Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hoshangabad461001

सेठानी घाट पर श्रावण माह के पहले सोमवार में शिवार्चन समिति ने किया रुद्राभिषेक का आयोजन

Jul 23, 2024 07:18:30
Narmadapuram, Madhya Pradesh

नर्मदापुरम की शिवार्चन समिति द्वारा नर्मदा के सेठानी घाट पर श्रावण माह के प्रथम दिन रूद्राभिषेक किया गया। मान्यता के अनुसार श्रावण के माह में नर्मदा किनारे शिव आराधना एवं भगवान भोलेनाथ का रूद्राभिषेक किया जाना पुण्यदायी होता है। नर्मदापुरम मे नर्मदा किनारे सोमवार सुबह से सभी शिवालयों मे भगवान शिव के अभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ जुटी रही।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BPBHUPESH PRATAP
Oct 24, 2025 08:15:20
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Oct 24, 2025 08:15:09
Delhi, Delhi:पश्चिम जिला साइबर पुलिस टीम ने गुजरात से दो भारतीय गोरों की गिरफ्तारी से साइबर अपराध का पर्दाफाश गुजरात के सुरेंद्रनगर से दो आरोपी गिरफ्तार आरोपी खच्चर खाते खोलकर ठगी की रकम निकालते थे धोखाधड़ी की रकम अंगड़िया के माध्यम से अन्य सह-आरोपियों को हस्तांतरित की जाती थी दो राज्यों - झारखंड और गुजरात में जाँच 3 मोबाइल फ़ोन और 5 सिम कार्ड बरामद विविध राज्यों से 14 समान एनसीआरपी शिकायतें गृह मंत्रालय पोर्टल पर लिंक की गईं राजेश शर्मा पश्चिमी जिला के साइबर सेल को एक बड़ी सफलता मिली है दो साइबर जालसाज को गुजरात से गिरफ्तार कर दिल्ली लेकर आए हैं पकड़े गए आरोपी सोएबभाई मुल्तानी 24 गुजरात के रूप में हुई है दूसरा असलमभाई मुल्तानी, 37 गुजरात के रूप में हुई है यह गुजरात में एक डेयरी फार्म चलाते हैं तीसरा आरोपी जितेंद्र कुमार, झारखंड के रूप में हुई है पुलिस ने इनके पास से तीन मोबाइल फोन और 5 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं जिसके माध्यम से यह लोगों के साथ ठगी करते थे पश्चिमी जिले के डीसीपी शरद भास्कर दराडे ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता श्रीमती देबजानी दास चौधरी, जो एक सरकारी अस्पताल में नर्सिंग अधिकारी हैं, ने बताया कि उन्हें एक फ़ोन आया जिसमें बताया गया कि उनका नाम नरेश गोयल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सामने आया है। जाँच कार्यवाही के बहाने उन्हें व्हाट्सएप पर फ़र्ज़ी वीडियो निगरानी में रखा गया और धोखे से उनके बैंक खाते से सात लाख दूसरे खाते में ट्रांसफर करवा लिए गए। तदनुसार, पश्चिमी ज़िले के साइबर थाना में धारा 308(2)/318(4)/319(2)/351(3) बीएनएस के तहत प्राथमिकी संख्या 40/2025 दर्ज की गई और जाँच शुरू की गई। जाँच के दौरान, धन के लेन-देन के विश्लेषण से पता चला कि ठगी गई राशि का 30% झारखंड स्थित मुथूट गोल्ड लोन खाते में और 70% गुजरात के सुरेन्द्रनगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के खाते में स्थानांतरित किया गया था। बैंक शाखा के सीसीटीवी फुटेज से पुष्टि हुई कि एक आरोपी ने ठगी गई राशि चेक के माध्यम से निकाली थी। इसके बाद झारखंड और गुजरात में छापे मारे गए। आगे के विश्लेषण और तकनीकी जाँच के परिणामस्वरूप, कमीशन के लिए खच्चर खाते खोलने, धन निकालने और अंगड़िया के माध्यम से धन हस्तांतरित करने में शामिल आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी हुई।
