Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Khandwa450001

खंडवा के संजय नगर में लापता युवक का कुएं में मिला शव

Jul 31, 2024 07:39:13
Khandwa, Madhya Pradesh
खंडवा के संजय नगर में मंगलवार रात्रि से लापता युवक का कुएं में आज शव मिला। मामले को लेकर पदमनगर पुलिस जांच कर रही है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SMSamruddhi M Kolhe
Sept 16, 2025 11:33:09
Karjat, Maharashtra:शासकीय कार्यक्रमात राजकीय पुढाऱ्यांना संधी दिल्याने गटविकास अधिकारी यांच्यावर निलंबनाची राष्ट्रवादी कडून मागणी रायगडच्या मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहा भोसले यांच्याकडे राष्ट्रवादीची तक्रार . Anchor - रायगडच्या कर्जत मधील महाराष्ट्र समृद्ध पंचायत राज अभियान या कार्यक्रमात कर्जत मधील गटविकास अधिकारी यांच्यावर अजित दादांच्या राष्ट्रवादीने आता निलंबनाची कारवाई केली आहे.कर्जतचे स्थानिक आमदार महेंद्र थोरवे यांचे पुतणे आणि शिंदे शिवसेनेचे उत्तर रायगड जिल्हाप्रमुख प्रसाद थोरवे यांनी पंचायत राज अभियान कार्यक्रमात उपस्थित राहून स्वतःच्या प्रसिद्धीसाठी सोशल मीडियावर व्हिडिओ शेअर केली त्यामुळे अजित दादांच्या राष्ट्रवादीने याबाबत आक्षेप घेतला. एवढंच नाही तर कर्जतच्या गटविकास अधिकाऱ्यांनी अशा प्रोटोकॉल नसलेल्या पुढाऱ्यांना आमंत्रित करून शासकीय कार्यक्रमाचे उल्लंघन केले आहे त्यामुळे अशा राजकीय पुढाऱ्यांची पाठराखण करणाऱ्या गटविकास अधिकारी आणि उपमुख्यअधिकारी यांच्यावर निलंबनाची कारवाई व्हावी अशा आशयाचे पत्र कर्जत मधील राष्ट्रवादीच्या कार्यकर्त्यांनी रायगडच्या मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहा भोसले यांच्याकडे सादर केलं आहे. *BYTE - बबन पालकर राष्ट्रवादी कर्जत तालुका युवक अध्यक्ष (अ. प गट)*
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Sept 16, 2025 11:33:02
0
comment0
Report
AAAkshay Anand
Sept 16, 2025 11:32:53
Noida, Uttar Pradesh:बिहार के मुजफ्फरपुर में राजद MLA ने JDU नेत्री को दी हत्या की धमकी..बोचहां विधायक अमर पासवान के खिलाफ FIR दर्ज.. 4 करोड़ की जमीन पर दबंगई का आरोप.. बिहार के मुजफ्फरपुर के बोचहा से आरजेडी विधायक अमर पासवान के खिलाफ अहियापुर थाना क्षेत्र में एफआईआर दर्ज की गई है. उन पर जबरन जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा है. जदयू नेत्री सविता शाही के जमीन के पिलर तोड़ देने और हत्या के धमकी देने के मामले में विधायक अमर पासवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है डीजीपी के दखल पर पर एफआईआर दर्ज की गई है .प्रारंभिक जांच में आरोपों को सही पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया.25 अगस्त को अमर पासवान और उसके गुंडों ने जमीन पर लगे पिलर को उखाड़ दिया था.. जदयू नेता सविता शाही की ओर से दी गई लिखित शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई हुई है. यह मामला एक महीना से चल रहा था..मामले में जदयू नेत्री ने डीजीपी से मुलाकात की थी..