Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Indore452001

इंदौर सेंट्रल जेल से 6 कैदियों की रिहाई, गांधी जयंती पर परंपरा जारी

Oct 02, 2024 10:45:59
Indore, Madhya Pradesh

इंदौर की सेंट्रल जेल से 2 अक्टूबर, गांधी जयंती के अवसर पर 6 कैदियों को रिहा किया गया। पिछले साल से विभिन्न जेलों में बंद कैदियों को इस दिन रिहा करने की परंपरा शुरू हुई थी। सेंट्रल जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया कि इनमें कुछ कैदी अपनी सजा पूरी कर चुके थे, जबकि अन्य को शासन की तरफ से बची हुई सजा की माफी मिली थी। रिहाई के बाद सभी कैदी खुशी का इजहार करते नजर आए।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAshok Kumar1
Dec 06, 2025 06:04:08
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Dec 06, 2025 06:03:25
Jaipur, Rajasthan:जयपुरप्रवासी राजस्थानी दिवस से शहर को चमकाने की तैयारियां। जलमहल की पाल पर रंग-रोगन और जालियों की मरम्मत को मिली रफ्तार। आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने मौके पर बुलाया इंजीनियरिंग विंग। डीएलबी डायरेक्टर प्रतीक जुईकर भी साथ। अतिरिक्त आयुक्त से लेकर अधिशाषी अभियंता तक पूरा अमला मौके पर। हवामहल से आमेर और टोंक रोड से सीतापुरा तक सफाई व्यवस्था का माइक्रो-स्कैन। प्रवासी राजस्थानी दिवस पर शहर को ‘फर्स्ट इम्प्रेशन’ चमकदार देने की तैयारी। सड़क, पाल, प्लिंथ और जालियां सब पर फाइन टच-अप का फोकस। जहां कमी, वहीं तुरंत सुधार के निर्देश, समय सीमा भी तय। आयोजन से पहले शहर दिखें क्लीन-एंड-पॉलिश्ड।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Dec 06, 2025 06:02:51
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Dec 06, 2025 06:02:35
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Dec 06, 2025 06:02:26
Jaipur, Rajasthan:लोकेशन- जयपुर फीड- ओएफसी नोट- यह वॉकथ्रू नेशनल द्वारा भी मांगा गया है। हैडर- - इंडिगो में क्रू का संकट! - जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स पर असर - आज डिपार्चर में 13 फ्लाइट्स रद्द - 13 फ्लाइट्स का अरावइल भी कैंसिल - इंडिगो काउंटर पर यात्रियों की कतारें - परेशान यात्री, नहीं मिल रहा सही जवाब एंकर जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइन के यात्रियों की परेशानी थम नहीं रही है। पिछले 4 दिनों से फ्लाइट संचालन गड़बड़ाया हुआ है। शनिवार को भी जयपुर एयरपोर्ट से इंडिगो की 13 फ्लाइट्स का डिपार्चर रद्द किया गया है। जयपुर से मुम्बई, बेंगलूरु, हैदराबाद, कोलकाता, दिल्ली, गुवाहाटी आदि विभिन्न शहरों के लिए आने-जाने वाली फ्लाइट्स रद्द कर दी गई। परेशान यात्री इंडिगो एयरलाइन के रिजर्वेशन काउंटर पर कतारों में खड़े नजर आए। यात्रियों से बातचीत की जी मीडिया संवाददाता काशीराम चौधरी ने- जयपुर एयरपोर्ट पर सुबह 11 बजे तक 6 फ्लाइट रद्द इंडिगो की सुबह 5:35 बजे बेंगलुरु की फ्लाइट 6E-839 हुई रद्द इंडिगो की सुबह 6:10 बजे हैदराबाद की फ्लाइट 6E-752 हुई रद्द इंडिगो की गुवाहाटी की सुबह 6:40 बजे की फ्लाइट 6E-748 हुई रद्द इंडिगो की मुंबई की सुबह 7:20 बजे की फ्लाइट 6E-6592 रद्द इंडिगो की सुबह 7:35 बजे कोलकाता की फ्लाइट 6E-207 रद्द इंडिगो की सुबह 11 बजे कोलकाता की फ्लाइट 6E-6568 रद्द
