Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hoshangabad461001

पचमढ़ी जंगल सफारी में जिप्सी के सामने वाघ की अचानक एंट्री, पर्यटक रोमांचित

AGAbhishek Gour
Oct 16, 2025 04:07:38
Narmadapuram, Madhya Pradesh
एंकर नर्मदापुरम- हिल स्टेशन पचमढ़ी में पर्यटक उसे वक्त रोमांचित हो उठे जब जंगल सफारी के दौरान व्यू पॉइंट टर्निंग के पास उनकी जिप्सी के सामने अचानक एक वाघ आ गया। टाइगर को इतने करीब से देखकर सैलानी रोमांचित हो उठे और इस सुंदर नजारे को जिप्सी में सवार पर्यटकों ने अपने कमरे में कैद कर लिया। वहीं टाइगर को अपनी और आता देख जिप्सी चालक ने जिप्सी को धीरे-धीरे पीछे किया। तकरीबन 200 मीटर तक टाइगर जंगल की पगडंडी पर जिप्सी के सामने चलता रहा। कुछ देर बाद टाइगर सड़क से नीचे जंगल में चला गया।
8
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PGPiyush Gaur
Oct 16, 2025 07:32:33
Ghaziabad, Uttar Pradesh:एंकर — गाजियाबाद के प्रताप विहार क्षेत्र में गुरुवार तड़के एक दो मंजिला मकान में अचानक आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी की जनहानि नहीं हुई। सेक्टर-11 प्रताप विहार स्थित एक मकान में सुबह करीब छह बजे आग लगने की सूचना फायर स्टेशन कोतवाली को मिली। सूचना मिलते ही एफएसओ के नेतृत्व में फायर यूनिट तुरंत मौके पर रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचकर देखा गया कि आग मकान के ग्राउंड फ्लोर और प्रथम तल दोनों पर फैल चुकी थी。 आग की तीव्रता को देखते हुए अतिरिक्त फायर टेंडरों को बुलाया गया। दो दिशाओं से होज़ पाइप लगाकर पानी छोड़ा गया, जबकि अधिक धुआं होने के कारण फायर कर्मियों को बीए सेट पहनकर अंदर घुसना पड़ा। लगातार प्रयासों के बाद आग को पूरी तरह बुझा लिया गया। फायर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि समय रहते कार्रवाई न की जाती तो आग आसपास के मकानों तक फैल सकती थी। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। फायर टीम की त्वरित प्रतिक्रिया और सूझबूझ से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। राहत की बात यह रही कि इस अग्निकांड में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई。
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Oct 16, 2025 07:32:17
Jhajjar, Haryana:दीवाली से पहले बहादुरगढ़ की हवा होने लगी खराब। वायु गुणवत्ता सूचकांक पहुंचा 200 तक। ग्रेडिड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान(ग्रैप) की पहली स्टेज हुई लागू। प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने नगर परिषद, एचएसवीपी और लोक निर्माण विभाग को लिखा पत्र। सड़कों के गड्ढे भरने और धूल पर पानी छिड़काव की दी हिदायत। अवैध औद्योगिक इकाइयों और अवैध ईंधन जलाने वालो पर सख्त कार्यवही। नाईट पेट्रोलिंग टीम ने एक अवैध औद्योगिक इकाई को कराया डिस्मेंटल, तीन को दिए नोटिस। ग्रैप के मद्द्देनजर तीन नोडल ऑफिसर किये तैनात। अवैध डीजल जनरेटर पर रहेगी सख्ती। 500 स्क्वेयर मीटर से ऊपर के निर्माण स्थलों के लिए डस्ट पोर्टल पर पंजीकरण जरूरी। अवहेलना पर होगी सख्त कार्यवाही। ए कयू आई 300 के पार जाते ही ग्रैप 2 हो जाएगा लागू। ग्रैप की स्टेज के साथ निर्माण कार्य और उद्योगों पर बढ़ती जाएगी सख्ती।
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Oct 16, 2025 07:31:45
Kurukshetra, Haryana:गुरुकुल कुरुक्षेत्र के 113वें वार्षिक समारोह में पहुंचे पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया और महाराष्ट्र और गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, पंजाब राज्यपाल ने गुरुकुल के कार्यों की सराहना, प्राकृतिक खेती को शरीर और जमीन के लिए बताया लाभदायक कुरुक्षेत्र:- गुरुकुल कुरुक्षेत्र का 113वा वार्षिक समारोह गुरुकुल परिसर में मनाया गया। जिसमें आज कार्यक्रम के समापन समारोह पर पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने मुख्य रूप से शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराष्ट्र और गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने की। पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने कहां कि गुरुकुल कुरुक्षेत्र के 113वे स्थापना