Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Khandwa450001

खंडवा में किसान ने जनसुनवाई में किया हंगामा

Jun 25, 2024 17:20:30
Khandwa, Madhya Pradesh

खंडवा की जनसुनवाई में एक किसान ने जमीन कब्जा मामले को लेकर हंगामा किया। सूचना के अनुसार एक किसान ने आरोप लगाया कि छैगांवमाखन की वरुड में उनकी 8 एकड़ जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। जिसके चलते पिछले 4 साल से वे खेती नहीं कर पा रहे हैं। किसान ने कलेक्ट्रेट के पूर्व अधिकारियों पर रिश्वतखोरी का आरोप भी लगाया। वहीं हंगामे के बाद किसान को जनसुनवाई से बाहर निकाल दिया गया।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RRRikeshwar Rana
Oct 25, 2025 16:32:50
Dantewada, Chhattisgarh:जो नक्सली कभी विकास की राह में रोड़े अटकाते थे, सड़कें खोद देते थे, सड़क निर्माण में लगी मशीनों में आग लगा देते थे सुरक्षा बलों पर आईईडी विस्फोट कर हमला करते थे — अब वही नक्सली मुख्यधारा में लौटकर नई राह पर चल पड़े हैं। दंतेवाड़ा जिले में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली अब सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ उठाते हुए स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। आत्मसमर्पण के बाद ये नक्सली अब बैंबू राफ्टिंग का प्रशिक्षण लेकर पर्यटकों को नौकायान करा रहे हैं। वहीं कुछ आत्मसमर्पित माओवादी अब इलेक्ट्रिशियन, प्लंबिंग और सिलाई मशीन का प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बनने की राह पर हैं। इनका कहना है कि प्रशिक्षण पूरा होने के बाद वे अपने-अपने गांव लौटकर गांव की समस्याओं का समाधान करेंगे — गांवों में लाइट और बोरिंग की जो दिक्कतें होती हैं, उन्हें खुद ठीक करेंगे। बाइट - आत्मसमर्पित माओवादी 1) सुंदर लाल कश्यप 2) अजय अलामी 3) इतवारी मंडावी
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Oct 25, 2025 16:32:00
Patna, Bihar:पटना ब्रेकिंग प्रतिमा कुशवाहा भाजपा में हुई शामिल...राजद के पूर्व महिला प्रदेश अध्यक्ष है प्रतिमा कुशाहीया... प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कराया ज्वाइन.... दिलीप जायसवाल का बयान राजद के कई पुराने और बड़े नेताओं ने भाजपा ज्वाइन किया है... वहा परिवार के अलावा किसी को इज़्ज़त नहीं इसलिए सभी लोग भाजपा ज्वाइन कर रहे है.... मुझे पूरा विश्वास है प्रतिमा कुश्वाहा के भाजपा में आने के बाद पार्टी मजबूत होंगी... विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है... मतदाता ने मन बना लिया है मोदी जी के गारंटी और नीतीश कुमार के विकास और क़ानून के राज पर जनता को भरोसा है... प्रतिमा कुश्वाहा का बयान... राजद में अब परिवार के अलावा कुछ नहीं है वहां लक्ष्मी जी बोलबाला है.. बाहरी लोग पार्टी और परिवार को खंडित कर रहे है.... आरक्षण NDA ने दिया उन्होंने सिर्फ परिवार को आरक्षण दिया....
