Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Indore452001

दीपावली पर्व की तिथि पर असमंजस,1 नवंबर को मनाने का निर्णय

Oct 01, 2024 15:10:59
Indore, Madhya Pradesh

दीपावली पर्व की तिथि को लेकर उत्पन्न विवाद के बाद इंदौर में मप्र विद्वत परिषद और "एक देश एक त्यौहार" अभियान के सदस्यों ने बैठक की। इस बैठक में पंचांग निर्माताओं के साथ चर्चा के बाद 1 नवंबर को दीपावली मनाने का निर्णय लिया गया। भारत में 50 से अधिक वैदिक पंचांग निर्माता और 150 से अधिक कंप्यूटर पद्धति से बनाए गए पंचांगों में इस तिथि को लेकर भ्रम की स्थिति थी। संस्कृत महाविद्यालय में विद्वानों की इस बैठक में निर्णय पर सहमति बनी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DSDurag singh Rajpurohit
Sept 18, 2025 08:52:25
Barmer, Rajasthan:भारतीय जनता पार्टी की ओर से जीएसटी विषय पर गुरुवार को बाड़मेर में प्रेसवार्ता आयोजित की गई। प्रेसवार्ता में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष अनंतराम विश्नोई , चौहटन MLA आदुराम मेघवाल उपस्थित रहे। प्रेस कॉन्फ्रेंस स्थानीय होटल में आयोजित की गई। इस दौरान जीएसटी से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई और पार्टी की ओर से अपना पक्ष रखा गया। प्रेसवार्ता में बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे और सवाल-जवाब का दौर चला। भाजपा नेताओं ने कहा कि जीएसटी को लेकर आमजन की शंकाओं का समाधान करना पार्टी की प्राथमिकता है। बाइट : कैलाश चौधरी ,पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 18, 2025 08:50:51
Bhilwara, Rajasthan:जिला_भीलवाड़ा विधानसभा_आसींद खबर की लोकेशन_आसींद स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा Mob_9252848137 ट्विटर_@sanwarm52344848 ज़ी मीडिया की खबर के बाद नेशनल हाईवे प्रशासन हुआ सख्त आसींद कस्बे के मध्य गुजर रहे नेशनल हाईवे 158 पर अधूरे निर्माण कार्यों को लेकर जी मीडिया लगातार उठा रहा था खबरें मौत के रोड से जाने जाने लगा था नेशनल हाईवे 158 आसींद- मांडल- ब्यावर गुरुवार को नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ पुलिस प्रशासन सहित कई विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में तोड़े जा रहे हैं अवैध मकान आसींद पुलिस उपाधीक्षक सहित,भारी संख्या में मौके पर पुलिस जाता मौजूद कस्बे के मध्य से गुजर रहे हाईवे के अधूरे निर्माण को लेकर विधायक जबर सिंह सांखला उठा चुके विधानसभा पटल पर आवाज
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Sept 18, 2025 08:50:37
Patna, Bihar:कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में  प्रदेश इलेक्शन कमिटी की होगी बैठक, इस बैठक में विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर होगी चर्चा  बैठक में सभी 39 सदस्य होंगे शामिल  वहीं, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव भी करेंगे मौजूद  मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार इलेक्शन कमेटी की घोषणा की थी इस प्रदेश इलेक्शन कमेटी में बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, विधानमंडल दल के नेता शकील अहमद खान, विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता मदन मोहन झा सदस्य होंगे वहीं, स्थायी आमंत्रित सदस्यों को भी जगह मिली है समिति में स्थायी आमंत्रित सदस्यों के तौर पर बिहार के सभी MP, MLA, विधान पार्षद, कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) के मेंबर, AICC सेक्रेटरी, NSUI और यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को भी जगह मिली है वहीं कांग्रेस प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम से जायजा लिया और कांग्रेस की पूर्व विधायक पूनम पासवान से बात की जी मीडिया संवाददाता रूपेंद्र श्रीवास्तव ने
0
comment0
Report
NSNeeraj Sharma
Sept 18, 2025 08:50:28
