Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Khandwa450001

खंडवा के मुस्लिम युवक ने सनातन धर्म स्वीकार किया, महादेव की सेवा में जीवन समर्पित

PSPramod Sinha
Nov 11, 2025 05:19:40
Khandwa, Madhya Pradesh
खंडवा में मुस्लिम युवक ने अपनाया सनातन धर्म, कहा – अब महादेव का चौकीदार बनकर करूंगा सेवा खंडवा में आज एक मुस्लिम युवक ने सनातन धर्म अपना लिया। खंडवा का रहने वाला आमीर अब अंगद के नाम से पहचाना जाएगा। महादेवगढ़ मंदिर के पुजारी ने पूरे विधि विधान से इसे सनातन धर्म में प्रवेश करवाया। आमिर से अंगद बने युवक ने कहा कि उसे हिंदू धर्म अच्छा लगता है अब वह भगवान भोलेनाथ का भक्त बन महादेवगढ़ मंदिर की चौकीदारी करेगा। खंडवा के कोटवाडा गांव का रहने वाला आमिर खान निर्माणधीन मकानो में मजदूरी के चौकीदारी करता था। पिछले दिनों उसी के एक दोस्त मोहम्मद ने भी सनातन धर्म में प्रवेश किया था उसी से प्रेरित होकर उसने भी आज घर वापसी की। मंदिर के पंडितों ने मुंडन संस्कार, पंचामृत स्नान के बाद वैदिक मंत्र चारों और हवन पूजन के साथ उसे सनातन में प्रवेश करवाया। आमिर खान ने बताया कि वह लंबे समय से भगवान शिव की भक्ति से प्रभावित था। उसे महसूस हुआ कि शिव की सरलता, क्षमाशीलता और करुणा उसके जीवन का मार्ग बदल सकती है। इसी भावना से प्रेरित होकर उसने सनातन धर्म में वापस लौटने का निर्णय लिया। उसने कहा हिंदू धर्म उसे अच्छा लगता है। अंगद उर्फ आमिर खान आमिर खान ने खंडवा के प्रसिद्ध महादेव मंदिर समिति के संचालक अशोक पालीवाल से संपर्क साधा। उन्होंने अपनी इच्छा प्रकट करते हुए कहा कि वह इस्लाम धर्म का त्याग कर सनातन परंपरा में लौटना चाहता है और आगे का जीवन भोलेनाथ की सेवा में बिताना चाहता है। अशोक पालीवाल ने उसकी भावना का सम्मान करते हुए तत्काल आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कराईं। उन्होंने कहा कि किसी की आस्था और जीवन दर्शन का निर्णय व्यक्तिगत होता है और जब कोई व्यक्ति आत्मबोध के साथ धर्म परिवर्तन करता है तो यह सामाजिक सौहार्द का प्रतीक बन जाता है। हम सनातन में वापसी करने वाले लोगों का स्वागत کرتے हैं।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HKHARI KISHOR SAH
Nov 11, 2025 07:01:52
Delhi, Delhi:लाल किला के बाहर विस्फोट में श्रीनिवास पुरी के रहने वाले इकलौते चिराग की मौत हो गई. लाल किला मेट्रो स्टेशन के बाहर हुए धमाके में अब तक huit लोगों की जान चली गई है. वहीं हादसे में 33 वर्षीय अमर कटारिया, श्रीनिवास पुри वार्ड के निवासी, का आज अंतिम संस्कार कालकाजी शमशान घाट के बाहर किया गया. मृतक अमर कटारिया के पिता के मुताबिक, उनका बेटा भागीरथ पैलेस पर मेडिकल दुकान चलाता था जिसमें रोज की तरह वह सात बजे करीब घर के लिए निकल गया था. उस दौरान कार में ब्लास्ट हुआ और अमर के सिर पीछे से चोट लगने से उनका निधन हो गया. अमर अपने घर का इकलौता चिराग था; उनके पास एक बेटा भी है. इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरा सदमा दिया है. गृह मंत्री अमित शाह ने मौके पर पहुँचकर घटनास्थल की त्वरित जांच के निर्देश दिए और दोषियों को सजा दिलाने की बात कही.