दिवस पर आने का सौभाग्य मिला है। जिन्होंने 113 वर्ष की साधना से गुरुकुल के माध्यम से बच्चों में भारत के अतीत को वर्तमान और वर्तमान को भविष्य के जोड़ने का सफलतम प्रयोग किया है। उसका परिणाम सब जगह दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि गुरुकुल की यह जो उपलब्धियां दिख रही हैं वह कुछ लोगों के समर्पण से हुआ है। वास्तव में आर्य समाज के संस्थापक ने जिस कल्पना से इस भारत को वेदों से जोड़ने का प्रयास किया। उसका सफलतम प्रयोग 113 साल तक भारत की उस गुरुकुल व्यवस्था को जिंदा रखना और उसकी इस हाइट पर लेकर जाना वास्तव में बहुत ही वंदनीय है। राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि वह अपने जीवन में शिक्षा के क्षेत्र में कुछ खास नहीं कर पाए, ना कोई संस्था चला पाए। लेकिन आज दिन में शिक्षक जिंदा है और वह उनकी सबसे बड़ी दौलत है। राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि प्राकृतिक खेती का वास्तव में जो क्रेज अब धीरे-धीरे पकड़ में आया है। सभी राज्य इस और आगे बढ़ रहे हैं। यहां तक की गांव का किसान भी अब इससे प्रेरित होकर प्राकृतिक खेती को अपना रहा है। उन्होंने कहा कि जो मिट्टी का स्वास्थ्य बिगड़ है हमने फर्टिलाइजर के द्वारा जमीन को बंजर कर दिया है। अब लंबे समय के बाद समझ में आया है कि हमारी जो बाप दादा खेती करते थे और जिस ढंग से करते थे वही शरीर के लिए भी और जमीन के लिए भी लाभदायक है。
0
comment0
Report
ACAmit Chaudhary
Oct 16, 2025 07:31:15
Palwal, Haryana:पलवल एक्सक्लूसिव zee मीडिया की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है। पलवल के धोलागढ़ गांव की प्रमुख सड़क के निर्माण में इस्तेमाल की गई घटिया सामग्री और सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार वाली बात को प्रमुखता से चार दिन पहले zee मीडिया ने प्रमुखता से उठाया था। Zee media पर लगातार खबर चलने के बाद पलवल प्रशासन हरकत में आया और केवल 36 घंटे के अंदर ही शहर के पीडब्ल्यूडी विभाग ने सड़क में हुई खामियों के जांच के आदेश के बाद सड़क निर्माण में हुई कमियों दूर करने के आदेश देते हुए पुनः निर्माण भी शुरू कर दिया है । साथ ही साथ विभाग प्रशासन ने भी शिकायतकर्ताओं को उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है। Zee media से बातचीत करते हुए शिकायतकर्ताओं ने कहा कि zee मीडिया ने जो यह खबर प्रमुखता से उठाई है उसी के बाद यहां काम शुरू हुआ है। नहीं तो खबर चलाने से पहले प्रशासन ने उन सभी के खिलाफ fir कर दी थी जिन्होंने इस सड़क में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी। कई महीने से लगातार इस सड़क को लेकर हम आवाज उठा रहे थे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी लेकिन अब पीडब्ल्यूडी विभाग ने एक बार फिर काम शुरू कर दिया है जो यह साबित करता है कि इस सड़क को बनाने में कहीं ना कहीं लापरवाही और भ्रष्टाचार हुआ है। शिकायतकर्ता ग्रामीणों ने बताया कि zee मीडिया पर खबर चलने के बाद जब संबंधित विभाग के अधिकारियों ने मौके पर आकर सड़क की जांच की तो उन्होंने पाया कि यहां 10 इंच मोटी सड़क की परत होनी चाहिए थी जो कि अब जांच में केवल 4 इंच की मौके पर पाई गई है। इसका मतलब सड़क बनाने में कहीं ना कहीं लापरवाही और भ्रष्टाचार तो हुआ है। हम ऐसे ही भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहेंगे, फिर चाहे हमें जेल ही क्यों न जाना पड़े। Wth खबर के असर के बाद उसी सड़क पर ग्रामीण शिकायतकर्ताओं से बातचीत
0
comment0
Report
Oct 16, 2025 07:30:58
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 16, 2025 07:30:56
