Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jabalpur482003

जबलपुर हाई कोर्ट ने कंगना रनाउत की फ़िल्म 'Emergency' पर रोक लगाने वाली याचिका पर की सुनवाई

Sept 04, 2024 17:00:34
Jabalpur, Madhya Pradesh

जबलपुर हाई कोर्ट ने मणिकर्णिका प्रोडक्शंस, केंद्र सरकार, राज्य सरकार, सेंसर बोर्ड समेत अन्य पक्षकारों को नोटिस जारी किया है। याचिकाकर्ता का कहना है कि फ़िल्म के ट्रेलर में सिख समुदाय को क्रूर रूप में पेश किया गया है, जिससे उनकी समाज में गलत छवि बन सकती है। एक्टिंग CJ ने टिप्पणी की कि सिख समुदाय ने कोरोना काल में महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान की हैं। कोर्ट ने उन पक्षकारों को भी इलेक्ट्रॉनिक मोड से नोटिस जारी करने के निर्देश दिए जो सुनवाई के दौरान मौजूद नहीं थे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSundram Kumar
Dec 16, 2025 08:21:03
Patna, Bihar:लोकेशन पटना नीतीश कैबिनेट में सात निश्चय पार्ट 3 लागू करने को लेकर के मोहर लगी है जिस पर जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि नीतीश कुमार जी के 20 वर्षों के शासन को देखेंगे तो सात निश्चय पार्ट वन और पार्ट 2 में बिहार के योजनाबद्ध विकास को लेकर एक रूप रेखा तैयार की और उसके बाद बिहार ने अविश्वसनीय ऊंचाई हासिल की अब यह जो 5 वर्षों का जो जनता से किया हुआ वादा है जिसमें नौकरियां रोजगार औद्योगिकरण निवेश है साथ ही साथ समाज के सभी वर्गों का सशक्तिकरण है. यह जो साथ निश्चय पार्ट 3 है यह बिहार को विकसित राज्य का स्वरूप देने में और पहुंचने में इससे काफी मदद मिलेगी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिला के हिजाब हटाने को लेकर और विपक्ष द्वारा सवाल खड़े किए जाने पड़ JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि कई बार राजद के नेताओं के बौखलाहट और बेचैनी को समझा जा सकता है. मुंगेरीलाल के हसीन सपने उन लोगों ने पाल रखे थे मुख्यमंत्री की कार्य शैली और उनके प्रति जो जनता का भरोसा है वही जनादेश में परिवर्तित हुआ है.
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Dec 16, 2025 08:20:26
Bhiwani, Haryana:पश्चिमी विक्षोभ के कारण 2 दिन रही धुंध अगले 3-4 दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना बारिश के कोई आसार नहीं, किसान गेहूं की फसल में करें सिंचाई दिन के समय का तापमान 20 डिग्री से ऊपर धुंध गिरेगी तो फसलों के लिए होगी वरदान साबित:किसान पश्चिमी विक्षोभ के कारण 2 दिन रही धुंध का असर देखा गया था। जोकि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का हल्का असर था लेकिन आगामी 3-4 दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है तथा बारिश के फिलहाल कोई आसार नहीं है।यह कहना है मौसम विशेषज्ञ डॉ देविलाल का。 मौसम के बारे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि दिन के समय का अधितम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तथा रात्रि न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस आकां जा रहा है।उन्होंने कहा कि आगामी कुछ दिनों में बारिश के आसार नहीं है, ऐसे में किसान अपनी गेहूं की फसल में सिंचाई कर सकतें हैं।जो किसान बारिश पर निर्भर हैं उन्हें फिलहाल इंतजार करना पड़ेगा। वहीँ किसान ने बताया कि पीछे 2 दिन धुंध थी वह फसल के लिए लाभदायक थी,आज धूप निकली है।उन्होंने कहा कि धुंध गिरती रहेगी तो फायदा होगा अन्यथा फसल सही नहीं होगी।
0
comment0
Report
SNShashi Nair
Dec 16, 2025 08:20:06