0
comment0
Report
Oct 24, 2025 08:14:29
Ayodhya, Uttar Pradesh:जनपद की थाना कोतवाली नगर की महिला उपनिरीक्षक व महिला आरक्षी के द्वारा थमिक विद्यालय में जाकर छात्र व छात्राओं को और उनके परिजनों को मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के तहत मिशन शक्ति केंद्र की जानकारी दी गई तथा बच्चियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरूक किया गया और महिला संबंधित सहायता हेतु वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर 1090, आपातकालीन सेवा 112, ऑपरेशन कवच महिला हेल्पलाइन नंबर 181 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, साइबर अपराध 1930 के बारे में जागरूक किया गया महिला संबंधित अपराध और उनसे कैसे बचे इस विषय में जागरूक किया गया। बच्चों को गुड टच बैड टच के बारे में भी जानकारी दी गई।
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Oct 24, 2025 08:14:25
Jaipur, Rajasthan:पीलीबंगा हनुमानगढ़ में गोलूवाला गुरुद्वारा मेहताब गढ़ साहिब प्रकरण खाराचक के गुरुद्वारा साहिब में महापंचायत शुरू. काफी संख्या में सिख जथेबंदिया व आसपास के लोग पहुंचे. महापंचायत में भारी काफिले के साथ सादुलशहर विधायक गुरवीर बराड़ पहुँचें, सभास्थल, गुरुद्वारा में मत्था टेका. गोलूवाला एसएचओ तेजवंत सिंह, नायब तहसीलदार रामनरेश मीणा मौके पर मौजूद. महापंचायत में वक्ताओं का सम्बोधन शुरू. श्री गुरुद्वारा साहिब रिसीवर हटाने. सेवा कार्य स्थानीय कमेटी के सुपुर्द करने,स्थानीय थाने में दर्ज मुकदमे वापिस लेने की उठ रही मंच से मांग, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, भारी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात.
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 24, 2025 08:13:38
Noida, Uttar Pradesh:संतुलित जनसंख्या व सामाजिक समरसता हेतु ऐतिहासिक पहल डॉ. राजेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को “क्षेत्रवार जनांकिकीय नीति (ADP)” लागू करने का प्रस्ताव सौंपा लखनऊ। भाजपा विधायक एवं पूर्व प्रवर्तन निदेशालय अधिकारी डॉ. राजेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को एक महत्वपूर्ण नीति प्रस्ताव प्रस्तुत किया है, जिसमें उत्तर प्रदेश के लिए “Area-Wise Demographic Policy (ADP)” लागू करने की सिफारिश की गई है। इस नीति का उद्देश्य प्रदेश में संतुलित जनसंख्या वृद्धि, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक एकता सुनिश्चित करना है。 डॉ. सिंह ने कहा कि, “योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने सुशासन, महिला सुरक्षा और सामाजिक सुधार के क्षेत्र में नया इतिहास रचा है। अब समय है कि हम ‘उत्तर प्रदेश मॉडल’ को जनांकिकीय संतुलन के क्षेत्र में भी स्थापित करें。” मुख्य तथ्य - 1951 की जनगणना में हिंदू जनसंख्या 84.4% और मुस्लिम 14.0% थी, जबकि 2011 में यह अनुपात 79.7% और 19.3% हो गया। कई जिलों में स्थिति और अधिक असंतुलित है, रामपुर (50.6%), संभल (56%), मुरादाबाद (47%), मऊ–आजमगढ़ में मुस्लिम जनसंख्या 50% के आसपास पहुँच चुकी है। राज्य का Total Fertility Rate (TFR) 2.4–2.7 है, जो राष्ट्रीय औसत 2.0 से अधिक है。 