एक घटना घटी। कुंडिया तालाब के पास मवेशी चराते समय तीन बच्चे नहाने लगे। गहरे पानी में जाने से दो बच्चियां डूब गईं, जबकि एक बच्चे को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गांव में शोक की लहर है और परिजन शोकाकुल हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HBHemang Barua
Nov 16, 2025 14:10:49
Noida, Uttar Pradesh:NIA MAKES A BREAKTHROUGH IN RED FORT AREA BOMBING CASE WITH ARREST OF SUICIDE BOMBER’S AIDE New Delhi, 16th November 2025 In a major breakthrough in the Red Fort area car bomb blast case, the National Investigation Agency (NIA) has arrested a Kashmiri resident who had conspired with the suicide bomber to carry out the terror attack which claimed 10 innocent lives and left 32 others injured. Amir Rashid Ali, in whose name the car involved in the attack was registered, was arrested from Delhi by the NIA, which had launched a massive search operation after taking over the case from Delhi Police. NIA investigations had revealed that the accused, a resident of Samboora , Pampore in Jammu and Kashmir, had conspired with the alleged suicide bomber, Umar Un Nabi, to unleash the terror attack. Amir had come to Delhi to facilitate the purchase of the car which was eventually used as a vehicle-borne Improvised Explosive Device (IED) to trigger the blast. NIA has forensically established the identity of the deceased driver of the Vehicle Borne IED as Umar Un Nabi, a resident of Pulwama District and Assistant Professor in General Medicine Department in Al Falah University at Faridabad. The anti-terror agency has also seized another vehicle belonging to Nabi. The vehicle is being examined for evidence in the case, in which NIA has so far examined 73 witnesses including those injured in the blast that rocked the national capital on 10th November. Working in close coordination with Delhi Police, Jammu & Kashmir Police, Haryana Police, UP Police and various sister agencies, NIA is continuing its investigation across states. It is pursuing multiple leads to unearth the larger conspiracy behind the bombing and identify others involved in the case RC-21/2025/NIA/DLI.
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Nov 16, 2025 14:10:38
Sitapur, Uttar Pradesh:यूपी के सीतापुर में महिला सिपाही की चप्पलों से पिटाई का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है सीसीटीवी फुटेज में दो महिलाएं तीन लोगों के साथ महिला सिपाही के साथ मारपीट कर रही है या महिला सिपाही गोंडा जिले में तैनात है रामपुर कला थाना क्षेत्र के बेहमा चौकी इलाके का मामला है। आपको बता दें कि महिला सिपाही से मारपीट का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है सीसीटीवी में सांप देखा जा सकता है की महिला सिपाही की चप्पलों से पिटाई की जा रही है और गाली गलौज किया जा रहा है कमेंट पास करने के चलते सिपाही का आरोपियों से विवाद हुआ महिला सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Nov 16, 2025 14:10:25
Noida, Uttar Pradesh:वंचित–शोषित–पीड़ित समाज एकता महा रैली में उमड़ा जनसैलाब,पूर्व प्रत्याशी हसीब खान सहित कई नेताओं ने भरी हुंकार बलरामपुर जनपद के उतरौला में सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के तत्वावधान में आज उतरौला में वंचित, शोषित, पीड़ित समाज एकता महा रैली का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र राजभर ने की। रैली में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक पहुंचे, जिससे पूरा मैदान खचाखच भरा दिखाई दिया। अपने संबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र राजभर ने उत्तर प्रदेश सरकार पर बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, गुंडाराज, बढ़ती महंगाई, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली जैसे मुद्दों पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने सरकार की लोककल्याणकारी नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश की जनता बदलते राजनीतिक माहौल का इंतजार कर रही है। उन्होंने महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण, वोटर पेंशन तथा सामाजिक न्याय से जुड़े मुद्दों को पार्टी की प्राथमिकता बताया। महेन्द्र राजभर ने कहा कि सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी ने 2027 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपनी रणनीति को मजबूत करना शुरू कर दिया है। साथ ही, उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव को भी पूरी ताकत के साथ लड़ने की घोषणा की। बिहार विधानसभा