0
comment0
Report
DRDivya Rani
Nov 11, 2025 07:01:34
Panchkula, Haryana:हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार, गांव गोरखनाथ (पिंजौर) पहुंचे हैं। वे यहां से श्री गुरु तेगबहादुर साहिब के 350वें शहीदी शताब्दी को समर्पित हिन्द की चादर महान नगर कीर्तन यात्रा का शुभारंभ करेंगे। सीएम को यहां आने पर पगड़ी पहनाई गई। इस समय वे समाज के लोगों के बीच मौजूद हैं。 हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वरिष्ठ उप-प्रधान सरदार गुरमीत सिंह रामसर ने बताया कि यह नगर कीर्तन यात्रा 11 नवंबर को गुरुद्वारा श्री नानक दरबार गांव गोरखनाथ से शुरू होकर गांव मंढावाला, नानकपुर, करणपुर, जोहलुवाल, कीर्तपुर, लोहगढ़, खेड़ा बसला से होती हुई गुरुद्वारा श्री मंजीसाहिब पिंजोर पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम होगा। इसी तरह दूसरे दिन 12 नवंबर को नगर कीर्तन यात्रा गुरुद्वारा श्री मंजीसाहिब पिंजौर से शुरू होकर कालका, टिपरा, मल्लामोड़, हिमशिखा, सीआरपीएफ कैंप से होती हुई गुरुद्वारा सिंह साहिब बख्शीवाला पहुंचेगी, जाकर रात्रि ठहराव होगा。
0
comment0
Report
SSSAURABH SAURABH
Nov 11, 2025 07:01:22
New Tehri, Uttarakhand:Tehri घनसाली, टिहरी: बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग को लेकर चल रहे आंदोलनों में मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के बयान के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद बिष्ट के बयान से आंदोलनकारी भड़क गए हैं और उन्हें शर्मनाक बताते हुए मर्यादा में रहने की चेतावनी दी गई है। कहा गया है कि अगर वे आंदोलन में जनता का साथ नहीं दे सकते हैं तो ऐसी बयानबाजी न करें जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। घटना के अनुसार घनसाली में 25 अक्टूबर से पिलखी और घनसाली बाजार बस अड्डे में डॉक्टरों की नियुक्ति सहित स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की मांग को लेकर आंदोलन चल रहा है, जिसमें रैली और मशाल जुलूस भी निकाले गए। फिर सीएमओ के बयान पर आंदोलनकारियों ने वार्ता के लिए बुलाए गए किन्तु बवाल हुआ और आंदोलनकारियों ने मोबाइल टॉवर पर चढ़ने की कोशिश की तथा कुछ ने तिहरी झील में जल समाधि की तैयारी का संकेत दिया, जिसे बाद में वापस आ गए और सीएमओ ने माफी मांगी। लेकिन नगर पंचायत अध्यक्ष के बयान ने आंदोलनकारियों को फिर से भड़काया है, जिन्होंने इसे शर्मनाक बताया है और मर्यादा में रहने की हिदायत दी है, साथ ही कहा गया कि यह सर्वदलीय आंदोलन है और अगर नेता सहयोग नहीं कर सकते तो ऐसी बयानबाजी न करें जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। Byte-2- भीमलाल आर्य, आंदोलनकारी, पूर्व विधायक घनसाली। Byte-3- विक्रम घनाता, आंदोलनकारी। Byte-4- नित्यानंद कोठियाल, आंदोलनकारी。 घनसाली में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली के मुद्दे पर जारी आंदोलनों के बीच बयानबाजी से माहौल गरमाता जा रहा है और जनाक्रोश बढ़ रहा है। समय रहते इस ओर ध्यान दिए जाने की जरूरत है ताकि आंदोलन उग्र न हो। Z मीडिया के लिए टिहरी सौरभ सिंह की रिपोर्ट。
0
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Nov 11, 2025 07:00:50
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Nov 11, 2025 07:00:34
