Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hoshangabad461001

नर्मदापुरम जिला कार्यालय परिसर में सफाई कर आरटीओ ने दिया स्वच्छता का संदेश

Sept 23, 2024 04:44:48
Narmadapuram, Madhya Pradesh

कार्यालय परिसर में सफाई कर आरटीओ ने दिया स्वच्छता का संदेश। रविवार को "स्वच्छता ही सेवा" पखवाड़े के अंतर्गत आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के साथ समस्त विभागीय टीम, मंडल अध्यक्ष श्री रोहित गौर, स्थानीय वार्ड पार्षद श्रीमति मीना वर्मा, आरटीओ सलाहकारों तथा स्थानीय जन सहयोग के माध्यम से स्वच्छता अभिया चलाया गया, जिसमें सभी ने झाड़ू लगाकर, सफाई करके बनाया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DDDeepak Dwivedi
Nov 12, 2025 01:35:31
69
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Nov 12, 2025 01:35:21
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:दिल्ली/MP 6वें राष्ट्रीय जल पुरस्कारों की घोषणा एमपी को दो कैटेगरी में मिले पुरस्कार। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव यादव ने दी बधाई "जल संचय-जन भागीदारी" में भी अव्वल स्थान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 18 नवंबर को देंगी पुरस्कार खरगोन को पूर्वी क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ जिले का पुरस्कार खंडवा की ग्राम पंचायत कावेश्वर को दूसरा स्थान मिला सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत कैटेगरी में संयुक्त रूप से दूसरा स्थान मिला "जल संचय-जन भागीदारी" पहल में भी वेस्टर्न-जोन की श्रेणी एक में पहला पुरस्कार ईस्ट निमाड़ को मिला श्रेष्ठ 50 शहरी निकायों में गुना जिले को प्रथम रैंक मिला ज़िलों में कैटेगरी तीन में गुना, बैतूल, धार, देवास, सिवनी और खरगौन का चयन हुआ
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 12, 2025 01:32:56
Damoh, Madhya Pradesh:दमोह में फिर हुआ शव का अपमान, घंटों शव वाहन का इंतजार, और फिर अस्पताल में स्ट्रेचर तक नसीब नहीं.. एंकर/ एमपी के दमोह में एक बार फिर एक शव का अपमान हुआ है और इस घटना ने फिर सिस्टम की असलियत सबके सामने ला दी है। ये वही प्रदेश है जहां सरकार ने शवों के लिए एंबुलेंस की तर्ज पर शव वाहन मुहैया कराने का बड़ा दावा किया है लेकिन सरकार की मंशा पर सिस्टम की अराजकता भारी है और एक बार फिर एक शव के साथ जो हुआ वो झकझोर देगा। दरअसल मंगलवार की सुबह दमोह के धरमपुरा मुक्तिधाम के पास एक अज्ञात शव के पड़े होने की सूचना मिली, पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया, इस अज्ञात शव की shिनakh्त भी हुई और उसकी पहचान लखन आदिवासी के रूप में हुई, पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी और वो भी मौके पर पहुंच गए, अब लखन के शव को जिला अस्पताल तक लाना था और इसके लिए शव वाहन की दरकार थी। पुलिस और मृतक लखन के परिजनों ने शव वाहन के लिए काल किया लेकिन सुबह से दोपहर हो गई लेकिन शव वाहन नहीं आया, शव वाहन के लिए आम आदमी कोशिश करता ये अलग बात है लेकिन खुद पुलिस वाले इसके लिए कोशिश करते रहे हैं लेकिन सिस्टम के सामने पुलिस भी बेबस नजर आई। घंटों बीत जाने के बाद सुबह से दोपहर हो गई लेकिन शव वाहन नहीं आया तो फिर परिजनों ने मजबूरी में एक ऑटो रिक्शा में शव को रखा और वो खुद शव लेकर जिला अस्पताल तक पहुंचे। यहां तक भी ठीक था लेकिन उसके बाद शव का जो अपमान हुआ वो चिंताजनक था। ऑटो रिक्शा से अस्पताल तो पहुंचे शव को एक स्ट्रेक्चर भी नहीं मिला कि उसे सम्मान जनक तरीके से उस पर रखा जा सके। परिजनों ने शव को ऑटो से उतारा और फिर जमीन पर उसे रख दिया, जिला अस्पताल की मर्चुरी के सामने लखन का शव घंटो तक पड़ा रहा और शाम होते होते तक जब पुलिस की खानापूर्ति हो गई तब कहीं जाकर उसका पोस्टमार्टम हो पाया। इस घटनाक्रम की जो तस्वीरें कैमरे में।