Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hoshangabad461223

सिवनी मालवा के रामनगर कॉलोनी में चोरों ने लाखों के गहने और नगदी चुराए

Sept 17, 2024 10:25:38
Seoni Malwa, Madhya Pradesh

सिवनी मालवा नगर की रामनगर कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर लाखों के गहने और नगदी चोरी कर ली। यह घटना तब हुई जब विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगर से 2 दिनों के लिए बाहर गए हुए थे। जब उन्होंने लौटकर देखा, तो घर का दरवाजा का कुंदा टूटा हुआ था और बाहरी गेट पर ताला लगा था। इस मामले की सूचना उन्होंने सिवनी मालवा थाने में दी, और पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 27, 2025 03:22:40
Antaraura Ta. Basagit, Uttar Pradesh:प्रयागराज।हंडिया के ग्राम सभा नाहरपुर में इस ठंड के मौसम में समाजसेवी पप्पू सोनी ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। उन्होंने जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरित कर न केवल उन्हें ठंड से बचाने का प्रयास किया, बल्कि उनके चेहरे पर मुस्कान भी लाने का काम किया। इस कड़ाके की ठंड में, जब लोग सर्दी से ठिठुर रहे हैं, पप्पू सोनी का यह कदम निश्चित रूप से सराहनीय है। उन्होंने स्थानीय समुदाय के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किया है कि कैसे समाज में एकता और सहानुभूति का भाव होना चाहिए। कंबल पाकर लोग बेहद खुश हुए और उन्होंने पप्पू सोनी को आशीर्वाद देते हुए उनकी इस नेक पहल के लिए धन्यवाद दिया। इस प्रकार की सामाजिक गतिविधियाँ न केवल जरूरतमंदों की मदद करती हैं, बल्कि समाज में एकजुटता और सहानुभूति को भी बढ़ावा देती हैं। प
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Dec 27, 2025 03:16:51
Ajmer, Rajasthan:आलमी मशहूर हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैहि का 814वा उर्स का आज छठा दिन है। ऐसे में छठी की फातेहा में शिकरत के लिए मुल्क भर से कसीर तादाद में लाखों ज़ायरीन अजमेर पहुंच चुके है। दरगाह और उसके आस पास के इलाके में जिला इंतजामिया ने भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस के पांच हज़ार से ज्यादा जवान तैनात कर दिए है। गली मोहल्लों और मकानों की छतों पर ज़ायरीन छठी शरीफ की फातेहा में शामिल नज़र आये। दरगाह के आहता नूर में अंजुमन सैय्यद ज़ादगान ख़ुद्दामें ख्वाजा की जानिब से ख़ुसूसी सालाना चादर भी पेश की जाएगी। चिश्तिया सिलसिले का शजरा भी पढ़ा जाएगा और मुल्क हाज़ा हालातों पर साल में एक बार पढ़ी जाने वाली फ़रियाद भी पेश की जाएगी। इसी तरह दोपहर में 1 बजे कुल की फातेहा और हस्बे दस्तूर तमाम तर रिवायती उर्स की रस्म अदा की जाएगी। आज के खास दिन ख़ुद्दामें ख्वाजा एक दूसरे को दस्तार भी करेंगे और गले मिल कर उर्स की मुबारक़ बाद पेश करेंगे। खास कर ज़ायरीन के लिए लंगर का भी ख़ुसूसी अहतमाम भी किया जाएगा और नज़रो नियाज़ के साथ अक़ीदत मंदो के हक़ में दुआ खैर होगी।
0
comment0
Report
PGPARAS GOYAL
Dec 27, 2025 03:16:40
:मेरठ के बेगमपुल पर रईसजादों का आतंक सामने आया है, जहां हूटर बजाती गाड़ियों से बाजार में जाम लगा दिया गया और स्टंटबाजी की गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। वीडियो वायरल होते ही एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने लापरवाह इंस्पेक्टर सदर बाजार विवेक राय को लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार सवारों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि रईसजादों का आतंक चौकी से महज 2 मीटर दूरी पर था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना के बाद पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं और लोगों में आक्रोश है。
0
comment0
Report
VAVijay Ahuja
Dec 27, 2025 03:16:17
Gauri Kala, Uttarakhand:स्थान– उधम सिंह नगर आज सुबह धामी बुलडोजर गरजा और सरकारी बाग में बनी अवैध मजार को ध्वस्त कर दिया। सरकारी बाग में बनी इस अवैध मजार को हटाने के लिए उद्यान विभाग ने जिला प्रशासन को पत्र लिखा था जिसके बाद पिछले दिनों प्रशासन ने अवैध मजार को हटाने के लिए नोटिस जारी किया था। दो सप्ताह की मोहलत के बावजूद मजार के बारे में किसी ने नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया जिसके बाद आज प्रशासन का बुलडोजन इस मजार पर गरजा। राज्य में धामी सरकार अब तक 570 अवैध संरचनाओं को हटा चुकी है। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी साफ कर चुके है कि उत्तराखंड में सरकारी भूमि पर कब्जा करके लैंड जेहाद का खेल नहीं चलेगा。
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Dec 27, 2025 03:16:01
