Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jabalpur482003

जबलपुर हाई कोर्ट ने कंगना रनाउत की फ़िल्म 'Emergency' पर रोक लगाने वाली याचिका पर की सुनवाई

Sept 04, 2024 17:00:34
Jabalpur, Madhya Pradesh

जबलपुर हाई कोर्ट ने मणिकर्णिका प्रोडक्शंस, केंद्र सरकार, राज्य सरकार, सेंसर बोर्ड समेत अन्य पक्षकारों को नोटिस जारी किया है। याचिकाकर्ता का कहना है कि फ़िल्म के ट्रेलर में सिख समुदाय को क्रूर रूप में पेश किया गया है, जिससे उनकी समाज में गलत छवि बन सकती है। एक्टिंग CJ ने टिप्पणी की कि सिख समुदाय ने कोरोना काल में महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान की हैं। कोर्ट ने उन पक्षकारों को भी इलेक्ट्रॉनिक मोड से नोटिस जारी करने के निर्देश दिए जो सुनवाई के दौरान मौजूद नहीं थे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jan 23, 2026 12:42:53
Shahjahanpur, Uttar Pradesh:शाहजहांपुर में नाबालिग को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक महिला ने नाबालिक को अपने घर में बुलाकर एक युवक के साथ कमरे में बंद कर दिया। जिसके बाद नाबालिक के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। परिवार वालों की सूचना पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दुष्कर्म में साथ देने वाली महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। घटना थाना सदर बाजार क्षेत्र की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इसी क्षेत्र की रहने वाली मुन्नी उर्फ शकील नाम की महिला ने नाबालिक को अपने घर के बर्तन धोने के लिए उसे बुलाया था। और उसे ₹50 मजदूरी देने का लालच दिया था। नाबालिक जब घर में पहुंची तो वहां पर पहले से ही आरिफ नाम का युवक पहले से मौजूद था। जिसके बाद महिला ने घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। आरोपी आरिफ ने नाबालिक के साथ उसे बंधक बनाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। फिलहाल आरोपी और दुष्कर्म में साथ देने वाली महिला को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है और नाबालिक को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है।
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Jan 23, 2026 12:38:31
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Jan 23, 2026 12:37:46
Panna, Madhya Pradesh:1. पन्ना में 'यमराज' का रेड कार्पेट: हेलमेट पहनो वरना भैंसे पर बैठो! 2. यातायात पुलिस ने पन्ना में निकाली जागरूकता रैली। यांत्रिक: अगर आप पन्ना की सड़कों पर बिना हेलमेट हवा से बातें कर रहे हैं, तो जरा संभल जाइए! क्योंकि इस बार पुलिस की चालान बुक नहीं, बल्कि साक्षात यमराज का 'पाश' आपका इंतजार कर रहा है। पन्ना पुलिस ने सड़क सुरक्षा माह के तहत एक ऐसी तरकीब निकाली है कि नियम तोड़ने वालों के पसीने छूट रहे हैं। आज पन्ना शहर के चौराहे पर अचानक 'यमराज' प्रकट हो गए। उन्होंने कड़कती आवाज में चेतावनी दी— ”नियम तोड़ोगे, तो सीधे साथ ले जाऊंगा.....” कलाकार मोहन लाल जड़िया ने यमराज के वेश में लोगों को समझाया कि ड्राइविंग करते समय मोबाइल पर बात करना और ओवरस्पीडिंग करना असल में 'यमलोक' का कंफर्म टिकट कटाना है। सिर्फ डराना ही नहीं, पुलिस ने एक शानदार खबर भी दी है। यातायात प्रभारी नीलम लक्षकार ने बताया कि सड़क हादसे में घायलों की मदद करने वाले 'राहवीर' अब लखपति बन सकते हैं: गोल्डन ऑवर में अस्पताल पहुँचाने पर ₹25,000 का इनाम। वही देश के टॉप 10 मददगारों में शामिल होने पर ₹1 लाख की राशि। मददगारों को पुलिस या कोर्ट के चक्करों से पूरी तरह आजादी। पन्ना पुलिस का संदेश साफ है यमराज से डरें या न डरें, अपनी जिंदगी की कद्र जरूर करें। क्योंकि यमराज को अपने भैंसे पर 'एक्स्ट्रा सवारी' बिल्कुल पसंद नहीं है! बाइट: मोहन लाल जड़िया (यमराज कलाकार) बाइट: नीलम लक्ष्यकार (यातायात थाना प्रभारी)
