पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया पर दिए गए बयान के बाद उन पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज इंदौर पहुंचे और जब पत्रकारों ने विजय शाह को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस नाटक कर रही है, मामला न्यायालय में है. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष पर भी मामले दर्ज है ,वहीं कांग्रेस के अन्य बड़े नेताओं पर भी मामले दर्ज हैं. तीन तलाक राम मंदिर जैसे मुद्दों पर कांग्रेस न्यायालय का सम्मान तक नहीं करती है।

Indore - पहलगाम हमले पर मंत्री विजय शाह का विवादास्पद बयान, FIR दर्ज
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के गौरी दत्त धर्मशाला में दर्जनों की संख्या में बाहरी महिलाएं निवास कर रही थी. सूचना के बाद मौके पर सीओ सिटी, महिला थाना प्रभारी व कोतवाली थाने की टीम पहुंच गई। मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई हैसीओ सिटी ने बताया कि यह सभी राजस्थान की रहने वाली हैं और यह घुमंतू जातियां है।
जिलाधिकारी चन्दौली चंद्र मोहन गर्ग द्वारा जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया का निरिक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने मरीजों से मिल रही अस्पताल की सुविधाओ को लेकर वार्ता किया. जिसके बाद एमरजेंसी रूम, जन औषधी, लैब, समेत चिकित्सको ओपीडी कक्ष का निरिक्षण किया गया।
बैतूल जिले में खाद्य विभाग में अटैचमेंट पर पदस्थ कर्मचारी कलेक्ट्रेट कार्यालय के शौचालय में अचेत अवस्था में पड़े हुए मिले है। कर्मचारी की अचेत अवस्था में पड़े होने की जानकारी लगते ही कलेक्ट्रेट कार्यालय में हड़कंप मच गया। तुरंत ही कर्मचारी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने कर्मचारी को मृत घोषित कर दिया। मृतक कर्मचारी का नाम अजय पवार बताया जा रहा है. जो खाद्य विभाग में अटैचमेंट पर लिपिक का कार्य कर रहा था। फिलहाल अस्पताल प्रबंधन मृत कर्मचारी के शव का पोस्टमार्टम करवा रही है।
राजन इण्टरनेशनल एकेडमी में प्लेवे से इण्टर मीडिएट के मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। प्रबंधक निदेशक शिखा चतुर्वेदी ने सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों का हौसला बढाते हुये कहा कि वैसे तो सभी छात्र हमारे लिये महत्वपूर्ण है, किन्तु कुछ छात्र जो प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करते हैं. उन्हें इसलिये पुरस्कृत किये जाता है. जिससे परस्पर शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा बढे और छात्र स्वतः प्रेरणा से बेहतर शिक्षा की ओर आगे बढे। कहा कि राजन इण्टरनेशनल एकेडमी अब एक वृहद शैक्षणिक परिवार बन चुका है।
सिकंदराराऊ में अंतिम हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 859 वीं जयंती कासगंज रोड स्थित ममता फार्म पर बहुत भव्य तरीके से मनाई गई। जयंती समारोह का शुभारंभ करणी सेना के प्रदेश महासचिव निशांत चौहान राष्ट्रवादी ने अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान जी के छवि चित्र का तिलक एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान ने मुगल आक्रांताओं से लोहा लिया था और मुहम्मद गौरी को 17 बार युद्ध में पराजित किया। पृथ्वीराज चौहान को शब्द भेदी बाण विद्या में महारथ हासिल थी, वह एकमात्र ऐसे योद्धा थे जो शब्द भेदी बाण चला कर दुश्मन के सिर को धड़ से अलग कर देते थे।
मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने एक कार्यक्रम में अति उत्साह दिखाते हुए भारतीय सेना के बारे में कहा था कि भारतीय सेना मोदी जी के चरणों में नतमस्तक है. वीडियो वायरल होने के बाद अपना बचाव करते हुए आज उन्होंने इंदौर मे प्रेस से चर्चा करते हुए कहा कि मेरे वक्तव्य को गलत ढंग से पेश किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश की पूरी जनता सेना के चरणों में नतमस्तक है और उन्हें प्रणाम करती है. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की भी साजिश हो सकती है। कांग्रेस कर रही है जगदीश देवड़ा के इस्तफे की मांग।
नगर थाना क्षेत्र के नगर बाजार स्थित साई मोबाइल सेंटर पर बीती रात लाखों के मोबाइल चुरा ले गए, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी ।
सीतापुर तिरंगा शौर्य यात्रा में नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अवस्थी ने महिला कार्यकर्ताओं के साथ हाथों में तिरंगा लेकर सड़क पर निकली और भारत माता की जय के नारे लगाए और भारतीय सेना को सैल्यूट किया. इस मौके पर महिला मोर्चा की अध्यक्ष कंचन प्रभा पाण्डेय महिला मोर्चा मीडिया प्रभारी जूही जायसवाल सहित सैकड़ों महिलाएं शामिल रहीं।
बलिया, नगर के रोडवेज बस अड्डे का शुक्रवार को औचक निरीक्षण करने पहुंचे प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह. कार्य की स्थिति देखकर भड़क गए मंत्री ने स्थिति देखकर कार्यदाई संस्था के लोगों को कड़ी फटकार लगाई और उन्हें ब्लैक लिस्टेड कराने की कड़ी चेतावनी दी। कहा कि यहां का कार्य कत्तई संतोषजनक नहीं है और समम से कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो संबंधितों पर निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी। कहा यह जिले के लिए ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसमें किसी भी तरह की कोई भी लापरवाही कत्तई क्षम्य नहीं है। करीब सौ करोड़ रुपए की अधिक की लागत से इस बस अड्डे का कार्य होना है।