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Oct 25, 2025 16:31:33
Chaka, :अब हम सड़कों पर उतरेंगे और विषम आरक्षण नीति को तर्कसंगत बनाने के लिए आंदोलन तेज़ करेंगे। सज्जाद लोन ने घोषणा की। राज्यसभा चुनाव NC-BJP के बीच एक फिक्स मैच था। राज्यसभा चुनावों ने गणितीय रूप से साबित कर दिया है कि NC और BJP के बीच एक फिक्स मैच था। लोन ने कहा। अगर चौथे उम्मीदवार को 29 वोट मिलते तो वह जीत जाता, लेकिन उन्होंने तीसरे उम्मीदवार को 31 वोट दिए। और यह भी आरोप है कि एक अवैध वोट NC का है। और उन्होंने जानबूझकर BJP की मदद करने की कोशिश की। मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूँ कि सारी क्रॉस वोटिंग NC ने की है। अगर RTI का प्रावधान है तो हम इसे साबित कर सकते हैं। गठबंधन से कुल सात विधायक BJP के साथ हैं और यह साबित हो चुका है। NC सभी को BJP का प्रतिनिधि कहती थी, लेकिन उन्होंने साबित कर दिया कि NC, BJP का प्रतिनिधि है। अगर उन्होंने कांग्रेस को सीट दी होती, तो हम भी वोट देते। NC के तीनों विजेता दिल्ली पहुँचते ही BJP के पक्ष में चले जाएँगे। सज्जाद ने मेहराज मलिक का बचाव करते हुए कहा कि वह भाजपा को वोट नहीं दे सकते थे। नेशनल कॉन्फ्रेंस को पता होना चाहिए कि वह बलिदान दे रहे हैं और जेल में कष्ट झेल रहे हैं। यह एक बेशर्मी भरा आरोप है। पीडीपी को मतदान से दूर रहना चाहिए था। अगर उमर अब्दुल्ला के पास क्रॉस वोटिंग करने वालों के नाम हैं, तो यह असंवैधानिक है। मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर शेख खुर्शीद ने भाजपा को वोट दिया हो। मैं सभी राष्ट्रीय दलों का सम्मान करता हूँ और राहुल गाँधी से अनुरोध करता हूँ कि या तो आप भाजपा के खिलाफ पूरी तरह से उतरें या फिर ऐसी पार्टियों का समर्थन न करें जो भाजपा की Representative हैं। क्या कांग्रेस ऐसे गठबंधनों के ज़रिए अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा का समर्थन नहीं कर रही है? मैं कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल उठाता हूँ। आरक्षण पर: अब हम सड़कों पर उतरेंगे और आरक्षण की पक्षपातपूर्ण नीति को तर्कसंगत बनाने के लिए आंदोलन तेज़ करेंगे। सज्जाद लोन ने घोषणा की।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 25, 2025 16:31:14
Patna, Bihar:केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव द्वारा भ्रष्टाचार मुक्त बिहार बनाने की बात कहने पर कहा भ्रष्टाचारी तेजस्वी जो दिन रात भ्रष्टाचार में डुबकी लगाता है वह भ्रष्टाचार क्या मिटाएगा. तेजस्वी ने कहा था कि मेरे परछाई पर अगर भ्रष्टाचार का आरोप लगेगा तो मैं खुद को सजा दूंगा. कोर्ट ने उन्हें सजा दी खुद वह सजा दे. बिहार के व्यवसाईयों को लूटने वाले जंगल राज्य वाले ना कभी भ्रष्टाचार मिटा सकते हैं ना किसी का भला कर सकते हैं. गरीबों के नौकरी के बदले जमीन ले लिया ये भ्रष्टाचार के मामलों में क्या बोलेंगे. राजद के कार्यकर्ताओं के गुंडागर्दी को बिहार की जनता ने देखा है.
0
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Oct 25, 2025 16:30:47
Charkhi Dadri, Haryana:निजी अस्पताल पर सीएम फ्लाइंग की रेड लगने से मचा हड़कंप : लैब व अस्पताल में खामियां मिलने पर मामला दर्ज, अस्पताल संचालक मौके से हुआ फरार चरखी दादरी। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता (सीएम फ्लाइंग) ने कस्बे के जुई रोड स्थित एक निजी अस्पताल में छापा मारा। यह कार्रवाई सीएम फ्लाइंग रोहतक प्रभारी सब इंस्पेक्टर पूनम रानी की अगुवाई में की गई। टीम में जिला स्वास्थ्य विभाग से डॉ. दयाल सिंह और पुलिस की ओर से एएसआई सोमबीर सिंह शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान टीम को लैब व अस्पताल में खामियां मिलने पर मामला दर्ज करने के लिए पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने अस्पताल संचालक डॉ. विनय कुमार और लैब संचालक अजय के खिलाफ 42, क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। एएसआई सोमवीर सिंह ने बताया कि अस्पताल संचालक मौके से फरार हो गया है। टीम में शामिल डाॅ. दयाल सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शुक्रवार को जुई रोड स्थित एक निजी अस्पताल में संचालित एनपीएम डायग्नोस सेंटर पर छापा मारा गया। मौके पर टीम को अस्पताल संचालक व लैब तकनीशियन मिले। निरीक्षण में सामने आया कि अस्पताल के अंदर मौजूद लैब में ब्लड