Bikaner, Rajasthan:बीकानेर से खबर दिल्ली धमाके के बाद देशभर में अलर्ट, बॉर्डर सिटी बीकानेर में भी हाई अलर्ट, शहर से ग्रामीण इलाकों तक सुरक्षा एजेंसियां चौकस, रेलवे स्टेशन पर भी बढ़ाई गई चौकसी, रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ ने बढ़ाई सुरक्षा, आने जाने वाली तमाम गाड़ियों की चेकिंग की जा रही, DYSP कैलाश के नेतृत्व में स्टेशन पर सिस्टम अलर्ट दिल्ली धमाके के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं, और इसका असर बॉर्डर सिटी बीकानेर में भी साफ नजर आ रहा है शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक पुलिस और खुफिया विभाग पूरी तरह सतर्क मोड पर हैं बीकानेर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है स्टेशन परिसर में जीआरपी और आरपीएफ के जवान लगातार निगरानी कर रहे हैं आने-जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की सघन चेकिंग की जा रही है स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वारों पर भी कड़ी जांच व्यवस्था लागू है पूरा सिस्टम डीवाईएसपी कैलाश के नेतृत्व में अलर्ट मोड में काम कर रहा है सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरा तंत्र तैयार है।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Nov 11, 2025 07:00:21
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ जिला कलेक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं, बजट घोषणाओं, विकास कार्यों एवं अभियानों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्टर डॉ. राजोरिया ने भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित हो रहे विविध कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनभागीदारी सुनिश्चित कर कार्यक्रमों को सफल बनाएं। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर विजयेश कुमार पंड्या ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए मौसमी बीमारियों की रोकथाम, ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान, खाद्य सामग्री की जांच, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना एवं लाडो प्रोत्साहन योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की पेयजल सप्लाई, सड़कों की मरम्मत तथा जल जीवन मिशन के कार्यों की भी समीक्षा की।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 11, 2025 06:54:26
Jaipur, Rajasthan:जयपुर-राजस्थान के जंगलों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में 5 बाघिनों को दूसरे राज्यों से शिफ्ट किया जाएगा. 3 मध्यप्रदेश और 2 महाराष्ट्र से बाघिनें चरणबद्ध तरीके से राजस्थान लाई जाएंगी. सबसे खास बात यह है कि इन बाघिनों की राजस्थान में एंट्री हेलीकॉप्टर से होगी. जल्द ही वन विभाग को एयरफोर्स से मंजूरी मिल सकती है. नवंबर के आखिरी में चरणबद्ध तरीके से इन बाघिनों को लाया जा सकता है. रामगढ़ विषधारी में फिलहाल बाघों की संख्या 7 है, लेकिन इन बाघिनों के आने के बाद संख्या बढ़कर 12 होगी. पहले चरण में मध्यप्रदेश और दूसरे चरण में महाराष्ट्र से शिफ्ट करना हो सकता है. पेंच, कान्हा, माधव टाइगर रिजर्व से बाघिन लाई जा सकती है. राजस्थान में बाघ-बाघिनों और शावकों की संख्या पहली बार 150 पार पहुंच गई है. 24 या 25 नवंबर को इन बाघों को राजस्थान में शिफ्ट किया जा सकता है. रणथम्भौर से रायगढ़ आएंगे बाघ. रणथम्भौर में नर बाघ के लिए पर्याप्त जगह नहीं है, बाघ-बाघिन अनुपात बिगड़ा है. विशेषज्ञों के अनुसार एक बाघ पर तीन बाघिन होनी चाहिए, लेकिन वर्तमान में रणथम्भौर में बाघ और बाघिनों की संख्या बराबर है. मेल टाइगर के लिए पर्याप्त जगह नहीं, इसलिए अनुपात ठीक करने के लिए कुछ बाघों को रणथम्भौर से सरिस्का शिफ्ट किया जा सकता है. रणथम्भौर में 15 शावक, करीब 33-33 बाघ बाघिन हैं. रामगढ़ विषधारी देश का 52वां और राजस्थान का चौथा बाघ अभयारण्य घोषित किया गया था. यह अभयारण्य रणथम्भौर के बफर क्षेत्र के रूप में कार्य करता है. इसे मई 2022 में अधिसूचित किया गया था, जिसमें 481.91 वर्ग किमी का कोर क्षेत्र और 1019.98 वर्ग किमी का बफर क्षेत्र शामिल है.