चुनाव में कथित धांधली को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि समाज को भ्रमित करने वाले नेताओं से सावधान रहने की जरूरत है। रैली में उतरौला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी हसीब खान ने भी जनता को संबोधित किया और पार्टी की नीतियों व जनहित मुद्दों पर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। इसके अलावा पूर्व लोकसभा प्रत्याशी श्रेया वर्मा, पूर्व विधायक नंदिता शुक्ला, गैसड़ी विधायक राकेश यादव सहित कई नेताओं ने सभा को संबोधित करते हुए सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए और पार्टी की मजबूती पर जोर दिया। मंच का संचालन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमरनाथ सिंह ने किया। कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता अश्वनी मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष अरविंद राजभर, प्रदेश महिला मंच अध्यक्ष सुनीता राजभर, प्रदेश प्रवक्ता जयप्रकाश पांडेय, आईटी सेल मीडिया प्रदेश अध्यक्ष पंकज राजभर, प्रदेश महासचिव रामशरण राजभर, प्रदेश संगठन मंत्री बृजेश यादव, आदित्य राजभर, शिवधान राजभर सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Nov 16, 2025 14:09:57
Hajipur, Bihar:बड़ी खबर वैशाली से है जहाँ बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर एक पेट्रोल पंप से हजारो रुपये लूट लिया। घटना बेलसर ओपी क्षेत्र के साइन बाजार की है। बताया जा रहा है कि दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे एक बाइक पर सवार तीन बदमाश साइन बाजार स्थित शाही पेट्रोल पंप पहुंचे जहां अपराधियों ने पहले पेट्रोल भरवाया फिर हथियार के बल पर दोनों नोजल मैन को कब्जे में लेकर उनका बैग छीन लिया जिसमें लगभग 50 हजार रुपये थे। इतना ही नहीं बेलसर की तरफ भागने के दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी कर दिया गया जिसका खोखा पुलिस ने बरामद कर लिया है।हैरत की बात तो यह है कि 2018 में इसी पेट्रोल पंप से अपराधियों ने लूटपाट की थी और लूटपाट के दौरान एक नोजल मैन की गोली मारकर हत्या कर दी थी। ऐसे में आज के लूट की सूचना मिलते ही लालगंज एसडीपीओ गोपाल मंडल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दे कि अपराधियों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसके आधार पर पुलिस अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि पुलिस कहाँ थी जब दिनदहाड़े अपराधियों ने ना सिर्फ लूट की घटना को अंजाम दिया बल्कि फायरिंग भी की। लिईहाजा देखना होगा कि पुलिस कब तक अपराधियों तक पहुंचती है।
0
comment0
Report
GLGautam Lenin
Nov 16, 2025 14:09:38
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Nov 16, 2025 14:09:24
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Nov 16, 2025 14:08:46
Panna, Madhya Pradesh:थाना प्रभारी पर गाली गलौज करने का आरोप लगाकर भाजपा नेता की अगुवाई पन्ना जिले के थाना धरमपुर में ग्रामीणों ने कर दी चढ़ाई, पुलिस मुर्दाबाद के नारों के बीच क्षेत्र में तनाव (बीती देर रात की घटना) आज इमलिहा गांव के ग्रामीणों ने आकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर अवैध रेत खनन का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता पर कार्रवाई की मांग की बाघिन नदी में रेत के अवैध को लेकर तराई अंचल में तनाव पन्ना जिले के तराई अंचल में स्थित धरमपुर थाना में 15 नवंबर की रात बवाल हो गया। थाना परिसर में घुसकर भाजपा नेता रामबाबू गौतम ने अपने समर्थकों के साथ पुलिस विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और थाना प्रभारी पर बेवजह गाली गलौज करने का आरोप लगाया। रामबाबू का कहना है कि थाना प्रभारी अनिल सिंह ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और गाली गलौज करते हुए फर्जी मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी आज दोपहर में धरमपुर थाना क्षेत्र के ही इमलिहा गांव के लगभग सैकड़ा भर ग्रामीण आए और नारेबाजी करते हुए भाजपा नेता पर रेत के अवैध खनन का आरोप लगाते हुए एक ज्ञापन asp वंदना चौहान को सौंपा। ग्रामीणों का आरोप है कि रामबाबू के रेत उत्खनन के ट्रैक्टरों से उनका जीना दूभर है। वही थाना बृजपुर के टी आई अनिल सिंह का कहना है कि उन्होंने भाजपा नेता के साथ कोई अभद्रता नहीं की। चूंकि इमलिहा गांव के ग्रामीणों द्वारा रेत के अवैध खनन और परिवहन की शिकायत आई थी। रामबाबू गौतम पर अवैध ट्रेक्टर चलाने के आरोप थे जिसकी जांच के लिए उनको थाना बुलाया गया था वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है कि कल देर रात थाने में हुए बवाल के बाद थाना प्रभारी के विरुद्ध भी आवेदन मिला है। उसकी जांच की जाएगी। और आज इन इमलिहा गांव के ग्रामीणों ने आकर थाना प्रभारी के पक्ष में रहते हुए रामबाबू के विरुद्ध कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है। इसकी जांच अजयगढ़ एसडीओपी को सौंपी जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे वैसी कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Nov 16, 2025 14:07:56