मुख्य प्रस्ताव - * हर ज़िले को Green–Amber–Red वर्ग में विभाजित कर क्षेत्रवार नीति लागू होë। * Girls’ Secondary Mission से बालिकाओं की 12वीं तक 100% शिक्षा सुनिश्चित हो। * Mission Parivar Vikas 2.0 के अंतर्गत उच्च-TFR जिलों में doorstep health services दी जाएँ। * UP Demography Dashboard से सभी संकेतकों की सार्वजनिक निगरानी हो。 प्रोत्साहन व निरोधक उपाय : * बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिलों को 5% अतिरिक्त विकास अनुदान。 * दो या कम संतान वाले परिवारों को कर/आवास प्राथमिकता。 * उच्च-TFR वाले क्षेत्रों में दो-संतान मानक को सरकारी सेवाओं से जोड़ा जाए। अपेक्षित परिणाम : संतुलित जनसंख्या संरचना, मातृ-शिशु स्वास्थ्य में सुधार, महिला शिक्षा में वृद्धि, अवैध प्रवासन में कमी, और सामाजिक समरसता की दिशा में बड़ा कदम。 “यह नीति किसी के विरुद्ध नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के संतुलित, शिक्षित और सशक्त भविष्य के लिए है,” - डॉ. राजेश्वर सिंह, विधायक, सरोजनीनगर
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Oct 24, 2025 08:13:19
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Oct 24, 2025 08:13:07
Jaipur, Rajasthan:प्रदेशभर में शहरी सेवा शिविर अभियान तो खत्म हो गया, लेकिन लोगों का भूखंड का पट्टा पाने का सपना अब भी अधूरा है। दावा किया था कि एक महीने तक चलने वाले शहरी सेवा शिविर लोगे को राहत देंगे... भूखंडों के पट्टे, नामांतरण, निर्माण स्वीकृति जैसे काम घर-आंगन तक पहुंचाएंगे। लेकिन स्वायत्त शासन विभाग की समीक्षा रिपोर्ट में तस्वीर अलग निकली.. राज्यभर के निकायों में 2 लाख 22 हजार 72 आवेदन आए... लेकिन सिर्फ 53 हजार से ज़्यादा लोगों को ही मिला पट्टा। यानी कुल प्रकरणों का सिर्फ 30 प्रतिशत ही निपटा, जबकि बाकी 70 प्रतिशत फाइलों में धूल खा रहे हैं। वीडियो-1-शहरी सरकार आमजन के द्वार तक पहुंचाने का दावा करने वाले शहरी सेवा शिविर औपचारिकता बन कर रह गए हैं। प्रदेश में एक माह तक चलाया गया 'शहरी सेवा शिविर अभियान' अब तक के पट्टा अभियानों में सबसे फिसड्डी साबित हुआ। आंकड़े बताते हैं कि अभियान में असली काम नहीं, सहायक काम हुए... जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, विवाह पंजीयन, नक्शा स्वीकृति जैसी सेवाओं में तो आंकड़े बढ़े, पर भूखंडों के नियमन और पट्टों के मामले में निकाय पिछड़ गए। स्वायत्त शासन विभाग के आंकडों के अनुसार प्राप्त प्रकरणों में से केवल 30 फीसदी मामलों में ही पट्टे जारी किए...