रिकॉर्ड हुई वो शर्मसार करने वाली है और सिस्टम पर सवाल भी खड़े करती हैं। गरीब तबके के मृतक के शव की ये दशा झकझोर देती है जबकि मौकाए वारदात से अस्पताल तक का सफर हो या फिर अस्पताल में औपचारिकताएं कुछ समाजसेवियों ने पीड़ित परिवार की मदद की लेकिन जिनकी ड्यूटी ये सब करने की थी वो जिम्मेदार लोग सामने तक नहीं आए। पूरा घटनाक्रम सोशल मीडिया पर लगातार लोगों की नजर में आ रहा था लेकिन जिम्मेदार अफसर इस खबर से बेखबर रहे। रात के वक्त जब जिला अस्पताल के प्रबंधक कैमरे के सामने आए तो उन्होंने सफाई में जो कहा वो भी सोचने लायक है। प्रबंधक डॉ सुरेंद्र विक्रम सिंह के मुताबिक सरकार ने अस्पताल में जो शव वाहन दिए हे उनका काम इस तरह से किसी घटना स्थल से शवों को लाना नहीं है बल्कि अस्पताल से पोस्टमार्टम के बाद या साधारण मौतों के बाद अस्पताल से उनके घरों तक ले जाना है, प्रबंधक दम भर कर कहते हैं कि उनके शव वाहन लगातार काम कर रहे हे और वो इसके लिए बनाए गए नियमों के तहत ही उनका संचालन कर रहे है। चलिए ये बात भी मान लेते हैं लेकिन इसी घटना में दूसरा पक्ष स्ट्रेक्चर जैसी सहज सुविधा है जिसके लिए शायद कोई नियम कानून नहीं है बल्कि मानवीयता है कि एक शव घंटो तो जमीन पर खुला न रखा रहे , इस सवाल पर भी प्रबंधक कहते है कि शव के अस्पताल में लाने की कोई पूर्व सूचना नहीं थी जिस वजह से स्टाफ स्ट्रेचर मुहैया नहीं करा पाया। बहरहाल जिम्मेदारों की दलील व्यवस्था की असलियत उजागर कर रही है कि सिस्टम कितना लाचार हो गया है। बाइट/ मृतक के परिजन बाइट/ अनूपकांत रैकवार स्थानीय बाइट/ डॉ सुरेंद्र विक्रम सिंह ( प्रबंधक जिला अस्पताल दमोह)
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Nov 12, 2025 01:31:08
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 12, 2025 01:16:22
Damoh, Madhya Pradesh:दिल्ली की घटना के बाद दमोह अलर्ट, पुलिस ने रात भर चलाया सर्च अभियान.. दिल्ली में विस्फोट की घटना के बाद एमपी भी एलर्ट मोड पर है और प्रदेश सरकार ने तमाम जिलों को एलर्ट किया है जिसका असर देखने को मिल रहा है। गृह मंत्रालय और पुलिस हेडक्वार्टर से मिले निर्देशों के बाद सूबे के दमोह में पुलिस सक्रिय है और बीती पूरी रात पुलिस सड़कों पर दिखाई दी। दमोह पुलिस ने जिला मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन बस स्टैंड सहित तमाम सार्वजनिक स्थानों पर अचानक बड़ी संख्या में पहुंचकर जांच पड़ताल की। रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस जवानों ने चप्पे चप्पे की तलाशी ली तो संदेही यात्रियों से पूछताछ के साथ उनके सामानों को भी चेक किया, इसके अलावा शहर के लॉज और होटेल्स में भी जाकर जांच की। सीएसपी एच आर पांडे ने बताया कि दिल्ली की घटना के बाद दमोह पुलिस भी एलर्ट मोड पर है और शहर की चौकसी बढ़ाई गई है वहीं लगातार पुलिस गश्त के साथ जांच अभियान भी चला रही है और आने वाले दिनों में भी ये अभियान जारी रहेगा। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि कोई संदेहास्पद व्यक्ति नजर आता है तो उसकी सूचना पुलिस को जरूर दें।
32
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 12, 2025 01:16:08
