Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Indore452001

इंदौर एयरपोर्ट को मिली उड़ाने की धमकी, सुरक्षा कड़ी

Oct 05, 2024 13:20:58
Indore, Madhya Pradesh

इंदौर एयरपोर्ट को एक बार फिर उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी एयरपोर्ट सिक्योरिटी इंचार्ज के आधिकारिक ईमेल पर आई है, जिसके बाद सुरक्षा उपायों को और कड़ा कर दिया गया है। यात्रियों और उनके सामान की सघन जांच की जा रही है। एरोड्रम पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसने मेल में लिखा है, "हम दुनिया के ताकतवर देशों से अकेले ही लड़ रहे हैं।" इंदौर एयरपोर्ट को पिछले 10 महीनों में यह पांचवीं धमकी मिली है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Nov 18, 2025 04:30:18
Shahdol, Madhya Pradesh:शहडोल में लगातार हो रही राशन चोरी की बड़ी वारदातों का देवलौंद पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने सक्रिय राशन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से करीब 10 लाख रुपये का अनाज और चोरी में इस्तेमाल हुआ वाहन बरामद किया गया है। यह गिरोह रीवा, सीधी, पन्ना और शहडोल के इलाकों में लंबे समय से राशन दुकानों को निशाना बना रहा था। देवलौंद थाना क्षेत्र में हुई दो बड़ी चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो शासकीय राशन दुकानों से चोरी का तरीका और पैटर्न देखकर मामला किसी संगठित गिरोह का लगा। धरी नंबर 2 के सेल्समैन मनोज कुमार त्रिपाठी ने 7–8 नवंबर की रात दुकान का ताला टूटा पाया और बताया कि 127 बोरी गेहूँ और 57 बोरी चावल चोरी हो गए, जिनकी कीमत करीब 2 लाख 57 हजार रुपये थी। उसी तरह जनकपुर सोसायटी से भी 237 बोरी राशन गायब मिला। इससे पहले 29 मई को भी इसी सोसायटी से 160 बोरी चावल और 77 बोरी गेहूँ चोरी किए गए थे। दोनों मामलों में पुलिस ने बीएनएस की धारा 331(4) और 305(ई) के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने बुडवा, सथनी, सुखाड़ और रीवा क्षेत्र में जगह–जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। उसी दौरान एक एलपीटी वाहन MP 17 G 3315 बार–बार संदिग्ध गतिविधियों में दिखाई दिया। फुटेज की कड़ी जोड़ते हुए पुलिस वाहन का पीछा करते–करते रीवा तक पहुँच गई और गिरोह के सक्रिय सदस्यों — नसीम उर्फ अमन खान, रोहित सिंह पटेल, राजेश पटेल, बंटी उर्फ रजनीश दाहिया, सहित एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि यह गैंग रीवा से सक्रिय होकर पन्ना, सीधी और शहडोल जिलों को टारगेट बना रहा था। चोरी किया हुआ राशन गैंग का सदस्य रोहित पटेल करहिया मंडी में बेचता था। पकड़े गए वाहन और बरामद राशन की कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है। देवलौंद पुलिस की इस कार्रवाई से लगातार हो रही राशन चोरी की वारदातों पर बड़ी रोक लगी है। अब पुलिस गिरोह के और सदस्यों तथा नेटवर्क की कड़ियों को खंगाल रही है, ताकि पूरे माफिया को बेनकाब किया जा सके।
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Nov 18, 2025 04:20:38
Azamgarh, Uttar Pradesh:पुलिस मुठभेड़ में दो कुख्यात अपराधी घायल, कई मुकदमों के आरोपी चढ़े हत्थे, दो अवैध तमंचे, कारतूस व बाइक बरामद। पुलिस के अनुसार आजमगढ़ जिला के कंधरापुर थाने के क्षेत्र में भोर्रा–मकबूलपुर अंडरपास के पास मुखबिर की सूचना पर कंधरापुर थाने की पुलिस तथा सिधारी थाने की पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी किशुनदासपुर से सेहदा की ओर आ रहे दोनों बदमाशों ने पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश की और मोटरसाइकिल फिसल गई। अपने आप को घिरता देख दोनों ने झाड़ियों की आड़ लेकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ नियंत्रित फायरिंग की। दोनों बदमाश घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। बदमाशों में त्रिभुवन सिंह उर्फ गोलू पर आजमगढ़, वाराणसी और गाजीपुर में चोरी, लूट, धोखाधड़ी व आर्म्स एक्ट के कुल 9 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि पंकज पासवान पर वाराणसी, आजमगढ़ और चंदौली में चोरी, लूट, जालसाजी और गैंगस्टर एक्ट सहित 19 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों लंबे समय से सक्रिय अंतरजनपदीय अपराधी गिरोह के सदस्य बताए गये। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने दो देशी तमंचे, चार जिंदा और खोखा कारतूस, बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल बरामद की है। इस संबंध में मुकदमा अपराध सं. 357/2025 के तहत बीएनएस की धारा 109, 352, 351(3) तथा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत दर्ज किया गया है। एसपी सिटी ने बताया कि कंधरापुर थाने की पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