Hisar, Haryana:मुख्यमंत्री की हाँसी रैली मैं भीड़ की नज़र हांसी को ज़िला बनाने पर है । बीजेपी ने विधानसभा चुनाव मैं इसको अपने लोकल वादे मैं ज़ोर शोर से शामिल किया था । हिसार से अलग होकर हाँसी के नया ज़िला बनने की पुरानी मांग अब निर्णायक मोड़ पर है। 'प्रस्तावित ज़िला हांसी' के नक़्शे में हांसी, नारनौंद और बवानी खेड़ा उपमंडल के दर्जनों गाँव शामिल होंगे। भौगोलिक रूप से यह नया ज़िला बेहद अहम होगा, क्योंकि यह पश्चिम में हिसार, उत्तर में जींद, पूर्व में रोहतक, और दक्षिण में भिवानी—चार मौजूदा ज़िलों की सीमाओं को स्पर्श करेगा। इस पुनर्गठन से प्रशासनिक संतुलन बेहतर होने और क्षेत्र में विकास योजनाओं को तेज़ी मिलने की उम्मीद है। बीजेपी पहले से ही इसको संगठन के तौर पर ज़िला बना चुकी है । पुलिस ज़िला भी है हांसी ।
0
comment0
Report
SASHAKIL AHMAD
Dec 16, 2025 08:19:39
Agra, Uttar Pradesh:मनरेगा अब होगी 'जी राम जी' योजना, आखिर क्या है मोदी सरकार की तैयारी; आएगा बिल केंद्र सरकार की ओर से मनरेगा स्कीम का नाम बदलने की तैयारी है। इसे आम लोगों के बीच जी राम जी योजना के नाम लोकप्रिय बनाया जा सकता है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार इसे लेकर लोकसभा में विधेयक लाने की तैयारी है और इसके तहत 125 दिनों के रोजगार की गारंटी दी जाएगी। इस स्कीम का पूरा नाम होगा- विकसित भारत- गारंटी फॉर रोजगार ऐंड आजीविका मिशन (ग्रामीण)। इसे 'VB- जी राम जी' योजना भी कहा जा रहा है। बिल के ड्राफ्ट के अनुसार इस स्कीम को विकसित भारत 2047 के विजन से जोड़ा जाएगा। इसके तहत ग्रामीण स्तर पर रोजगार प्रदान किया जाएगा ताकि पलायन रुके और गांवों की व्यवस्था आत्मनिर्भर बन सके। बिल के अनुसार सरकारी कामों को इसी स्कीम के तहत कराया जाएगा। इसके माध्यम से जल संरक्षण, ग्रामीण ढांचागत सुविधाओं का विकास, आजीविका से जुड़े मिशनों पर काम होगा। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करने का प्रयास होगा कि खेती के पीक सीजन के दौरान गांवों में श्रमशक्ति की भी उपलब्धता बनी रहे। इन योजनाओं को पीएम-गति शक्ति से जोड़ा जा सकता है। इसके तहत होने वाले कामों की मॉनिटरिंग के लिए भी आधुनिक व्यवस्था का सहारा लिया जाएगा। इसके तहत जीपीएस और मोबाइल बेस्ड मॉनिटरिंग होगी। इसके अलावा इससे जुड़े कामों की प्लानिंग, ऑडिटिंग, फ्रॉड रिस्क मैनेजमेंट के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सहारा लिया जाएगा।
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Dec 16, 2025 08:19:14
Patna, Bihar:आरजेडी के MLC कारी सुहैब ने कहा एक बिहारी होने के नाते मुझे शर्म आ रही है और पूरे बिहारी को शर्म आ रही है, बिहार के तमाम लोगों को। और आप समझ सकते हैं कि भाजपा का ये षड्यंत्र है। और नवीन... वहां नवीन बाबू वहां वाले, उड़ीसा वाले जो मुख्यमंत्री थे उड़ीसा के नवीन बाबू, उनके एक हाथ हिला देने पर, नवीन पटनायक जी को जिस तरह से भाजपा ने बदनाम किया और इतने पुराने सहयोगी होने के बाद भी उनको सत्ता से हटाने का, उनको बर्बाद करने का सब कुछ किया, एक हाथ हिलाने पर। आप जानते हैं ये सारा षड्यंत्र भाजपा द्वारा कराया जा रहा है। और यही काम कोई भाजपा के नेता किए होते तो इतना देश भर में तमाम मीडिया पर नहीं चलता, उतार दिया जाता। क्योंकि आप जानते हैं कि मीडिया का यूज कैसे करती है भाजपा, वो क्योंकि उनको अपनी जागीर समझती है। बाइट---कारी सुहैब MLC RJD लेकिन नीतीश कुमार जी से ऐसी उम्मीद कभी नहीं थी। और मैंने पहले भी कहा है और फिर कह रहा हूं कि नीतीश कुमार न सेकुलर थे, न हैं, न रहेंगे। क्योंकि उनकी जो नीति रही है, जिस तरह से आरएसएस-भाजपा को लगातार उन्होंने जो जगह देने का काम किया है, या देश भर में आज अगर इस बार पुनः प्रधानमंत्री अगर नरेंद्र मोदी जी बने हैं और देश में हाहाकार मचा हुआ है, लोग परेशान हैं, हताश हैं, निराश हैं, तो उसके जिम्मेवार माननीय नीतीश कुमार जी हैं और चंद्रबाबू नायडू जी हैं। बाइट---कारी सुहैब MLC RJD आपको पता होगा पिछले दिनों अमित शाह जी से जदयू के दो बड़े नेता मिले थे बंद