0
comment0
Report
Jan 23, 2026 12:36:53
Orai, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन यूपी रिपोर्ट = अखिलेश सिंह जालौन में युवती के अपहरण के मामले ने पकड़ा तूल, पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर आरोपी सपा नेता को छोड़ने पर हिंदू संगठनों में आक्रोश, विश्व हिंदू परिषद समेत हिंदू समाज के सैकड़ो लोगों ने पीड़ित परिवार के साथ किया प्रदर्शन, सरोजिनी नायडू पार्क से विरोध प्रदर्शन करते हुए पैदल चलकर कोतवाली पहुंचे सैकड़ो लोग, आरोपी मुस्लिम युवक सपा नेता रिजवान मंसूरी उर्फ छोटू टाइगर समेत दो लोगों पर पुलिस ने दर्ज की थी एफआईआर, हिंदू संगठनों ने आरोपी सपा नेता पर लव जिहाद का आरोप लगाकर की कड़ी कार्यवाही की मांग, हिंदू संगठनों ने पीड़ित परिवार के साथ राज्यपाल को संबोधित एसडीएम-सीओ को सौंपा ज्ञापन, पीड़ित परिवार संग पहुंचे सैकडों लोगों ने आरोपी सपा नेता को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर ठोस कार्यवाही की मांग की,
0
comment0
Report
Jan 23, 2026 12:36:45
Prayagraj, Uttar Pradesh:*प्रयागराज मे पूर्व सांसद के ड्राइवर के भाई की गोली मारकर हत्या, हमलावरों ने दो गोलियां मारीं,बम फेंके,बीच-बचाव करने आया था मृतक युवक* प्रयागराज में पूर्व सांसद विनोद सोनकर के ड्राइवर के भाई शमशाद उर्फ अल्लू (18) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने उसके रिश्तेदार शमीम को पीट रहे थे, जब शमशाद ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमले में 3 अन्य लोग भी घायल हुए हैं ¹। घटना गुरुवार देर रात धूमनगंज के नीम सराय मोहल्ले में हुई। शमीम ने बताया कि 4 लड़कों ने मिलकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी थी, लेकिन आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया और हमलावर भाग गए। इसके बाद शमीम ने पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई और घर लौट आए। लेकिन कुछ ही देर बाद हमलावर 10-12 साथियों के साथ वापस आए और शमशाद पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने शमशाद को अस्पताल पहुंचाया,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डीसीपी सिटी मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि घरवालों ने हमलावरों में से चार लोगों के नाम बताए हैं और उनकी तलाश में टीमें लगाई गई हैं।
0
comment0
Report
Jan 23, 2026 12:36:32
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:झाँसी श्री गहोई वैश्य पंचायत झाँसी के तत्वावधान में 29वां सामूहिक विवाह सम्मेलन आज सिद्धेश्वर मंदिर परिसर स्थित विवाह वाटिका में धार्मिक रीति-रिवाजों एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर 10 जोड़े विधिवत विवाह बंधन में बंधे। कार्यक्रम में समाज के गणमान्य लोगों, वरिष्ठजनों, मातृशक्ति एवं युवाओं की बड़ी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गहोई वैश्य महासभा अध्यक्ष रामगोपाल छिरोलिया डललू भईया एवं महासभा महा मंत्री दीपक सांवला उपस्थित रहे। अतिथियों के आगमन पर तिलक व माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया, तत्पश्चात वि‌धिवत कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सुबह से ही आयोजन स्थल पर मांगलिक वातावरण बना रहा। परंपरागत सजावट, ढोल-नगाड़ों, मंगल गीतों एवं रस्मों के बीच नवदम्पतियों ने सात फेरे लेकर नए जीवन की शुरुआत की।