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने मकान मालिक के साथ 10 साल पुराने विश्वास को तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस सनसनीखेज चोरी का खुलासा कर दिया है। वेव सिटी थाना क्षेत्र में 13 अक्टूबर को हुई इस चोरी की वारदात का पर्दाफाश पुलिस ने कर दिखाया है। गिरफ्तार की गई अभियुक्ता हेमा पिछले एक दशक से उसी मकान में किराए पर रह रही थी, जहां उसने चोरी की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया। एसीपी प्रियाश्री पाल के मुताबिक, हेमा को मकान मालिक की हर छोटी-बड़ी जानकारी थी — चाबियों की जगह से लेकर सोना-चांदी और नकदी तक। मकान मालिक की दिनचर्या की जानकारी होने के कारण उसने सही मौका देखकर घर में रखे सोने का हार, कई जोड़ी पायल, चांदी की अंगूठी, बिछुए और करीब ₹1.60 लाख नकद चोरी कर लिए। पुलिस के अनुसार, मकान मालिक को हेमा पर पूरा भरोसा था, क्योंकि वह सालों से परिवार जैसी बन चुकी थी। लेकिन उसी ने घर को निशाना बना लिया। एसीपी प्रियाश्री पाल ने बताया कि मकान मालिक ने किराएदार का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराया था, जिसका फायदा आरोपी ने उठाया। उन्होंने अपील की है कि “कोई भी व्यक्ति अपने घर में किराएदार या स्टाफ रखने से पहले पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य कराएं, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।” बाइट प्रियाश्रीपाल एसीपी बेवसिटी
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Oct 16, 2025 07:30:39
Bhiwani, Haryana:भिवानी पराली प्रबंधन पर अधिकारियों-सरपंचों की बैठक, डीसी बोले- फायर लोकेशन जीरो करेंगे, इसलिए सभी मिलकर करें काम पराली नहीं जलाई तो किया जायेगा सम्मानित किसान पराली जलाता है तो कार्रवाई की जाएगी भिवानी के पंचायत भवन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व सरपंचों की पराली प्रबंधन को लेकर बैठक हुई। जिसमें भिवानी के डीसी साहिल गुप्ता बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। जिन्होंने सभी को पराली प्रबंधन के लिए मिलकर काम करने के आदेश दिए। डीसी साहिल गुप्ता ने कहा कि एग्रीकल्चर ऑफिसर, पंचायत विभाग के अधिकारी, एसडीएम, पुलिस व सरपंच की संयुक्त बैठक की गई है। पिछली बार देखने को आया था कि हमारे यहां 3 एक्टिव फायर लोकेशन आई थी। इस बार उद्देश्य यही है कि उसे जीरो लाया जाए। साथ ही 2 यलो जोन हैं, उन्हें भी ग्रीन जोन में लाने का प्रयास रहेगा। पराली प्रबंधन को लेकर समझाया गया है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पराली प्रबंधन पर जोर दिया है। डीसी साहिल गुप्ता ने कहा कि जो 2 एरिया यलो जोन में हैं, अगर वहां इस बार पराली नहीं जलाई जाती तो उनको सम्मानित किया जाएगा। यह प्रोत्साहन के रूप में किया जाएगा और 26 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा। किसानों को प्रोत्साहन करके पराली ना जलाएं, इसके लिए गांव स्तर पर जो टीम बनाई है, उनको निर्देश दिए गए हैं कि वे जागरूक करें। अगर कोई सराहनीय काम करता है तो उसके विकासात्मक कार्यों में प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर कोई किसान पराली जलाता है तो उस पर नजर रखी जाएगी। वहीं कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि पराली जलाने पर जुर्माना लगाने के साथ-साथ एफआईआर का प्रावधान है। साथ ही किसानों को पराली प्रबंधन के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है। डीडीए डॉ. विनोद फोगाट ने कहा कि इस मीटिंग का उद्देश्य था कि जिले में पराली नहीं जलने देना। इस बैठक में सरपंचों को भी जागरूक किया गया है।
0
comment0
Report
Oct 16, 2025 07:24:50
4
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Oct 16, 2025 07:22:29
Azamgarh, Uttar Pradesh:कागज पर चल रही कंपनी ने 238 लाख का किया गबन, बिजनौर निवासी ने आजमगढ़ शहर के समीप का पता देकर किया फर्जीवाड़ा, राजस्व क्षति के मामले में मुकदमा दर्ज। आजमगढ़ जिले में राज्य कर विभाग के वरिष्ठ सहायक राजीव लाल अस्थाना ने इस मामले में मलिक इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर आदिल के विरुद्ध फर्जी बोगस फर्म रजिस्टर्ड को लेकर शहर कोतवाली में भारतीय दंड संहिता और जीएसटी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराया है। बताया गया कि इस फर्म ने वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 में फर्जी इनवॉइस जारी कर 661.63 लाख रुपये की आउटवर्ड सप्लाई दिखाई और 119.09 लाख रुपये की फर्जी ITC भी ले लिया गया। जहां इस मामले में कुल 238.13 लाख रुपये की राजस्व क्षति हुई। वहीं जांच में फर्म का पता आजमगढ़ में शॉप नंबर 119/ए, बद्दोपुर रोड पर जो अस्तित्व में ही नहीं मिला। इसमें बिजली बिल फर्जी निकला, उस अकाउंट पर गोरे लाल नामक व्यक्ति का नाम अंकित पाया गया। वहीं आधार कार्ड में घोषित पता आजमगढ़ का दिखाया गया, लेकिन वास्तविक पता जनपद बिजनौर का निकला। इस मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर बद्दोपुर गांव में जहां अन्य लोगों तथा ग्राम प्रधान से पूछताछ में न आदिल का और न ही गोरे लाल का रहने वाला बताया गया। एसपी सिटी ने बताया कि इस मामले को लेकर शहर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। विवेचना की जा रही है, साक्ष्य के आधार पर अग्रिम विधिक कारवाई की जायेगी।