21
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Nov 18, 2025 04:20:02
20
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 18, 2025 04:17:51
Jodhpur, Rajasthan:फलोदी के निकट खीचन गांव स्थित गवारिया बस्ती में बीती आज रात को एक रहवासी झोपड़े में अचानक भीषण आग लग जाने से बस्ती में अफरातफरी मच। गनीमत रही कि समय पर झोपड़े में बैठे मग़राज के परिवार को आग की लपटों का पता चल गया जिससे सभी तुरंत झोपड़े से बाहर दौड़ पड़े साथ ही झोपड़े के ठीक पास बाड़े में बंधी बकरियों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आग की तेज लपटे देख परिवार द्वारा जोर जोर से चिल्लाने की आवाजे सुन आस पड़ोस से दौड़कर आए लोगों ने पानी फेंककर आग बुझाने کا प्रयास किया लेकिन सब प्रयास नाकाम रहे। जिसके बाद फलोदी से आई दमकल ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक पीड़ित मगराज के झोपड़े में पड़ा सारा घरेलू सामान व नकदी जलकर राख हो गए। पीड़ित मगराज ने बताया कि आग के दौरान हुवे नुकसान का आंकलन बाद में पता चल सकेगा।
20
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Nov 18, 2025 04:17:35
Noida, Uttar Pradesh:Alwar Jugal Gandhi: अलवर अलवर से बड़ी खबर: शादी में आया हरियाणा पुलिस का कांस्टेबल, सड़क हादसे में हुई मौत अलवर के अरावली विहार थाना क्षेत्र के समोला चौक पर सोमवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें हरियाणा पुलिस का एक कांस्टेबल अपनी जान गंवा बैठा। मृतक की पहचान रामकिशोर पुत्र लल्लूराम, निवासी सरेटा, तिजारा के रूप में हुई है। वह हरियाणा के नूंह जिले में कांस्टेबल के पद पर तैनात था और अलवर में अपने परिचित के विवाह समारोह में शामिल होने आया था। अरावली विहार थाना के एएसआई शंकर लाल ने बताया उन्हें सूचना मिली कि समोला चौक पर बाइक और पिकअप की जोरदार भिड़ंत हो गई है। पुलिस टीम मौके पर पहुँची, लेकिन तब तक पिकअप चालक मौके से फरार हो चुका था। गंभीर रूप से घायल रामकिशोर को 108 एंबुलेंस की मदद से तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार और सहकर्मियों में मातम पसर गया। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा। एएसआई शंकर लाल ने बताया कि फरार पिकअप चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि वाहन और चालक की पहचान जल्द की जा सके। बाइट – शंकर लाल, एएसआई अरावली विहार दिल्ली–मुम्बई एक्सप्रेसवे के चैनल नम्बर 144 का मामला सड़क किनारे खड़े एक खाली ट्रक में लगी अचानक भीषण आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी ट्रक में आग आग ने देखते ही देखते ट्रक के पूरे केबिन को लिया अपनी चपेट में केबिन पूरी तरह जलकर हुआ खाक लेकिन हादसे में कोई हताहत नहीं ट्रक किशनगढ़ से जा रहा था कोटा की ओर धुआं उठता देख राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना
20
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Nov 18, 2025 04:17:24
Noida, Uttar Pradesh:अलवर से बड़ी खबर: शादी में आया हरियाणा पुलिस का कांस्टेबल , सड़क हादसे में हुई मौत अलवर के अरावली विहार थाना क्षेत्र के समोला चौक पर सोमवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें हरियाणा पुलिस का एक कांस्टेबल अपनी जान गंवा बैठा। मृतक की पहचान रामकिशोर पुत्र लल्लूराम, निवासी सरेटा, तिजारा के रूप में हुई है। वह हरियाणा के नूंह जिले में कांस्टेबल के पद पर तैनात था और अलवर में अपने परिचित के विवाह समारोह में शामिल होने आया था। अरावली विहार थाना के एएसआई शंकर लाल ने बताया उन्हें सूचना मिली कि समोला चौक पर बाइक और पिकअप की जोरदार भिड़ंत हो गई है। पुलिस टीम मौके पर पहुँची, लेकिन तब तक पिकअप चालक मौके से फरार हो चुका था। गंभीर रूप से घायल रामकिशोर को 108 एंबुलेंस की मदद से तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार और सहकर्मियों में मातम पसर गया। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा। एएसआई शंकर लाल ने बताया कि फरार पिकअप चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि वाहन और चालक की पहचान जल्द की जा सके。 बाइट – शंकर लाल, एएसआई अरावली विहार