Delhi, Delhi:लोकेशन – सिरसपुर, दिल्ली रिपोर्ट – स्टोरी देश की राजधानी दिल्ली जहां उच्च स्तरीय सेवाओं और सुविधाओं की बात की जाती है. लेकिन ये तमाम सुविधाएं जमीनी हकीकत से कोसों दूर नजर आती हैं. राजधानी दिल्ली में वैसे तो विकास के बड़े बड़े दावे किए जाते है. लेकिन विकास ये दावे जमीनी स्तर पर खोखले नजर आते हैं. कुछ ऐसी ही तस्वीर दिल्ली के बादली विधानसभा क्षेत्र की दिखाई दे रही है. बादली विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सिरसपुर इलाके की यह तस्वीर न केवल बादली विधानसभा के विकास को बयां कर रही है बल्कि दिल्ली सरकार के उन दावों की हकीकत भी बयां कर रही है. सिरसपुर इलाके में एकता अपार्टमेंट के सामने जर्जर हालत में पड़ी सड़क केवल स्थानीय विधायक के विकास की पोल खोल रही है. सड़क की बदहाल स्थिति के कारण यहां अक्सर लंबा जाम लग जाता है. इसके अलावा यह हालत यहां हादसों को भी दावत देने का काम कर रही है. इस बाबत स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र की यह हालत बीते लंबे समय से बनी हुई है. लेकिन संबंधित विभाग और शासन प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान देना भी उचित नहीं समझते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत कई बार दर्ज कराई है लेकिन हर बार ढुलमुल रवैए के साथ इसे टालने का काम किया जाता है. बाइट – स्थानीय निवासी बाइट – स्थानीय निवासी बाइट – स्थानीय निवासी
0
comment0
Report
AAAteek Ahmed
Sept 18, 2025 08:50:11
Lucknow, Uttar Pradesh:सलाम टीवी की मुहीम आई लव मोहम्मद को लेकर लखनऊ के मौलाना यासुब अब्बास साहब ने कहा यह बड़ी अफसोस की बात है कि मोहम्मद साहब का नाम लिखने से अब कानपुर में एफआईआर कर दी गई, और सरकार को ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए जिन्होंने सिर्फ मोहम्मद साहब के नाम लिखने पर 20 से 25 लोगों के खिलाफ फिर करिए मैं खुद कहता हूं कि अगर मोहम्मद साहब का नाम लेना या लिखना से के दर्ज किया जाएगा तो करोड़ों नही अरबो वह बार हम मोहम्मद साहब का नाम लिखेंगे भी और कहेंगे जितनी एफआईआर होनी है वह होती रहे, और मैं सलाम टीवी की मुहिम को दिल से शुक्रिया करता हूं कैसे मुद्दे को उठाया पूरी टीम को धन्यवाद TT... मौलाना यासूब अब्बास मुस्लिम धर्मगुरु
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Sept 18, 2025 08:46:12
Jaipur, Rajasthan: Location :-....Bassi Reporter :-... Assignment Informer :-...Mahesh  Sharma..... Mo. 8107977978 maheshS92719670 बस्सी(जयपुर ग्रामीण) एंकर— प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद जयपुर की ओर से हेवन्स गार्डन, पालड़ी मीना में रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 का आयोजन हुआ,,,,,, सुबह 7 बजे से शाम 8 बजे तक चले शिविर में कुल 710 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ,,,,,, शिविर में युवाओं, महिलाओं और समाजसेवियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया,,,,,,,मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इसे 'सच्ची सेवा का अद्भुत उदाहरण' बताया,,,,,,, कार्यक्रम का समापन रक्तदाताओं के सम्मान और 'रक्तदान- महादान' के संकल्प के साथ हुआ,,,,,,, कार्यक्रम संयोजक मुकेश पटवारी, बद्रीसिंह राजावत, राजेन्द्र कुमार बलाना एवं सुरेन्द्र भण्डारी ने बताया कि शिविर के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रहे,,,,, इस अवसर पर भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, भाजपा नेता रवि नैयर, बगरू विधायक कैलाश वर्मा, जमवारामगढ़ विधायक महेन्द्र पाल मीना, भाजपा नेता चन्द्रमोहन मीना, अजय पाल सिंह, डॉ. सोम्या गुर्जर (महापौर, ग्रेटर), कुसुम यादव (महापौर, हेरिटेज), भाजपा नेता जगमोहन मीना, भाजपा जिलामंत्री कैलाश जटवाड़ा, इंद्राज नैनीवाल सहित कई जनप्रतिनिधि, पार्षद और पदाधिकारी मौजूद रहे,,,,,, आयोजन समिति मुकेश पटवारी ,बद्री सिंह राजावत ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया,,,,,
0
comment0
Report
Sept 18, 2025 08:44:03
0
comment0