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Dec 06, 2025 06:02:06
0
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Dec 06, 2025 06:01:17
Gaya, Bihar:बोधगया में महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन के दौरान धरना स्थल पर पहुँची पुलिस, धरना में शामिल लोगों का किया सत्यापन, बोधगया प्रखंड के महुआबाद स्थित एक निजी जमीन पर महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन का धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। इस धरने के 297 दिन पूरा होने पर आंदोलनकारियों के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को प्राप्त हुआ और प्राप्त सूचना के सत्यापन हेतु बोधगया एसडीपीओ व थानाध्यक्ष दलबल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे और आंदोलनकारियों से बाहर से आए लोगो की जांच करने को लेकर बात किया जिस पर स्थानीय पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच जमकर नोकझोंक हुई और इसके बाद स्थानीय पुलिस दलबल के साथ वापस लौट गए। वंही इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि इस माह में 2 से 12 तक 20 से अधिक देशों के श्रद्धालु यहाँ पर आए हुए हैं और त्रिपिटक चंटिंग समारोह मनाया जा रहा है और बोधगया में अच्छी खासी विदेशियों की तादात है। इस आलोक में सुरक्षा के मद्देनजर जगह जगह पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और इसी सिलसिले में हरेक मठ,हरेक मोनिस्त्री, होटल व गेस्ट हाउस की तलाशी की जा रही है और ऐसी सूचना प्राप्त हुआ था कि कुछ लोग कल जुलूस निकलने वाले है और इसी आशूचना के आलोक में हमने सत्यापन किया और उन लोगों को हिदायत दी विभिन्न देशों के काफी श्रद्धालु यहाँ पर आए हुए है इसलिए कोई भी इस तरह का कार्य न करे जिससे कि विधि व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े।
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Dec 06, 2025 06:00:54
Munger, Bihar:अभयपुर कजरा के बीच मवेशी कटकर फंसा जनसेवा एक्सप्रेस के इंजन में सवा 2 घंटे तक अप लाइन पर ट्रेन सेवा बाधित विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रही ट्रेन मालदा रेल मंडल के साहिबगंज लूप लाइन अंतर्गत जमालपुर किऊल रेलखंड पर शुक्रवार की संध्या एक मवेशी का 13419 अप भागलपुर मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गई इतना ही नहीं मवेशी का शव जनसेवा एक्सप्रेस के इंजन के पहिए में फस गया जिसके कारण ट्रेन रुक गई इस कारण रेलखंड के अप लाइन पर लगभग सवा दो घंटे तक ट्रेन सेवा पूरी तरह अवरुद्ध रही बाद में कड़ी मशक्कत के बाद मवेशी के शरीर को इंजन से अलग किया गया और तब रात्रि 20-20 बजे इस रेल खंड पर ट्रेन सेवा बहाल हो पाई यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार 13419 जनसेवा एक्सप्रेस शुक्रवार को अपने निर्धारित समय अपराह्न 15:05 बजे से लगभग 2 घंटे 22 मिनट विलंब से चलकर संध्या 17 28 बजे जमालपुर पहुंची थी जमालपुर से रवाना होने के बाद जब यह ट्रेन अभयपुर रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ी तो किलोमीटर संख्या 386 के निकट एक मवेशी ट्रेन की चपेट में आ गया और मवेशी का शरीर ट्रेन के इंजन के पहिए से फस गया इसके बाद वहां ट्रेन रुक गई स्थिति यह बन गई की ट्रेन में आगे जा पा रही थी और