Patna, Bihar:पटना में बनेगा देश का पहला और दुनिया का चौथा ऊर्जा संग्रहालय, करबिगहिया को मिलेगी नई पहचान पटना के करबिगहिया इलाके में स्थित बंद पड़े थर्मल पावर प्लांट की भूमि पर अब एक ऐतिहासिक और अनोखी परियोजना आकार लेने जा रही है। यहां देश का पहला और दुनिया का चौथा समर्पित ऊर्जा संग्रहालय (Energy Museum) विकसित किया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना को बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) द्वारा विकसित किया जाएगा, जो ऊर्जा के क्षेत्र में बिहार की सोच और भविष्य की दिशा को दर्शाएगा। ऊर्जा संग्रहालय का मुख्य उद्देश्य आम लोगों, छात्रों और शोधकर्ताओं को बिजली उत्पादन के इतिहास से लेकर आधुनिक और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों तक की विस्तृत जानकारी देना है। संग्रहालय में कोयला आधारित बिजली उत्पादन, जल विद्युत, परमाणु ऊर्जा के साथ-साथ सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा और अन्य ग्रीन एनर्जी के विकास को आधुनिक तकनीक और इंटरएक्टिव माध्यमों से प्रदर्शित किया जाएगा। यह संग्रहालय न केवल एक दर्शनीय स्थल होगा, बल्कि शैक्षणिक और अनुसंधान केंद्र के रूप में भी विकसित किया जाएगा। यहां छात्रों के लिए विशेष शैक्षणिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी, मॉडल और डिजिटल प्रेजेंटेशन की व्यवस्था होगी। इससे ऊर्जा संरक्षण, सतत विकास और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। साथ ही, यह परियोजना पटना के पर्यटन मानचित्र को भी मजबूत करेगी और देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करेगी। 2019 से 2025 तक की यात्रा इस परियोजना को वर्ष 2019 में सैद्धांतिक मंजूरी दी गई थी। इसके बाद विभिन्न स्तरों पर विचार-विमर्श हुआ। हाल ही में दिसंबर 2025 में इसके विकास को लेकर महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित की गईं और परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इससे स्पष्ट है कि अब यह योजना तेजी से धरातल पर उतरने की ओर बढ़ रही है। पटना के आइकॉनिक स्थलों में होगा शामिल ऊर्जा संग्रहालय के निर्माण के बाद यह पटना के बिहार म्यूजियम, बिहार साइंस सिटी जैसे प्रतिष्ठित स्थलों की श्रेणी में शामिल होगा। करबिगहिया क्षेत्र, जो कभी एक बंद थर्मल पावर प्लांट के लिए जाना जाता था, अब एक आधुनिक, ज्ञान-आधारित और पर्यावरण-अनुकूल पहचान हासिल करेगा। बिहार के लिए गर्व की परियोजना देश का पहला और दुनिया का चौथा ऊर्जा संग्रहालय बनने से बिहार को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान मिलेगी। यह परियोजना न केवल राज्य की ऊर्जा नीति और सोच को दर्शाएगी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को ऊर्जा के महत्व और सतत भविष्य की दिशा में प्रेरित भी करेगी.
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Dec 27, 2025 03:15:47
Patna, Bihar:बिहार में बर्फीली हवा ने कनकनी और ज्यादा बढ़ा दी है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज यानी शनिवार को 38 जिलों के लिए कोल्ड डे और घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ठंडी पछुआ हवा के कारण न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है। 8 जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में पटना में कोल्ड डे रहा। शुक्रवार को पटना की सुबह घने कुहासे के साथ तेज ठंडी पछुआ हवा के साथ हुई। स्थिति ये रही कि सुबह 9 बजे तक 100 मीटर के आगे कुछ नहीं दिख रहा था। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि, आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना है। प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक और नीचे जा सकता है, जिससे ठंड और अधिक बढ़ेगी। अगले 4 से 5 दिनों तक ठंड से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है। खासकर उत्तर, उत्तर-मध्य और दक्षिण-पूर्व बिहार में कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी रह सकती है。
0
comment0
Report
VKVISHAL KAROLE
Dec 27, 2025 03:15:30
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:महानगरपालिका निवडणुकीच्या अनुषंगाने शहरातील राजकीय वातावरण तापू लागले आहे. प्रभाग क्रमांक १२ मध्ये एमआयएम पक्षाने मोहंमद इसरार यांना उमेदवारी जाहीर केल्याच्या आनंदात काढण्यात आलेल्या रॅलीत पक्षाच्याच दुसऱ्या गटाने हमरीतुमरी केली. या प्रकारामुळे परिसरात काही काळ तणावाचे वातावरण निर्माण झाले होते. एमआयएम पक्षाकडून प्रभाग १२ साठी मोहंमद इसरार यांचे नाव निश्चित केले. उमेदवारी मिळाल्याचा आनंद साजरा करण्यासाठी इसरार यांनी समर्थकांसह किराडपुरा भागात रॅली काढली होती. मात्र, याच प्रभागातून निवडणूक लढवण्यासाठी इच्छुक असलेले हाजी इसाक यांचे समर्थक या निर्णयामुळे संतप्त झाले होते. रॅली किराडपुरा भागात पोहोचताच हाजी इसाक यांच्या समर्थकांनी रॅली अडवली. आणि मारहाण सुरू झाली..पोलिसांनी नंतर दोन्ही गटातील लोकांना शांत केले...