0
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Nov 18, 2025 04:17:10
Gurugram, Haryana:सेक्टर-85 की पिरामिंड हाइट्स सोसाइटी में मंदिर को लेकर चला आ रहा विवाद अब तूल पकड़ गया। प्रशासनिक अमला तोड़फोड़ दस्ते के साथ पहुंचा और मंदिर को ध्वस्त कर दिया। लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का कड़ा विरोध किया है। पुलिस बल को तैनात किया गया है और सोसाइटी निवासियों ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। परेशान Transcript removed to clean up non-news content. End of byline removed to preserve core news narrative. हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर-85 की पिरामिंड हाइट्स सोसाइटी में मंदिर को लेकर चला आ रहा विवाद अब तूल पकड़ गया सोसाइटी में बनाए गए शिव मंदिर को तोड़ने के लिए आज प्रशासनिक अमला तोड़फोड़ दस्ते के साथ पहुंच गया जैसे ही लोगों को इसकी भनक लगी तो लोग विरोध में सामने आ गए जिसके बाद भारी पुलिसबल को मौके तक तैनात किया गया पुलिसबल की मौजूदगी में मंदिर को ध्वस्त कर दिया गया वहीं, लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का कड़ा विरोध किया है लोगों का कहना है कि बिल्डर की मनमानी पर रोक लगाने की बजाय अधिकारी भी उनकी आस्था को ठेस पहुंचाने के लिए यह मंदिर तोड़ रहे हैं। तोड़फोड़ कार्रवाई के दौरान लोगों और पुलिस के बीच तनातनी का माहौल भी हो गया लोगों का आरोप है कि बिल्डर की तरफ से कुछ नुमाइंदे भी इस कार्रवाई के दौरान आए थे जिन्होंने सोसाइटी निवासियों के साथ मारपीट करने का प्रयास भी किया इस दौरान पुलिस के बीच में आने के कारण माहौल नहीं बिगड़ा हालांकि पूरी सोसाइटी में तनाव का माहौल है जिसके कारण पुलिस बल को तैनात किया गया है। आपको बता दें कि पिछले दिनों सोसाइटी निवासियों ने सोसाइटी में एक मंदिर का निर्माण किया था जिसे तोड़ने के लिए बिल्डर आगे आया था लोगों का कहना है कि बिल्डर ने उन्हें फ्लैट बेचते वक्त मंदिर का स्थान भी बताया था,लेकिन आज तक बिल्डर मंदिर का निर्माण करने में असफल रहा इसका लोगों ने विरोध किया और मामला पुलिस तक पहुंचा था। उस वक्त पुलिस ने आला अधिकारियों को सूचित करते हुए मामले को शांत करा दिया था, लेकिन आज एक बार फिर मामला तूल पकड़ गया है लेकिन आज भारी पुलिसबल की मौजूदगी में मंदिर को जेसीबी की मदद से तोड़ दिया गया फिलहाल सोसाइटी में पुलिस बल को तैनात किया गया है सोसाइटी निवासियों द्वारा रोड जाम कर भारी प्रदर्शन भी किया गया इसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को शांत किया गया और फिर से मंदिर निर्माण को पूरा करने का आश्वासन देते हुए मामले को शांत किया गया वही पुलिस को भी बिल्डर के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
0
comment0
Report
LBLAILESH BARGAJE
Nov 18, 2025 04:16:10
Pune, Maharashtra:अहिल्यानगर जिल्हा परिषद आणि ऋणानुबंध संस्था यांनी संयुक्तपणे 'डिजिटल डिटॉक्स इंडिया' ही मोहिम राबविण्यात येणार आहे. जिल्हा परिषदच्या सभागृहात मोहिमेचा शुभारंभ मुख्य कार्यकारी अधिकारी आणि शिक्षणाधिकारी यांच्या हस्ते करण्यात आला. या कार्यक्रमासाठी जिल्ह्यातील शिक्षक मोठ्या संख्येने उपस्थित होते. मोबाईलच्या अतिवापरामुळे लहान मुलांच्या नैसर्गिक वाढीवर होणारे दुष्परिणाम चिंताजनक असल्यामुळे मोबाईल वापराबद्दल विद्यार्थी आणि पालकांमध्ये जागरूकता निर्माण करण्यासाठी हा उपक्रम राबवला जाणार आहे. प्रामुख्याने जिल्हा परिषद शाळांसह जिल्ह्यातील सर्व शाळांमधील विद्यार्थ्यांच्या पालकांचे मोबाईल वापराबाबत समुपदेशन केले जाणार आहे.