ना ही पीछे हट रही थी ऐसी स्थिति में ट्रेन को रोक दिया गया और इसकी तत्काल जानकारी कंट्रोल को दी गई जिसके बाद ट्रेन के पहिए से मवेशी के शरीर को हटाने का प्रयास आरंभ हो गया यह घटना संध्या 17:12 बजे की है उसके बाद से विशेषज्ञ रेल कर्मियों द्वारा इंजन के पहिए से मवेशी को अलग करने का प्रयास किया जाता रहा परंतु यह काफी मुश्किल भरा काम था अंत में कर्मचारियों को रात्रि 20: 20 बजे सफलता मिली और अप लाइन को ट्रेन परिचालन के लिए फिट घोषित किया गया इस दरमियान 13235 साहिबगंज दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस दशरथपुर रेलवे स्टेशन पर 19:00 से, भागलपुर रांची वनांचल एक्सप्रेस धरहरा रेलवे स्टेशन पर 13333 दुमका पटना एक्सप्रेस अभयपुर रेलवे स्टेशन पर करीब 2 घंटे तक रुकी रही और रेल यात्री परेशान रहे
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Dec 06, 2025 06:00:17
Bihar:शादी की अनोखी पहल! दहेज रहित विवाह में दुल्हन पक्ष लेकर पहुंचा बारात, समाज को दिया बड़ा संदेश ,सादगी और विचारों के मेल से संपन्न हुआ विवाह . एंकर ससमस्तीपुर में हुए दहेज रहित इस अनोखे विवाह ने पूरे क्षेत्र का ध्यान खींच लिया, जहां परंपरा बदलते हुए दुल्हन पक्ष बारात लेकर दूल्हे के घर पहुंचा। हरिद्वार से जुड़े दिल्ली निवासी परिवार और स्थानीय मूर्तिकार परिवार के इस सादगीपूर्ण विवाह ने समाज में समानता, सरलता और सकारात्मक सोच का प्रभावी संदेश दिया। बताते चले कि समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के मानाराय टोल निवासी मूर्तिकार लाल बहादुर पंडित के पुत्र धीरेन्द्र कुमार का विवाह समाज को एक नया संदेश देते हुए संपन्न हुआ। इस अनूठे विवाहोत्सव में, सामान्य परंपराओं को तोड़ते हुए, दुल्हन पक्ष ही बारात लेकर दूल्हे के दरवाजे पहुंचा। वहीं शिक्षक नरेंद्र पंडित के विशेष निर्देशन में यह विवाह सादगीपूर्ण और दहेज रहित ढंग से संपादित हुआ। शिक्षक धीरेन्द्र कुमार का विवाह दिल्ली निवासी उमेश चंद पंडित की सुपुत्री शिक्षिका अनुमति के साथ हुआ है। उमेश चंद पंडित का परिवार आध्यात्मिक संस्था शांति कुंज हरिद्वार से जुड़ा हुआ है। दोनों परिवारों के विचारों में सादगी और सामाजिक मूल्यों को महत्व देने की वजह से यह विवाह एक मिसाल बन गया। बताया जाता है कि वर (दूल्हा) धीरेन्द्र कुमार दरभंगा जिले के गौड़ा बराम प्रखंड अंतर्गत आधारपुर विद्यालय में शिक्षक के पद पर पदस्थापित हैं। वहीं वधू (दुल्हन) अनुमति कटिहार जिला के बारसोई में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। विवाहोत्सव की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि कन्या पक्ष (दुल्हन का परिवार) ही गाजे-बाजे के साथ बारात लेकर मानाराय टोल स्थित वर (दूल्हे) के निवास पर पहुंचा। यह कदम न सिर्फ लैंगिक समानता को बढ़ावा देता है, बल्कि विवाह में अनावश्यक खर्चों और सामाजिक दबावों को कम करने का एक बेहतरीन उदाहरण भी पेश किया है। शिक्षक नरेंद्र पंडित ने बताया कि इस विवाह का उद्देश्य केवल दो परिवारों को जोड़ना नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन की अलख जगाना भी है। क्षेत्र के बुद्धिजीवियों और गणमान्य लोगों ने इस पहल की सराहना की है और इसे अन्य लोगों के लिए प्रेरणा बताया है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top