Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hoshangabad461661

माखन नगर में चोरों ने चार जगह की चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात

Sept 15, 2024 13:28:51
Babai, Madhya Pradesh

बीती रात माखन नगर में चोरों ने चार जगह चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने मोटर साइकिल से आकर दुकानों के ताले तोड़े और नगदी और जेवर चुरा लिए। चोरी की वारदात CCTV में कैद हो गई है। शनिचरा मोहल्ला, कसेरा मोहल्ला समेत अन्य स्थानों पर चोरी की गई। इस घटना के बाद पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं और स्थानीय residents में आक्रोश बढ़ रहा है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSShailendra SINGH BAGHEL
Nov 12, 2025 02:16:02
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर पुलिस कस्टडी में आरोपी युवक की मौत के मामले में सरगुजा आईजी ने लापरवाही बरतने वाले चार पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है साइबर सेल के प्रभारी हिम्मत सिंह शेखावत के साथ साइबर सेल का एक आरक्षक के अलावा कोतवाली थाना में पदस्थ एक ASI के साथ एक महिला आरक्षक को लाइन अटैच किया गया है ज्वेलरी दुकान में चोरी के एक आरोपी की पुलिस अभिरक्षा में मौत के बाद आरोपी युवक के परिजनो ने शव को लेने से मना करते हुए पुलिस के ऊपर गभीर आरोप लगाए थे जिसके बाद परिजन सरगुजा आईजी से मुलाकात कर अपनी मांगों को रखा था ,,फिलहाल मामले में न्यायिक जांच के आदेश भी दे दिए गए है और रिपोर्ट आने के बाद ही आरोपी मृतक उमेश सिंह की मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा
0
comment0
Report
JJJAYESH JAGAD
Nov 12, 2025 02:02:11
Akola, Maharashtra:अकोला जिलेतील पातुर तालुक्यातील एका गावात घडलेल्या संतापजनक घटनेने शिक्षणक्षेत्राला धक्का बसला आहे. जिल्हा परिषद प्राथमिक शाळेतील एका शिक्षकाने अल्पवयीन विद्यार्थिनीचा शाळेतच विनयभंग केल्याची धक्कादायक घटना समोर आली आहे. मिळालेल्या माहितीनुसार, आरोपी शिक्षकाने वर्गातच विद्यार्थिनीशी गैरवर्तन केलं. घरी गेल्यानंतर पीडित विद्यार्थिनीने संपूर्ण प्रकार आपल्या पालकांना सांगितला. संतप्त पालकांनी तत्काळ पोलिस ठाण्यात धाव घेत तक्रार दाखल केली. तक्रार मिळताच पोलिसांनी त्वरीत कारवाई करत आरोपी शिक्षकाला अटक केली आहे.या घटनेची माहिती गावात पसरताच ग्रामस्थांचा संताप अनावर झाला. संतप्त नागरिकांनी आरोपी शिक्षकाला चोप देत कठोर शिक्षेची मागणी केली. सध्या आरोपी पोलिसांच्या ताब्यात असून पुढील तपास सुरू आहे.
0
comment0
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
Nov 12, 2025 02:01:59
Deoria, Uttar Pradesh:देवरिया जनपद में पशु तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। बीती रात बनकटा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार दिलीप सोनकर पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में तस्कर के पैर में गोली लगी और उसे देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। 11 गौवंशीय पशु के साथ तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार होने के बाद पेट दर्द की शिकायत की। पुलिस उसे अस्पताल ले गई जहां वह चकमा देकर इंस्पेक्टर की पिस्टूल छीन कर फायर करने लगा, जिससे गिरफ्तारी की गई। उसके पास से एक देसी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इस तस्कर के खिलाफ दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं।
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Nov 12, 2025 02:01:27
CHANDI, Harnaut, Bihar:नालंदा के सदर अस्पताल में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। नूरसराय थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव की रहने वाली नंदनी कुमारी, पति रोहित राज की पत्नी ने 4 नवंबर को बेटी को जन्म दिया, लेकिन जन्म के 9 दिन बाद बच्ची को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गई। परिजनों के अनुसार नंदनी बेटी के जन्म से नाराज थी। वह बिना किसी को बताए अस्पताल से निकल गई। अस्पताल प्रशासन ने परिवार को सूचना दी, जिसके बाद समझाने पर भी नंदनी ने बच्ची को रखने से इनकार कर दिया। अंततः प्रशासन की मौजूदगी में मंगलवार को बच्ची की चाची अस्पताल पहुंचीं और औपचारिकताएं पूरी कर बच्ची को अपने साथ घर ले गईं। अस्पताल प्रबंधक मोहम्मद इमरान ने बताया कि बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है और अब परिवार के संरक्षण में है।
0
comment0
Report
JPJai Pal
Nov 12, 2025 02:01:13
Haldwani, Uttar Pradesh:वाराणसी के बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के अस्पताल में एक बार फिर बड़ा हंगामा हुआ है। BHU अस्पताल में एक छात्र को बाउंसर द्वारा कथित तौर पर मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना के विरोध में छात्रों ने ज़ोरदार हंगामा शुरू कर दिया। अस्पताल परिसर में छात्रों और बाउंसरों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। यह विवाद मरीज दिखाने या ओपीडी में प्रवेश को लेकर शुरू हुआ था, जिसके बाद बाउंसर ने कथित तौर पर एक छात्र के साथ मारपीट की। छात्रों ने बाउंसर पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है। मामले को शांत कराने के लिए प्रॉक्टोरियल बोर्ड और पुलिस मौके पर पहुंची। घटना से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Nov 12, 2025 02:01:03
