Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Khandwa450001

खंडवा जिले के प्रभारी मंत्री ने ली बैठक, राहुल गांधी पर साधा निशाना

Oct 24, 2024 04:00:02
Khandwa, Madhya Pradesh

खंडवा जिले में प्रभारी मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, "राहुल गांधी को यह नहीं पता कि गेहूं कहां होते हैं। अगर उन्हें मेरी बात पर विश्वास नहीं है, तो उन्हें खेत में जाकर पूछना चाहिए कि क्या यह गेहूं का खेत है। वे यह नहीं बता पाएंगे क्योंकि उन्होंने हमेशा पीसे हुए आटे का सेवन किया है।"

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSunny Kumar
Dec 09, 2025 07:06:27
16
comment0
Report
NKNished Kumar
Dec 09, 2025 07:05:58
Patna, Bihar:भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रदेश कार्यालय में क्षेत्रीय बैठक आयोजित की गई है , बैठक में प्रमुख कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है ….बैठक में बिहार बीजेपी अध्यक्ष सह मंत्री बिहार सरकार डॉ दिलीप जायसवाल , संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया मौजूद रहे । इस दौरान डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा शाहाबाद ,मगध, पटना और जमुई में जितने भी प्रमुख कार्यकर्ता हैं उनके साथ विमर्श करेंगे ….उनका अभिनंदन करेंगे , जिस तरीके से फिर से एनडीए की सरकार बनी है कार्यकर्ताओं ने दिन रात मेहनत करके सरकार और संगठन को मजबूत करने का काम किया है , सरकार बनाने का काम किया है ….आज उनको आभार और अभिनंदन करेंगे , साथ ही साथ चुनाव में क्या सीख मिला क्या समझने को मिला आगे क्या सुधार करने को होगा इस पर भी समीक्षा करेंगे चर्चा करेंगे।
27
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Dec 09, 2025 07:05:48
Chittorgarh, Rajasthan:कपासन, चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 के सफल क्रियान्वयन के उद्देश्य से बूथ स्तर अधिकारियों और सुपरवाइजरों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम एसआर वाटिका में जिला कलेक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। समारोह में विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथ लेवल अधिकारी उपस्थित रहे। कपासन एसडीएम राजेश सुवालका, तहसीलदार नासिर बैग मिर्जा, राशमी एसडीएम अंजू शर्मा, वेणी प्रसाद और भोपालसागर एसडीएम महेश कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में समीक्षा बैठक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आयोजित कीं गईं। कपासन विधानसभा ने प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि जिले ने पांचवाँ स्थान हासिल कर सराहनीय उपलब्धि दर्ज की।
51
comment0
Report
JPJitendra Panwar
Dec 09, 2025 07:05:23
Karnaprayag, Uttarakhand:एंकर / भगवान श्री बद्रीविशाल के कपाट बंद होने के बाद अब शीतकाल में भी लोग भगवान बद्रीविशाल के दर्शन कर सकेंगे, यह बात कर्णप्रयाग पहुचे ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने ज्योतिर्मठ जाते वक्त कही , उन्होंने कहा कि लोगो मे इस बात का भ्रम है कि शीतकाल में भगवान के दर्शन व पूजा अर्चना नही होती है । उन्होंने यह स्पष्ट किया कि शीतकाल में भी भगवान की पूजा ठीक उसी तरह से होगी है जैसे ग्रीष्मकाल में बद्रीनाथ धाम में पूजा अर्चना की जाती है । बीओ 1 / तीन धामो की शीतकालीन यात्रा कर ज्योतिर्मठ जाते वक्त ज्योतिर्मठ जाते वक्त ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने देश और दुनिया के सनातनियों से आवाहन करते हुए कहा कि शीतकाल में भगवान बद्रीविशाल के दर्शनों के लिए आइए और पुण्य का भागी बने , उन्होंने कहा कि इन दिनों पहाड़ो में मौसम बहुत अच्छा है । शीतकालीन गद्दी स्थलों पर भगवान बद्रीविशाल की पूजा अर्चना नियमित होती है । शंकराचार्य की शीतकालीन यात्रा का ब्यापार मंडल चमोली ने भी स्वागत किया , जिला ब्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष और होटल कारोबारियों ने कहा कि शीतकालीन यात्रा से ब्यापार में तेजी आएगी , आपदा के कारण ग्रीष्मकाल में यात्रा में रुकावट आ जाने से ब्यापारियों को काफी नुकसान हो गया था लेकिन शीतकालीन यात्रा से नुकसान की भरपाई हो जाएगी । बाईट / अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती शंकराचार्य ज्योतिष्पीठ बाईट / ईश्वरी मैखुरी जिलाध्यक्ष ब्यापार मंडल चमोली बाईट / हरिकृष्ण भट्ट होटल कारोबारी
33
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Dec 09, 2025 07:05:09