Delhi, Delhi:बीजेपी हर चुनाव को गंभीरता से लेती है, 12 वार्डो के उपचुनाव को लेकर हम आश्वस्त है अच्छे नतीजे आएंगे। ट्रिपल इंजन की सरकार डेवलपमेंट देगी, अभी बिहार ने पूरे देश को दिखा दिया है। बिहार का संदेश भी दिल्ली से जुड़ गया है, हर वार्ड में पूर्वांचल के लोग रहते हैं, उसका फर्क पड़ेगा। नगर निगम उपचुनाव में प्रचार में जुटे है हर वार्ड में एक जैसी बात नहीं करते 12 वार्डों के बारे पॉलिसी अलग-अलग है। उपचुनाव में हम सभी सीटों पर मजबूत है, चांदनी महल सीट पर भी हम मजबूत है बिहार में भी देखा bjp जेडीयू ने मुस्लिम सीटों पर भी जीत दर्ज की है, मुस्लिम वर्ग में भी अच्छा पढ़ा-लिखा तबका है जो bjp के साथ आना चाहता है。 आप का प्रचार एक दो सीट पर दिख रहा है बस, यही कांग्रेस का हाल है,
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 16, 2025 14:07:44
Sikar, Rajasthan:सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे की प्रसिद्ध धार्मिक नगरी में रविवार को कृष्ण पक्ष की अंधेरी द्वादशी के अवसर पर श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा। रविवार होने के कारण भीड़ में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखने को मिली। देशभर से आए श्रद्धालु बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी लगाकर मन्नतें मांगते और आशीर्वाद लेते नजर आए। दर्शनार्थियों के लिए श्री श्याम मंदिर कमेटी की ओर से बाबा श्याम का सतरंगी फूलों से विशेष एवं मनमोहक श्रृंगार किया गया जिसने भक्तों को आकर्षित किया। मंदिर परिसर में सुबह से लेकर देर शाम तक श्रद्धालुओं की आवाजाही लगातार बनी रही। भीड़ को देखते हुए श्री श्याम मंदिर कमेटी एवं पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किए गए। एएसपी दीपक गर्ग, डीवाईएसपी संजय बोथरा तथा थानाधिकारी पवन कुमार चौबे के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता पूरे दिन मुस्तैदी से तैनात रहा। पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित क्यूआरटी टीम भी लगातार क्षेत्र में निगरानी रखती रही और भीड़ प्रबंधन में सहयोग करती रही। जिससे दर्शन व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित होती रही। मंदिर की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए श्री श्याम मंदिर कमेटी के व्यवस्थापक संतोष कुमार शर्मा व विकास शर्मा अपनी टीम व पदाधिकारियों के साथ लगातार सक्रिय रहे। उनकी ओर से दर्शन, सुरक्षा, व्यवस्थाओं एवं भीड़ नियंत्रित करने की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया। अंधेरी द्वादशी पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ और श्याम दरबार में गूँजते जयकारों ने पूरे कस्बे में भक्ति और उत्साह का अद्भुत माहौल बना दिया.
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Nov 16, 2025 14:07:24
Banswara Rural, Rajasthan:एंकर- बांसवाड़ा शहर के सिविल लाइन क्षेत्र स्थित मीरा पार्क के पास खाली पड़े सरकारी क्वार्टरों में संदिग्ध गतिविधियां और सामान मिलने से स्थानीय निवासियों में भय का माहौल है। लोगों ने रात के समय आवाजाही की सूचना मिलने पर पुलिस को मौके पर बुलाया।स्थानीय निवासी और अन्य कॉलोनी वासियों ने बताया कि यह क्वार्टर सिवारियन से लगते हुए काफी समय से खाली पड़े हैं। उन्होंने कहा, "हमने काफी समय पहले इस बारे में कलेक्टर और आयुक्त को ज्ञापन भी दिया था." कुछ दिनों से मालूम पड़ा है कि जिस क्वार्टर के अंदर आज सभी कॉलोनी वासी इकट्ठे हुए हैं, उसमें काफी सामान रखा हुआ है। आठ-दस बैग और कपड़े अंदर पाए गए हैं। रात को यहां पर आवाजाही रहती है और आने-जाने की गतिविधियों की जानकारी मिलने पर पुलिस को भी फोन करके बुलाया गया। कॉलोनीवासियों ने आशंका जताई कि रात को आकर यहाँ अवैध गतिविधियों हो रही हैं। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि इन बैगों को जब्त करके जांच की जाए कि इनमें कौन सी सामग्री है। एक-दो बैग तो बिल्कुल नए पाए गए हैं। पुलिस के अनुसार "यह कोई पुराना क्वार्टर है। इसमें किसी लेडीज के कपड़े वगैरह रखे हुए हैं। कोई पागल महिला लगती है जो थैलियों में कपड़े भर रखे हैं। बाकी तो और कोई गतिविधि नहीं लग रही है।" कॉलोनी वासियों की शिकायत पर चेक किया गया है और कोई ऐसी चीज नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि कोई पागल ही होगा जो यहां आता-जाता होगा। पुलिस ने कॉलोनी वासियों से रेकी करने और कोई संदिग्ध गतिविधि होने पर पुलिस को सूचित करने को कहा है। क्वार्टर के अंदर दो कमरों में सूखे कपड़े, जूते और 8-10 सामान से भरे बैग मिले हैं। कॉलोनी वासियों ने पुलिस से सामान को जब्त करने की माँग की है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top