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर 15 नवम्बर से शुरू होगी धान खरीदी, जिले में तैयारियां तेज़ अपर मुख्य सचिव ऋचा शर्मा ने कलेक्टर और अन्य अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक, दिए सख्त निर्देश किसानों को न हो कोई असुविधा, समय पर मिले भुगतान ऋचा शर्मा अवैध धान परिवहन व कोचियों पर रहे सख्त निगरानी के निर्देश धान की गुणवत्ता और उठाव पर विशेष ध्यान देने को कहा गया कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने दिए निर्देश सभी केंद्रों पर कॉल सेंटर नंबर लगाए जाएं 1.34 लाख किसान पंजीकृत, 126921 हेक्टेयर में बोया गया धान 139 उपार्जन केंद्रों में पूरी होंगी व्यवस्थाएं, उड़नदस्ता टीम सक्रिय 5 चेक पोस्ट बनाए गए, 43 कर्मी निगरानी में तैनात बैठक में SSP, CEO जिला पंचायत समेत कई अधिकारी रहे उपस्थित
0
comment0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Nov 12, 2025 02:00:55
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर बहुचर्चित राजेश ज्वेलर्स 2024 डकैती कांड पर कोर्ट का बड़ा फैसला लुट की वारदात को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को हुई आजीवन कारावास की सजा, साथ ही पचास पचास हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश ने सुनाया फैसला नगदी, सोने चांदी के जेवरात समेत 2 करोड़ 87 लाख की आरोपियों ने 11 सितंबर 2024 को दिनदहाड़े लूट की घटना को दिया था अंजाम कुख्यात बुकिया गैंग ने कट्टे के दम पर 5 किलो सोना, 7 किलो चांदी और 7 लाख की लूट को अंजाम दिया था आरोपी आनंद सोनी, मोनू सोनी, राहुल मेहता, अरविंद कुमार और अंजनी एक्का को हुई सजा। मामले तीन अन्य फरार आरोपियों के खिलाफ स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है
0
comment0
Report
AAABHISHEK ADEPPA
Nov 12, 2025 02:00:39
Solapur, Maharashtra:सोलापूर ब्रेकिंग - सोलापुरात राष्ट्रवादी शरदचंद्र पवार पक्षाला पुन्हा एकदा मोठा धक्का, राष्ट्रवादीचे नेते स्व. महेश कोठे यांचे सुपुत्र प्रथमेश कोठे यांचा शेकडो कार्यकर्त्यांसह भाजपात प्रवेश - सोलापुरात राष्ट्रवादी शरदचंद्र पवार पक्षाला पुन्हा एकदा मोठा धक्का - सोलापूर शहर उत्तर मतदार संघातील राष्ट्रवादी शरदचंद्र पवार पक्षाचे नेते स्व. महेश कोठे यांचे सुपुत्र प्रथमेश कोठे यांचा कार्यकर्त्यांसह भाजपात प्रवेश - भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र चव्हाण, पालकमंत्री जयकुमार गोरे , शहर मध्यचे भाजपा आमदार देवेंद्र कोठे यांच्या प्रमुख उपस्थितीत मुंबईत पार पडला पक्षप्रवेश सोहळा - सोलापूर शहरासह उत्तर मतदार संघात राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्षाचे नेते स्व. महेश कोठे यांना मानणारा मोठा वर्ग - सोलापुरात ऑपरेशन लोटस च्या माध्यमातून पालकमंत्री जयकुमार गोरे यांनी राष्ट्रवादी काँग्रेस शरदचंद्र पवार पक्षाला दिला आणखी एक मोठा धक्का - भाजपा प्रवेशाच्या निमित्ताने पुन्हा एकदा आमदार देवेंद्र कोठे आणि प्रथमेश कोठे हे दोन्ही बंधू एकत्र
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Nov 12, 2025 01:49:07
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:दिल्ली/MP 6वें राष्ट्रीय जल पुरस्कारों की घोषणा एमपी को दो कैटेगरी में मिले पुरस्कार। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव यादव ने दी बधाई 'जल संचय-जन भागीदारी' में भी अव्वल स्थान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 18 नवंबर को देंगी पुरस्कार खरगोन को पूर्वी क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ जिले का पुरस्कार खंडवा की ग्राम पंचायत कावेश्वर को दूसरा स्थान मिला सर्वोत्तम ग्राम पंचायत कैटेगरी में संयुक्त रूप से दूसरा स्थान मिला 'जल संचय-जन भागीदारी' पहल में भी वेस्टर्न-जोन की श्रेणी एक में पहला पुरस्कार ईस्ट निमाड़ को मिला श्रेष्ठ 50 शहरी निकायों में गुना जिले को प्रथम रैंक मिला ज़िलों में कैटेगरी तीन में गुना, बैतूल, धार, देवास, सिवनी और खरगौन का चयन हुआ
0
comment0
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
Nov 12, 2025 01:48:47
Deoria, Uttar Pradesh:देवरिया जनपद में पशु तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में बनकटा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार शातिर पशु तस्कर दिलीप सोनकर पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में पशु तस्कर के पैर में गोली लगी और उसे देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें 11 गौवंशीय पशु के साथ तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। और वह गिरफ्तार होकर होने के बाद पेट दर्द में शिकायत की। पुलिस उसे अस्पताल ले गई जहां वह पुलिस को चकमा देकर सब इंस्पेक्टर की पिस्तौल छीन कर फायर करते हुए भागने लगा। जवाबी कार्यवाही में उसे गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक देसी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया। इस तस्कर पर दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Nov 12, 2025 01:48:32
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top