मुख्यालय के हस्तछेप के बाद केस दर्ज हुआ.. वहीं पूरे मामले पर अपने उपर लगे आरोप पर सफाई देते हुए आरजेडी MLA अमर पासवान ने कहा सविता शाही का आरोप बेबुनियाद है.... जो आरोप सविता शाही ने लगाया कि उनके जमीन का पिलर तोड़ दिया है ऐसा मैंने कोई पिलर नहीं तोड़ा है..... ऐसा कोई सबूत है तो वो दिखाया जाए...... उन्होंने कहा जिस जमीन की बात सविता शाही कह रहीं है. उसपर न्यायालय में उन्होंने टाइटल सूट मुकदमा दर्ज कराया है जो चल रहा है..... सविता शाही सत्ताधारी दल जदयू की नेत्री है. जो प्रशासन पर दबाव देकर मेरे ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज कराया है..... अमर पासवान ने कहा सविता शाही पर अहियापुर थाना में 2021 में हत्या करने का मामला दर्ज है...... अमर पासवान ने सविता शाही पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो दबंग जदयू नेत्री है. और जनता के बीच उनका खौफ है..... उन्होंने कहा हम इस क्षेत्र के विधायक है. और हमारी छवि को खराब करने के लिए सविता शाही ने हमारे ऊपर बेबुनियाद आरोप लगाया है..... बाईट,-कोटा किरण कुमार,सिटी एसपी बाइट-: अमर पासवान ---- आरजेडी MLA ---- बोचहाँ विधानसभा ----- मुजफ्फरपुर
0
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Sept 16, 2025 11:31:37
Shahdol, Madhya Pradesh:एंकर –मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का एकदिवसीय शहडोल दौरा आज जारी है। इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता में कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 सितंबर को होने वाले धार दौरे को लेकर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश की कंपनियों को अवसर देने के बजाय विदेशी कंपनियों को बढ़ावा दे रहे हैं। इस मुद्दे पर उन्होंने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान” के शुभारंभ को लेकर मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार एक ओर महिलाओं के नाम पर नई-नई योजनाओं का शुभारंभ कर रही है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश और देश में महिलाओं की स्थिति जगजाहिर है। सिंघार ने आरोप लगाया कि योजनाओं के नाम पर केवल दिखावा किया जा रहा है, जबकि जमीनी हकीकत यह है कि महिलाएं आज भी असुरक्षा, उत्पीड़न और उपेक्षा का शिकार हो रही हैं। उन्होंने कहा कि वास्तविक सशक्तिकरण के लिए सरकार को केवल योजनाओं का उद्घाटन करने के बजाय ठोस कदम उठाने होंगे। बाइट01-उमंग सिंघार(मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष) बाइट02-उमंग सिंघार(मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष) बाइट03-उमंग सिंघार(मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष)
0
comment0
Report
RSRakesh Singh Thaku
Sept 16, 2025 11:31:02
Mungeli, Chhattisgarh:एंकर,,,छत्तीसगढ़ की सियासत में कांग्रेस ने भाजपा सरकार को घेरने के लिए ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान का बिगुल फूंक दिया है. पार्टी ने इस अभियान की जिम्मेदारी प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट को सौंपी है. वे 16 से 18 सितंबर तक लगातार दौरे करेंगे और जनता के बीच जाकर सरकार के खिलाफ माहौल बनाएंगे. कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बताया कि 16 सितंबर को सचिन पायलट मुंगेली से पदयात्रा और आमसभा के जरिए इस अभियान में शिरकत करेंगे.दोपहर 2 बजे मुंगेली पहुंचकर पुराना बस स्टैंड से मंडी तक पदयात्रा करेंगे इसके बाद वे मंडी के बाहर नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे..इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान हस्ताक्षर अभियान भी कराया जाएगा...कांग्रेस के इस प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के विषय मे मुंगेली कांग्रेस प्रभारी आलोक सिंह और जिलाध्यक्ष से खास बातचीत की हमारे संवाददाता ने बात की... WT- राकेश प्रताप सिंह टू कांग्रेस पदाधिकारी