Damoh, Madhya Pradesh:धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जंयती पर्व के समापन से पहले कलेक्टर ने गांव में लगाई रात्रि चौपाल, जानी आदिवासियों की समस्याएं.. एंकर/ आदिवासी वर्ग के उत्थान और विकास के लिए लगातार जारी कोशिशों के बीच एमपी में इन दिनों धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा को समर्पित अभियान चलाया जा रहा है, 15 नवंबर को इस अभियान का समापन होगा और उससे पहले प्रदेश के आदिवासियों की समस्याओं से रूबरू होने के साथ उनके निराकरण को लेकर पहल की जा रही है। दमोह जिले में भी इस अभियान के तहत लगातार आयोजन जारी है और इस क्रम में प्रशासन ने कुछ अलग पहल की है जिसके तहत कलेक्टर ने आदिवासी अंचल में रात्री चौपाल लगाकर इस वर्ग की समस्याओं को नजदीक से जाना। तमाम सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ कलेक्टर खुद दमोह ब्लाक के हरदुआ हटरी गांव पहुंचे और यहां रात्रि जनचौपाल लगाई, ये गांव 80 फीसदी आदिवासियों का गांव है जहां डीएम सुधीर कोचर ने एक एक आदिवासी की समस्याओं को सुना और मौके पर ही अधिकारियों को निराकरण के लिए निर्देश जारी किए। कलेक्टर कोचर ने बताया कि जो तात्कालिक समस्याएं मौके पर निराकृत हो सकती थी वो अलग लेकिन ऐसी समस्याएं जो तत्काल खत्म नहीं हो सकती उनके लिए अलग से निर्देश दिए गए हैं इसके अलावा ग्रामीणों के आधार, आयुष्मान कार्ड और दूसरे दस्तावेजों के निर्माण के लिए कल ही अधिकारी यहां आएंगे और लोगों को गांव में ही इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा। बाइट/ सुधीर कोचर ( कलेक्टर दमोह)
74
comment0
Report
APAbhay Pathak
Nov 12, 2025 01:15:45
Anuppur, Madhya Pradesh:अनूपपुर जिले मे विद्यालयों के संचालित होने वाले समय मे परिवर्तन किया गया है कलेक्टर हर्षल पंचोली के अनुमोदन पर जिला शिक्षा अधिकारी ने यह आदेश जारी किया गया है कि प्रथम पाली मे लगने वाले सभी विद्यालयों के समय मे परिवर्तन करते हुए इसका समय 9 बजकर 30 मिनट पर विद्यालय संचालित करने का आदेश जारी किया गया है यह आदेश सभी शासकीय अशासकीय विद्यालय और सीबीएसई आई सी एस सी और नवोदय विद्यालयों में लागू होगा आदेश में लिखा गया है कि पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार परिवर्तन हो रहा है जिससे ठंड का प्रकोप जिले में बढ़ता जा रहा है और विद्यालयों के छात्रों को होने वाली परेशानी और जोखिम से बचाने के लिए दृष्टिगत रखते हुए यह आदेश पारित किया गया है
91
comment0
Report
HPHARSHAD PATIL
Nov 12, 2025 01:15:21
Palghar, Maharashtra:पालघर - वाडा तालुक्यातील अंभई येथे असलेल्या छेडा फूड्स कंपनीपासून सध्या येथील शेतकरी त्रस्त आहेत. कंपनीतून निघणार सांडपाणी आणि वेस्टेज थेट नैसर्गिक नाल्याने शेतकऱ्यांच्या शेतांमध्ये सोडण्यात येत असल्याने शेतकऱ्यांचा मोठ्या प्रमाणावर नुकसान होत असल्याचा चित्र समोर आला आहे. या कारखान्यातून निघणाऱ्या वेस्टेज पाणी शेकडो शेतकऱ्यांच्या शेतातून जात असल्याने येथील अनेक विहिरी आणि बोरवेल दूषित झाले आहेत. त्यामुळे गावात रोगांचा प्रादुर्भाव वाढला असून त्या कारख्यावर कारवाई करण्याची मागणी सध्या ग्रामस्थांकडून करण्यात येत आहे . कंपनी विरोधात मागील अनेक वर्षांपासून ग्रामस्थ आणि ग्रामपंचायत महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडळाकडे तक्रार करत असताना देखील महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडळ याकडे दुर्लक्ष करत असल्याने ग्रामस्थांकडून संताप व्यक्त करण्यात येतो.