सैंपल, सीबीएस, एलएफटी, केएफटी टेस्ट मशीन, रिकॉर्ड रजिस्टर व टेस्ट रिपोर्ट मिली लेकिन एमबीबीएस चिकित्सक या पैथॉलाजिस्ट चिकित्सक के हस्ताक्षर के बिना रिपोर्ट बनाई जा रही हैं। टीम ने जब अस्पताल संचालक से दस्तावेज दिखाने को कहा तो उन्होंने डीएमएलटी (डिप्लोमा इन मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी) का प्रमाण पत्र दिखाया। टीम को यहां सरकार से पंजीकृत या बीएमडब्ल्यू प्रमाण पत्र नहीं मिला। शिकायत में बताया गया कि अस्पताल संचालक डॉ. विनय कुमार बीएएमएस डिग्रीधारक हैं जबकि यहाँ एलोपैथी उपचार दिया जा रहा है। अस्पताल संचालक ने बताया कि उनके यहां चिकित्सक विजिट पर आते हैं लेकिन उनसे संबंधित रिकॉर्ड भी नहीं मिला। इससे पहले टीम ने कस्बे में एक निजी लैब पर भी जांच की। शॉटस : अस्पताल व लैब में सीएम फ्लाइंग की रेड और लैब संचालक को साथ ले जाती पुलिस के शॉट्स बाइट : डॉ दयाल सिंह सोमवीर, एएसआई
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Oct 25, 2025 16:30:06
Dehradun, Uttarakhand:उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 साल पूरे होने पर रजत जयंती वर्ष मनाया जा रहा है. राज्य स्थापना रजत जयंती सप्ताह के दौरान प्रवासियों के लिए विशेष सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. दूसरे प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का आयोजन राजधानी देहरादून में किया जा रहा है. 5 नवंबर को राजधानी देहरादून में दून विश्वविद्यालय में दूसरा प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन आयोजन किया जाएगा. मुख्यमंत्री के अपर सचिव और महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने जानकारी दी है कि देशभर के अलग-अलग राज्यों में कार्यरत अधिकारी और उद्योगपति इसके साथ ही राजनीति में विशेष स्थान रखने वाले उत्तराखंड मूल के सभी लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है. उत्तराखंड राज्य के विकास के लिए प्रवासी लोगों का प्रदेश से जुड़ा रहना बेहद जरूरी है. प्रवासी उत्तराखण्डियों का उत्तराखंड से जुड़ाव और उत्तराखंड के विकास में इसका खास महत्व है. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सीएम कार्यालय में प्रवासी उत्तराखंडी सेल का गठन किया है. मुख्यमंत्री प्रवासी उत्तराखंड डीजल के सदस्य और पूर्व उद्योग निदेशक सुधीर नौटियाल का कहना है कि देश के कई राज्यों से प्रवासी इस कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे हैं, जिसका लाभ उत्तराखंड राज्य को मिलेगा.
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Oct 25, 2025 16:29:33
Katni, Madhya Pradesh:कटनी में जमीनी विवाद पर बवाल, महिला और उसके भाई पर जानलेवा हमला, एक लाख रुपये की लूट कटनी के माधवनगर थाना अंतर्गत निवास पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम टेढ़ी में बीती शाम जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. आरोप है कि विवाद के दौरान कुछ लोगों ने एक महिला और उसके भाई पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना में घायल फूला बाई और उनके भाई गोविन्द गुनिया ने बताया कि आरोपी राजेश सिंह ठाकुर, प्रहलाद सिंह ठाकुर, मनोज ठाकुर, अमेले ठाकुर सहित उनके परिजन जबरदस्ती उनके घर में घुसने का प्रयास कर रहे थे. जब उन्होंने विरोध किया और गेट बंद किया तो आरोपियों ने बाहर से ईंट-पत्थर फेंककर हमला कर दिया. इसके बाद आरोपी जबरन घर के अंदर घुस गए और दुकान में रखे करीब एक लाख रुपये छीन लिए. इस दौरान गेट का ताला तोड़ते हुए वीडियो भी सामने आया है. पीड़िता के अनुसार हमलावरों ने डी.जे. का सामान तोड़फोड़ कर नष्ट कर दिया और लोहे की रॉड व लाठी से हमला कर उन्हें और उनके भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया. सूचना पर निवास चौकी पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहाँ उनका इलाज जारी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Oct 25, 2025 16:29:22