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Oct 16, 2025 07:21:52
Ujjain, Madhya Pradesh:बीती रात उज्जैन में दो जगह आग लगने की घटना हुई जिसमे उज्जैन में बीती रात शंकरपुर क्षेत्र में दोना-पत्तल बनाने की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग रात करीब 3:30 बजे लगी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। फैक्ट्री में कच्चा माल (कागज) बड़ी मात्रा में रखा होने के कारण आग तेजी से फैल गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और फायर सुरक्षा अधिकारी लक्ष्मण साहू के नेतृत्व में करीब आठ दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी की इस घटना में लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का संभावित कारण बताया जा रहा है। हालांकि राहत की बात यह है कि घटना में किसी जनहानि की सूचना नहीं है।
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Oct 16, 2025 07:21:44
Jaisalmer, Rajasthan:जिला-जैसलमेर विधानसभा-जैसलमेर बस हादसे में लाठी कस्बा निवासी गोपीलाल दर्जी (50) पुत्र नखतूराम दर्जी की भी मौत हो गई। हादसे के दौरान शव पुरी तरह जल जाने के कारण उनकी मौत कि पुष्टी नहीं हो‌ पाई थी। लेकिन गुरुवार को प्रशासन द्वारा DNA रिपोर्ट आने के बाद उनकी मौत कि पुष्टी कि है。 गोपीलाल दर्जी जैसलमेर लाठी रूट पर एयरटेल कंपनी में पेट्रोलिंग का कार्य करते थे। मंगलवार को हमेशा कि भांति ड्यूटी पूरी करने के बाद बस में सवार होकर पुनःअपने गांव लाठी आ रहें थे। इस दौरान जैसलमेर के पास हुए बस आगजनी हादसे में गोपीलाल दर्जी कि दर्दनाक मौत हो गई。 तीन भाइयों में सबसे छोटा गोपीलाल गोपीलाल दर्जी तीन भाइयों में सबसे छोटे थे।उनके बड़े भाई का कुछ समय पहले ह्रदयघात से निधन हो गया था।उनके परिवार में पत्नी और तीन बेटे और एक बैटी हैं। जिनमें से दो बड़े बेटे उम्मेदाराम व घनश्याम और‌ बेटी कोशल्या कि शादी हो रखी है। उम्मेदाराम, घनश्याम व हीरालाल तीनों बेटे सिलाई का कार्य करतें हैं。 निजी टावर कम्पनी में पेट्रोलिंग का करते थे कार्य, पिछले कई वर्षों से इसी बस में करते थे आवागमन गोपीलाल दर्जी जैसलमेर लाठी रूट पर एयरटेल टावर कंपनी में 2005 से पेट्रोलिंग कार्य करते थे।वे सुबह जाते थे और शाम को ड्यूटी खत्म होने के बाद वापस इसी बस में सवार होकर वापस अपने घर आते थे। मंगलवार को जैसलमेर के पास हुए भीषण दर्दनाक हादसे में उनका निधन हो गया। जिससे लाठी कस्बे सहित क्षेत्र में शोक कि लहर छा गई। उनके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।उनके निधन के बाद बुधवार व गुरुवार को दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखकर शोक व्यक्त किया。
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Oct 16, 2025 07:21:29
Dholpur, Rajasthan:बाड़ी धौलपुर शहर के मुख्य मार्गो पर नहीं सुधर रहे अतिक्रमण और जाम के हालात, मुख्य सड़क के दोनों साइडों के खड़ंजो को अतिक्रमणकारियों ने लिया अपने शिकंजे में, दुकानों का सामान, ढेल ढकेल, चार पहिया, दो पहिया वाहनों ने कर रखा है खरंजो पर अतिक्रमण, अतिक्रमण के चलते महाराज बाग सर्किल, भारद्वाज मार्केट, हॉस्पिटल रोड, सेपउ रोड तक रहती है जाम की स्थिति, अतिक्रमण हटाने के नाम पर नगरपालिका की अब तक औपचारिक रही समझाइश, नगरपालिका का गैर जिम्मेदाराना रवैया से दबंग अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद, वहीं प्रशासन भी अभी तक नहीं है अतिक्रमण को लेकर गंभीर, दीपावली के त्यौहार पर अतिक्रमण से अव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था से लोग हो रहे परेशान,
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top