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Dec 27, 2025 03:05:49
Tonk, Rajasthan:मोहन मोरवाल ने ओबीसी वर्ग को पर्याप्त राजनैतिक प्रतिनिधित्व देने हेतु जनप्रतिनिधियों से लिया फीडबैक\n\nराजस्थान अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य मोहन मोरवाल ने जिला परिषद सभागार में नगरीय निकायों एवं पंचायती राज संस्थानों में अन्य पिछड़ा वर्ग के राजनैतिक प्रतिनिधित्व को लेकर जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों एवं प्रतिभागियों के साथ प्रत्यक्ष संवाद एवं परिचर्चा की। ओबीसी आयोग राजस्थान की जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि जिनसंवाद कार्यक्रम में जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल, सीइओ परशुराम धानका, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव भी उपस्थित रहे।\n\nजनसंवाद के दौरान सदस्य श्री मोरवाल ने कहा कि जनसंवाद का उद्देश्य आमजन से सीधे संवाद स्थापित कर ओबीसी वर्ग से जुड़े क्षेत्रवार मुद्दों, विकास संबंधी आवश्यकताओं, सामाजिक-आर्थिक चुनौतियों तथा कल्याण से जुड़ी अपेक्षाओं और सुझावों को संकलित करना है, ताकि इनके आधार पर पंचायती राज एवं नगरीय निकायों में ओबीसी के राजनीतिक प्रतिनिधित्व को लेकर एक समग्र एवं तथ्यात्मक रिपोर्ट राज्य सरकार को प्रस्तुत की जा सके। उन्होंने ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों की अनुपालना में आयोग को राज्य के ग्रामीण एवं शहरी स्थानीय निकायों में सभी स्तरों पर ओबीसी वर्ग के पिछड़ेपन की प्रकृति का अध्ययन करना है।\n\nआयोग द्वारा किए गए अध्ययन के आधार पर पंचायती राज संस्थाओं एवं नगरीय निकायों के निर्वाचन में ओबीसी आरक्षण के संबंध में समयबद्ध अनुशंषाए राज्य सरकार को प्रस्तुत की जानी है। उन्होंने कहा कि आयोग का उद्देश्य सामाजिक एवं शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्गों का समुचित राजनीतिक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना है, इसके लिए वैज्ञानिक एवं व्यावहारिक फार्मूला तय कर रिपोर्ट दी जाएगी। ओबीसी समुदाय के सशक्तिकरण के लिए समुचित प्रयास किया जाना अत्यंत आवश्यक है। आयोग इन्ही निहित उदेश्यों के साथ अब तक संभाग स्तर पर अपने दौरे पूर्ण कर आमजन से मुख़ातिब हो चुका है।\n\nपरिचर्चा के दौरान देवली-उनियारा विधायक राजेन्द्र गुर्जर, निवाई पीपलू विधायक रामसहाय वर्मा, जिलाध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह चौहान, पूर्व जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी, समेत जिले के जनप्रतिनिधियों ने अपने विचार आयोग के सदस्य के समक्ष रखे। साथ ही एडवोकेट महावीर तोगड़ा, प्रेम प्रकाश सैन, भगवान दास जांगिड, रामचरण साहू, महेन्द्र सिरोठा, नरेन्द्र सैनी, सत्यनारायण सैन सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे। वक्ताओं ने मूल ओबीसी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग में उप-वर्गीकरण, जनसंख्या के अनुपात में नगरीय निकायों एवं पंचायती राज संस्थानों राजनीतिक आरक्षण, तमिलनाडु मॉडल के अनुरूप ओबीसी आरक्षण व्यवस्था लागू करने तथा अति पिछड़ी जातियों के लिए पृथक आरक्षण की अनुशंसा जैसे महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top