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Jan 23, 2026 12:35:44
Alwar, Rajasthan:सीबा ताज़ा मसाले – स्वाद, विश्वास और संघर्ष की कहानी एक छोटे से कमरे में, एक छोटी-सी चक्की मशीन के साथ…शुरू हुआ था स्वाद का एक बड़ा सपना。 दिन-रात की मेहनत, शुद्धता की प्रतिबद्धता और गुणवत्ता पर अटूट विश्वास —यही बना सीबा ताज़ा मसाले की पहचान。 धीरे-धीरे, घर-घर पहुंचा सीबा का स्वाद,और एक कमरे से निकलकर एक आधुनिक प्लांट तक पहुँचा यह सफर。 आज 30 अत्याधुनिक मशीनें, 100 से ज्यादा उत्पाद, 200 से अधिक SKU और भारत के 11 राज्यों में भरोसेमंद सप्लाई — यह है सीबा की ताकत。 पर सीबा सिर्फ मसाले नहीं बनाता, सीबा आत्मनिर्भरता गढ़ता है —जहाँ महिलाएँ मशीनें चलाकर अपने सपनों को उड़ान देती हैं。 पारंपरिक स्वाद और आधुनिक सोच के संगम, शशांक और साहिल की नई ऊर्जा के साथ सीबा हर दिन कुछ नया रच रहा है。 अब आपका पसंदीदा सीबा ताज़ा मसाला Amazon पर पूरे भारत में उपलब्ध。 सीबा ताज़ा मसाले — जहाँ हर कण में है मेहनत, हर स्वाद में है विश्वास।
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Jan 23, 2026 12:35:07
Katihar, Bihar:सुभाष पर स्पेशल स्टोरी -- आजाद हिंद फौज के नायक सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा को मिले उचित स्थान आज वही रेलवे का क्षेत्र है, जहां सुभाष चंद्र की प्रतिमा तो है, परंतु देखने वाला कोई नहीं। स्थानीय लोगों ने कहा पहले लोग करते थे प्रतिमा का देखभाल, अब वीरान हुई बस्तियां, अब देखभाल करेगा कौन? लोगों की मांग सुभाष की प्रतिमा को मिले अच्छे स्थान 1955 में की गई थी यहां पर समिति के माध्यम से मूर्ति की स्थापना तत्कालीन रेलवे के जमीन के आसपास बंगाली संस्कृति कारण सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित लोगों ने जी मीडिया से बात करते हुए कहा कि सुभाष की प्रतिमा को उचित स्थान दिला दीजिए, स्थानीय लोग आपका शुक्रगुजार होंगे ..... पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे का कटिहार रेल मंडल कभी अपने पुराने कॉलोनियों के कारण जहां गुलजार हुआ करता था । उसी स्थान पर 1955 में रेलवे कर्मचारियों के बने आवासीय मोहल्ले में रेलवे की बरीय पदाधिकारी का आना-जाना रहता था । चूंकि यहां 23 जनवरी को रेलवे के वरीय पदाधिकारी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर माल्यार्पण करने आते थे । परंतु आज वही रेलवे का क्षेत्र है, जहां सुभाष चंद्र की प्रतिमा तो है, परंतु देखने वाला कोई नहीं । अब उसे जो देख पा रहे हैं वह यह अदाकारा ही इसके पिता यहां माल्यार्पण करते थे वह या उनके संतान आज यहां पर आकर सुभाष जी की प्रतिमा का इज्जत बचा पा रहे हैं खाने के लिए रेलवे का क्षेत्र है परंतु नगर का कोई भी ऐसा भाग नहीं है जहां पर सुहास कितनी अच्छी प्रतिमा हो लोगों ने गुहार लगाया कि कभी यह वीरान जगह हम लोगों के पास से निकल जाएगा और सुभाष की प्रतिमा कहानी काशी जैसी ना हो जाए... लोगों ने जी मीडिया से बात करते हुए कहा कि सुभाष की प्रतिमा को उचित स्थान दिला दीजिए, स्थानीय लोग आपका शुक्रगुजार होंगे .....
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top