Jaipur, Rajasthan:Jaipur - गे एनकाउंटर के नाम पर एक्सटॉर्शन गैंग का खुलासा स्पेशल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश की मॉनिटरिंग में हुई कार्रवाई खोरा बीसल थाना इलाके में स्पेशल पुलिस टीम की कार्रवाई बदमाश विशाल सिंह को किया गिरफ्तार बदमाश से अवैध हथियार और चोरी की बाइक की गई बरामद भी विशाल और उसकी गैंग ऑनलाइन एप "गे" से करते संपर्क फिर पीड़ित को अपने पुराने मकान में बुलाते, मकान का मुख्य गेट रखते बंद और पीछे से करते एंट्री मकान के अंदर लूटपाट कर भगा देते है युवक को आरोपी विशाल सिंह है अंकित आकोदा का सगा भाई विजेंद्र सिंह गुलाबबाड़ी मर्डर मामले में अंकित है अभी जेल में बंद पुलिस कर रही बदमाश विशाल सिंह से पूछताछ
24
comment0
Report
RSRavi sharma
Dec 09, 2025 07:04:58
Jammu, :कठुआ पुलिस ने प्रदीप अम्बेडकरिया को PSA के तहत किया गिरफ्तार, जिला जेल उधमपुर भेजा कठुआ कठुआ पुलिस ने विभिन्न आपराधिक और असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त प्रदीप अम्बेडकरिया को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (PSA) 1978 के तहत कार्रवाई की है। एसएसपी कठुआ मोहित शर्मा (IPS) के समग्र पर्यवेक्षण में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। 09 दिसंबर को SHO थाना कठुआ इंस्पेक्टर संदीप चिब, आईसी पीपी नगरी PSI रविंदर ठाकुर तथा डीएसपी मुख्यालय रविंदर सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम ने आरोपी प्रदीप अम्बेडकरिया पुत्र संसार सिंह, निवासी वार्ड नंबर 07 कठुआ (वर्तमान में चैक देसा सिंह, कठुआ) को हिरासत में लिया। पुलिस के अनुसार, वह एक habitual offender है और उकसाने वाले भाषणों व धार्मिक भावनाएं आहत करने वाली गतिविधियों में भी शामिल रहा है। आरोपी के खिलाफ थाना कठुआ में कई मामले दर्ज हैं, इसके अलावा, पुलिस थाने में इसके खिलाफ अन्य प्रतिकूल रिपोर्टें भी दर्ज हैं। आरोपी की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने उसका विस्तृत डोजियर तैयार कर जिला मजिस्ट्रेट कठुआ को भेजा। रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने प्रदीप अम्बेडकरी के खिलाफ PSA के तहत निरोधक वारंट जारी किया। वारंट की औपचारिकताएं पूरी करते हुए आज उसे जिला जेल उधमपुर भेज दिया गया। प्रदीप अंबेडकरी सोशल मीडिया पर “भगवान श्री राम एवं सनातन धर्म” के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के मामले में भी विवादों में रहा है। स्थानीय लोगों ने कठुआ पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है。
31
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Dec 09, 2025 07:04:46
:J&K Police at Ganderbal achieved a major breakthrough in a sensitive security case related to the violation No Flying Zone restrictions imposed during the Amarnath Ji Yatra–2025. A drone, illegally operated over the notified restricted area, was brought down by security forces using soft-kill methods to avert any potential threat to the Yatra. As per the MHA Guidelines, the entire Yatra corridor was strictly designated as a No Drone Zone, prohibiting any unmanned aerial vehicle activity to ensure foolproof security of the pilgrims and peaceful culmination of the yatra. Following the incident, FIR No. 26/2025, U/S 223 BNS was registered at Police Station Gund, and investigation was taken up. Furthermore, on the directions of SSP Ganderbal, Shri Khalil Ahmad Poswal-JKPS, a team of technical experts conducted a detailed forensic examination of the seized drone to retrieve operational data and identify the operators involved in using the drone over no fly zone. Based on the FSL report, Ganderbal Police was successful in identification of the accused individuals namely; Owais Muneer Khan, S/O Muneer Ahmad Khan, R/O Sanat Nagar, Srinagar and Farooz Ahmad Nengroo, S/O Abdul Rashid Nengroo, R/O Munwar-Abad, Khanyar, Srinagar who were responsible for flying the drone without any permission in the restricted zone. Both the accused have been apprehended and produced before the Hon’ble Court and charge-sheeted in the case. This swift and professional action by Ganderbal Police underscores the heightened vigilance maintained during the Amarnath Ji Yatra2025 and the unwavering commitment of security forces to ensure that no Anti-National Elements exploit any lapse to disrupt the pilgrimage. Ganderbal Police reassures the public of its dedication to safeguarding the sanctity and security of Amarnath Ji Yatra through proactive measures and prompt enforcement of the law.