जबकि शेष 70 फीसदी प्रकरण अब भी फाइलों में धूल खा रहे हैं.... शहरी सेवा शिविरों के जरिए 17 सितंबर से 17 अक्टूबर तक जनता को राहत देने का दावा किया गया था... लक्ष्य था कि नागरिकों को निकाय सेवाएं खासकर भूखंडों के पट्टे, नामांतरण, निर्माण स्वीकृति जैसी सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराई जाएं। लेकिन अभियान खत्म होने के बाद जब स्वायत्त शासन विभाग ने प्रदेशभर के निकायों से आंकड़े मंगवाए, तो तस्वीर चौंकाने वाली निकली। प्रदेश भर के निकायों में पट्टों को लेकर 2 लाख 22 हजार 72 आवेदनों में से सिर्फ 53 हजार से अधिक पट्टे जारी हुए... यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि आवेदक के स्तर पर दस्तावेज में कमी रहने के कारण पट्टे कम जारी हुए हैं.... अभियान खत्म होने के बाद यह चर्चा भी तेज है कि सरकार शहरी सेवा शिविर पार्ट 2 की तैयारी में है। विभागीय स्तर पर यह महसूस किया जा रहा है कि जनता को वास्तविक राहत तभी मिलेगी, जब लंबित प्रकरणों की समीक्षा और जिम्मेदारों की जवाबदेही तय की जाए।
0
comment0
Report

VAVishnupriya Arora
Oct 24, 2025 08:12:16
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
MCManish Chaudary
Oct 24, 2025 08:12:00
Pithoragarh, Uttarakhand:एक्सपायरी दूध स्कूलों में बांटने को लेकर खड़े विवाद पर आया दुग्ध संघ पिथौरागढ़ का स्पष्टीकरण प्रबंध निदेशक जय दीप अरोड़ा के द्वारा आदेश भी कर दिए गए हैं कि स्कूलों से मिस प्रिंटिंग वाला दूध लेकर नया दूध उनको दिया जाएगा विक्रम पोखरियाल कारखाना मैनेजर दुग्ध संघ पिथौरागढ़ के द्वारा बताया गया कि जो प्रकरण सामने आ रहा है जिसमें कहा जा रहा है शिक्षा विभाग के द्वारा कि स्कूल के बच्चों के लिए पाउडर का एक्सपायरी दूध है, यह सरासर गलत है। यह दूध में सिर्फ और सिर्फ प्रिंटिंग मिस्टेक है। जैसे आप दूध में देख सकते हैं कि उसकी मैन्यूफैक्चरिंग 18 9 202 में लिखी है और एक्सपायरी 18 3 202 लिखी हुई है, जिसमें last अंक मैन्युफैक्चरिंग में 5 और एक्सपायरी में 6 मिसपं्रिट हुआ है, जिसकी वजह से यह मिसअंडरस्टैंडिंग हुआ है। शिक्षा विभाग को लगा यह दूध एक्सपायर हो गया है, यह सरासर गलत है। यह दूध एक्सपायर नहीं हुआ था। दूध में लास्ट अंक मिस होने की वजह से ही यह लग रहा था कि एक्सपायर हो चुका है। जैसा कि आप दूध के पैकेट में देख सकते हैं कि क्या कोई दूध नवें महीने में बनकर क्या उससे पहले तीसरे महीने में ही वह एक्सपायर हो सकता है। यह देखकर ही आप बिल्कुल समझ सकते हैं कि यह एक सिर्फ एक प्रिंटिंग मिस्टेक है। उनके द्वारा सभी विद्यालयों से बात कर ली गई है, अगर फिर भी विद्यालयों को लगता है तो हमारे द्वारा एक आदेश जारी कर दिया गया है कि सभी स्कूल जो भी पैकेट में प्रिंटिंग मिस्टेक हुई है, उनको वापस कर सकते हैं, उसकी जगह पर हम उनको नया दूध जिसमें प्रिंटिंग बिल्कुल सही है, मैनुफैक्चरिंग और एक्सपायरी की प्रिंटिंग बिल्कुल सही है, उसको प्रोवाइड करेंगे कारखाना मैनेजर ने यह भी बताया कि दूध की एक्सपायरी छह महीने की होती है और फिर भी ऐसी प्रिंटिंग मिस्टेक का दूध जो विद्यालय में छात्रों के लिए भेजा गया है, वह एक्सपायर नहीं है, सिर्फ प्रिंटिंग मिस्टेक है जिसे जल्द ही सही कर लिया जाएगा मूनाकोट ब्लॉक में उनके द्वारा सारा दूध वापस ले लिया गया है और उसकी जगह पर नया दूध दे दिया गया है और अन्य ब्लॉकों में भी यह प्रक्रिया चालू