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Nov 11, 2025 06:54:11
Noida, Uttar Pradesh:खेरली/अलवर खेड़ली में वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूरे होने पर भव्य आयोजन, स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का हुआ सम्मान अलवर जिले के खेड़ली में वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गांधी पार्क में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में देशभक्ति की भावना और स्वच्छता का संदेश देते हुए विधायक रमेश खींची ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को सम्मानित किया तथा स्वच्छ भारत अभियान की शपथ दिलाई। खेड़ली के गांधी पार्क में सोमवार को वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर वाइक रैली, स्वतंत्रता सेनानी सम्मान और स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कठिनूमर विधायक रमेश खींची शामिल हुए। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष संजय गीजगढ़िया, ईओ नरसी मीणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष शीलेन्द्र चौहान, नगरपालिका पार्षद, कार्मिकों और स्कूलों के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। गांधी पार्क देशभक्ति गीतों और नारे से गूंज उठा। कार्यक्रम में विधायक रमेश खींची ने खेड़ली कस्बे के चार स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारजनों को शाल, श्रीफल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के कारण आज देश आजाद है, और नई पीढ़ी को उनके संघर्ष से प्रेरणा लेनी चाहिए।
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Nov 11, 2025 06:53:20
Jamui, Bihar:जमुई: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में जहां जिले भर में मतदान शांतिपूर्ण माहौल में जारी है, वहीं पहली बार वोट डालने पहुंचीं युवतियों ने सरकार से अपनी नाराजगी और उम्मीद दोनों जताई। जमुई विधानसभा क्षेत्र की पहली बार वोटर नेहा प्रिया और सिमरन ने कहा कि वे लोकतंत्र के इस पर्व में भाग लेकर गर्व महसूस कर रही हैं, लेकिन कई स्थानीय समस्याओं से परेशान हैं। शास्त्री कॉलोनी की निवासी नेहा प्रिया ने कहा, “हमारे इलाके में जलजमाव की समस्या बहुत गंभीर है। बरसात के दिनों में तो जीना दूभर हो जाता है। अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। हम चाहती हैं कि सरकार इस समस्या पर जल्द कार्रवाई करे।” वहीं सिमरन ने कहा, “महिलाओं की सुरक्षा और शहर की साफ-सफाई को लेकर अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। क्लीनिंग की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए ताकि शहर साफ-सुथरा रहे。” दोनों युवतियों ने जमुई की वर्तमान विधायक श्रेयसी सिंह द्वारा महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना को सराहा, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि “महिला सशक्तिकरण को लेकर और भी ठोस काम करने की जरूरत है। सिर्फ कॉलेज बनाना काफी नहीं, रोजगार और सुरक्षा दोनों पर ध्यान देना होगा।” इन नई मतदाताओं ने उम्मीद जताई कि आने वाली सरकार महिलाओं की सुरक्षा, रोजगार और बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्यान देगी।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 11, 2025 06:52:21
0
comment0
Report
CRCHAITRALI RAJAPURKAR
Nov 11, 2025 06:52:07
Pune, Maharashtra:दिल्लीमध्ये झालेल्या भीषण बॉम्बस्फोटानंतर संपूर्ण देशात सुरक्षा यंत्रणा हायअलर्टवर आली आहे. त्याच पार्श्वभूमीवर पिंपरी-चिंचवड पोलिस आयुक्तालयाने देखील अलर्ट जारी केला असून, देहूर्यात संत तुकाराम महाराज मुख्य मंदिर परिसरात कडेकोट पोलीस बंदोबस्त तैनात करण्यात आला आहे. घातपात रोखण्यासाठी आणि भाविकांच्या सुरक्षेच्या दृष्टीने हा विशेष बंदोबस्त उभारण्यात आला आहे. देहूरोड पोलिस ठाण्याच्यावतीने घातपात विरोधी पथक, राज्य राखीव पोलीस बल गट क्र. ५, होमगार्ड पथक, तसेच पुणे शहर आणि रेल्वे पोलिस दलाचा समावेश असलेले सुमारे ३५० ते ४०० पोलिस अधिकारी व कर्मचारी या सुरक्षा व्यवस्थेत तैनात आहेत. यावेळी पोलीस अधिकारी मंदिर परिसरातील प्रत्येक हालचालीवर लक्ष ठेवून आहेत. भाविकांनी अफवांवर विश्वास न ठेवता शांतता आणि शिस्त राखण्याचे आवाहन पोलिसांकडून करण्यात आले आहे.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top