0
comment0
Report
SSsubhash saheb
Sept 16, 2025 11:30:45
Dhamtari, Chhattisgarh:स्लग - लापता युवती का शव नहर से बरामद एंकर...... धमतरी जिले के कोतवाली क्षेत्र के विंध्यवासिनी वार्ड की रहने वाली सोनल सालुंके, जो टोस्ट फैक्ट्री में काम करती थी, चार दिन से काम पर नहीं जा रही थी...... इसी बीच वह अचानक घर से लापता हो गई..... परेशान परिवार ने पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई..... वही दो दिन बाद अर्जुनी थाना क्षेत्र के बोड़रा बड़े नहर में लोगों ने एक शव तैरते हुए देखा..... उन्होंने फ़ौरन पुलिस को इत्तला दी.... मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.... वही मौत की असली वजह अभी साफ़ नहीं है..... क्या सोनल की मौत नहर में डूबने से हुई या फिर किसी ने ग़लत इरादा कर उसे नहर में फेंक दिया..... यह राज़ पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही खुलेगा.... फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है बाईट - डॉक्टर राजेश सूर्यवंशी जिला अस्पताल धमतरी
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Sept 16, 2025 11:30:36
Narsinghpur, Madhya Pradesh:एंकर-नरसिंहपुर में स्थित एनटीपीसी पावर प्लांट से लोग अब बेहद परेशान होते नजर आ रहे हैं स्थानीय लोगों को जो सुविधा मिलनी थी वह नहीं मिल पा रही हैं इतना ही नहीं इस प्लांट में काम करने वाले अस्थाई मजदूर भी अब शोषण का शिकार होते दिख रहे हैं जिसके चलते आए दिन गाडरवारा स्थित एनटीपीसी पावर प्लांट के खिलाफ लोगों का गुस्सा टूटता है और आंदोलन और ज्ञापन देना आम बात हो गई है इतना ही नहीं इस एनटीपीसी पावर प्लांट के अधिकारियों पर यहां कर कार्यरत लोगो ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत भी की है और ताजा मामला आज का है जब पावर प्लांट में कार्यरत मजदूरों ने गाडरवारा में जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सोपा और ज्ञापन में अपनी 11 सूत्रीय मांगों का उल्लेख करते हुए कहा कि अगर जल्द उनकी यह 11 सूत्रीय मांगे नहीं मानी तो वह आंदोलन और उग्र होगा वही एनटीपीसी के आला अधिकारी कैमरे के सामने आने से बचते हैं और कुछ भी नहीं कहते जो समझ के परे हैं वहां हाल अब देखना होगा की एनटीपीसी प्लांट लोगों के लिए वरदान साबित होगा या फिर यूं ही अभिशाप बनकर रह जाएगा,,,,,,, बाइट,,, मयंक तिवारी बाइट,,, राम कौरव
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Sept 16, 2025 11:22:17
Churu, Rajasthan:चूरू विधानसभा- रतनगढ़ लोकेशन--रतनगढ़ संवाददाता- नवरतन प्रजापत मोबाइल-9414776072 राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष डॉ अरूण चतुर्वेदी रतनगढ़ , विभिन्न संगठनों द्वारा हुआ भव्य स्वागत व अभिनंदन पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि के नेतृत्व में हु अभिनंदन रतनगढ़। राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष डॉ अरूण चतुर्वेदी आज रतनगढ़ आए, वे सरदारशहर से सालासर बालाजी जाते समय रतनगढ़ में महर्षी निवास पर रुक कर कार्यकर्ताओं से रबरू हुए। इस दौरान पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी ने उनका शानदार स्वागत एवं अभिनंदन किया। पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि ने उन्हें साफा, लशॉल एवं पार्टी का दुपट्टा पहनाकर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर जिला प्रमुख वंदना आर्य एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश सारस्वत सहित दर्जनों सैकड़ों भाजपाई मौजूद रहे। इस दौरान अरुण चतुर्वेदी ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वित आयोग के गठन के मात्र एक माह में वित्त आयोग ने अपनी अंतिम रिपोर्ट राज्यपाल को सौंप दी थी। पंचायत और नगर निगम के पास अनुदान का पहले पैसा पहुंचा है । यह दुर्भाग्यपूर्ण है कांग्रेस सरकार में बार-बार मांग करने के बाद अंतिम चरण में घोषणा की गई तथा आयोग का गठन किया गया। वित्त आयोग के अनुशंसा के बिना पैसे नहीं पहुंचते, इस कारण पिछले दिनों जो अवरोध था इसलिए अभी हमने एक अंतिम रिपोर्ट सौंप दी है, तुरंत यह पैसा पहुंचा दिया जाएगा, आगे भी नियमित यह पैसा पहुंचता रहेगा, उन्होंने कहा पंचायत और निकाय कैसे आत्मनिर्भर बने इस को लेकर प्रयास जारी है, सरकार के अनुदान के आधार पर अपने क्षेत्र का भला नहीं कर सकते इसलिए इस दिशा में वित्त आयोग काम कर रहा है। चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस भूल गई इस बात को की उन्होंने लगातार 3 साल तक उन्होंने पंचायत के चुनाव करवाए, भारतीय जनता पार्टी में प्रतिबद्धता ह लगातार समय पर चुनाव कराने का दिशा में काम चल रहा है। उन्होंने कहा दिसंबर के आसपास राज्य सरकार निकाय एवं पंचायती राज का चुनाव करवा देगी। उन्होंने कहा कांग्रेस के पास केवल बतंगड़ खड़ा करने का काम रह गया है,हिमाचल का चुनाव जीते तो उनको कोई आपत्ति नहीं चूरू और राजस्थान की 11 लोकसभा में चुनाव जीते तो उन्हें आपत्ति नहीं होती, लेकिन जब लगातार चुनाव हार जाते हैं तो बार-बार चुनाव आयोग को आरोपित करना सही नहीं है। बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने बतंगड़ बना रखा है, वोटर लिस्ट रिवीजन का काम नियमित चलता है यह हर वर्ष होता रहता है जिस दिन विधानसभा या लोकसभा चुनाव के नामांकन का आखिरी दिन होता है तब तक वोटर लिस्ट कार्य जारी रहता है जिसका नाम कटता है उसकी सूचना चुनाव आयोग देता ह। बिहार के पूरे मामले पर किसी भी व्यक्ति ने आपत्ति दर्ज नहीं करवाई है केवल बतंगड़ बनाना कांग्रेस का कार्य रहा है। बाइट _डॉ अरुण चतुर्वेदी, अध्यक्ष वित आयोग राजस्थान। नवरतन प्रजापत जी मीडिया चूरू मो. 9414776072
3
comment0
Report
AAAkshay Anand
Sept 16, 2025 11:21:29
Noida, Uttar Pradesh:Kathmandu Breaking:-पीएम सुशीला कार्की ने दुनिया के जाने-माने आंख के डाक्टर संदूक रुइतलाई से मुलाकात की.. आग्रह किया स्वास्थ्य मंत्री के पद लिए लेकिन डाक्टर संदूक ने कहा- राजनीतिक इच्छा नहीं है .. Kathmandu Breaking:-1. प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने दूनियां के जाने-माने आंख के डाक्टर संदूक रुइतलाई जिन्हें भारत सरकार ने साल जनवरी 2018 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया था, से स्वास्थ्य मंत्रालय के पद के लिए आग्रह किया था लेकिन डा. संदूक ने मना कर दिया कहा- कोई राजनीतिक पद की इच्छा नहीं है। 2. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस ने पीएम कार्की से मंत्रीपद की इच्छा जताई लेकिन पीएम कार्की ने मना कर दिया। 3. कई पूर्व पुलिस प्रमुख ने कोशिश की लेकिन पीएम कार्की की रजामंदी नहीं मिली। 4. काठमांडू से आज पूर्व प्रधान मंत्री ओली की पार्टी NCP ने अपनी चुनावी अभियान शुरू कर दिया 5. नेपाल के दूसरे हिस्सों से भी लगभग सभी राजनीतिक दलों ने अपनी चुनावी अभियान शुरू कर दी।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 16, 2025 11:21:04