है। दिवाली की छुट्टी पड़ जाने की वजह से यह दूध बदला नहीं जा पा रहा है, उनके द्वारा सभी विद्यालयों से संपर्क किया गया है। जैसे ही सोम और मंगलवार को स्कूल खुलेंगे और स्टाफ आ जाएगा, उसके बाद यह सारा दूध वहां बदलकर उनका नया सही प्रिंटिंग वाला दूध दे दिया जाएगा उन्होंने यह भी बताया कि हल्द्वानी उनके हेड ऑफिस प्रभारी आंचल अमृत योजना यूसीडीएफ लिमिटेड हल्द्वानी से एक टीम रवु ने निरीक्षण कर चुकी है, जहां उनका दूध मैन्युफैक्चरिंग होता है, जिन्होंने भी यह स्पष्ट कर दिया है कि यह सिर्फ एक प्रिंटिंग मिस्टेक है, दूध बिल्कुल सही है, दूध बच्चों के और आमजन के पीने लायक है, वह एक्सपायर नहीं हुआ है, सिर्फ एक प्रिंटिंग मिस्टेक है जिसे जल्द ही सही कर लिया जाएगा
0
comment0
Report
NTNeeraj Tripathi
Oct 24, 2025 08:11:42
Uska Khurd, Uttar Pradesh:एंकर- संतकबीरनगर जिले में एक मुस्लिम युवती ने अपने प्यार को पाने के लिए सनातन धर्म اپنا लिया और फिर हिंदू युवक से मंदिर में शादी कर ली। दोनों ने पूरे हिंदू रीति रिवाज से मंदिर में शादी रचाई और सात फेरे लेकर एक दूजे के लिए जीने-मरने की कसम खाई। दोनों की यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। वीओ- जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के कडजी रुस्तमपुर गांव में मुस्लिम समाज से ताल्लुक रखने वाली रेहाना खातून नाम की युवती ने हिंदू धर्म अपनाकर एक हिंदू युवक और अपने प्रेमी बबलू मौर्य से दानी नाथ शिव मंदिर धनघटा में विवाह कर लिया। दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे। बताया जाता है कि शादी के बाद युवती ने खुद सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो साझा कर अपने फैसले की पुष्टि की। युवती ने वीडियो में साफ कहा है कि वह बालिग है और अपने फैसले खुद ले सकती है। उसने बताया कि धर्म परिवर्तन और विवाह उसने पूरी तरह अपनी इच्छा से किया है। शादी के बाद युवक के परिवार वालों ने युवती को आशीर्वाद दिया। फिलहाल प्यार को पाने के लिए सनातन धर्म अपना कर युवती द्वारा की गई शादी की चर्चा में है। Neeraj tripathi Zee media Santkabirnagar. up
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Oct 24, 2025 08:11:04
Delhi, Delhi:ईडी की बड़ी कार्रवाई तमिल अभिनेता टी. श्रीकांत और कृष्ण कुमार को ईडी ने समन जारी किया दोनों अभिनेताओं को अगले हफ्ते, सोमवार और मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है。 मामला जून में चेन्नई पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर से जुड़ा है उस दौरान नारकोटिक्स यूनिट ने छापेमारी में 11 ग्राम कोकीन,10 ग्राम मेथ,2 ग्राम गांजा बरामद किया था。 इसके बाद कई गिरफ्तारियां हुईं जिनमें अभिनेता टी. श्रीकांत भी शामिल थे बाद में मद्रास हाईकोर्ट ने उन्हें ज़मानत दे दी थी。 अब ईडी ने कोर्ट की अनुमति लेकर जेल में बंद ड्रग तस्करों से पूछताछ की है और उसी कड़ी में दोनों अभिनेताओं को समन भेजा गया है。 ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही है
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top