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Nov 18, 2025 04:15:37
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली ब्लास्ट मामले में शाहीन से जुड़ा एक और बड़ा खुलासा सूत्रों के अनुसार मानव बम बनाने की तैयारी में थी शाहीन म Muslim लड़कियों और मुस्लिम महिलाओं को मानव बम बनाने की तैयारी में थी शाहीन जांच एजेंसीज को उसके वाट्सअप चैट से मिली अहम जानकारी मानव बम बनाने के लिए विस्फोटक मंगवाए थे शाहीन ने कोड वर्ड में मानव बम का नाम रखा गया था मुजाहिद जंगजू मानव बम के लिए शाहीन उन मुस्लिम महिलाओं की तलाश कर रही थी जो तलाकशुदा हो और अपने पति और बच्चों से दूर रहती हूं मानव बम के लिए उन 14 साल से 18 साल की मुस्लिम लड़कियों की भी तलाश शाहीन कर रही थी जिनका ब्रेनवाश आराम से किया जा सके मानव बम बनाने के लिए मुस्लिम लड़कियों की खोज करने का पूरा जिम्मा शाहीन ने उठाया था कट्टरपंथी मुस्लिम लड़कियों को और मुस्लिम महिलाओं को सबसे पहला टारगेट पर रखी हुई थी शाहीन मिशन काफ़िर का नाम रखा गया था इस ऑपरेशन का
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Nov 18, 2025 04:15:25
Firozabad, Uttar Pradesh:न्यूज स्क्रॉल फिरोजाबाद फिरोजाबाद - जिले के सिरसागंज औद्योगिक गलियारे में बनेगा सुदन औद्योगिक ढांचा। फिरोजाबाद --नगर में सोमवार दोपहर हाईवे पर जाम, सर्विस रोड पर फंसे सैकड़ो वहां पुलिसकर्मियों ने संभाली यातायात की व्यवस्था। फिरोजाबाद --जिले में स्वास्थ्य सेवाएं परखने के लिए जल्द आएगी राज्य स्तरीय टीम। फिरोजाबाद -- जिले में पार्सल डिलीवरी के नाम पर फ्रॉड करने वाले दो शातिर गिरफ्तार, पुलिस ने दोनों को भेजा जेल। फिरोजाबाद --जिले में 2 साल पहले बालक को अगवा कर हत्या के दोषी को आजीवन कारावास। फिरोजाबाद -- जिले में सरदार पटेल की जयंती पर भाजपाइयों ने निकाली पदयात्रा, देश की एकता और अखंडता का संदेश। फिरोजाबाद-- जिले में बिजली विभाग में 37.59 लाख का गवन, हेड कैशियर को कोर्ट के आदेश पर भेजा गया जेल। फिरोजाबाद-जिले में फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले आरोपितों के घर पर ताला, अब पुलिस बैंक खाता कराएगी फ्रीज। फिरोजाबाद -जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 24 नवंबर के बाद बन पाएंगे परीक्षा केंद्र。
0
comment0
Report

VAVishnupriya Arora
Nov 18, 2025 04:15:07
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Nov 18, 2025 04:04:25
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली ब्लास्ट मामले में शाहीन से जुड़ा एक और बड़ा खुलासा सूत्रों के अनुसार मानव बम बनाने की तैयारी में थी शाहीन मुस्लिम लड़कियों और मुस्लिम महिलाओं को मानव बम बनाने की तैयारी में थी शाहीन जांच एजेंसीस को उसके वाट्सअप चैट से मिली अहम जानकारी मानव बम बनाने के लिए विस्फोटक मंगवाए थे शाहीन ने कोड वर्ड में मानव बम का नाम रखा गया था मुजाहिद जंगजू मानव बम के लिए शाहीन उन मुस्लिम महिलाओं की तलाश कर रही थी जो तलाकशुदा हो और अपने पति और बच्चों से दूर रहती हूं मानव बम के लिए उन 14 साल से 18 साल की मुस्लिम लड़कियों की भी तलाश शाहीन कर रही थी जिनका ब्रेनवाश आराम से किया जा सके मानव बम बनाने के लिए मुस्लिम लड़कियों की खोज करने का पूरा जिम्मा शाहीन ने उठाया था कट्टरपंथी मुस्लिम लड़कियों को और मुस्लिम महिलाओं को सबसे पहला टारगेट पर रखी हुई थी शाहीन मिशन काफ़िर का नाम रखा गया था इस ऑपेरशन ka
21
comment0
Report
Advertisement
Back to top