Patna, Bihar: तेजस्वी यादव ने बिहार के लिए ट्रेन परिचालन की घोषणा को लेकर केंद्र सरकार पर ततंज कसा.... केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही ट्रेनों का आंकड़ा रखते हुए तेजस्वी यादव ने रेल मंत्री पर निशाना साधा... राष्ट्रीय जनता दल ने कहा कि अश्वshini वैष्णव ने कहा था 12, हज़ार ट्रेन बिहार वासियों के लिए बिहार के लोगों के लिए चलाई जाएगी... छठ में सुविधा प्रदान करने के लिए दी जाएगी.... देश में 1300 ट्रेन चलती है उसमें 12, हज़ार ट्रेन बिहार को देने की बात करके जुमलेबाजी کی गई थी... 12 ट्रेन भी दे दिए होते तो परेशानी में कुछ कमी होती... केंद्र सरकार के रेल मंत्री जिस तरीक़े की बात करते हैं बिहार वासियों के साथ मजाक किया था छलावा किया था वह स्पष्ट रूप से दिख रहा hai... रेल मंत्री बताए है कि बिहार वासियों के साथ ऐसा भद्दा मजाक क्यों किया गया.. केंद्र सरकार ने फै़क्टरी तो नहीं दिया लेकिन जुमला बाज़ी किया... Byte: एजाज अहमद राजद प्रवक्ता... वही जनता दल यूनाइटेड ने कहा की तेजस्वी यादव NDA से बदला लेने की बात करते हैं उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है इतने वर्षों से बिहार की जनता उनसे बदला ले रही है... एक बार सत्ता में आने का मौक़ा मिला तो बिहार का बेड़ा ग़र्क़ कर दिया... लालू जी भी घड़ियाली आँसू बहा रहे हैं... ट्रेनों के माध्यम से बिहार आने वाले लोगों की चिंता कर रहे हैं आपने क्या किया IRCTC घोटाला लैंड फॉर जॉब घोटाला सब आपके राजनैतिक करियर को सुसज्जित करता है इसलिए यह झूठी सहानुभूति अपने पास ही रखे है तो अच्छा होगा... Byte : अभिषेक झा JDU प्रवक्ता.... कांग्रेस ने कहा की जिस प्रकार से छठ में भेड़ बकरियों की तरह लोग बिहार पहुँच रहे हैं... प्रधानमंत्री जी और उनका पूरा कैबिनेट जुमला करने में लगा हुआ था उन्होंने वादा किया था 12, हज़ार ट्रेन बिहार के लिए जाएगी... उनके वादों का क्या हुआ सब को पता है बिहार पलायन का दंश झेल रहा है लेकिन प्रधानमंत्री जब बिहार आते हैं तो 5 किलो अनाज की बात करते हैं यही प्रधानमंत्री कहीं और जाते हैं तो फ़ैक्ट्री लगाने की बात करते.... byte : शिशिर कौण्डिल्य, प्रवक्ता कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि आदरणीय लालू प्रसाद जी टिन का चश्मा उतारिए और देखिए कितने लोग बिहार आ रहे हैं रेल मंत्री तो आप भी थे आप बताइए कितने स्पेशल ट्रेनों का परिचालन आपने किया... ट्रेनों में लोग ठूस कर आते थे परिवार के आधे सदस्य स्टेशन पर ही छूट जाते थे वैसी स्थिति अब नहीं है AC रूम से निकल कर देखिए NDA सरकार की व्यवस्था स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं....
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 25, 2025 16:28:53
Patna, Bihar:लोकेशन पटना सांसद पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए बयान लालटेन नहीं एलइडी का जमाना है इस पर उन्होंने कहा प्रधानमंत्री को पता है कंप्यूटर देश में किसने लाया 1985 में राजीव गांधी के समय में नरेंद्र मोदी कहां थे अमेरिका से लड़कर राजीव गांधी ने भारत में कंप्यूटर लाया देश के युवा रेल युवा बना रहे हैं और पैसा अमेरिका दे रहा है भारत कुछ नहीं यह सिर्फ झूठ बोलते हैं राजीव गांधी ने कंपüter से लेकर बिजली तक राजीव गांधी लाई है कांग्रेस की देन है चिराग पासवान को कुछ पता नहीं है इसलिए बयान बाजी करते हैं इस देश में पहला दलित मुख्यमंत्री भोला प्रसाद शास्त्री कांग्रेस ने बनाया अब्दुल कपूर को मुख्यमंत्री बनाया राजीव गांधी ने कांग्रेस दलित और अल्पसंख्यक से डिप्टी सीएम होंगे इसके लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Oct 25, 2025 16:28:26
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ जिले में अंबा माता मेले का भव्य आयोजन हुआ। मेले में लगभग 20 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे और माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। श्रद्धालुओं ने मेले में लगी विविध दुकानों से जमकर खरीददारी की। झूले, चकरी, मिक्की माउस और ब्रेक डांस जैसे झूले ने बच्चों और युवाओं को खूब आकर्षित किया। ग्रामीण महिलाओं ने पारंपरिक मिट्टी के बर्तन — जैसे हांडी, कलेड़ी, तौलिया, छाछ रखने के बर्तन और पानी के मटके — खरीदे, जबकि बच्चों में खिलौनों की खरीद को लेकर खासा उत्साह देखा गया। मेले की व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए पंचायती राज विभाग, राजस्व विभाग, जलदाय विभाग, चिकित्सा विभाग, नगर परिषद प्रतापगढ़ तथा धमोत्तर पुलिस थाना के अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से प्रभावी व्यवस्था की गई। चिकित्सा विभाग की टीम ने भी शिविर लगाकर श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कीं।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top