Jalgaon, Maharashtra:Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB,wkt FEED ON  2C SLUG- 16 09JALG_PACHORA_HIVARA_DAM Assigned by - Date- 16-09-25 File _VDO 4 Photo Byte -1 जळगाव. घाटनांद्रा,अजिंठा डोंगर रांगांमध्ये ढगफुटी सदृश्य पाऊस झाल्यामुळे पाचोरा तालुक्यातील हिवरा मध्यम प्रकल्प 100 टक्के भरला आहे.. हिवरा मध्यम प्रकल्प 100 टक्के भरला असून ओसंडून वाहत असल्याचे पहायला मिळत आहे... हिवरा धरण सलग 100 टक्के भरल्याने धरणावर अवलंबून असलेल्या 10 ते 12 गावांचा पिण्याचा पाण्याचा तसेच सिंचनाचा प्रश्न मिटला आहे हिवरा मध्यम प्रकल्पात पाण्याची आवक वाढली असून हिवरा नदी दुथडी भरून वाहत असून नदीला मोठा पूर आला आहे ओसंडून वाहणारे धरण पाहण्यासाठी परिसरातील गावांमधील नागरिकांची मोठी गर्दी झाली आहे. अगदी सांडव्याजवळ नागरिक तरुण उभे राहून जीव धोक्यात घालत सेल्फी काढत असून सुरक्षेच्या कुठल्याही उपाययोजना याठिकाणी करण्यात आलेल्या नसल्याचे चित्र आहे.. मोठी दुर्घटना घडण्याआधी प्रशासनाने खबरदारीच्या सुरक्षेच्या उपाययोजना कराव्यात अशी मागणी केली जात आहे याच ठिकाणचा आढावा घेतला आमचे प्रतिनिधी वाल्मीक जोशी यांनी....
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Sept 16, 2025 11:20:53
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:SLUG-- किशोरी को 12 बार डसने वाला साँप का हुआ रेस्क्यू ANCHOR-- कौशांबी में एक 15 साल की बच्ची को पिछले 40 दिनों में 12 बार सांप ने काटा। गांव में दहशत का माहौल था। अब आखिरकार सपेरों ने 5 घंटे की मशक्कत के बाद उस सांप को पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि यह ब्लैक कोबरा है। VO- सिराथू तहसील के भैंसहापर गांव में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी थी। 15 साल की रिया मौर्य को पिछले 40 दिनों में 12 बार सांप ने डसा। परिजनों का कहना है कि 22 जुलाई को खेत जाते समय पहली बार सांप ने रिया को काटा। इलाज के बाद वह ठीक हुई, लेकिन कुछ ही दिनों बाद फिर से सांप के डसने की घटनाएं होने लगीं। 27 से 30 अगस्त के बीच ही चार बार सांप ने हमला किया। इलाज में जमा पूंजी खत्म होने के बाद परिवार ने झाड़-फूंक का सहारा लिया। लगातार घटनाओं से घबराकर छोटे भाई-बहन ननिहाल चले गए और परिवार ने भी अस्थायी रूप से गांव छोड़ दिया। मंगलवार की सुबह बच्ची के पिता ने घर में बड़ा काला सांप देखा। तुरंत स्थानीय सपेरों को बुलाया गया। करीब 5 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आधा दर्जन लोगों ने मिलकर सांप को पकड़ लिया। रिया के परिजनों का कहना है कि सांप बेहद बड़ा और खतरनाक है। फिलहाल वन विभाग इस मामले की जांच कर रहा है। लेकिन जिस तरह एक ही बच्ची को बार-बार सांप ने डसा, उसने पूरे गांव में डर का माहौल पैदा कर दिया है। BYTE-- मोहम्मद साबिर, सपेरा
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top