कमरे में, मीडिया में बातें आ गई थीं, कि नीतीश कुमार को हटा के भाजपा का मुख्यमंत्री कैसे बनाया जाए, जदयू का विलय कैसे भाजपा में किया जाए, ये सारी चीजों पर इनकी रणनीति बनी हुई है, और उसी काम में ये लगे हुए हैं। वो एक बानगी है। और आपने देखा ہوگا इस कार्यक्रम में नीतीश कुमार जी के इस हरकत पे भाजपा नेता जो वहां खड़े थे वो लोग किस तरह से ठठा के हंस रहे थे, और जो संघीय अधिकारी हैं वो भी हंस रहे थे। ये प्रायोजित कार्यक्रम था। और जो 'भूजा पार्टी' नीतीश कुमार जी की है, वो इसी काम में उनको लगा दिया गया है कि किस तरह से नीतीश कुमार जी को पूरी तरह से बीमार और रोगी साबित करके, उनको नजरबंद करके भाजपा का मुख्यमंत्री बनाया जाए。 बाइट---कारी सुहैब MLC RJD भाजपा ने जो जदयू के  भूजा पार्टी' हैं उनको इस काम में लगा दिया है। और आप जान रहे हैं कि लगातार नीतीश कुमार जी बीमार चल रहे हैं, लेकिन बीमारी किसी के साथ भी हो सकती है। लेकिन नीतीश कुमार जी को जिस तरह से भाजपा बदनाम कर रही है और जिस तरह से उनको हटाने की षड्यंत्र कर रही है, उनके बेटे को भी राजनीति में नहीं आने दिया जा रहा है, भूजा पार्टी के द्वारा रोका जा रहा है। पहले से भी लगातार आपने देखा होगा किस तरह से चीजें चल रही हैं। तो जदयू को ये जवाब देना चाहिए कि वो कब जो है भाजपा में विलय करने जा रही है, क्योंकि भाजपा ने भूजा पार्टी को इसी काम के लिए लगा दिया है। और माननीय नीतीश कुमार जी से ऐसी उम्मीद तो कम से कम बिहारियों को नहीं थी बाइट---कारी सुहैब MLC RJD जेडयू के प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा की देखिए विपक्ष का इस तरह का बयान जो है ना ओछी राजनीति के अलावा कुछ भी नहीं है और शायद उनकी नियति भी यही बन चुकी है। जब इनका शासनकाल था तो इन लोगों ने बिहार को बदहाल और अराजक बिहार बना करके छोड़ा हुआ था। और उसी बदहाल अराजक बिहार को माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने अपने विजन से और अपने संकल्प से और अपने लीडरशिप में, उन्होंने न सिर्फ विकासशील बिहार बनाया बल्कि अब विकसित और समृद्ध बिहार बनाने की दिशा में वो काम कर रहे हैं। न्याय के साथ सबका संकल्प को उन्होंने पूरा किया, महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम किया, तमाम वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ करके उन्होंने बिहार को आगे बढ़ाने का काम किया। बाइट---- अंजुम आरा JDU प्रवक्ता आज विपक्ष कह रहा है कि उन्हें उम्मीद नहीं थी। बिल्कुल उन्हें उम्मीद नहीं थी, कि इस तरह से समारोह लगा करके हजारों की संख्या में आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र कभी बांटा जाएगा, उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था अपने शासनकाल में। उन्होंने कभी ये सोचा ही नहीं था कि बिहार इतना विकास के मामले में आगे चला जाएगा। उनके उम्मीद के ये बाहर की चीज है, कि बिहार की आवाम नीतीश कुमार जी के लीडरशिप को इतना प्रचंड जनादेश अपने मुस्तकबिल के लिए, अपने बच्चों के भविष्य के लिए और बिहार को विकसित बिहार बनाने के लिए वो देगी। उन्हें बिल्कुल उम्मीद नहीं थी। बाइट---- अंजुम आरा JDU प्रवक्ता देखिए डेमोक्रेसी में जनादेश सबसे बड़ी चीज होती है। और माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की जहां तक बेटियों के मामले की बात है ना, और वो भी विशेष तौर पे कौन बेटियां? जो गरीब तबके की हैं, अल्पसंख्यक समाज की हैं, पसमांदा समाज की वो बेटियां जिनकी तालीम और रोजगार से जुड़े हुए मसले हैं, उसपे किसी को भी प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है। हमारे प्रोफेट मोहम्मद साहब की ख्वाहिश क्या थी? उनकी ख्वाहिश थी बेटियों के मामले में कि उनको अच्छी तालीम-तरबियत, एक अच्छी जिंदगी सुनिश्चित किया जाए। अगर हमारे प्रोफेट