30
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Nov 12, 2025 01:02:13
Jamui, Bihar:जमुई:चकाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चकाई बाजार स्थित बूथ संख्या 336 पर मंगलवार को 106 वर्षीय मतदाता चमेली देवी ने मतदान कर मिसाल पेश की। इतनी अधिक उम्र में भी मतदान केंद्र तक पहुंचने के उनके साहस और जज्बे को देखकर वहां मौजूद अधिकारी, कर्मी और मतदाता भावुक हो उठे।मतदान केंद्र पर पहुंचते ही सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीपीआरओ संजय कुमार ने स्वयं आगे बढ़कर चमेली देवी का स्वागत किया। उनके लिए विशेष व्यवस्था की गई थी ताकि वे बिना किसी परेशानी के मतदान कर सकें। मतदान के बाद बीपीआरओ ने उन्हें गाड़ी तक छोड़ने भी गए। इस दौरान उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उनके जज्बे को सलाम किया।मतदान करने के बाद चमेली देवी ने कहा कि “बिहार लगातार विकास की ओर बढ़ रहा है, ऐसे में मेरा भी दायित्व बनता है कि मैं सरकार को मजबूती देने के लिए अपने मत का उपयोग करूं।” उन्होंने कहा कि मतदान करना हर नागरिक का अधिकार और कर्तव्य दोनों है। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से अपील की कि वे मतदान केंद्र जरूर जाएं और लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि चुनाव का यह पर्व सभी को मिलजुलकर, शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब वे इस उम्र में मतदान केंद्र तक आ सकती हैं तो युवाओं को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। उनका यह जज्बा और लोकतंत्र के प्रति समर्पण पूरे इलाके के लिए प्रेरणा बन गया है। बूथ पर मौजूद सभी लोगों ने उन्हें “लोकतंत्र की सच्ची प्रहरी” बताया।
35
comment0
Report
ACAmit Chaudhary
Nov 12, 2025 01:02:00
Faridabad, Haryana:पृथला विधानसभा में दयालपुर गांव के सरपंच, गाम सेकेट्री पर ग्रामीणों ने सीएम प्लॉट योजना में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। ग्रामीण बोले- बीपीएल परिवारों का नाम हटाया कर उनकी जगह नज़दीकी लोगों को लाभ पहुंचाया गया। प्लॉट आवंटन में कुछ के पास पहले से मकान, मोटरसाइकिल, फ्रिज, बिजली कनेक्शन जैसी सुविधाएं थीं; कुछ लाभार्थियों के उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी वोट बताए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने शिकायत जिला उपायुक्त और बल्लभगढ़ एसडीएम से की है। डीसी और बल्लभगढ़ एसडीएम ने कहा है कि शिकायत की जांच के लिए निर्विकल्प समिति बनाकर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले पर स्थानीय लोगों का कहना है कि सरपंच ने राजनीतिक रंजिश के चलते बीपीएल नाम हटाकर अपने करीबियों को लाभ पहुंचाया। वार्ता के अनुसार कुछ लाभार्थी ऐसे भी हैं जिनके पास पहले से मकान या जमीन है, और कुछ को केवल कुछ महीने पहले प्लॉट मिले। बल्लभगढ़ एसडीएम मयंक भारद्वाज ने कहा कि वे भी इस शिकायत की जांच कर रहे हैं और सही कार्रवाई की जाएगी।
48
comment0
Report
Advertisement
Back to top