Report
DBDEVENDRA BISHT
Sept 18, 2025 08:42:21
Almora, Uttarakhand: Devendra Singh Almora Anchor - पहाड़ों की लाइफ लाइन अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में क्वारब में पहाड़ियों का लगातार दरकना अब बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन गया है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा द्वारा क्वारब की बदहाली के लिए अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी को जिम्मेदार ठहराए जाने के बाद कांग्रेस ने कड़ा विरोध दर्ज किया है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद अजय टम्टा का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस ने मंत्री के बयान को गैर-जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि क्वारब की समस्या पिछले डेढ़ साल से बनी हुई है, जिससे व्यापारी, स्थानीय लोग और पर्यटन व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हैं। जिला अध्यक्ष भूपेंद्र भोज ने आरोप लगाया कि आपदा के दौरान मंत्री ने बिना निविदा के 10 करोड़ रुपये का कार्य अपने चहेतों को दिया और पैसों की बंदरबांट की। विधायक और कांग्रेस ने केवल जनहित में आंदोलन किया, लेकिन अब मंत्री उल्टे उन्हें अराजक तत्व बता रहे हैं। भोज ने चेतावनी दी कि कांग्रेस का विरोध आगे भी जारी रहेगा, मंत्री के पुतले जलाए जाएंगे, काले झंडे दिखाए जाएंगे और घर का घेराव भी किया जाएगा। गौरतलब है कि बीते दिन अजय टम्टा ने मीडिया से कहा था कि क्वारब में लगातार पहाड़ियां दरक रही हैं, ऐसे में ट्रीटमेंट कार्य और यातायात दोनों को एक साथ सुचारू रखना संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत जिलों को राहत देने के लिए पास ही एक बाईपास बनाने का काम शुरू किया गया था, जो 15 सितंबर तक पूरा हो सकता था, लेकिन विधायक मनोज तिवारी और कांग्रेस समर्थित कुछ अराजक तत्वों के धरना-प्रदर्शन के कारण काम रुक गया। बाइट - भूपेंद्र भोज, कांग्रेस जिला अध्यक्ष
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Sept 18, 2025 08:42:05
Sambhal, Uttar Pradesh:लोकेशन संभल रिपोर्टर सुनील सिंह डेट 18/9/2025 संभल। पश्चिमी यूपी की डेमोग्राफी को लेकर संत राम भद्राचार्य को टार्गेट किए जाने के मामले में फायर ब्रांड हिंदू साध्वी प्राची का बड़ा बयान ... सपा , बसपा और भीम आर्मी के रावण जैसे लोग संतों को टार्गेट पहले भी करते रहे है ...क्योंकि संतों से उनके बोट बैंक को खतरा है । संत भद्राचार्य ने यह बयान देने में बहुत देर कर दी , उन्होंने खुद 20 साल पहले यह मुद्दा उठाया था ... साधु ,संत यदि 20 साल पहले एकजुट होकर लोगों को जागरूक करते तो आज पश्चिमी यूपी के मिनी पाकिस्तान बनने की नौबत नहीं आती । पश्चिमी यूपी की डेमोग्राफी के लिए बीजेपी सरकार को भी दोषी ठहराया , कहा ..सरकार ने पश्चिमी यूपी की बदली डेमोग्राफी पर ध्यान नहीं दिया । संभल में हिंदुओं की आबादी 15 फीसदी होने के खुलासे पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा .. संभल से हिंदुओं का पलायन काम धंधे या रोजगार की वजह से नहीं ..बल्कि सपा सरकार के कार्यकाल में मुस्लिमों के हिंदुओं पर किए गए अत्याचार की वजह से हुआ । मुस्लिमों की आबादी पर लगाम के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून के साथ ही 2 से अधिक बच्चों वाले मुस्लिमों को सरकारी योजना के लाभ को खत्म करने की मांग की । ............. संभल में ATS यूनिट को स्थापित किए जाने को लेकर सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क के विरोध मामले में भी बयान दिया है ... जो लोग संभल में ATS यूनिट का विरोध कर रहे है ,उनके तार निश्चित आतंकियों से जुड़े है , इनकी जांच होनी चाहिए । सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क अपराधियों को संरक्षण देते है ..ATS यूनिट से इस पर अंकुश लगेगा ...सपा सांसद बर्क के पेट का दर्द है । TT साध्वी प्राची
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top