मोहम्मद साहब की ख्वाहिशों को किसी ने इंश्योर किया है, किसी ने पूरा किया है, तो उस शख्स का नाम श्री नीतीश कुमार जी है, ये हम नहीं भूल सकते हैं। बाइट---- अंजुम आरा JDU प्रवक्ता इमामगंज की घटना, बोल रहा है ना आज विपक्ष हमारा? यही इमामगंज है हमारा। बिहार के अन्य कई ऐसे जगह हैं जहां पे महिलाओं के साथ, अल्पसंख्यक महिलाओं के साथ बदसलूकी की गई है, दुर्व्यवहार किया गया, और ये बैठ करके मूकदर्शक बन करके देखते रहे हैं। देखिए माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का संपूर्ण जीवन सोशल जस्टिस के लिए है, धर्मनिरपेक्षता के लिए रहा है, महिला सम्मान के लिए समर्पित रहा है। इसमें किसी के भी प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने महिलाओं को, बेटियों को एक बहुत बड़ी और बहुत मजबूत पहचान दी है बाइट---- अंजुम आरा JDU प्रवक्ता बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा ने कहा आरजेडी अपनी चिंता करे। आरजेडी की इन्हीं आदतों के कारण 80 से घटकर 24-25 पे आ गई है। और अगर पॉलिटिकल मैसेज के साथ लोकतंत्र में संवाद नहीं करेगी आरजेडी, तो आरजेडी जीरो पे चली जाएगी। अभी उनके नेता को बिहार में रहकर आम लोगों के बीच जाना चाहिए था, जिन लोगों ने उनको मतदान किया है उसकी चिंता करनी चाहिए थी, तो वो फिर से जदयू और बीजेपी की चिंता में लग गए। वो जितना जदयू-बीजेपी की चिंता करेंगे, जदयू-बीजेपी उतना आगे बढ़ेगी, उनकी संख्या बढ़ेगी। ज्यादा चिंता किए इसीलिए न हम लोग ज्यादा संख्या लेकर के आए। बाइट--- जीवेश मिश्रा विधायक बीजेपी जहां तक कल डॉक्टर को प्रमाण पत्र देने का सवाल है, माननीय मुख्यमंत्री जी, उनके दादा तुल्य उम्र के हैं, दादा तुल्य उम्र के। उन्होंने अगर शक्ल देखने की दृष्टिकोण से, जो प्रमाण पत्र दे रहे थे जिसका एक फोटो विजुअल आता, उन्होंने आग्रह किया कि उसके लिए... उस बच्ची को कोई आपत्ति नहीं है, बिहार के लोगों को कोई आपत्ति नहीं है, जदयू को क्या आपत्ति है? कोई अगर दादा अपने पोती का शक्ल दिखा के एक फोटो प्रमाण पत्र के साथ लेना चाहता है, ये उम्र है ना? नीतीश जी ने जितना किया है बिहार के लिए, सभी समाज के लिए, केवल राजद के लोगों ने माइनॉरिटी के लिए ढिढोरा पीटने का काम किया है। इस बिहार के अंदर अगर किसी ने माइनॉरिटी के हित में काम अगर किया है, तो वो एनडीए की सरकार है, माननीय नीतीश कुमार जी के नेतृत्व वाली सरकार है। तो ये सारे माइनॉरिटी के लोग भी समझ रहे हैं। आरजेडी के लोगों का तो काम है लोगों को भड़काना और अपनी रोटी सेकना। तो इसीलिए हासिए पे चले गए हैं, अपनी चिंता करें, जदयू-बीजेपी की चिंता ना करें वो。 बाइट--- जीवेश मिश्रा विधायक बीजेपी पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता ऋषि मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री ने किया वह महिलाओं के साथ अपमान है किसी भी महिला के साथ ऐसा नहीं कर सकते हैं खास करके बिहार का मुख्यमंत्री हो या किसी राज्य का मुख्यमंत्री हो महिलाओं के साथ ऐसा नहीं कर सकते औरत क्या पहन के आई है इससे आपको मतलब नहीं होना चाहिए जिन महिलाओं को 10000 रुपया देकर वोट लिए उन्हीं का अपमान कर रहे हैं बाइट---ऋषि मिश्रा पूर्व विधायक कॉंग्रेस नेता
0
comment0
Report
Dec 16, 2025 08:17:52
1
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Dec 16, 2025 08:17:47
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Dec 16, 2025 08:17:30
0
comment0
Report
Dec 16, 2025 08:17:20
2
comment0
Report
VSVIPIN SHARMA
Dec 16, 2025 08:16:47