48
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Dec 09, 2025 07:04:19
Srinagar, :मंज़ूर बज़ाज़: क Kashmir में लकड़ी की नक्काशी की खत्म होती कला को बचाते हुए श्रीनगर | फारूक वानी अब्दुल अज़ीज़ बज़ाज़, लाल बाज़ार श्रीनगर के एक जाने-माने लकड़ी की नक्काशी करने वाले कैलिग्राफर हैं, जिन्होंने अखरोट की लकड़ी की नक्काशी की सदियों पुरानी कश्मीरी कला को बचाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। आज, उनके बेटे, मंज़ूर अहमद बज़ाज़, इस समृद्ध विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं, और एक पारंपरिक कला को ज़िंदा रखे हुए हैं जो घाटी में धीरे-धीरे खत्म हो रही है। लकड़ी की नक्काशी हमेशा से कश्मीर की सबसे पसंदीदा कलाओं में से एक रही है, जो दुनिया भर से पर्यटकों को आकर्षित करती है। पर्यटक अक्सर यादगार के तौर पर अखरोट के बारीकी से नक्काशी किए हुए लकड़ी की चीजें खरीदते हैं, जबकि स्थानीय लोग उन्हें अपने घरों में सजावट के सामान के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। अपनी खूबसूरती के बावजूद, यह कला ज़िंदा रहने के लिए संघर्ष कर रही है क्योंकि कम युवा इस हुनर ​​को सीखने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। अब्दुल अज़ीज़ बज़ाज़, जिन्होंने अपनी विशेषज्ञता अपने बेटे को दी, उन्हें इस कला को बचाने के लिए कई प्रतिष्ठित सम्मान मिले। उन्हें स्टेट अवार्ड, कमला देवी अवार्ड, शिल्प गुरु अवार्ड और नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया, जो उन्हें 2014 में तत्कालीन भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने दिया था। मंज़ूर अहमद कहते हैं कि वह इस पारंपरिक कला के माध्यम से कश्मीर की सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वह कई स्थानीय युवाओं को ट्रेनिंग देते हैं, और उन्हें लकड़ी की नक्काशी को पेशे के तौर पर अपनाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने कहा, "यह कश्मीर की अनोखी पहचान है, और सरकार भी इस कला को बढ़ावा देने में हमारा साथ दे रही है।" मुख्य रूप से अखरोट की लकड़ी के साथ काम करते हुए, मंज़ूर कई तरह की चीज़ें बनाते हैं जैसे हाथी, रथ, और खूबसूरती से नक्काशी किए हुए पक्षी जिनमें गौरैया, चील, बत्तख और मोर शामिल हैं। वह कुरान की आयतों से लिखे हुए लकड़ी के टुकड़े भी बनाते हैं और भारत की सांस्कृतिक विरासत को उजागर करने के लिए महाभारत से प्रेरित डिज़ाइन भी बनाते हैं। हालांकि, मंज़ूर को भविष्य की चिंता है। उन्होंने कहा, "नई पीढ़ी इस क्षेत्र में आने को तैयार नहीं है," और इस अनमोल कश्मीरी कला को ज़िंदा रखने के लिए ज़्यादा जागरूकता और समर्थन की अपील भी कर रहे हैं
62
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Dec 09, 2025 07:03:56
Jaipur, Rajasthan:बाड़मेर में संविधान शपथ वाली अनोखी शादी राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाड़मेर में हाल ही में एक अनूठी शादी ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी। सॉफ्टवेयर इंजीनियर जगदीश वानर और एग्जामसेतू लिमिटेड की डायरेक्टर सौम्या मेघवाल ने भारतीय संविधान को साक्षी मानकर शपथ ली और दहेज रहित विवाह किया। यह शादी बाड़मेर के हवेली रिसोर्ट में आयोजित हुई, जहां दंपति ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के बजाय संविधान की प्रतियां हाथ में लेकर प्रतिज्ञा की। सौम्या ने शपथ में कहा कि वे जगदीश को जीवनसाथी स्वीकार करती हैं और उनके माता-पिता शांति देवी व मेहराराम वानर को अपने माता-पिता मानेंगी। जगदीश के पिता मेहराराम जोधपुर डिस्कॉम में कार्यरत हैं, जबकि सौम्या के पिता दीपाराम मेघवाल जलदाय विभाग में एक्सईएन हैं। यह विवाह दहेज प्रथा के खिलाफ एक मिसाल कायम करता है, जो समाज में व्याप्त कुरीतियों को चुनौती देता है। वीडियो वायरल होने से बाड़मेर ही नहीं, पूरे राजस्थान में चर्चा हो रही है। ऐसे आयोजन बहुजन समाज में संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ा रहे हैं। दुर्ग सिंह राजपुरोहित बाड़मेर
62
comment0
Report
Advertisement
Back to top