Kaithal, Haryana:कलायत क्षेत्र के युवक को पुर्तगाल भेजने के नाम पर लाखो की ठगी मामले में गुजरात निवासी आरोपी काबू विदेश भेजने के सब्जबाग दिखाकर आमजन से ठगी करने वाले आरोपियों पर एसपी उपासना के निर्देशानुसार लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। ऐसे ही विदेश में रोजगार दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने के मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा प्रभारी इंस्पेक्टर ओमप्रकाश की अगुवाई में ASI संदीप कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी पनवेल पैलेस कच्चा चौरासी सूरत गुजरात निवासी बुहामिलन को सूरत गुजरात से काबू किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि गांव सजूमा निवासी अनीता देवी की शिकायत अनुसार उसका बेटा विशाल बेरोजगार है और रोजगार के उद्देश्य से विदेश पुर्तगाल जाना चाहता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात फेसबुक के माध्यम से मिलन बुहा नामक व्यक्ति से हुई, जिसने स्वयं को विदेश भेजने का एजेंट बताया और विदेश में नौकरी दिलवाने का भरोसा दिलाया। शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपी ने उसके घर आकर बातचीत की और बेटे को पुर्तगाल भेजने के लिए कुल 6 लाख रुपये खर्च आने की बात कही। आरोपी की बातों में आकर शिकायतकर्ता ने विभिन्न तिथियों में गूगल पे के माध्यम से आरोपी के मोबाइल नंबर पर कुल 3 लाख 16 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। आरोपी ने दो महीने के भीतर युवक को विदेश भेजने का आश्वासन दिया, लेकिन तय समय बीत जाने के बावजूद न तो युवक को विदेश भेजा गया और न ही पैसे लौटाए गए। जब शिकायतकर्ता ने बार-बार आरोपी से संपर्क किया तो वह कभी बहाने बनाता रहा और बाद में फोन उठाना भी बंद कर दिया। पैसे वापस मांगने पर आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई। जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी द्वारा 1 लाख रुपये पीड़ित को लौटा दिए गए। व्यापक पूछताछ उपरांत आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया。
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Dec 16, 2025 08:16:00
Mathura, Uttar Pradesh:यमुना एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण एक भयानक सड़क हादसा हुआ। आगरा से नोएडा की तरफ माइलस्टोन 127 के पास 8 बसें और 3 कारें आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहनों में तुरंत आग लग गई, जिसमें एक भाजपा नेता सहित 13 लोगों की जलकर मौत हो गई है। हादसे में 66 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें 20 एम्बुलेंस द्वारा मथुरा जिला अस्पताल, वृंदावन संयुक्त जिला अस्पताल और गंभीर घायलों को आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मानव अंग मिले, डीएनए से होगी पहचान मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है, क्योंकि बसों में जले हुए और कटे हुए मानव अंग मिले हैं। पुलिस ने इन अंगों को 17 पॉलिथीन बैगों में भरकर एकत्र किया है, जिनकी पहचान अब डीएनए टेस्ट के जरिए की जाएगी। यह हादसा थाना बलदेव क्षेत्र में हुआ। 6 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन जिलाधिकारी के निर्देश पर, पुलिस, फायर ब्रिगेड और SDRF के 50 जवानों तथा 9 थानों की पुलिस ने 6 घंटे में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया। हादसे के चलते एक्सप्रेस-वे पर 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया था। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि टक्कर के बाद बम फटने जैसा धमाका हुआ। लोग जान बचाने के लिए बसों के शीशे तोड़कर कूदने लगे, लेकिन थोड़ी देर में बसें जलकर राख हो गईं। उन्होंने आरोप लगाया कि रेस्क्यू कार्य करीब एक घंटे बाद शुरू हुआ। इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं, जिसका नेतृत्व ADM प्रशासन अमरेश करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों के लिए ₹2-2 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top